Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (01 अगस्त)

$
0
0
संकल्प लेकर रूद्र अभिषेक पूजा में बैठे श्रद्धालु
  • राष्ट्र उन्नती हेतु आर्ट आॅफ लिविंग द्वारा कराया गया रूद्र पूजा का आयोजन 

balaghat news
बालाघाट। नगर स्थित नये राम मंदिर में गुरूवार को शाम 5 बजे से रूद्र अभिषेक पूजन का आयोजन बैंगलोर से पधार रहे स्वामी अनुपम जी के सानिध्य में किया गया। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने अपने संकल्पो को लेकर शिवलिंग की पूजा-अर्चना कर रूद्राभिषेक किया। आर्ट आॅफ लिविंग के साधकों ने बताया कि प्रत्येक वर्षानुसार श्रावण मास के पावन अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के प्रणेता गुरूदेव श्रीश्री रविशंकर जी द्वारा सम्पूर्ण देश व विश्व के अनेक स्थानो में विश्व शांती व राष्ट्र उन्नती के लिये ‘‘रूद्र पूजा’’ का आयोजन किया जाता है। पं.पू.श्रीश्री रविशंकर जी ने पूजा का महत्व बताया है कि एक प्रक्रिया जो आनंदित मन के साथ की जाती है, पूजा है। जब हमारी चेतना पूर्ण होकर कार्य करती है, पूजा है। रूद्र पूजा हमारी वैदिक परम्परा है, रूद्र याने शिव जो उदार, परोपकारी, हितकारी, कल्याणकारी, हितैशी है एवं दुष्टों का संहार करने वाले पूजा के माध्यम से हम हमारी आंतरिक व बाह्य शांति एवं इच्छापूर्ति पा सकते हैं। यह संसार सकारात्मक एवं नकारात्मक उर्जा से भरा हुआ है, जब हम शिव की आराधना करते हैं तो वे हमारे चारों ओर के वातावरण में जो नकारात्मक उर्जा जो अशांति, बीमारी, दुख व अवसाद के रूप में है, वे इसे शांति वैभव और आनंद में परिवर्तित कर देते हैं। हमारे आस-पास के वातावरण में शांति के साथ ही हमारे शरीर, मन एवं चेतना में सकारात्मक उर्जा व्याप्त होती है, जिससे शांति का अनुभव होता है। पूजा में हम किसी विशेष उद्देश्य के संकल्प को भी लेकर बैठ सकते हैं। रूद्राभिषेक के बाद उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसादी ग्रहण की।

5 अगस्त को होगा नगरीय निकाय बालाघाट, वारासिवनी एवं कटंगी के वार्डों का आरक्षण

  • कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न होगी आरक्षण की प्रक्रिया

आगामी नगरपालिका के आम निर्वाचन के लिए जिले के नगरीय निकाय बालाघाट, वारासिवनी एवं कटंगी के वार्डों का अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग तथा महिलाओं के लिए आरक्षण 5 अगस्त 2014 को नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया जायेगा। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त कर दिये है। 5 अगस्त 2014 को नगरीय निकाय बालाघाट के वार्डों का आरक्षण प्रात: 11बजे से, वारासिवनी के वार्डों का आरक्षण दोपहर 12 बजे से तथा कटंगी के वार्डों का आरक्षण दोपहर एक बजे से किया जायेगा। तीनों नगरीय निकायों के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही कलेक्टर की मौजूदगी में सम्पन्न कराई जायेगी। वार्डों के आरक्षण की सम्पूर्ण कार्यवाही नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की जायेगी। नगर पालिका बालाघाट के वार्डों के आरक्षण के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री सुमनलता माहोर को प्राधिकृत अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार नगर पालिका वारासिवनी के वार्डों के आरक्षण के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री कामेश्वर चौबे को प्राधिकृत अधिकारी बनाया गया है तथा नगर पंचायत कटंगी के वार्डों के आरक्षण के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री मेहताब सिंह को प्राधिकृत अधिकारी बनाया गया है। नगरीय निकायों के वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया के दौरान राजनतिक दलों के प्रतिनिधि एवं आम नागरिक भी उपस्थित रह सकते है।

