Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (01 अगस्त)

$
0
0
मंगल कामना के लिए विधायक निकले पद यात्रा पर, विकास के महाअनुष्ठान में हांथ बटायें - गुड्डन पाठक

chhatarpur news
नौगांव/बिजावर क्षेत्र के भाजपा विधायक पुष्पेन्द्र नाथ गुड्डन पाठक की अगुवाई में निकाली जा रही जटाशंकर जलाभिषेक पदयात्रा की आज नौगांव स्थित मंशादेवी मंदिर प्रागण से धूमधामपूर्वक शुरूआत की गई। नौगांव भ्रमण कर यात्रा हजारों भक्तों एवं समर्थकों सहित जटाशंकर धाम की ओर रबाना हुई। यात्रा में बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। यात्रा का रात्रि विश्राम ईशानगर में हुआ, मार्ग में पड़ने वाले अनेक स्थानों पर लोगों ने यात्रों का स्वागत करते हुये यात्रियों के जलपान और भोजन की व्यवस्था की। धर्म ध्वजा लेकर चल रहे विधायक श्री पाठक ने इस मौके पर कहा कि क्षेत्र के विकास, सुख शांति एवं अच्छी जलवृष्टि की मंगलकामना के लिए किए जा रहे इस महाअनुष्ठान में सभी जन आकर सहयोग करें। उन्होनें सभी का आवाहन किया कि यात्रा के साथ में चल रहे जल कलशों में अपने अपने क्षेत्र का एक-एक लोटा जल डालकर महाअभिषेक में अपना हांथ बटायें। श्री पाठक ने सभी के सहयोग और यात्रियों के उत्साह पर प्रशन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के मेरे इरादों को यह और अधिक मजबूत करते है। श्री पाठक के साथ में  उनकी पत्नी भुवनेश्वरी पाठक भी साथ चल रहीं है। यात्रा के शुरूआत में मंशादेवी मंदिर में धार्मिक आचार्यों ने जलकलशों एवं धर्मधुजों पूजन कर यात्रा की अगुवाई कर रहे श्री पाठक एवं यात्रियों का तिलक लगाते हुए शुभाशीष देकर यात्रा को रवाना किया। इस मौके पर बैंक अध्यक्ष जुझार सिंह बुन्देला जिला उपाध्यक्ष गीता पटैरिया, जयश्री जैन भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप खरे मन्टू युवा मोर्चा अध्यक्ष अरविन्द पटैरिया, नरेन्द्र मिश्रा, सूरज मिश्रा, दिनेश अग्निहोत्री, सन्नो सक्सेना, मण्डल अध्यक्ष श्याम सुन्दर अरजरिया, भूपेन्द्र गुप्ता, मोहन प्रजापति, केी गोस्वामी, मदन शिवहरे, जुगल सचान, सहित अनेक लोग मौजूद थे।
ईशानगर से शुरू होगी यात्रा 
जलाअभिषेक पद यात्रा दूसरे दिन आज शनिवार 2 अगस्त को ईशानगर से शुरू होगी। विहटा, कुर्रा, आदि गांव से होकर यात्रा अनगौर पहुॅचेगी। अनगौर में यात्रा का दूसरा पड़ाव है। यात्रा के तीसरे दिन अनगौर स्थित पातालेश्वर मंदिर में जलाभिषेक का पद यात्रा जत्था गुलगंज होकर बिजावर को प्रस्थान करेगी।

पर्यवेक्षक एवं एएनएम का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण सम्पन्न

छतरपुर/01 अगस्त/विश्व स्तनपान सप्ताह अंतर्गत पर्यवेक्षक एवं ए.एन.एम का एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण जिला कार्यक्रम अधिकार भरत सिंह राजपूत, सहायक संचालक राजेन्द्र त्रिपाठी एवं केयर इंडिया के जिला समन्वयक अजीत कुमार तथा गौरव शर्मा द्वारा दिया गया। श्री राजपूत द्वारा स्तनपान के संबंध में व्याप्त कुरीरियों संबंधी अपने व्यवहारिक अनुभव व्यक्त करते हुये बताया गया कि  बच्चों में कुपोषण नहीं होने का कारण स्तनपान कराना है। बच्चों को उनकी मांग में संकोच नहीं करना है। श्री अजीत कुमार द्वारा मां के दूध के महत्व के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को विस्तार से जानकारी दी गयी। सहायक संचालक राजेन्द्र त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि प्रसव के बाद एक घंटे के भीतर स्तनपान कराना जरूरी है। प्रशिक्षण में परियोजना अधिकारी नौगांव विजय यादव एवं परियोजना अधिकारी बिजावर राजकुमार बागरी द्वारा बताया गया कि पहले तीस मिनिट के अंदर कराया गया स्तनपान बच्चे के स्वास्थ्य एवं पोषण के लिए अत्यंत महत्तवपूर्ण है। ए.एन.एम. नसीमा बानों द्वारा 6 माह के बाद ऊपरी आहार के साथ दो वर्ष तक मां का दूध जारी रखने एवं उसके फायदे के बारे में अवगत कराया गया। इस एक दिवसीय जिला स्तरीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण में सभी परियोजना अधिकारी, ए.एन.एम. एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहें।

