मंत्री सुश्री मेहदेले ने सिंहपुर तथा तरौनी आमजनता की सुनी समस्याएं
पन्ना 01 अगस्त 14/विकास योजनाओं की जानकारी लेने के लिए सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, पीएचई, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य ने अजयगढ विकासखण्ड के ग्राम सिंहपुर तथा तरौनी का भ्रमण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत भवनों में चैपाल लगाकर आमजनता की समस्याएं सुनी। इन समस्याओं के निराकरण के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना का उचित लाभ आमजनता तक पहुंचाएं। पात्र गरीबों के नाम आॅनलाईन दर्ज करके उन्हें खाद्यान्न पर्ची उपलब्ध कराएं। खाद्यान्न तथा कैरोसिन के वितरण में सुधार करें। इनमें लापरवाही बरतने वालों पर कडी कार्यवाही करें। मंत्री सुश्री मेहदेले ने ग्राम तरौनी में एक हैण्डपम्प उत्खनन, मुख्य मार्ग पर यात्री प्रतिक्षालय के निर्माण तथा विजय कुमार के घर से कुशवाहा मोहल्ले तक सी.सी. रोड निर्माण की घोषणा की। मंत्री सुश्री मेहदेले ने आमजनता से चर्चा करते हुए गांव की साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, खाद बीज वितरण की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मर्यादा अभियान के तहत शौचालय निर्माण के लिए पर्याप्त सहायता दी जा रही है। हर घर में शौचालय का निर्माण कराके उनका नियमित उपयोग करें। यह गांव को साफ सुथरा रखने के साथ घर की बहू बेटियों की मर्यादा की रक्षा के लिए आवश्यक है। भ्रमण के समय तहसीलदार डी.एस. पेण्ड्रो, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रसेन सिंह तथा खण्ड स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे। सुश्री मेहदेले ने ग्राम तरौनी में दिवंगत सरपंच श्री लक्ष्मी तिवारी के घर जाकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। श्री तिवारी का कुछ दिनों पूर्व निधन हो गया था।
लापरवाही बरतने वालों पर होगी कडी कार्यवाही-सुश्री मेहदेले
पन्ना 01 अगस्त 14/अजयगढ रेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, पीएचई, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य ने विकास कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को विकास योजनाओं तथा कल्याणकारी योजनाओं के ठीक से क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कई ग्राम पंचायतों से खाद्यान्न वितरण में अनियमितता तथा पटवारियों द्वारा मनमानी की शिकायतें प्राप्त हो रही है। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों पर कडी कार्यवाही करें। ग्राम पिष्टा तथा उदयपुर की उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न वितरण की जांच करें। मंत्री सुश्री मेहदेले ने कहा कि ग्राम राजापुर तथा भवानीपुर के पटवारियों के विरूद्ध मिल रही शिकायतों पर एसडीएम जांच करके कार्यवाही करें। ग्राम मझगाय, बिलाही तथा बरकोला में मनरेगा के निर्माण कार्यो की समीक्षा करें। स्कूल चले हम अभियान के तहत शाला जाने योग्य प्रत्येक बच्चे का अनिवार्य रूप से शाला में प्रवेश दिलाएं। लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर कार्यवाही करें। कई आंगनवाडी केन्द्रों में स्व सहायता समूहों ने स्कूल में छुट्टी होने पर गर्मियों में आंगनवाडी केन्द्र में भी पोषण आहार प्रदान नही किया। इनकी राशि की कटौती करते हुए कार्यवाही करें। पोषण आहार वितरण की व्यवस्था में सुधार करें। बच्चों के कुपोषण के मूल कारणों को दूर करने के लिए सतत प्रयास करें। उन्होंने निर्माण कार्यो की प्रगति, सडकों की स्थिति, नलजल योजना तथा विद्युत वितरण की समीक्षा की। बैठक में तहसीलदार डी.एस. पेण्ड्रो, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रसेन सिंह तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सही रणनीति से होंगे विकास योजनाओं के लक्ष्य पूरे-कलेक्टर
