Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (01 अगस्त)

$
0
0
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय उच्च मार्गों के कार्यों में तेजी लाने का मामला उठाया

himachal news
शिमला , 01 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज दिल्ली में केन्द्रीय परिवहन, राजमार्ग एवं जहाज रानी मंत्री श्री नीतिन गडकरी से भेंट कर प्रदेश में सडक़ नेटवर्क के विस्तार से संबंधित विभिन्न मुद्दों और सैद्धांतिक तौर पर स्वीकृत किए जा चुके विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों के कार्य में तेजी लाने संबंधी मुद्दों को उठाया। अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री वी.सी.फारका तथा हिमाचल प्रदेश में कार्य देख रहे सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे। वीरभद्र सिंह ने शिमला-मटौर (कांगड़ा) राष्ट्रीय राजमार्ग-88 के महत्व को मद्देनजर रखते हुए इसे फोरलेन करने का मामला उठाया क्योंकि यह मार्ग प्रदेश के पांच जिलों से होकर गुजरता हैै। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा प्रदेश में परवाणु-शिमला और नेरचौक-मनाली को फोरलेन मार्ग बनाने के लिए निविदा प्रक्रिया के कार्य में तेजी लाने का भी आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री को अवगत करवाया कि रेल तथा वायु सेवा का नेटवर्क न के बराबर होने के कारण इस पहाड़ी राज्य में सडक़ें ही लोगों की जीवन रेखा हैं। प्रदेश में 33 हजार किलोमीटर से अधिक सडक़ नेटवर्क है, जिसमें भूतल परिवहन मंत्रालय राष्ट्रीय राजमार्ग केवल 1553 किलोमीटर का सहयोग है। उन्होंने कहा प्रदेश में 9 चिन्हित मार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग पर विचार करने की आवश्यकता है। श्री वीरभद्र सिंह ने अम्बाला-शिमला-किन्नौर (राष्ट्रीय राजमार्ग-22) के गत तीन महीनों से किन्नौर जिला के टापरी-ऊरनी मार्ग पर अवरूद्ध होने का मामला भी उठाया। उन्होंने कहा कि भारत-चीन सीमा क्षेत्र तक पहुंचने के नजरिए से पुराने हिन्दुस्तान-तिब्बत मार्ग को बहाल करने की संभावनाओं को तलाशने की आवश्यकता है। उन्होंने 18वीं तथा 19वीं सदी में निर्मित पुराने मार्ग को इसके वास्तविक मार्ग के साथ-साथ, इसे बहाल करने तथा रणनीतिक सीमा मार्ग के तौर पर राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से प्रदेश में सडक़ नेटवर्क के महत्व को ध्यान में रखते हुए अधिक मार्गों को प्राथमिकता के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का आग्रह करते हुए कहा कि प्रदेश में कठिन भौगोलिक परिस्थितियों, बर्फबारी तथा बरसात के कारण मार्गों को होने वाले नुकसान के कारण सुधार एवं मुरम्मत कार्यों पर अधिक खर्च आता है। उन्होंने प्रदेश में मार्गों की मुरम्मत तथा रखरखाव के लिए नियमों में ढील देकर अग्रिम धन राशि आवंटित करने की आवश्यकता है। श्री नीतिन गडकरी ने मुख्यमंत्री को सभी लम्बित मामलों पर तत्परता से विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को हिमाचल प्रदेश में विभिन्न सडक़ मार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग के तौर पर अधिसूचित करने के लम्बित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए।                

केन्द्रीय पूंजी निवेश अनुदान योजना-2013 के अन्तर्गत दावे प्रस्तुत करने की समय सीमा बढ़ी

शिमला , 01 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के औद्योगिक नीति एवं प्रोत्साहन विभाग ने केन्द्रीय पूंजी निवेश अनुदान योजना-2013 के अन्तर्गत जिला औद्योगिक केन्द्रों में पंजीकरण एवं दावों की प्रस्तुति के लिए समय सीमा बढ़ा दी है। उद्योग विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि पंजीकरण एवं प्रस्तुति के दावों के लिए समय सीमा 7 जनवरी, 2013 के बाद  वाणिज्यिक उत्पादन आरम्भ करने वाली औद्योगिक इकाइयों के सन्दर्भ में बढ़ाई गई है, जो पैकेज उपलब्ध नहीं होने के कारण सम्बन्धित केन्द्रों में पंजीकृत नहीं है और वाणिज्यिक उत्पादन आरम्भ करने की तिथि के एक वर्ष के भीतर अपने दावे प्रस्तुत नहीं किए हैं। उन्होंने कहा कि यह इकाईयां 31 अगस्त, 2014 तक अपने दावे प्रस्तुत कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी पात्र औद्योगिक इकाइयां जिसमें ईको-पर्यटन इकाईयां शामिल हैं जैसे होटल, रिजॉर्ट, स्पा, मनोरंजन पार्क तथा रज्जू मार्ग का केन्द्रीय पूंजी निवेश अनुदान योजना-2013 के अन्तर्गत 15 प्रतिशत पूंजी निवेश अनुदान के लाभ के लिए संबंधित जिला उद्योग केन्द्रों में पंजीकरण आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए व्यावसायी जिला उद्योग केन्द्रों से सम्पर्क कर सकते हैं या विभाग की बैवसाईट पर लॉगआन कर सकते हैं।
                
