Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (17 जनवरी )

$
0
0
सी एम वीरभद्र सिंह ने भाजपा नेता अरूण जेतली, पूर्व सी एम  प्रेम कुमार धूमल व  सांसद अनुराग ठाकुर के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया

शिमला, 17 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)।  हिमाचल प्रदेश के सी एम वीरभद्र सिंह ने आज शिमला के सी जे एम की अदालत में  भाजपा नेता अरूण जेतली, पूर्व सी एम  प्रेम कुमार धूमल व  सांसद अनुराग ठाकुर के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया। यहां खचाखच भरे पत्रकारों को संबोधित करते उन्होंने बताया कि  उनके व उनके परिवार के खिलाफ पिछले असरे से भाजपा नेताअेां की ओर घटिया  मिथ्या प्रचार का अभियान मिडिया के माध्यम से चलाया जस रहा था, लिहाजा वह केस दायर करने को आज विवश हुये हें। वीरभद्र सिंह ने बताया कि  धूमल ने हमेशा ही उनके खिलाफ दुशमनों जैसा व्यवहार किया है। राजनैतिक रंजिश निकाली है। लेकिन उनकी कभी भी ण्ेसी भावना नहीं रही।  धूमल ने अपने कार्यकाल में उनके खिलाफ झूठे मामले बनाये, लेकिन वह हर बार अदालत में पाक साफ होकर निकले। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार किसी भी दबाव में नहीं झुकेगी और प्रदेश में कानून के राज को सुनिश्चित बनाने के लिए कृतसंकल्प है। वीरभद्र सिंह ने कहा कि भाजपा आधारहीन मामलों पर उन्हों व्यक्तिगत तौर पर निशाना बना रही है तथा पूर्व सरकार के गलत कार्यों एवं विभिन्न घोटालों की चल रही जांच में बाधा पहुंचाने के लिए दबाव की चालें चल रहा है परन्तु वर्तमान कांग्रेस सरकार उनके गलत कार्यों को सामने लाने के लिए अडिग है और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूर्व भाजपा सरकार के सभी गलत कार्यों पर शीघ्र श्वेत पत्र लाएगी तथा अवैध तौर पर भूमि सौदों सहित सभी घोटालों की पूरी तरह जांच की जाएगी।  उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा नेता साई कोठी जल विद्युत परियोजना के बारे में महत्वपूर्ण तथ्यों को छुपा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि कांग्रेस सरकार ने 12 नवम्बर, 2013 से इस परियोजना के आवंटन को रद्द कर दिया है, जबकि प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व वाली तत्कालीन भाजपा सरकार ने 14 जून, 2002 को यह परियोजना मैसर्ज वेंचर एनर्जी एंड टैक्नोलॉजी लिमिटेड को आवंटित की थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को इस कम्पनी के पक्ष में करार देना पूरी तरह हास्यास्पद है, क्योंकि यह धूमल सरकार थी, जिसने अपने कार्यकाल में परियोजना को चार बार विस्तार दिया। उन्होंने कहा कि यह रिकार्ड में है कि साई कोठी परियोजना को भाजपा सरकार ने वर्ष 2009 से 2012 के दौरान चार बार विस्तार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने साई कोठी परियोजना को केवल एक बार ही विस्तार दिया तथा वह भी प्रति मैगावाट प्रतिमाह 20,000 की दर से, जोकि भाजपा सरकार द्वारा प्रतिमाह 10,000 रुपये प्रति मैगावाट की दर से लगाए गए विस्तार शुल्क से दोगुना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पर कम्पनी का पक्ष लेने के आरोप लगाना पूरी तरह हास्यास्पद है। यह परियोजना माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों पर बहाल की गई तथा वर्तमान प्रदेश सरकार को गैर कानूनी तौर पर इससे जोडऩे का प्रयास दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके विपरीप यह कांग्रेस सरकार ही है, जिसने साई कोठी परियोजना को रद्द किया। उन्होंने कहा कि भाजपा झूठे आरोप लगाकर प्रदेश के लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कुंठित भाजपा नेता झूठी कहानियां बनाकर तथा अपनी सुविधानुसार तथ्यों को तोड़-मरोडक़र दुष्प्रचार एवं घटिया राजनीति कर रहे हैं।