- कन्र्वजेन्स से गरीबों को मिलेगा मनरेगा का अधिक लाभ-श्रीमती बालिम्बे
पन्ना 01 अगस्त 14/जिला पंचायत सभागार में मनरेगा की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में मनरेगा के निर्माण कार्यो के तकनीकी पक्षों के साथ-साथ अन्य विभागों से कन्र्वजेन्स की विस्तृत चर्चा की गई। कार्यशाला में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने कहा कि मनरेगा हजारों मजदूरों को रोजगार देने वाली योजना है। इससे कन्वजेन्स का पूरा लाभ गरीबो को प्रदान करें। सही रणनीति बनाकर प्रयास करने से इस योजना के लक्ष्य पूरे होंगे। सभी उपयंत्री नियमित रूप से ग्राम पंचायतों का भ्रमण करें। मजदूरों को रोजगार का अवसर देने के लिए निर्माण कार्यो की नियमित निगरानी करें। मनरेगा के कार्यो में किसी तरह की लापरवाही सहन नही की जाएगी। कार्यशाला में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने कहा कि मनरेगा का मुख्य उद्देश्य गांव में ही मजदूरों को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर देना है। इस योजना से मजदूरों को रोजगार का अवसर देने के साथ पेयजल, स्वच्छता, सडक, कृषि, उद्यानकी तथा ग्रामीण विकास के कार्य किए जा रहे हैं। अन्य विभागों के कन्र्वजेन्स से गरीबों को मनरेगा का अधिक लाभ मिलेगा। इस योजना से जुडे अन्य विभागों के अधिकारी शासन द्वारा 100 दिवसीय कार्ययोजना में दिए गए निर्देशों के अनुरूप मनरेगा में अपने प्रस्ताव शामिल करें। अन्य विभागों के साथ-साथ बीआरजीएफ योजना में भी कन्र्वजेन्स का लाभ दिया जा रहा है। श्रीमती बालिम्बे ने कहा कि गांव का सर्वांगीण विकास केवल रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने से नही होगा। इसके साथ-साथ गांव में कृषि, उद्यानकी, पशुपालन, मछली पालन, वृक्षारोपण, ग्रामीण कुटीर उद्योग का विकास आवश्यक है। मनरेगा से अन्य योजनाओं को जोड कर अधिक लाभकारी बनाया जा रहा है। इसकी उप योजना कपिल धारा कूप से लाभान्वित हितग्राहियों को सिंचाई पम्प प्रदान किए गए हैं। इन्हें कृषि तथा उद्यानकी फसलों का लाभ देकर उनकी आजीविका सुनिश्चित करें। बीआरजीएफ योजना से 160 आंगनवाडी केन्द्र भवनो का निर्माण प्रस्तावित किया गया है। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एक सप्ताह में कन्र्वजेन्स सहित सूची प्रस्तुत करें। इस योजना से पंचायतों में ई कक्ष निर्माण के लिए 135 निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इन्हें 30 अगस्त तक अनिवार्य रूप से पूरा कराएं। कार्यशाला में निर्माण कार्यो के मूल्यांकन, एमबी संधारण, आॅनलाईन डाटा फीडिंग की जानकारी दी गई। कार्यशाला मंें बताया गया कि प्रत्येक निर्माण कार्य का डीपीआर समय सीमा में फ्रीरिज करें। उपयंत्री हर माह अपनी टूर डायरी प्रस्तुत करें। निर्माण कार्यो का मूल्यांकन कार्य की प्रगति के अनुसार अलग-अलग चरणों में करें। निर्धारित रोजगार दिवस में ग्राम पंचायत का भ्रमण कर निर्माण कार्यो संबंधी कार्य करें। टूर डायरी के दिनांक तथा रोजगार दिवस के दिन में साम्य होना अनिवार्य है। निर्माण कार्यो का मूल्यांकन करते समय पूर्व की स्थिति तथा व्यय राशि एवं अद्यतन स्थिति का स्पष्ट उल्लेख करें। कार्यशाला में मनरेगा की कार्ययोजना, निर्माण कार्यो की प्रगति, बीआरजीएफ योजना, मजदूरी के भुगतान की चर्चा की गई। कार्यशाला में एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, वन मण्डलाधिकारी एस.के. गुप्ता, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण के.के. मिश्रा, कार्यपालन यंत्री पीएचई के.पी. वर्मा, कार्यपालन यंत्री आरईएस आर.एस. देशवाले, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, परियोजना अधिकारी चक्रेश जैन, सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री, उपयंत्री तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