ऑनलाईन फैक्ट्री पंजीकरण सूचना प्रणाली सॉफ्टवेयर विकसित

शिमला , 01 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि प्रदेश में उद्योगपतियों की सुविधा के दृष्टिगत भवन योजना, लाईसेंसिंग, पंजीकरण तथा लाईसेंस के नवीनीकरण के लिए राज्य एनआईसी ने ऑनलाईन फैक्ट्री पंजीकरण सूचना प्रणाली सॉफ्टवेयर (ओ.एफ.आर.आई.एस.) विकसित किया है।उन्होंने कहा कि ओ.एफ.आर.आई.एस. को लागू करने के लिए श्रम विभाग ने ऑनलाईन स्वीकृति की सम्पूर्ण प्रक्रिया के कम्पयूटरीकरण का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि सॉफ्टवेयर तक के जरिये पहुंचा जा सकता है तथा आवेदन प्रक्रिया के सन्दर्भ में विस्तृत दिशा निर्देश पर प्राप्त किए जा सकते हैं।  प्रवक्ता ने कहा कि जो स्थापना इकाइयां पहले से ही मैनुअली पंजीकृत हैं, उन्हें 15 सितम्बर, 2014 तक नवीनीकरण के लिए ऑनलाईन आवेदन करना होगा ताकि विभाग, आवेदन को 31 अक्तूबर, 2014 तक संसाधित कर सके। उन्होंने कहा कि यह सॉफ्टवेयर भवन योजना तथा फैक्ट्री पंजीकरण के लिए स्वाचलित तथा पारदर्शी कार्यविधि मुहैया करवाएगा, जिससे सम्पूर्ण प्रक्रिया का सरलीकरण होगा। नेट बैंकिंग के माध्यम से फैक्ट्री अधिनियम, 1948 के अन्तर्गत पंजीकरण तथा नवीकरण फीस की ऑनलाईन अदायगी से आवेदनकर्ता को बैंकों, कोषागार तथा विभागीय अधिकारियों के पास चालान के सत्यापन के लिए नहीं आना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इससे फैक्ट्रियों के पंजीकरण की प्रक्रिया तथा भवन निर्माण की स्वीकृतियां कम समय में मिल पाएंगी तथा सौंपे गए आवेदन की स्थिति का पता व प्रक्रिया के प्रत्येक स्तर पर उठाए गए कदमों की जानकारी मिल पाएगी। इससे सभी के लिए स्वच्छ, पारदर्शी तथा विभिन्न स्वीकृतियों का समयवद्ध प्रक्रमण उपलब्ध होगा।
        
अनुबंध पर नियुक्त वन रक्षकों को नियमित होने पर मिलेगी फि ती:  भरमौरी

शिमला , 01 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। वन एवं मत्स्य मंत्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा कि वनों के वैज्ञानिक प्रबन्धन में अग्रिम पंक्ति के वन कर्मियों की अहम भूमिका रहती है, इसे ध्यान में रखते हुए उनका मनोबल बढ़ाने के लिए सरकार ने वन विभाग में अनुबघ के आधार पर नियुक्त वन रक्षकों को नियमित होने पर हरी व पीली फिती देने का निर्णय लिया है। वन रक्षकों को नियमित होने के पश्चात 9 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने पर 2 फितियां तथा 14 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने पर एक स्टार लगाने का निर्णय भी लिया है। जिसकी अधिसूचना प्रदेश सरकार द्वारा जारी कर दी गई है। श्री भरमौरी ने कहा कि पिछले 2 दशकों में प्रदेश  के हरित आवरण में लगातार वृद्धि हुई है तथा भारतीय वन सर्वेक्षण संस्थान द्वारा जारी नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के हरित आवरण में 4 वर्ग कि.मी. की वृद्धि दर्ज की गई है। इसका श्रेय प्रदेश सरकार की नीतियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मेहनत तथा लोगों के सहयोग को जाता है। वन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में वनों का वैज्ञानिक प्रबन्धन 8 हजार से अधिक वन कर्मियों के मध्यम से किया जा रहा है जिनमें लगभग 2500 वन रक्षक तथा 800 उप वन राजिक भी सम्मिलित हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 205 वन रक्षकों की नियुक्ति की गई है तथा और वन रक्षकों की नियुक्ति शीघ्र की जाएगी।