दो दिवसीय सवोत्तम कार्यशाला का आयोजन
कुल्लू 17 जनवरी ( विजयेन्दर शर्मा)  ।      हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान के माध्यम से दो दिवसीय सवोत्तम कार्यशाला का बचत भवन कुल्लू में आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता उपायुक्त कुल्लू राकेश कंवर ने की। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से पारदर्शी व संवेदनशील प्रशासन के महत्व पर बल दिया, ताकि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिल सके। उन्होंने अधिकारियों से आह्वान किया कि वे इस कार्यशाला का लाभ उठायें तथा इससे प्रेरित होकर अपनी कार्यप्रणाली को बेहतर बनायें। इस कार्यशाला को हिमाचल लोक प्रशासन संस्थान के प्रो. एच.के. शर्मा ने संचालित किया तथा अधिकारियों के साथ सकारात्मक विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त कुमुद सिंह, एस.डी.एम. डॉ. सुरेश जसवाल व विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

जिला स्तरीय मतदाता दिवस रावमापा (बाल) हमीरपुर मेें 25 जनवरी को 
  •  प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मनाया जाएगा मतदाता दिवस 

himachal news
हमीरपुर 17 जनवरी ( विजयेन्दर शर्मा)  ।  जिला हमीरपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को प्रत्येक मतदान केन्द्र, उप-मण्डल स्तर तथा जिला स्तर पर उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। यह उत्सव भारत के नागरिकों की लोकतांत्रिक निर्वाचन प्रणाली में भागीदारी बढ़ाने तथा भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस 25 जनवरी को प्रति वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह जानकारी उपायुक्त आशीष सिंहमार ने दी। उन्होंने बताया कि  जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल), हमीरपुर में 25 जनवरी को प्रात:11:00 बजे आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि उत्सव के दौरान विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी उन्होंने बताया कि इसी श्रृंखला में पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों  36-भोरंज (अ.जा.), 37-सुजानपुर, 38-हमीरपुर, 39-बड़सर व 40 -नादौन के नए मतदाताओं को 25 जनवरी को उनके मतदाता फोटो पहचान-पत्र/बैज/स्टिकर प्रदान करके सम्मानित किया जाएगा । उन्होंने प्रथम जनवरी 2014 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज हुए समस्त मतदाताओं से अनुरोध किया है कि वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस उत्सव में बढ़चढ़ कर भाग लें ताकि आम नागरिक में यह संदेश जाए कि व्यस्क मताधिकार के माध्यम से निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेकर भारतीय लोकतंत्र की गुणवत्ता व मजबूती को और अधिक बढ़ाया जा सके। 

वन्य प्राणी हितों की रक्षा एवं प्रबल प्रबन्धन के लिए सरकार प्रयासरत: भरमौरी

शिमला, 17 जनवरी ( विजयेन्दर शर्मा)  ।  वन मंत्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने आज यहां कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में वन्य प्राणी हितों की रक्षा एवं उनके प्रबल प्रबन्धन के लिए प्रयासरत है।  उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने वर्ष 1990 में कोल बांध जल विद्युत परियोजना के लिए वन भूमि के हस्तांतरण की अनुमति दी थी। यह वन भूमि बिलासपुर, मण्डी, सोलन तथा शिमला जिलों में पड़ती है, जिसका कुल क्षेत्र 954.69 हेक्टेयर है। उस समय यह परियोजना हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड के पास थी। बाद में, वर्ष 2000 में इसे एनटीपीसी को सौंपा गया।  उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 में यह पाया गया कि इस बांध परियोजना के लिए हस्तांतरित वन भूमि में कुछ भाग वन्य प्राणी क्षेत्र में शामिल है, जिसकी वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के अन्तर्गत अनुमति लेना जरूरी था। इसकी वास्तविकता जानने के लिए सरकार ने इसका विस्तृत सर्वेक्षण करवाया। सर्वेक्षण से पाया गया कि मजाठल वन्य प्राणी सेंचुरी की 124.05 हेक्टेयर भूमि इस परियोजना के अन्तर्गत आएगी। उन्होंने कहा कि इस   124.05 हेक्टेयर भूमि में से 79.19 हेक्टेयर भूमि की क्लीयरनेंस वन संरक्षण अधिनियम के तहत 954.69 हेक्टेयर हस्तांतरित वन क्षेत्र में सम्मिलित थी, लेकिन वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के अन्तर्गत 124.05 हेक्टेयर क्षेत्र की अनुमति लेनी आवश्यक थी। वन मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा इस मामले को केन्द्र सरकार को भेजने के पश्चात् सर्वोच्च न्यायालय ने मजाठल वन्य प्राणी सेंचुरी के अन्तर्गत आने वाली 124.05 हेक्टेयर भूमि के 9 दिसम्बर, 2013 को हस्तांतरण की अनुमति दी। सरकार ने राष्ट्रीय वन्य प्राणी बोर्ड द्वारा इस सम्बन्ध में लगाई गई मुख्य शर्तों को शीघ्रता से पूर्ण करते हुए 685 हेक्टेयर वन भूमि, जो मजाठल वन्य प्राणी क्षेत्र के साथ लगती है, को वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम, 1972 की धारा 18 के अन्तर्गत वन्य प्राणी सेंचुरी घोषित किया। इसमें 500 हेक्टेयर वन भूमि पूर्णतय: दुलर्भ प्रजाति चैहड़ फिजैंट का प्राकृतिक वास स्थान है। इसके अतिरिक्त, 11.53 वर्ग कि. मी. वन क्षेत्र, जो चन्द्रताल वन्य प्राणी सेंचुरी के साथ लगता है, उसे भी वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम, 1972 की धारा 18 के अन्तर्गत सेंचुरी घोषित किया। उन्होंने कहा कि इस सारी प्रक्रिया के फलस्वरूप एनटीपीसी से 24 दिसम्बर, 2013 को कैंपा फंड में 226.35 करोड़ रुपये की राशि जमा करवाई गई। इस राशि में 500 हेक्टेयर वन भूमि, जो पूर्णतय: दुलर्भ प्रजाति चैहड़ फिजैंट का प्राकृतिक वास स्थान है, की कीमत भी शामिल है। इस 500 हेक्टेयर वन भूमि की कीमत उपरोक्त कैंपा फंड में जमा किए गए 226.35 करोड़ रुपये से सरकार को मिलेगी तथा शेष राशि पूरे प्रदेश में एक वृहद योजना के तहत वन्य प्राणी प्रबन्धन में व्यय की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए वन्य प्राणी हितों की रक्षा एवं उनके प्रबल प्रबन्धन के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है।   