जिले में 268.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

छतरपुर/01 अगस्त/जिले में इस वर्ष अब तक 268.3 मिमी अर्थात् 10.6 इंच औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिले में स्थापित वर्षा मापी केन्द्रों में आंकी गई वर्षा के रिकार्ड के अनुसार एक जून से आज दिनांक तक गौरिहार वर्षामापी केन्द्र में सर्वाधिक 326 मिमी वर्षा हुई है, जबकि छतरपुर में 320.2 मिमी, लवकुशनगर में 300 मिमी, बिजावर में 238.4 मिमी, नौगांव में 267.5 मिमी, राजनगर में 210 मिमी, बड़ामलहरा में 211.8 मिमी एवं बक्स्वाहा में 272.8 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।

सुनियोजित तरीके से करें ग्राम पंचायतों का विकासः डाॅ. सतेन्द्र सिंह

  • जनपद पंचायत लवकुशनगर अंतर्गत किया पंचायतों का निरीक्षण एवं वृक्षारोपण

छतरपुर/01 अगस्त/ विगत दिवस मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. सतेन्द्र सिंह द्वारा जनपद पंचायत लवकुशनगर अंतर्गत आने वाली पंचायतों का निरीक्षण कर विभिन्न मदों में प्रदाय की जा रही राशि एवं स्वीकृत किए जा रहे निर्माण कार्य को सुनियोजित ढंग से करने के निर्देश संबंधित अमले को दिए गए। ग्राम पंचायत डुमरा जनपद पंचायत राजनगर से भ्रमण की शुरूआत करते हुए उन्हांेने आंगनवाडी केन्द्र का मुआयना किया जिसमें 121 दर्ज बच्चों के विरूद्ध 15 बच्चे उपस्थित होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा उक्त पंचायत के हाई स्कूल परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थायें शीघ्र दुरूस्त करने की बात कही। ग्राम पंचायत खपटया के पंचायत भवन का निरीक्षण करते हुए उन्होंने वहां किए जा रहे वृक्षारोपण कार्य को भी देखा। जनपद पंचायत परिसर लवकुशनगर में निर्माणाधीन सीसी रोड एवं बाउण्ड्रीबाल के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा जानकारी दी गई। इस अवसर पर उन्होंने जनपद पंचायत परिसर में कदम्ब का पौधा लगाकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की बात कही। तत्पश्चात ग्राम पंचायत हर द्वार का निरीक्षण कर उन्होंने पंचायत भवन में रखे कम्प्यूटर, एलसीडी टीव्ही आदि का निरीक्षण कर हितग्राही मूलक योजनाओं का क्रियान्वयन ग्राम पंचायत स्तर से ही करने की बात कही। ग्राम पंचायत ज्यौराहा एवं हाट बाजार परिसर का निरीक्षण कर उन्होंने सम्पूर्ण परिसर को व्यवस्थित करने के निर्देश मौके पर उपस्थित अमले को दिए। ग्राम पंचायत चितहरी के स्कूल परिसर का निरीक्षण करते हुए उन्होंने वहां डाले जा रहे सीसी रोड एवं हाट बाजार भवन का निरीक्षण किया एवं सम्पूर्ण परिसर को व्यवस्थित करने की बात कही। ग्राम पंचायत दौनी में मनरेगा पंचपरेश्वर अंतर्गत डाले गए सीसी रोड की खराब गुणवत्ता पर उन्होंने संबंधित उपयंत्री को फटकार लगाई तथा उक्त ग्राम पंचायत में निर्मल भारत अभियान अंतर्गत राशि का उपयोग न करने पर संबंधित सचिव को अबिलम्ब शौचालय के अपूर्ण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उक्त भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डी.आर.एस. राणा, परियोजना अधिकारी आर.पी. नायक एवं पीयूष मिश्रा, सहायक यंत्री एस.एस. ठाकुर एवं जिला समन्वयक सुनील मुझाल्दा सहित जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत निकाली गई रैली 