हिमाचल प्रदेश में सम्पूर्ण वित्तीय समावेशन के लिए कार्य करेंगे बैंक 

शिमला , 01 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय तथा साक्षरता दर अन्य राज्यों की तुलना में अधिक होने के कारण हिमाचल प्रदेश का वित्तीय समावेशन अधिक है। प्रदेश में विभिन्न बैंकों में जमा राशि 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक है, जो छोटे पहाड़ी राज्य की वित्तीय जीवंतता को दर्शाता है। प्रधान सविच, वित्त डा. श्रीकांत बाल्दी आज यहां राज्य स्तरीय बैंकर्ज समिति की ‘सम्पूर्ण वित्तीय समावेशन’ पर आयोजित विशेष बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। डा. बाल्दी ने कहा कि प्रदेश में बेहतर वित्तीय समावेशन के बावजूद भौगोलिक बाधाओं के कारण कई क्षेत्र इसमें शामिल नहीं है। बैंकों को इन क्षेत्रों में नई शाखाएं आरम्भ की जानी चाहिए। इसके अतिरिक्त, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अन्तर्गत कार्य कर रहे ग्रामीण रोजगार सेवकों या लोक मित्र केन्द्रों की मदद से प्रत्येक घर तक पहुंच को सुनिश्चित बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मनरेगा के कारण वित्तीय समावेशन बढ़ा है, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में सभी अदायगी बैंकों के माध्यम से हो रही हैं। प्रधान सचिव, वित्त ने कहा कि सम्पूर्ण वित्तीय समावेशन के अन्तर्गत शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने और इसे व्यावहारिक बनाने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों के लेन-देन की मांग को बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बैंकों को मोबाईल बैंकिंग के माध्यम से धन का हस्तांतरण, निकासी और अदायगी जैसी सुविधाएं प्रदान करने की संभावनाएं तलाशनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत बैंकों को प्रत्येक परिवार को ‘रुपे डेबिट कार्ड’ सहित कम से कम दो बैंक खाते तथा परिवार की महिला मुखिया को 5000 रुपये की सीमा तक के माईक्रो क्रेडिट उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार की एजेंसियों, नाबार्ड तथा अन्य वित्तीय संस्थानों के साथ मिलकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्ड धारकों के लिए एक लाख रुपये का नि:शुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवरेज भी उपलब्ध होगा। डा. बाल्दी ने कहा कि बैंकों को अपनी शाखाओं एवं बैंकिंग कारस्पोंडेंट के माध्यम से चरणबद्ध तरीके से सस्ती व सुलभ वित्तीय सेवाएं जैसे बचत खाते, माईक्रो क्रेडिट, वित्तीय साक्षरता, माईक्रो बीमा तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जानी चाहिए, जिसके लिए 2018 तक की रूप-रेखा तैयार की गई है। यूको बैंक के महाप्रबन्धक एवं राज्य स्तरीय बैंकर्ज समिति संयोजक श्री वी.के. श्रीवास्तव ने कहा कि राज्य स्तरीय बैंकर्ज समिति ने प्रदेश में प्रथम चरण में अगस्त  2015 तक बैंकिंग सम्पर्कियों के माध्यम से बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए 878 गांवों को चिन्हित किया है। उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा प्रदेश में छोटे स्तर की शाखाएं आरम्भ की जाएंगी और प्रदेश में बैंकिंग सेवाओं की पहुंच को बढ़ाने के लिए लोक मित्र केन्द्रों तथा अन्य व्यक्तियों की बैंकिंग सम्पर्कियों के तौर पर सेवाओं का उपयोग किया जाएगा। श्रीवास्तव ने सभी मुख्य जिला प्रबन्धकों और प्रदेश में कार्य कर रहे बैंकों को प्रथम चरण में निर्धारित लक्ष्यों को अगस्त, 2015 से पहले पूर्ण करने के लिए परिवार सर्वेक्षण, बैंक खाते खोलने के लिए गांव तथा सामुहिक शिविरों का आयोजन करने जैसे जमीनी स्तर के कार्य आरम्भ करने का आग्रह किया। यूकों बैंक के उप महाप्रबन्धक श्री ए.के. सिन्हा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक श्री आई.एस. नेगी, नाबार्ड के मुख्य महाप्रबन्धक श्री के.पी. चन्द, विभिन्न बैंकों के प्रबन्धक, राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों तथा अन्य वित्तीय संस्थानों ने सम्पूर्ण वित्तीय समावेशन के विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।

