नरकटियागंज में आज पाँच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया
नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिन मुख्य प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। उनमें भाजपा की रश्मि वर्मा का नाम विशेष है, क्योकि उनके पति स्व.आलोक प्रसाद वर्मा विगत विस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सतीश चन्द्र दूबे से पराजित हो गये थे। उनके बाद जनवादी सोसिलिस्ट पार्टी से रामभजू महतों, निर्दलीय निरंजन मिश्र, डाॅ.नौशाद आलम, भोंट चतुर्वेदी ने अपने नाम निर्देशन पत्र अनुमण्डल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी शंभू कुमार के समक्ष दाखिल किया। नरकटियागंज उप चुनाव को लेकर क्षेत्र में सरगर्मी बढ़ गयी हैं। विभिन्न दलों के प्रत्याशी और समर्थक अपनी पहचान बनाने में लगे है। उल्लेखनीय है कि नरकटियागंज में 21अगस्त 2014 को विधान सभा उपचुनाव होने हैं। जिसके लिए सभी पार्टियां अपनी जोर आजमाईस में लगी हैं।