अगस्त माह में 80 नसबंदी शिविरों का आयोजन, प्रत्येक शिविर में 50 आपरेशन का लक्ष्य

परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा चालू अगस्त माह में जिले के विभिन्न स्थानों पर 80 नसबंदी शिविरों के आयोजन का कार्यक्रम बनाया गया है। इनमें से 54 शिविर महिलाओं के नसबंदी आपरेशन के लिए तथा 26 शिविर पुरूषों के नसबंदी आपरेशन के लिए लगाये जायेंगें। प्रत्येक नसबंदी शिविर में 50 नसबंदी आपरेशन का लक्ष्य रखा गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. खोसला ने इस संबंध में बताया कि महिलाओं के नसबंदी आपरेशन के लिए 02 अगस्त को लांजी, 06 अगस्त को कटंगी, किरनापुर, 07 अगस्त को खैरलांजी व बिरसा, 08 अगस्त को लालबर्रा, बैहर व परसवाड़ा, 09 अगस्त को परसवाड़ा व लामता, 11 अगस्त को डोंगरमाली व उकवा, 12 अगस्त को कचनारी, 13 अगस्त को वारासिवनी व लांजी, 14 अगस्त को किरनापुर व खैरलांजी, 16 अगस्त को लालबर्रा व बिरसा, 19 अगस्त को दमोह, 20 अगस्त को लालबर्रा, खैरलांजी व रामपायली, 21 अगस्त को किरनापुर, बिरसा व भंडेरी, 22 अगस्त को उकवा व कटंगी, 23 अगस्त को लामता, परसवाड़ा व भानेगांव तथा 25 अगस्त को लांजी, मोहगांव व हट्टा में शिविर लगाया जायेगा। महिलाओं के नसबंदी आपरेशन के लिए 26 अगस्त को डोंगरमाली व मंडई, 27 अगस्त को किरनापुर व बैहर, 28 अगस्त को वारासिवनी, खैरलांजी व बिरसा, 29 अगस्त को लामता, परसवाड़ा व किरनापुर तथा 30 अगस्त को लालबर्रा, कटंगी, लांजी व सोनगुड्डा में शिविर लगाया जायेगा। इसके अलावा जिला चिकित्सालय बालाघाट में प्रत्येक शनिवार अर्थात 02, 09, 16, 23 व 30 अगस्त को शिविर लगाकर महिलाओं के नसबंदी आपरेशन किये जायेंगें। 01 अगस्त को तिरोड़ी में महिला नसबंदी शिविर लगाया जा चुका है। पुरूषों के नसबंदी आपरेशन के लिए 02 अगस्त को लांजी, 07 अगस्त को बिरसा, 08 अगस्त को लालबर्रा, बैहर व वारासिवनी, 09 अगस्त को परसवाड़ा व लामता, 13 अगस्त को वारासिवनी व लांजी, 20 अगस्त को लालबर्रा, 21 अगस्त को बिरसा व भंडेरी, 23 अगस्त को लामता व परसवाड़ा, 25 अगस्त को लांजी, 28 अगस्त को वारासिवनी व बिरसा, 29 अगस्त को लामता व परसवाड़ा तथा 30 अगस्त कोलालबर्रा व लांजी में शिविर लगाया जायेगा। इसके अलावा जिला चिकित्सालय बालाघाट में प्रत्येक शनिवार अर्थात 02, 09, 16, 23 व 30 अगस्त को शिविर लगाकर पुरूषों के नसबंदी आपरेशन किये जायेंगें। जिले के विवाहित दम्पत्तियों से अपील की गई है कि वे अपना परिवार सीमित रखें और बच्चे दो से अधिक न होने दें। परिवार नियोजन के स्थाई साधन के रूप में नसबंदी आपरेशन को अपनाने कहा गया है। महिला को नसबंदी आपरेशन के लिए बाध्य करने की बजाय पुरूष को नसबंदी आपरेशन के लिए आगे आना चाहिए।

मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए अगस्त माह में 24 नेत्र शिविरों का आयोजन