सेना भर्ती परीक्षा का परिणाम 7 अगस्त को

कुल्लू , 01 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।  27 जुलाई 2014 को मंडी के वल्लभ डिग्री कालेज में आयोजित सैनिक जनरल डयूटी भर्ती परीक्षा का परिणाम सात अगस्त को सुबह सात बजे मंडी के पड्डल मैदान के बैडमिंटन कोर्ट में घोषित किया जाएगा। सेना भर्ती कार्यालय मंडी के प्रशासनिक अधिकारी मेजर के.एस. मंगत ने सभी उम्मीदवारों से अपील की है कि वे सात अगस्त को निर्धारित स्थान व समय पर अपनी दसवीं व बारहवीं कक्षा की मूल अंकतालिका व इनकी दो-दो फोटो कॉपियों के साथ उपस्थित हों। 

अच्छे कार्य करने वाली महिलाएं होगी सम्मानित, युवा कोग्रस की बैठक में लिया फैसला

कुल्लू , 01 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। कुल्लू काग्रेस के कार्यालय में युवा कााग्रेस के द्धारा विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता युवा को्रगस प्रदेश सचिव नीतू सूद और आशा ठकूर ने की। बैठक में यह निर्णय लिया गया की महिला सक्षशितिकरण व अधिक से अधिक महिलाओं को पार्टी की विचार धारओं के साथ जोडना के लिए यह सम्मान समारोह रखा गया हैै। इस उदेशीय की प्राप्ती के लिए जिला कुल्लम के चार विधान सभाओं में अच्छे से अच्छे कार्यकरने वाले महिलां मण्डलों को सम्मानित किया जाएगा यह सम्मान समरोह 13 अगस्त 2014 को देव सदन में होना निशिचत हुआ है। साथ ही उन्हाने कहा कि आने वाले 9 अगस्त को पार्टी कार्यालय कुल्लू में एक बिशेष बैठक रखी गई जिसमें युवा काग्रेस के सभी व्लाकों के सभी अध्यक्ष व कार्याकर्ताओं भुलाया । तथा सभी इस इस बैठक में आवश्य ही भाग ले।इस बैठक में मण्डी संसदीय अध्यक्ष आदित्य विक्रम सिह, बंजार युवा काग्रेस के अध्यक्ष भेपाल सिंह, मनाली युवा के महासचिव ऋर्षि किशोर, कुल्लू जिला के महासचिव सुरेश, विजेन्द्र पंडीत शामिल थे। 

नीरज भारती ने ज्वाली में सुनीं जन समस्यायें, 9 लाख से निर्मित आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र किया जनता को समर्पित

धर्मशाला, 01 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।  मुख्य संसदीय सचिव, शिक्षा श्री नीरज भारती ने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह ज्वाली में खुला दरवार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना। तकरीबन 150 लोगों ने अपनी समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं। अधिकतर समस्याओं का निपटारा मौके पर ही कर दिया और शेष के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इस अवसर पर नीरज भारती ने मुख्यमंत्री राहत कोष से बीमारियों के इलाज इत्यादि हेतु अनुदान राशि के रूप में सीता देवी, कृपाल सिंह, महिन्द्र सिंह, ओम प्रकाश को 20 हजार रुपये से अधिक के चैक वितरित किये। इसके उपरान्त विधायक नीरज भारती ने उपमण्डल के समस्त अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा कर विभागों से विकास कार्यों का ब्यौरा लिया। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह अपने विभाग से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएं ताकि पात्र लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। इसके अतिरिक्त उन्होंने बरसात के मौसम में विद्युत आपूर्ति व पेयजल व्यवस्था को सुचारू रखने तथा सडक़ों के रख-रखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसके उपरांत उन्होंने हरनोटा में 9 लाख की लागत से निर्मित आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र जनता को समर्पित किया। इस स्वास्थ्य केन्द्र के बनने से क्षेत्र की 4 पंचायतों के 7 हजार लोगों को स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध हो पायेंगी। इस अवसर पर नीरज भारती ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को घर-द्वार पर बेहतर एवं विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवायें सुनिश्चित कर रही है। राज्य में स्वास्थ्य संस्थानों को सुदृढ़ किया गया है तथा उनमें आवश्यकतानुसार डॉक्टरों व अन्य स्टॉफ की तैनाती की गई है। उल्लेखनीय है कि आयुर्वेदिक भवनएक कनाल भूमि परस राम ने दान की है। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रण सिंह, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ0 दलजीत सिंह, उप मंडल चिकित्सा अधिकारी सरिता राणा, आयुर्वेदिक कर्मचारी संघ के प्रधान तरसेम राणा, जेटीओ बीएसएनएल राजेश कुमार, स्थानीय प्रधान जागीर लाल, उप प्रधान रफिक मुहम्मद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित इलाके के कई गणमान्य व्यक्ति और स्थानीय पंचायतों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। 

पालमपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

धर्मशाला, 01 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।  राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणर तथा उपमंडल विधिक सेवा समिति पालमपुर के संयुक्त तत्वावधान में आज रोटरी क्लब, पालमपुर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ उपमंडल विधिक सेवा समिति पालमपुर के अध्यक्ष व सिविल जज असलम बेग ने की। उन्होंने इस अवसर पर नागरिक मौलिक अधिकारों तथा कर्तव्यों बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने शिक्षकों का आहवान किया कि अपने शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को अपने मौलिक कर्तव्यों एवं अधिकारों के प्रति जागरूक करें। इस अवसर पर बार एसोसियेशन के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ, एडवोकेट हिमांशु मिश्रा, लॉ कॉलेज धर्मशाला की संकाय सदस्य नमिता राणा तथा सहायक प्रोफेसर राजकीय कॉलेज जयसिंहपुर उपेन्द्र शर्मा ने भी कानून सम्बन्धी जानकारी दी। इस दो दिवसीय कार्यशाला में शिक्षा खंड पालमपुर तथा भवारना के विभिन्न स्कूलों तथा विभिन्न कॉलेजों के 300 शिक्षक भाग ले रहे हैं।  

पूरा पोषण, पूरा प्यार हर मां-बच्चे का यह अधिकार: श्रीकण्ठ चौधरी 

himachal news
हमीरपुर, 01 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।  महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा समेकित बाल विकास परियोजना, बिझड़ी के सौजन्य से ग्राम पंचायत समताणा में विश्व स्तनपान का शुभारम्भ जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीकण्ठ चौधरी ने किया । श्रीकण्ठ चौधरी ने इस अवसर पर एकत्रित महिला समूह को स्तनपान की महता पर प्रकाश डालते हुए गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को शिशु को जन्म होते ही पहला दूध पिलाने की आवश्यकता पर बल दिया । उन्होंने कहा कि सही स्तनपान ही मां-बच्चे के  रिश्ते को मजबूत बनाता है, इससे बच्चे को पूरा पोषण मिलता है जोकि बच्चे का अधिकार है। उन्होंने कहा कि बच्चे को छ: माह तक केवल स्तनपान ही करवाएं तथा बाद में उपरी आहार शुरू करें।  उन्होंने समस्त गर्भवती माताओं को समीप के आंगनवाड़ी केन्द्र में पंजीकरण करवा कर विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ अर्जित करने का आग्रह किया । उन्होंने मातृ- शिशु रक्षा कार्ड तथा विभिन्न जानकारियां प्रदान की । सीडीपी, बिझड़ नरेन्द्र कुमार ने प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याणार्थ चलाई गई विभिन्न योजनाओं के जानकारी मुहैय्या करवाई । उन्होंने बताया कि स्तनपान बच्चे के स्वास्थ्य के लिये लाभकारी है। उन्होंने कहा कि मां का पहला पीला गाढ़ा दूध बच्चे को भविष्य में होने वाली कई बीमारियों से बचाता है। इस मौके पर कार्यक्रम पर्यवेक्षक, बड़सर गीता मरवाहा तथा प्रदीप कुमार चौहान ने भी विश्व स्तनपान दिवस की महता पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि विश्व स्तनपान दिवस एक अगस्त से 7 अगस्त तक मनाया जाता तथा इस दौरान विभिन्न पंचायतों में जागरूकता शिविर आयोजित कर लोगों जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य अंजु कुमारी, वार्ड पंच के अतिरिक्त महिला मण्डल तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताआं और अन्य ग्रामीणों ने भाग लिया। 

वार्षिक स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताओं का कलैण्डर जारी 