धर्मशाला शिमला वोल्वो बस सेवा किराये में 160 रूपये की कटौती: बाली

himachal news
शिमला, 17 जनवरी ( विजयेन्दर शर्मा)  ।  मंडलीय प्रबन्धक हिमाचल पथ परिवहन निगम धर्मशाला श्री विजय सिंह सिपाहिया ने आज यहां बताया कि परिवहन मंत्री श्री जीएस बाली ने धर्मशाला से शिमला शुरू की गई वोल्वो बस सेवा की समीक्षा करते हुये  यात्रियों की सुविधा के लिए 160 रूपये प्रति व्यक्ति किराये में कटौती करने के आदेश दिये है। उन्होंने बताया कि धर्मशाला से शिमला वोल्वो बस का किराया 780 रूपये प्रति व्यक्ति कम करके 620 रूपये तुरंत प्रभाव से लागू करने के आदेश दिये है। बाली ने धर्मशाला से शिमला के बीच आने वाले मुख्य स्थानों जिनमें योल कैंट, 53 मील, कांगड़ा, ज्वालाजी, नादौन, हमीरपुर, घुमारवीं तथा बिलासपुर इत्यादि शमिल है से भी यात्रियों को बस में चढऩे व  उतरने का प्रावधान करने के आदेश दिये।  उन्होंने बताया कि वर्तमान में यह बस सेवा धर्मशााला से प्रात: 9 बजे, 53मील से प्रात: 9.40, कांगड़ा से प्रात: 10 बजे और शिमला से वापिस धर्मशाला प्रात: 9 बजे प्रात: चलती है। परिवहन मंत्री ने हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक को प्रदेश के अन्य स्थानों जिनमें मनाली, चम्बा व डल्हौजी शमिल है से भी शिमला के लिए वोल्वो बस सेवा आरम्भ करने के निर्देश दिये है।    

सुजान सिंह पठानिया ऊना में ध्वज फहराएंगे 

ऊना 17 जनवरी  ( विजयेन्दर शर्मा)  । ऊर्जा व कृषि मंत्री सुजान सिंह पठानिया 26 जनवरी को ऊना मुख्यालय में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।  यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह सीनियर सकैंडरी स्कूल (बाल) ऊना के मैदान में आयोजित किया जाएगा और इसमें हिमाचल प्रदेश पुलिस, होम गार्ड, महिला होमगार्ड, एनसीसी व स्काउट एण्ड गाइड की टुकडिय़ां भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत करेंगी। इस अवसर पर विभिन्न शिक्षा संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति व लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। समरोह की सभी तैयारियां मुक्कमल कर ली गई हैं। 