स्वतंत्रता दिवस की तैयारी बैठक 5 अगस्त को
पन्ना 01 अगस्त 14/स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को जिलेभर में मनाया जाएगा। मुख्य समारोह पुलिस परेड मैदान पन्ना में आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारी बैठक 5 अगस्त को शाम 5.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जा रही है। बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा करेंगे। अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय में बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
वन्दे मातरम् से शुरू हुए कार्यालय
पन्ना 01 अगस्त 14/माह के प्रथम दिन आज जिले के कार्यालयों में वन्दे मातरम् के सामूहिक गायन के बाद कार्यालयीन गतिविधियां प्रारंभ हुई। कलेक्ट्रेट में अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने वन्दे मातरम् का गायन किया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर के विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।
समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम 5 अगस्त को
पन्ना 01 अगस्त 14/समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम 5 अगस्त को शाम 4 बजे से कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में आरंभ होगा। इसमें टेली कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान विभिन्न आवेदकों के आवेदन पत्रों पर सुनवाई करेंगे। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने सभी कार्यालय प्रमुखों को विभागीय योजनाओं प्रगति की अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
पालीटेक्निक काॅलेज में प्रवेश 14 अगस्त तक
पन्ना 01 अगस्त 14/शासकीय पालीटेक्निक काॅलेज पन्ना में मार्डन आफिस मेनेजमेन्ट का तीन वर्षीय पाठ्यक्रम संचालित है। इसमें किसी भी संकाय से कक्षा 12वीं पास करने वाले विद्यार्थी 14 अगस्त तक प्रवेश ले सकते हैं। इस संबंध में प्रभारी प्राचार्य अरविन्द त्रिपाठी ने बताया कि संकाय में कुल 60 सीटें आवंटित हैं इनमें से 20 सीटें आॅनलाईन आवेदन द्वारा भरे जा चुके हैं। पात्र विद्यार्थी 14 अगस्त तक आॅनलाईन आवेदन करके इसमें प्रवेश का लाभ ले सकते हैं। विद्यार्थी एमपी आॅनलाईन के माध्यम से 13 अगस्त को दोपहर 3 बजे तक आॅनलाईन पंजीयन कराके 14 अगस्त को काॅलेज की काउन्सिलिंग में शामिल होकर भी इसका लाभ ले सकते हैं।
जिला पशु चिकित्सालय भवन का लोकार्पण करेंगी मंत्री सुश्री मेहदेले
- मंत्री सुश्री मेहदेले 3 अगस्त को करेंगी लोकार्पण
पन्ना 01 अगस्त 14/पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग के तहत नवनिर्मित पाली क्लिनिक तथा जिला पशु चिकित्सालय भवन का 3 अगस्त को लोकार्पण किया जाएगा। इसका लोकार्पण सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, पीएचई, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य करेंगी। लोकार्पण समारोह 3 अगस्त को दोपहर 11.30 बजे शुरू होगा। समारोह में विभागीय योजनाओं के तहत सांड वितरण भी किया जाएगा। उप संचालक पशु पालन डाॅ. आर.पी. गहरवार ने सभी आमंत्रितों तथा पशुपालकों से समारोह में उपस्थित रहने की अपील की है।