  • नि:शुल्क किया जायेगा लेंस प्रत्यारोपण

राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत मोतियाबिंद के मरीजों का पता लगाकर उनकी आंखों का आपरेशन कर उसमें लेंस प्रत्यारोपण के लिए चालू अगस्त माह में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर 24 नेत्र शिविरों के आयोजन का कार्यक्रम बनाया गया है। इन शिविरों में मोतियाबिंद के मरीजों की आंखों का आपरेशन कर उसमें नि:शुल्क लेंस प्रत्यारोपण किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. खोसला ने इस संबंध में बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में माह के दूसरे व चौथे बुधवार तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कटंगी में माह के प्रत्येक गुरूवार को नेत्र लगाया जायेगा। इसी प्रकार सिविल अस्पताल वारासिवनी में माह के दूसरे व चौथे शुक्रवार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लामता में प्रत्येक मंगलवार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बैहर व बिरसा में माह के दूसरे व चौथे शनिवार,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किरनापुर में माह के पहले व तीसरे शनिवार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालबर्रा में माह के पहले व तीसरे बुधवार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसवाड़ा में प्रत्येक सोमवार तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खैरलांजी में माह के पहले व तीसरे शुक्रवार को नेत्र शिविर लगाया जायेगा। इन शिविरों में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. विजय गांधी नेत्र रोगियों की जांच की जायेगी और मोतियाबिंद के आपरेशन किये जायेंगें। मोतियाबिंद के संभावित मरीजों का पता लगाने एवं उन्हें शिविर में लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के नेत्र सहायक, सुपरवाईजर, स्वास्थ्य कार्र्यकत्ता, आशा कार्र्यकत्ता, आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता को लक्ष्य प्रदान कर दिया गया है। आम जनता से भी अपील की गई है कि वह अपने पास-पड़ोस के मोतियाबिंद के संभावित मरीजों को नेत्र शिविर में लेकर आयें और उन्हें नेत्र ज्योति प्रदान करने में सहभागी बनें।

06 अगस्त को आई.ए.पी. योजना के कार्यों की समीक्षा बैठक

भारत सरकार द्वारा जिले के विशेष पिछड़े क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए आई.ए.पी. योजना में उपलब्ध कराई गई राशि से स्वीकृत एवं अतिरिक्त केन्द्रीय सहायता योजना के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों की प्रगति की आगामी 6 अगस्त को कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल द्वारा समीक्षा की जायेगी। इसके लिए निर्माण विभागों के अधिकारियों, उपयंत्रियों एवं संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिवों को कार्य की प्रगति की अद्यतन जानकारी के साथ नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये है। 06 अगस्त को समीक्षा बैठक में प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक विकासखंड बैहर, बिरसा व परसवाड़ा तथा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक विकासखंड लांजी, किरनापुर एवं बालाघाट के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के कार्यों की समीक्षा की जायेगी।

सैनिक कल्याण अधिकारी का 02 अगस्त को कटंगी आगमन

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त ले.कर्नल जया जेवियर का 02 अगस्त को कटंगी आगमन हो रहा है। अपने कटंगी प्रवास के दौरान वे 02 अगस्त को प्रात: 11.30 बजे से विश्राम गृह में जिले में निवासरत भूतपूर्व सैनिकों, सैनिकों की विधवाओं, सेवारत सैनिकों के परिजनों एवं आश्रितों से मुलाकात करेंगी। इस दौरान वे उन्हें स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगी तथा उनकी गणना, पंजीकरण व पहचान पत्र जारी करने के संबंध में चर्चा करेंगी। जिले में निवासरत भूतपूर्व सैनिकों, सैनिकों की विधवाओं, सेवारत सैनिकों के परिजनों व आश्रितों से अपील की गई है कि वे जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के बालाघाट प्रवास का अधिक से अधिक संख्या में आकर लाभ उठायें।

रेंजर कालेज के 25 वें दीक्षांत समारोह में 42 प्रशिक्षणार्थियों को दिये गये प्रमाण पत्र