छतरपुर/01 अगस्त/ जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा श्री भरत सिंह राजपूत के निर्देशन में एकीकृत बाल विकास परियोना छतरपुर शहरी अंतर्गत विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की रैली के साथ हुआ। रैली का शुभारंभ जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत द्वारा हरी झंड़ी दिखाकर किया गया।  रैली प्रमुख मार्गो से होते हुये जिला चिकित्सालय के प्रांगण में खत्म की गई परियोजना अधिकारी श्रीमती ममता वैद्य द्वारा बताया गया कि रैली के माध्यम से लोगों में शीघ्र स्तनपान एवं छः माह तक केवल स्तनपान के संबंध में जागरूकता लाना है। इसी सप्ताह के दौरान प्रथम दिवस कार्यक्रम पोषण पुर्नवास केन्द्र में किया गया जिसमें वहंा भर्ती अति कम बजन के बच्चों की माताओं को परामर्श दिया गया। केयर इंडिया के जिला  समन्वयक श्री अजीत कुमार एवं ब्लाक समन्वयक श्री गौरव शर्मा द्वारा समझाइश दी गई । एन0आर0एच0एम0 से पोषण सलाहकर कु0 पल्लवी चैहान द्वारा भी माताआंे को समझाइश दी गई। कुछ माताओं द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा पहले बच्चे के दौरान तुरन्त स्तनपान नहीं कराया गया था किन्तु अब तुरंत स्तनपान करवाया गया है । परियोजना अधिकारी श्रीमती ममता वैद्य द्वारा बताया गया कि पूरे सप्ताह निर्धारित कैलेन्डर अनुसार समस्त आंगनवाडी केन्द्रों में विश्व स्तनपान की गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा, ताकि लोगो में जन जागरूकता लाई जा सके । कार्यक्रम के दौरान महिला बाल विकास एवं एन.आर.सी. का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।

कलेक्ट्रेट में आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम. कलेक्टर, एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने लगाये पौधे

chhatarpur news
छतरपुर/01 अगस्त/ प्रदेश में चल रहे हरियाली महोत्सव के तहत आज कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम  आयोजित किया गया। कलेक्ट्रेट के सामने स्थित बगीचे में कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर, पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर श्री एससी गंगवानी, एएसपी श्री नीरज पाण्डेय, एसडीएम श्री डीपी द्विवेद्वी, श्रीमति दिव्या अवस्थी, श्री रविन्द्र चैकसे, डिप्टी कलेक्टर श्री सीएल चनाप, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री अभय कुमार जैन सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा छायादार, फलदार एवं आकर्षक फूलों वाले पौधे लगाये गये। इसके अलावा कलेक्ट्रेट के सामने भी पौधरोपण किया गया। इन पौधों के लगने से कलेक्ट्रेट के  बाहर एवं बगीचे में और अधिक आकर्षण बढ़ सकेगा। विगत दिनों मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह द्वारा बगीचे की साफ-सफाई भी करा दी गयी थी। अब साफ-सफाई होने से कलेक्ट्रेट का बगीचा और आकर्षक लगने लगा है।