हमीरपुर, 01 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।  जिला में छात्र तथा छात्राओं की स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताओं का खेल कलैण्डर जारी कर दिया गया है। प्रतियोगिताएं 20 अगस्त से 15 नवम्बर तक आयोजित होंगी, खेल कलैण्डर विभागीय वैबसाईट पर भी उपलब्ध है। यह जानकारी उप निदेशक उच्च शिक्षा सोमदत्त सांख्यान ने दी। उन्होंने बताया कि स्कूल मुखिया खेल कलैण्डर वैबसाईट से डॉऊन लोड करना सुनिश्चित करें । उन्होंने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिताओं में  नीजि पाठशालाओं के खिलाड़ी भी भाग ले सकते हैं। नीजि पाठशालाओं का पंजीकरण डी.एस.एस.ए. हमीरपुर में होना अनिवार्य है। उन्होंने समस्त स्कूलों के मुखियों से आग्रह किया है कि वे खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लें। ए.डी.पी.ई.ओ. सुनील कपिल ने बताया कि छात्र वर्ग वर्ग जोनल प्रतियोगिताओं में जोन-1 में हाई स्कूलों की हमीरपुर-भोरंज-नादौन खण्ड की 20 अगस्त से 22 अगस्त तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, बड़सर में, जोन-2 की बिझड़ी-सुजानपुर-टौणी देवी की 17 अगस्त से 19 अगस्त तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, मुण्डखर में आयोजित होंगी। उन्होंने बताया कि जोनल छात्र वर्ग के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के  जोन-1  भोरंज खण्ड की 21 से 23 अगस्त तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कुलेहड़ा में जोन-2 नादौन की 25 अगस्त से 27 अगस्त तक रावमापा मटाहणी, जोन-3 बिझड़ी की 28 अगस्त से 30 अगस्त तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, मैड़ में, जोन-4 टौणी देवी खण्ड की 29 अगस्त से 31 अगस्त तक रावमापा, बीर बगेहड़ा तथा जोन-5 हमीरपुर और सुजानपुर की 01 सितम्बर से 3 सितम्बर तक रावमापा गौना-करौर में आयोजित होंगी। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ माध्यमिक / हाई स्कूलों की छात्र वर्ग की जिला स्तरीय योगा गेम्ज 10 सितम्बर से 12 सितम्बर तक रावमापा ढिडवीं में तथा राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिताऐं 20 सितम्बर से 22 सितम्बर तक रावमापा सोलन में होगीं। उन्होंने बताया कि छात्रा वर्ग में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं की जोनल खेलों में जोन-1 में भोरंज तथा हमीरपुर खंड की 3 सितम्बर से 5 सितम्बर तक रावमापा रैल, जोन -2 में बिझड़ी और सुजानपुर खण्ड की 5 सितम्बर से 7 सितम्बर तक राजकीय हाई स्कूल ब्राहलड़ी में, जोन-3 में नादौन और टौणी देवी खण्ड की 6 सितम्बर से 8 सितम्बर तक रावमापा अमरोह में होंगी। उन्होंने बताया कि छात्राओं की मुख्य खेलें हॉकी, जुड्डो और योगा की माईनर गेम्ज 15 सितम्बर से 17 सितम्बर तक रावमापा, बिझड़ी में होंगी।  गल्र्ज माईनर के राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 28 सितम्बर से 30 सितम्बर तक रावमापा, रामपुर (शिमला) में तथा गल्र्ज मेज़र की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगितांए 5 अक्तूबर से 7 अक्तूबर तक रावमापा, धर्मशाला में होंगी।  उन्होंने बताया कि वरिष्ठ माध्यमिक और उच्च पाठशालाओं की छात्र/छात्राओं की एथलेटिक्स मीट 19 अक्तूबर से 21 अक्तूबर तक रावमापा ( कन्या), हमीरपुर में तथा राज्य स्तरीय एथलेटिक्स मीट 26 अक्तूबर से 28 अक्तूबर तक राबमापा (छात्र), हमीरपुर में आयोजित होगी।  उन्होंने बताया कि लडक़ों के  जिला स्तरीय मेजर टूर्नामेंट 01 अक्तूबर से 3 अक्तूबर तक रावमापा (बाल),हमीरपुर में तथा  राज्य स्तरीय रावमापा(बाल)  चम्बा में 14 अक्तूबर से 17 अक्तूबर तक आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि छात्र और छात्राओं के जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम 3 नवम्बर से 5 नवम्बर तक रावमापा, लदरौर में जबकि राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम 11 नवम्बर से 15 नवम्बर तक करसोग (मण्डी) में आयोजित किये जाएंगे। 
      
उप कोष कार्यालय सुजानपुर की सफाई के लिये दरें आमंत्रित 

हमीरपुर, 01 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।  जिला कोष अधिकारी, हमीरपुर करतार सिंह  द्वारा 01 सितम्बर से 31 मार्च,  2015 तक की अवधि के लिये उप-कोष कार्यालय सुजानपुर की साफ-सफाई के  लिये इच्छुक अभिकरणों/ व्यक्तिगत से मोहरबंद दरें 7 अगस्त तक आमंत्रित हैं।  संबन्धित दरें 8 अगस्त को प्रात: 11:00 बजे अभिकरणों/ व्यक्तिगत या उनके प्रतिनिधियों के समक्ष खोली जाएंगी तथा निर्धारित समय पर किसी  के अनुपस्थित न होने पर विभाग/ कोष कार्यालय उत्तरदायी नहीं होगा। सफल अभिकरण /व्यक्ति को सफाई के लिये उपयोग की जाने वाली आवश्यक सामग्री उसके द्वारा दर्शाई गई दर माह माहबार दर्शाए गये मूल्य में सम्मिलित होगी।  कार्य के दौरान किसी कर्मचारी के जख्मी/दुर्घटना  या बीमारी के स्थिति में कार्यालय किसी प्रकारी की क्षतिपूर्ति मुहैय्या नहीं करवाएगा।  अभिकरण /व्यक्ति  को भुगतान मासिक आधार पर किया जाएगा । उप कोष अधिकारी अथवा अन्य अधिकारी द्वारा किये गये सफाई निरीक्षण के दौरान सन्तोषजनक कार्य न पाए जाने पर अनुबन्ध रद्द कर दिया जाएगा। अभियकरण/व्यक्तिगत को कार्य आवंटन के समय डीटीओ के साथ एग्रीमेंट करना होगा। अन्य शर्तों तथा अधिक जानकारी के लिये जिला कोष कार्यालय, हमीरपुर में सम्पर्क स्थापित करें।