  • कर्नाटक की श्रीमती पवित्रा व्ही. को मिला गोल्ड मेडल

balaghat news
वानिकी के गुरूकुल वनक्षेत्रपाल महाविद्यलाय, बालाघाट में 31 जुलाई 2014 को सीधी भर्ती वनक्षेत्रपाल प्रशिक्षण सत्र 2013-14 के 18 माह के प्रशिक्षण उपरांत 25 वें दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि श्री पी. के. चौधरी, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (प्रशा.), मध्य प्रदेश, भोपाल तथा डॉ. श्रीमती गोपा पाण्डेय, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (मानव संसाधन विकास), मध्य प्रदेश, भोपाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। वनक्षेत्रपाल महाविद्यालय, बालाघाट में 18 माह के इस प्रशिक्षण में मध्य प्रदेश एवं कर्नाटक राज्यों के क्रमश: 33 एवं 09 प्रशिक्षणार्थियों ने समस्त वानिकी विषयों के अलावा, सर्वे, इंजिनियरिंग, कम्प्यूटर साइन्स, शस्त्र संचालन आदि में प्रशिक्षण प्राप्त किया। 42 प्रशिक्षणार्थियों में 16 महिला तथा 26 पुरूष प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। दीक्षांत समारोह में सभी सफल 42 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र एवं विशिष्ट योग्यता प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को पदकों से सम्मानित किया गया। समारोह में गरिमामय ढंग से पद अनुसार तीन स्टार एवं बैज लगाकर अलंकृत किया गया। सत्र 2013-14 के 42 प्रशिक्षणार्थियों में कर्नाटक राज्य की महिला प्रशिक्षणार्थी श्रीमति पवित्रा व्ही. ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। विभिन्न विषयों में 04 सिल्वर मेडल्स में से 03 मेडल्स श्रीमति पवित्रा व्ही. को मिले एवं 01 सिल्वर मेडल कर्नाटक राज्य के अन्य प्रशिक्षणार्थी श्री रूद्रेश जी. को प्राप्त हुआ। इस समारोह में बालघाट वन वृत्त के मुखिया मुख्य वन संरक्षक श्री पुष्कर सिंह, वनमण्डलधिकारी दक्षिण बालाघाट श्री के.के. गुरवानी, वनमण्डलाधिकारी उत्पादन बालाघाट श्री एच.सी. गुप्ता, वन विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री बघेल की विशेष उपस्थिति रही। वन वृत्त के अन्य अधिकारी में सहायक वन संरक्षक ने भी समारोह की गरिमा बढ़ायी। कार्यक्रम को संस्था प्रमुख प्राचार्य एवं मुख्य वन संरक्षक श्री एल.एस. रावत के द्वारा सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षणार्थियों के अभिभावको के साथ समस्त अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मुख्य अतिथि एंव अध्यक्ष ने सभी प्रशिक्षणार्थियें को उनके भावी सेवाकाल में समाज एवं वन, वन्यप्राणियों के प्रति उत्तरदायित्वों का बोध कराते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

