Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

उपचुनाव के लिए जदयू, राजद व कांग्रेस महागंठबंधन का एलान

$
0
0
बिहार विधानसभा की 10 सीटों पर होनेवाले उपचुनाव में जदयू, राजद और कांग्रेस के बीच महागंठबंधन हो गया है. तीनों दलों के प्रदेश अध्यक्षों ने बुधवार को संयुक्त प्रेस वार्ता में इसकी औपचारिक घोषणा की. होटल मौर्या में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया गया कि जदयू और राजद चार-चार व कांग्रेस दो सीटों पर लड़ेगी. जदयू जहां परबत्ता, मोहनिया, जाले और हाजीपुर से प्रत्याशी उतारेगा, वहीं छपरा, मोहिदीनगर, राजनगर व बांका से राजद उम्मीदवार खड़ा करेगा. 

कांग्रेस के खाते में भागलपुर और नरकटियागंज की सीटें आयी हैं. तीनों ही पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवार लगभग फाइनल कर लिये हैं और एक से दो दिनों में नामों का एलान कर दिया जायेगा. गंठबंधन सिर्फ विधानसभा उपचुनाव में ही नहीं, बाद में भी जारी रहेगा. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव के बाद तीनों पार्टियां कार्यक्रमों में भी साथ होंगी. साझा प्रोग्राम तय किये जायेंगे और उन पर बिहार में काम होगा.

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>