गरिमा पूर्वक मनाया जाये स्वतंत्रता दिवसः-कलेक्टर 

  • स्वतंत्रता दिवस मनाये जाने हेतु बैठक सम्पन्न

छतरपुर/01 अगस्त/ अगामी 15 अगस्त 2014 को स्वतंत्रता दिवस मनाये जाने की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को गरिमामय ढंग से मनाया जाये। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस मनाये जाने के लिए अधिकारियों को विभिन्न व्यवस्थाओं का दायित्व सौंपा। उन्होंने कहा कि सौंपे गये दायित्व को अधिकारी जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करना सुनिश्चित करें। बैठक में उन्होंने जानकारी देते हुये बताया कि जिले में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह स्थानीय बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। उन्होंने समारोह स्थल पर विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों से बिन्दुबार चर्चा की। उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान उच्च स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने समारोह स्थल पर आयोजित होने वाली परेड एवं व्यायाम प्रदर्शन की आवश्यक तैयारी करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने समारोह के दौरान छोडे़ जाने वाले गुब्बारे एवं कबूतरों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने समारोह स्थल पर बनाई जाने वाली मंच एवं बैठक व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये। समारोह स्थल पर डाॅक्टरों की टीम, एम्बूलेंस एवं ओआरएस की व्यवस्था के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये गये। समारोह स्थल पर विद्युत व्यवस्था के लिए कार्यपालन यंत्री विद्युत कम्पनी को निर्देश दिये गये। स्कूली बच्चों को मिष्ठान वितरण कराने के लिए सीएमएचओ, कार्यपालन यंत्री आरईएस, जिला आपूर्ति अधिकारी आदि को जिम्मेदारी सौंपी गयी। उन्होंनेे कहा कि बच्चों को अच्छी गुणवत्ता वाली मिठाई का वितरण किया जाये। उन्होंने समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों का सम्मान करने के भी निर्देश दिये। स्वतंत्रता दिवस पर नगर की साफ-सफाई कराने एवं चूने की लाईन डलवाने के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी छतरपुर को निर्देश दिये गये। समारोह स्थल पर 5 हजार पानी के पाउच एवं बोतलों की व्यवस्था करने के लिए मण्डी सचिव छतरपुर को निर्देशित किया गया। समारोह में संचालन करने की जिम्मेदारी श्री प्रमोद त्रिपाठी एवं श्री अनिल खरे को सौंपी गई है। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश नहीं हो सकेगा। स्वतंत्रता दिवस पर प्रातः 7ः30 बजे से स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी। यह प्रभात फेरी शहर में निर्धारित  मार्गों से होते हुये प्रातः 8ः30 बजे तक स्टेडियम पहंुचेगी। बैठक में कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने प्रातः 7ः30 बजे तक अधिकारियों को अपने कार्यालयों में भी ध्वजारोहण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस पर नगर भवन छतरपुर में रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा। इसमें स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी जायेगी। बैठक में सुझाव रखा गया कि बर्षात के मौसम को देखते हुये मुख्य समारोह में इस बार झांकियों का प्रदर्शन नहीं  कराया जाये, जिस पर सभी ने सहमति व्यक्त की। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार, सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर श्री एससी गंगवानी, एएसपी श्री  नीरज पाण्डेय, एसडीएम श्री डीपी द्विवेद्वी, डिप्टी कलेक्टर श्री रविन्द्र चैकसे, श्री सीएल चनाप सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।

ज्यादा बच्चे ले जाने वाले वाहनों में स्कूल न भेजें  बच्चे

छतरपुर/01 अगस्त/यातायात प्रभारी श्री केपीएस परिहार ने शहर के सभी अविभावकों से अपील की है कि वे क्षमता से अधिक बच्चों को स्कूल ले जाने वाले वाहनों में अपने बच्चों को न भेजें। शहर में वाहनों की संख्या पर्याप्त है आटो या मैजिक चालक स्कूल के दो चक्कर लगा सकते हंै। डीजल बचाने के चक्कर में वह एक चक्कर में ही ओवर लोड बच्चे बैठाकर ले जाते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। यातायात प्रभारी ने बताया कि बच्चे व उनके बस्ते भी सुविधाजनक तरीके से नहीं ले जाने वाले ओवर लोड वाहनों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।

यातायात सुधारने का प्रयास प्रत्येक नागरिक का है कर्तव्य 

छतरपुर/01 अगस्त/ शहर की यातायात व्यवस्था ठीक करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। यह अपील यातायात प्रभारी श्री केपीएस परिहार ने सभी नागरिकों से की है। शहर को सुंदर व व्यवस्थित बनाने का उत्तरदायित्व प्रत्येक नागरिक का कत्र्तव्य है। शहर में एकांकी मार्ग पालन कराने वाले गांधी चैक व महल चैक पर खडे़ आरक्षकों को कोई वाहन स्वामी अनावश्यक दबाव बनाकर नियम तोड़कर बहस करता है तो सभी नागरिक उसका सहयोग करें व वाहन स्वामी को चेतावनी दें कि यातायात आरक्षक शहर के जनहित में लगाया गया है। उसका मनोबल बढायें एकांकी मार्ग का नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

स्टंट करने वालों की सूचना एसएमएस से दें

छतरपुर/01 अगस्त/शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने हेतु बैरीकेट्स लगाये गये हैं, साथ ही उन पर रेडियम स्टीकर लगाये गये हैं, किन्तु कुछ मोटर साईकिल चालक रोड पर स्टंट करते तेज गति व हाॅर्न बजाते हुये वाहन चलाते हैं। इन चालकों पर कार्यवाही के लिये यातायात प्रभारी कुंवर सिंह परिहार ने नागरिकों से अपील की है कि ऐसे चालकों के मोटर साईकिल के नम्बर नोट कर उनके मोबाईल नम्बर-9977243245 पर एसएमएस करें। एसएमएस प्राप्त होने पर वाहन स्वामी का पता कर कार्यवाही की जायेगी। अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे अपने बच्चों को स्टंट न करने की सलाह दें। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>