हरियाली महोत्सव के अन्तर्गत जन अभियान परिषद ने किया वृक्षारोपण 

  • 68 ग्रामों में लगाये गये 14 हजार 800 पौधे

balaghat news
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान जी के दिशा निर्देशानुसार एक दिवस मे एक करोड पौध रोपण की कडी मे हरियाली महोत्सव के अंतर्गत म.प्र जन अभियान परिषद विकासखंड बालाघाट द्वारा संचालित नगर विकास प्रस्फुटन समिति बालाघाट एवं खेल युवा काल्यण विभाग म.प्र. शासन के सयुक्त तत्वाधान मे मुलाना स्टेडियम मे संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथी के श्री विपीन वाथम, जिला यातायात प्रभारी बालाघाट एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष कुलदीप सिंह ठाकुर जिला समन्वयक म.प्र. जन अभियान परिषद बालाघाट एवं दीपक गेडाम विकासखंड समन्वयक बालाघाट की उपस्थिती मे आयोजित हुई। श्री कुलदीप सिंह ठाकुर ने कहा कि आज का समय प्रतिकुल होता जा चारो पर्यावरण प्रदूषण का वातावरण है और इस समस्या का कोई हल है तो वह वृक्षो के माध्यम से ही किया जा सकता है। इसके लिए आज 31 जुलाई को एक साथ पौधा रोपण किया जा रहा है । श्री विपीन वाथम नें अपने उद्बोदन मे बताया कि आज बच्चो को पर्यावरण से जोडने की यह पहल आगे इन बच्चो को प्रोत्साहन देती रहेगी । श्री दीपक गेडाम विकासखंड समन्वयक जन अभियान परिषद ने अपने संबोधन मे बतलाया कि हमारे द्वारा जो भी पौधा लगाया जा रहा है वह प्रत्येक बच्चो को एक पौधे का रोपण करने की प्रेरणा देगा। बच्चों को भी लगाये गये पौधों की अपने मित्र की तरह समय समय पर पानी खाद देने एवं देखभाल करने का संकल्प लेना चाहिए। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला प्रशिक्षक सजिन्द्र कृष्णनन कराते एवं सुनीता सिध्दकी हाकी द्वारा कराते एवं हॉकी के 75 बच्चो के साथ मुलाना स्टेडियम से रैली का आरंभ करते हुये अम्बेडकर चौक से कालीपुतली चौक तक रैली के माध्यम से पोधरोपण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए लोगो को नारे एवं पौधे भेंट किये गये। बालाघाट के यातायात प्रभारी श्री वाथम ने लगाये गये 10 पौधों का संधारण करने का संकल्प लेने के साथ ही उन पौधे के उपर ट्रीगार्ड लगवाये । इस प्रकार विकासखंड बालाघाट अन्तर्गत कुल 40 ग्रामों में कुल 7800 पौधे लगाये गये है। इस कार्यक्रम में अजय ठाकुर प्रयास युवा मंडल भेंडारा, इसुलाल धावडे वसुंधरा समिति का सराहनीय सहयोग रहा। इसी क्रम में म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखंड लांजी में विकासखंड समन्वयक राकेश महोबिया के मार्गदर्शन में प्रस्फुटन ग्रामों में प्रस्फुटन समिति, नवांकुर संस्था, मोस्ट संस्था लांजी एवं जीवनदान सेवा समिति लांजी के सहयोग से 28 ग्रामों में 7000 पौधे रोपित किये गये साथ ही इच्छुक ग्रामीणों/किसानों को भी पौधे वितरण कर पौधे लागवाये गये।

वार्ड बाय के लिए 8 अगस्त का वाक इन इंटरव्यू स्थगित

विशेष भर्ती अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग बालाघाट द्वारा वार्ड बाय के 6 पदों पर नि:शक्त आवेदकों की नियुक्ति की जाना है। इनमें से दो पद अस्थि बाधित, दो पद दृष्टि बाधित एवं दो पद श्रवण बाधित नि:शक्त के लिए आरक्षित है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. खोसला ने बताया कि वार्ड बाय के पद पर नियुक्ति के लिए आगामी 8 अगस्त 2014 को आयोजित होने वाला वाक इन इंटरव्यू अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। वाक इन इंटरव्यू की नवीन तिथि तय होते ही पृथक से इसकी सूचना जारी की जायेगी।

अध्यापक करेंगे बच्चों की आंखों की प्रारम्भिक जॉच, पता लगायेंगें नजर अच्छी है या खराब