राजेन्द्र राणा ने संतप्त परिवार से संवेदना जाहिर की

ऊना 17 जनवरी ( विजयेन्दर शर्मा)  ।  सुजानपुर के विधायक राजेन्द्र राणा ने जाने-माने लेखक व मीडिया विशेषज्ञ विनोद लखनपाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने आज रक्कड़ स्थित उनके निवास स्थान पर जाकर संतप्त परिवार से अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।  राजेन्द्र राणा ने कहा कि विनोद लखनपाल ने अपनी लेखनी से देश के साहित्य जगत को समृद्ध किया था और स्वतंत्रता आन्दोलन के इतिहास को कलमबद्ध करके उन्होंने जो महान कार्य किया, वह हमेशा याद रखा जाएगा।

हिमाचल की कबड्डी टीम सेमिफाइनल में

शिमला, 17 जनवरी ( विजयेन्दर शर्मा)  । महाराष्ट्र के सांवतवाढ़ी में आयोजित की जा रही अखिल भारतीय सिविल सर्विस कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश सचिवालय कबड्डी टीम ने चार टीमों को हराकर सेमिफाइनल में प्रवेश कर लिया है। यह प्रतियोगिता 15 से 17 जनवरी तक आयोजित की जा रही है, जिसमें देश भर से आई 20 टीमों ने भाग लिया है। हिमाचल प्रदेश सचिवालय कबड्डी टीम के प्रबंधक श्री महानंद ठाकुर ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल टीम ने अहमदाबाद को 23-41, उत्तरप्रदेश को 18-30, गुजरात को 5-19 से तथा कर्नाटक को 19-27 से हराकर सेमिफाइनल में प्रवेश किया। हिमाचल टीम के सदस्यों में संतोक सिंह जिन्टा, ध्यान सिंह मनतान, प्रमोद सिंह चौहान, राजेन्द्र तान्टा यशपाल सिंह चौहान, सुदर्शन चौहान, दिनेश कुमार, अभिनंदन चंदेल, सुरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, संजीव कुमार तथा परगट सिंह शामिल हैं।

टैक्स वृद्धि के विरोध में आंदोलन के ऐलान पर ऑल हिमाचल टैक्सी ऑपरेटर महासंघ ने ऐतराज 

शिमला, 17 जनवरी ( विजयेन्दर शर्मा)  ।  आल हिमाचल कमर्शियल व्हीकल संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा प्रदेश में टैक्स वृद्धि के विरोध में आंदोलन के ऐलान पर ऑल हिमाचल टैक्सी ऑपरेटर महासंघ ने ऐतराज जताया है। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रेम सूद, महासचिव मकरध्वज व कार्यकारिणी सदस्य रमेश जरियाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में परिवहन विभाग द्वारा टैक्सियों व कमर्शियल वाहनों पर मोटर व्हीकल टैक्स में प्रस्तावित वृद्धि के मामले को सरकार के समक्ष उठाकर सुलझाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा टैक्स वृद्धि प्रस्तावित की गई है न कि इसे लागू किया गया है, ऐसे में अभी से टैक्स के नाम पर आंदोलन का आह्वान उचित नहीं। वैसे भी आंदोलन से किसी समस्या का हल नहीं निकाला जा सकता। ऐसे में आल हिमाचल कमर्शियल व्हीकल संयुक्त संघर्ष समिति आंदोलन की बात कहकर टैक्टसी आपरेटर्स को उकसाने का प्रयास कर रही है। आंदोलन से टैक्सी आपरेटर्स का कारोबार प्रभावित होगा। उन्होंने कहा कि संयुक्त संघर्ष समिति को आंदोलन के लिए किसी भी आल हिमाचल टैक्सी आपरेटर महासंघ या अन्य टैक्सी यूनियनों ने अधिकृत नहीं किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि समिति के पदाधिकारी टैक्स वृद्धि के विरोध की आड़ में अपनी राजनीति चमकाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन महासंघ ऐसा नहीं होने देगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर की समस्त टैक्सी यूनियनें ऑल हिमाचल टैक्सी आपरेटर महासंघ के बैनर तले एकजुट हैं। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष ने टैक्सी आपरेटर्स से संयुक्त संघर्ष समिति के आंदोलन में भाग न लेने का आह्वान किया है। महासंघ का कहना है कि अधिकतर टैक्सी आपरेटर्स ने बैंकों से ऋण लेकर स्वरोजगार आरंभ किया है, ऐसे में आंदोलन से उनका कारोबार प्रभावित होगा, इसलिए उन्होंने टैक्सी आपरेटर्स से संयुक्त संघर्ष समिति के बहकावे में न आकर आंदोलन के बजाय एकजुट होकर टैक्स वृद्धि के मुद्दे को सरकार के समक्ष उठाने का आह्वान किया है।