जिला मुख्यालयों में आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम स्थापित : राणा
  • आपदा प्रबंधन के लिए ट्रेनिंग पर दिया जाएगा विशेष बल

हमीरपुर, 01 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।  आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा कि राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम स्थापित हो गए हैं तथा आपदा प्रबंधन प्लान को भी अमलीजामा पहनाना सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि जिला स्तर पर किसी भी तरह की आपदा से आसानी से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि हादसों की दृष्टि से संवेदनशील स्थलों पर सूचना बोर्ड लगाने की उचित व्यवस्था की जाएगी इसके साथ ही फ्लड प्रोन क्षेत्रों को भी चिह्न्ति किया जा रहा है इन क्षेत्रों के लिए प्रि डिस्साटर प्रबंधन का प्लान तैयार किया जा रहा है ताकि किसी भी स्तर पर लोगों को नुक्सान नहीं झेलना पड़े। उन्होंने बताया कि हादसों के दृष्टिगत संवेदनशील क्षेत्रों में सूचना बोर्डों पर भी महत्वपूर्ण मोइबल या दूरभाष नंबर अंकित किए जाएंगे ताकि आपदा के दौरान इन नंबरों पर कोई भी संपर्क कर सके। इसी तरह से वनों की आग इत्यादि घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए भी प्लान तैयार किया गया है ताकि वन संपदा को नुक्सान से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन का कार्य क्षेत्र महज आपदा के बाद के पुननिर्माण के कामकाज को संभालना या पीड्ति व्यक्तियों की मदद करना भर ही नहीं है बल्कि आपदा की पूर्व चेतावनी प्रणाली का विकास और इन हानियों को समय रहते न्यूनतम करने से भी जुड़ा है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर सुढृढ़ आपदा प्लान तैयार करना अत्यंत जरूरी है तथा इस के लिए विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग का प्रमुख उद्देश्य आपदा के कुप्रभाव को कम करना, आपदाग्रस्त लोगों को तुरंत बचाव एवं राहत की व्यवस्था, प्रभावित लोगों के पुर्नस्थापन तथा आपदाओं से निपटने के लिए प्लान तैयार करना है। उन्होंने कहा कि बारहवीं पास से ग्रेजुएट युवा इस क्षेत्र में कैरियर निर्माण के बारे में भी गंभीरतापूर्वक विचार कर सकते हैं, समाज कल्याण के साथ साथ आत्म संतुष्टि और कैरियर ग्राफ को भी आपदा प्रबंधन के माध्यम से उंचा उठाया जा सकता है।  आपदा प्रबंधन विशेषज्ञों को सरकारी विभागों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, कैमिकल, माइनिंग, बाढ़ नियंत्रण तथा अन्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रेडक्रास, यूएनओ सरीखे संगठनों में सेवा का मौका भी मिलता है  उन्होंने कहा कि  स्कूलों में एनसीसी के कैडेटों एवं एनएसएस के स्वयंसेवियों को आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग देने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है ताकि युवा शक्ति आपदाओं के दौरान राहत तथा बचाव के कार्यों में अपना रचनात्मक सहयोग दे सकें।

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित 
    
himachal news
ऊना, 01 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।  जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को प्रात: 11 बजे स्थानीय राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ऊना के मैदान में पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा  मार्च पास्ट व परेड विशेष आकर्षण का केन्द्र होंगी। यह जानकारी उपायुक्त ऊना अभिषेक जैन ने आज बचत भवन में जि़ला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के प्रबन्धों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि इस समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों और कारगिल शहीदों के परिजनों विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित होने वाले मार्च पास्ट तथा परेड में जिला पुलिस, भारतीय रिजर्व बटालियन बनगढ़, होम गार्ड्स, एनसीसी तथा स्काऊट्स एवं गाईड के कैडेट्स भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त समारोह में विभिन्न स्कूलों के बच्चे देशभक्ति गीत व प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला में विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके जिला को गौरवान्वित करने वाले व्यक्तियों को भी इस अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने संबन्धित विभागों को कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम सीडी या कैसेट पर प्रस्तुत न करने के निर्देश देते हुए जीवन्त प्रस्तुतियों पर बल दिया। उन्होंने कहा कि समारोह में भाग लेने वाले विभिन्न प्रतिभागियों का पूर्वाभ्यास 11 अगस्त से शुरू होगा। उन्होंने समस्त जिला अधिकरियों को निर्देश दिए कि वह समारोह में भाग लेने के लिए अपने-अपने कार्यालयों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। बैठक में एडीएम राकेश कुमार मारिया, एसडीएम धनवीर ठाकुर, डीएसपी सुरेन्द्र सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

उपायुक्त ने किया इंडेन बोटलिंग प्लांट का दौरा, सिलेंडर में कम गैस की शिकायतों पर कारगर प्रयास के निर्देश 
    
himachal news
ऊना, 01 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।  उपायुक्त ऊना अभिषेक जैन ने आज बसदेहड़ा स्थित इंडेन बोटलिंग प्लांट का दौरा किया तथा प्लांट के माध्यम से लोगों की जाने वाली घरेलू गैस आपूर्ति की सुविधाओं का पूरा जायजा लिया।  उन्होंने प्लांट के अधिकारियों से कहा कि उपभोक्ताओं की ओर से अक्सर सिलेंडर में गैस कम होने की शिकायतें मिलती रहती हैं तथा इस सम्बन्ध में कारगर प्रयास करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर प्लांट के प्रबन्धक नारो टुंडुप ने जानकारी देते हुए बताया कि साढ़े 32 एकड़ क्षेत्र में स्थापित यह प्लांट वर्ष 2003 से कार्यशील है तथा इस पर लगभग 32 करोड़ रूपये की लागत आई है। यहां से हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला को छोडक़र बाकि सभी जिलों में घरेलू गैस सिलेंडर की आपूर्ति निरंतर की जा रही है। प्लांट में रोजाना 18 हजार सिलेंंडर भरने की क्षमता है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष में इस प्लांट से 30 लाख घरेलू गैस सिलेंडरों की आपूर्ति की गई। उन्होंने बताया कि वर्तमान में बोटलिंग प्लांट तक गैस को बुलेट टैंकरों द्वारा जालन्धर से यहां तक पहुंचाया जा रहा है, जबकि पेखूबेला में निर्माणाधीन प्लांट के पूरा होने पर यहां तक गैस आपूर्ति पाइपलाइन के माध्यम से हो जाएगी, जिससे इस प्लांट की क्षमता में काफी वृद्धि हो जाएगी तथा ये दोनों प्लांट एक-दूसरे के पूरक के रूप में कार्य करेंगे। नारो टुंडुप ने बताया कि प्लांट परिक्षेत्र में उगे बड़े पेड़ों की वजह से सुरक्षा कर्मियों को बाहर से आने वाले खतरों पर निगाह रखने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।  इस पर उपायुक्त ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि नियमों के तहत जो संभव होगा, प्रशासन पूरा सहयोग देगा। टुंडुप ने बताया कि प्लांट को आग्जनी से बचाव के लिए पुख्ता प्रबन्ध किये गये हैं। प्लांट में 74 लाख लीटर की क्षमता के दो पानी के टैंक निर्मित किये गये हैं, जोकि हर समय पानी से लबालब रहते हैं। इसके अलावा प्लांट में आने जाने वालों व प्लांट के चारों ओर के क्षेत्र पर ऊंचाई पर स्थापित सुरक्षा पोस्टों के माध्यम से कड़ी निगाह रखी जाती है। इस अवसर पर मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक (एलपीजी) कुलवन्त सिंह व नियंत्रक जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग यादविन्द्र पाल भी मौजूद रहे। 

84 पौडिय़ां मंदिर में शिव विवाह 2 को

ऊना, 01 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।  शहर के प्रसिद्ध चौरासी पोडिय़ां मंदिर में दो अगस्त को सावन माह के चलते शिव विवाह का आयोजन किया जा जाएगा। जानकारी देते हुए सीमा पुरी ने बताया कि शिव विवाह दो अगस्त को दोपहर 2 बजे से सांय 7 बजे समापन होगा। उन्होंने बताया कि सुनील एंड पार्टी नंगल वाले भगवान भोले शंकर के विवाह का गुणगान करेगा व झांकियां भी निकालेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में चाय व पकौड़े का लंगर ाी लगाया जाएगा।

संत स मेलन 3 से 

ऊना, 01 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।  शहर के वार्ड नंबर चार में तीन अगस्त को स्वामी सदानंद महाराज की पुण्य तिथि पर महा संत स मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी स्वामी सदानंद आश्रम की संचालिका बहन राधा रानी ने दी। उन्होंने बताया कि तीन अगस्त को हवन यज्ञ कर संत महापुरूषो के प्रवचन व सतसंग का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस स मेलन में राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>