बच्चे की सीखने की क्षमता ऑखो पर निर्भर करती है। बच्चो के बौद्विक, व्यवहारिक, शारीरिक विकास को आकार देने मे दृष्टि का बहुत बड़ा योगदान होता है। किसी भी प्रकार का दृष्टिदोष बच्चे की परिपक्वता एवं सुझबूझ मे रूकावट डालता है। इन्ही तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए बच्चों की आंखों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान शुरू किया जायेगा। इस अभियान में प्रशिक्षित शिक्षक बच्चों की आंखों की जांच कर बतायेंगें की नजर अच्छी है या खराब है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. खोसला ने बताया कि आंखे हमारी ज्ञानेन्द्रियो मे सबसे मूल्यवान है। कम दिखाई देना दृष्टिदोष के दायरे मे आता है। कम दिखाई देना अर्थात अन्धापन दो कारणो से होता है। सबसे बडा कारण मोतियाबिंद है, जो कि 85 प्रतिशत है। इसमे ऑख का पारदर्र्शी लेन्स अपारदर्शी हो जाता है। जो लेन्स ऑपरेशन से ठीक हो जाता है। एवं दृष्टि पुन: वापस आ जाती है। कम दिखाई देने का दूसरा बडा कारण है दृष्टिदोष जो किसी भी उम्र मे हो सकता है। जिसका प्रतिशत 5 से 10 प्रतिशत है। दृष्टिदोष आम तौर पर चश्मे की जॉच कर, उपयुक्त नम्बर का चश्मा पहनकर अन्धेपन को नियन्त्रित किया जा सकता है। इसी उद्देश्य को लेकर बच्चो मे दृष्टिदोष को रोकने के लिए शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग एक संयुक्त कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमे विद्यालय स्तर पर बच्चो का नेत्र परीक्षण प्रशिक्षित अध्यापको द्वारा कम दृष्टि वाले बच्चो को चिन्हित किया जाता है। नेत्र परीक्षण ई टाईप के चार्ट से किया जाता है। परीक्षण के दौरान पांच प्रमुख बातो का विशेष ध्यान रखा जाता है। अध्यापक एवं छात्र के बीच का अन्तर 20 फीट हो, उपयुक्त प्रकाश हो, प्रत्येक आंख का अलग- अलग नेत्र परीक्षण करें, चार्ट एवं आंख का लेबल एक जैसा हो तथा एक साथ सभी बच्चो का परीक्षण नही करना। बच्चों की आंखों की जांच के लिए जिला स्तर पर मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों द्वारा संकुल स्तर पर मा.शाला, प्रा.शाला एवं अधिनस्थ शालाओं से एक प्रतिभागी को प्रशिक्षण दिया गया है। कम दृष्टि वाले बच्चों की जॉच ब्लाक स्तर पर सामु.स्वा.केन्द्रों में टाईम-टेबल अनुसार की जावेगी तथा चश्मों का वितरण 14 नवम्बर 2014 को बाल दिवस के अवसर पर समारोह पूर्वक किया जावेगा। इस आशय का पत्र  समस्त प्राचार्यो को,जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी कर दिया गया है।

शैक्षणिक गुणवत्ता एवं शाला व्यवस्था की 6 अगस्त को होगी जांच

  • जिला स्तरीय टीम करेगी शालाओं का भ्रमण

शासन द्वारा वर्ष 2014-15 को शिक्षा गुणवत्ता वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इसके अंतर्गत शालाओं में शिक्षकों द्वारा पढ़ाये गये पाठयक्रम एवं शाला की व्यवस्था की जांच एक निश्चित दिन की जायेगी। बालाघाट जिले की प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं की जांच का कार्य आगामी 6 अगस्त को किया जायेगा। सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री विनय रहांगडाले ने बताया कि 6 अगस्त 2014 को जिला स्तरीय टीम द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं की शालेय शैक्षणिक गुणवत्ता एवं शाला व्यवस्था का निरीक्षण/अवलोकन किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान शालाओं के शिक्षकों द्वारा निर्धारित पाठय विभाजन अनुसार पढाए गये पाठयों के प्रश्न-उत्तरों को कक्षा कॉपी में हल कराये गये है या नही एवं उनकी जांच कर त्रुटि सुधार की गई है या नही का अवलोकन किया जायेगा। अवलोकन पश्चात संतोषजनक स्थिति ना पाये जाने पर संबंधित शिक्षकों एवं संस्थाप्रमुख को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जायेगा और इसके बाद नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।  

जिले में 590 मि.मी. वर्षा रिकार्ड, बालाघाट तहसील में सबसे अधिक 717 मि.मी. वर्षा 

जिले में चालू वर्षा सत्र के दौरान एक जून से 01 अगस्त 2014 तक 590 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 868 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। चालू वर्षा सत्र में अब तक सबसे अधिक 717 मि.मी. वर्षा बालाघाट तहसील में तथा सबसे कम 480 मि.मी. वर्षा वारासिवनी तहसील में रिकार्ड की गई है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles