छः माह तक सिर्फ मां दूध शिशु के लिये अमृतः कलेक्टर
- विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत मीडिया कार्यशाला आयोजित
टीकमगढ़, एक अगस्त 2014। कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने कहा कि जन्म के तुरंत बाद मां का गाढ़ा-पीला दूध एवं उसके बाद छः माह तक सिर्फ मां का दूध शिशु के लिये अमृत समान है। उन्होंने कहा मातृ एवं शिशु मृत्यु को रोकने में यह सबसे अधिक सहायक है। आपने कहा शासन इस हेतु सघन प्रयास कर रहा है लेकिन इस दिशा में समाज की सक्रिय सहभागिता के बिना संपूर्ण सफलता असंभव है। उन्होंने कहा इस हेतु हर स्तर पर कार्य एवं प्रचार-प्रसार आवश्यक है। डाॅ0 खाडे ने आज इस हेतु आयोजित मीडिया कार्यशाला में ये विचार व्यक्त किये। ज्ञातव्य है कि अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में प्रतिवर्ष विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया जाता है। इस सप्ताह के आयोजन के प्रथम चरण में एकीकृत बाल विकास सेवा टीकमगढ़ के द्वारा आज जिला पंचायत के सभा कक्ष में मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गयेा। मीडिया कार्यशाला में जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक माडिया के प्रतिनिधि उपस्थित हुये। महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री राजीव सिंह, स्वास्थ्य विभाग से सीएमएचओ डाॅ0 पी.के. जैन एवं संबंधित अधिकारी कार्यशाला में उपस्थित रहे। इस अवसर पर कार्यशाला के उद्देश्य के संबंध में तथा विश्व स्तनपान सप्ताह के संबंध में प्रकाश डाला गया। साथ ही सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला में उपस्थित मीडिया कर्मियों के प्रश्न तथा जिज्ञासाओं का समाधान कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास द्वारा किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा समस्त मीडियाकर्मियों से इस हेतु प्रचार-प्रसार के संबंध में आवश्यक सहयोग का अनुरोध किया गया। मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी द्वारा जन्म के तुरंत बाद स्तनपान, छः माह तक केवल स्तनपान तथा छः माह के बाद ऊपरी आहार के साथ स्तनपान तथा दो वर्ष तक स्तनपान जारी रखा जाना चाहिये की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त आई0एम0एस0एक्ट स्तन केंसर, एच0आई0वी0 से पीडित माॅ से शिशु का स्तनपान एवं अन्य जटिल परस्थितियों के संबंध में कार्यशाला में चर्चा की गई।
आज का तापमान
टीकमगढ़, एक अगस्त 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 31.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
राजनैतिक दलों की स्टेंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न
- नगरीय निकाय निर्वाचन की तैयारियों के सिलसिले में बैठक आयोजित
टीकमगढ़, एक अगस्त 2014। कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में गुरूवार शाम राजनैतिक दलों की स्टेडिंग कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे, एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह और विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।बैठक में मतदाता सूची तैयार कराये जाने के संबंध विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही स्थानीय निकायों के निर्वाचन और निर्वाचन आयोग के विभिन्न निर्देशों और सरक्यूलरों से अवगत कराया गया। बैठक में नगरीय निकाय निर्वाचन में पहली बार ईव्हीएम मशीनों के प्रयोग के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उपयोग की जाने वाली ईव्हीएम के प्रशिक्षण में सभी से भाग लेने का आग्रह भी किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पहली बार नगरीय निकाय निर्वाचन में शत-प्रतिशत फ¨ट¨युक्त निर्वाचक नामावली अ©र फ¨ट¨युक्त मतदाता पर्चिय¨ं का प्रय¨ग यहाँ किया जायेगा। उन्ह¨ंने सभी के सहय¨ग से शांतिपूर्ण, त्रुटि-रहित एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न करवाने की अपील की। इसके पूर्व नगरीय निकाय निर्वाचन की तैयारियों के सिलसिले में बैठक आयोजित की गई। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे नगरिय निकाय निर्वाचन के लिये मतदाता सूची तैयार करने से लेकर अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को करना सुनिश्चित करें। अभिहित कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी जाये। यह कर्मचारी मतदाता सूची के संबंध में मतदान केन्द्र पर दावा आपŸिा प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बात का ध्यान रखे कि नगरनिगम कर्मचारियों को अभिहित कर्मचारी नियुक्त नहीं किया जाये।
दावा आपत्तियों के निराकरण हेतु बैठक अब 5 को
टीकमगढ़, एक अगस्त 2014। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने बताया है कि जनपद पंचायत निवाड़ी की ग्राम पंचायत तरीचरखुर्द, उबौरा, थौना, महाराजपुरा, पुछीकरगुवां एवं चंदावनी ग्राम पंचायत के ग्राम रोजगार सहायकों की दावा-आपत्तियों का निराकरण किया जाना है। उन्होंने बताया कि यह बैठक अब 5 अगस्त को अपराह्न 3 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी। पूर्व में यह बैठक 30 जुलाई को आयोजित की गई थी। श्री द्विवेदी ने बताया कि इस हेतु संबंधित जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे 5 अगस्त 2014 को अपराह्न 3 बजे ग्राम रोजगार सहायक से संबंधित समस्त कार्ड (मूल आवेदन, अनंतिम सूची एवं आपत्ति-दावों की सूची एवं संधारित रजिस्टिर इत्यादि) के साथ एवं अपने स्तर से आपत्ति-दावा करने वाले समस्त आवेदकों को मूल दस्तावेजों सहित स्वयं उपस्थित हेतु एवं अनंतिम सूची के अनुसार 1 से लेकर 3 तक के मूल दस्तावेजों सहित स्वयं जिला समिति के समक्ष उपस्थिति होने हेतु सूचना देना सुनिश्चित करंे, जिससे आपत्ति-दावों का निराकरण हो सके।