24 जनवरी को अधिकारी एवं कर्मचारी शपथ ग्रहण करें :  उपायुक्त

हमीरपुर, 17 जनवरी  ( विजयेन्दर शर्मा)  ।   राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को जिला तथा उप-मण्डल स्तर पर किया जा रहा है। मजबूत लोकतंत्र में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये तथा लोकतांत्रिक निर्वाचन प्रणाली में भागीदारी बढ़ाने के दृष्टिगत समस्त सरकारी कार्यालयों में 24 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस से संबन्धित शपथ दिलाई जाएगी। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आशीष सिंहमार ने दी।  उन्होंने जिला के समस्त विभागों के अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे अपने अधीनस्थ कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 24 जनवरी पूर्वाह्न शपथ ग्रहण करवाएं । उन्होंने अधिकारियों तथा कर्मचारियोंं को आह्वान करते हुए कहा है कि वे लोकतंत्र में अपने बहुमूल्य मताधिकार के माध्यम से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने तथा अपने कार्य स्थल पर अपना वोट बनाने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी तथा कर्मचारी एक स्थान पर मतदाता सूचि में अपना नाम अवश्य दर्ज करवाएं ।

विशेष ग्राम सभा की बैठक 26 जनवरी को 

हमीरपुर, 17 जनवरी  ( विजयेन्दर शर्मा)  ।   जिला की समस्त ग्राम पंचायतों में 26 जनवरी को विशेष ग्राम सभा बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक में ग्राम सभा सदस्यों द्वारा वन अधिकारी समिति के गठन के अतिरिक्त जिन ग्राम पंचायतों में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत छूट गये पात्र परिवारों का चयन भी किया जाएगा। यह जानकारी जिला पंचायत अधिकारी हमीरपुर ने दी। उन्होंने बताया कि विशेष ग्राम सभा की बैठक को सफल बनाने के दृष्टिगत वन विभाग क्षेत्रीय अधिकारी/ कर्मचारी पंचायत स्तर पर आयोजित होन वाली  अपनी निकटवती ग्राम पंचायत की ग्राम सभा में उपस्थित होकर वन अधिकारों के क्रिया-कलापों की जानकारी देंगे। उन्होंने बताया  कि  समस्त एसडीएम अपने -अपने अधिकारी क्षेत्र में पडऩे वाली ग्राम पंचायतों में निर्धारित ग्राम सभा की बैठकों  का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने बताया कि संबन्धित विकास खण्ड अधिकारी संबन्धित पंचायतों में स्वयं उपस्थित रहेंगे तथा ग्राम सभा की समाप्ति पर उपायुक्त को रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करेंगे ।

स्वास्थ्य मंत्री बड़सर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बच्चों को  पिलाएंगे दो बूंद जिन्दगी की

हमीरपुर, 17 जनवरी  ( विजयेन्दर शर्मा)  ।  स्वास्थ्य, राजस्व एवं विधि मंत्री कौल सिंह 19 जनवरी को प्रात: 9 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बड़सर में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो प्रतिरक्षण दवाई पिलाएंगे।  यह जानकारी उपायुक्त आशीष सिंहमार ने दी। उन्होंने बताया कि प्लस पोलियो उन्मूलन के तहत 2014 के प्रथम चरण में 19 जनवरी को जिला मेंं 0 से 5 वर्ष के 38962 बच्चों को प्लस पोलियो प्रतिरक्षण दवाई पिलाई जाएगी।  दवाई पिलाने के लिये ग्रामीण क्षेत्रों में 264 तथा शहरी क्षेत्रों में 18 बूथ स्थापित किये गये हैं। जिनमें 1130 वैक्सीनेटर तथा 56 सुरपवाईजर को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी के अतिरिक्त जिला में समस्त वाल विकास परियोजना अधिकारी इसमें आवश्यक सहयोग देंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान 8 ट्रंाजिट दलों तथा 22 मोवाईल टीमों का विशेष गठन किया गया है ताकि कोई भी बच्चा दवाई पीने से बंचित न रह जाए। उपायुक्त ने शिक्षा विभाग को भी निर्देश दिये कि सभी स्कूलों में प्रात:कालीन सभा में इस अभियान के बारे बच्चों को जागरूक करें ताकि इस अभियान की जानकारी हर गांव -घर तक पहुंच सके। उन्होंने बताया कि  प्रवासी मज़दूरों जो झुगी-झोपडिय़ों, ईट भ_ों, तथा विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्य स्थलों पर काम करते अथवा रहते हैं के अतिरिक्त घुमन्तु लोगों के बच्चों को भी शतप्रतिशत पोलियो प्रतिरक्षण की बूंद पिलाने की परिधि में लाने के लिये 57 मोवाईल टीमोंं का गठन किया है। उन्होंने बताया ऐसे प्रवासियों के जिला के छ: विकास खण्डों में 52 अधिक जोखिम वाले क्षेत्र (एचआरए)चिन्हित किये गये, जिनमें 1401 घर आते हैं।  जिनमें 0-5 वर्ष आयु के 1198 बच्चों को प्लस पोलियो दवाई पिलाइ जाएगी। उपायुक्त ने  लोगों से अपने बच्चों को पोलियों बूथ तक  लाने की अपील करते हुए कहा कि प्लस पोलियो कार्यक्रम की सफलता लोगों के  सहयोग पर निर्भर करती है। उन्होंने सभी पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों और स्वयं सेवी संस्थाओं से भी अपील करते हुए आग्रह किया है कि इस दिन पोलियों की दवाई पिलाने के लिये जागरूक करें।

वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग जुर्म- गौतम

himachal news
धर्मशाला, 17 जनवरी-( विजयेन्दर शर्मा)  । प्रैशर हार्न तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करना यातायात नियमों के विपरीत है जिसकी उल्लघंन करने पर एक हजार रूपये तक का जुर्माना किया जा सकता है। यह विचार क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री रतन गौतम ने आज यहां सडक़ सुरक्षा सप्ताह की कड़ी में बस अड्डा धर्मशाला में हिमाचल पथ परिवहन निगम, निजी बसएवं टैक्सी चालकों को सम्बोधित करते हुये प्रकट किये। श्री गौतम ने कहा कि सडक़ यातायात के लिए सुरक्षित रहें, इसके लिए पुलिस के अलावा वाहन चलाने तथा प्रयोग करने वाले लोगों का दायित्व है। उन्होंने कहा कि वाहन चालक को अपनी वाहन के दस्तावेज तथा वाहन चलाने का लाईसैंस साथ रखना चाहिए ताकि जरूरत पडऩे पर उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़ें। पुलिस यातायात प्रभारी, उपनिरीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह ने वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने का आग्रह किया ताकि सडक़ पर लापरवाही से गाड़ी चलाने से किसी प्रकार की अनहोनी से बचाव किया जा सकें। उन्होंने वाहन चालकों को गाड़ी निरीक्षण के लिए  रोकने का आग्रह किया तथा यातायात के नियमों को लागू करने के लिए यातायात पुलिस को सहयोग देने को कहा। उन्होंने कहा कि गाडिय़ों का चालान अथवा वाहन चालकों को दंडित करना केवल उनमें सुधार लाने तथा नियमों का पालन करवाने का प्रयास होता है। इस मौके पर हिमाचल पथ परिवहन निगम के मंड़लीय प्रबन्धक श्री विजय सिपाहिया तथा उडनदस्ता, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, श्री कर्म सिंह चौधरी भी उपस्थित थे।

राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह देहरा में

धर्मशाला, 17 जनवरी- ( विजयेन्दर शर्मा)  ।पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह का आयोजन कांगड़ा जिला के शहीद भुवनेश डोगरा स्टेडियम देहरा में 25 जनवरी, 2014 को किया जायेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह समारोह की अघ्यक्षता करेंगे। यह जानकारी आज यहां अतिरिक्त उपायुक्त श्री रोहन चंद ठाकुर ने समारोह के आयोजन के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये दी। उन्होंने समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों को आपसी तालमेल के साथ कार्य करने को कहा। उन्होंने उपमंडलाधिकारी देहरा को समारोह स्थल में लोगों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था करने तथा उनके लिए पेयजल आपूर्ति तथा शौच आदि के लिए व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने लोक निर्माण, सिंचार्ई एवं जन स्वास्थ्य विभागों को समारोह स्थल की सजावट तथा सफाई इत्यादि की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने कहा कि समारोह में उपस्थित लोगों के मनोरंजन के लिए प्रदेश के कुछ  जिलों से लोक सांस्कृतिक दलों को आमंत्रित किया जायेगा जो राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह में अपनी लोक संस्कृति की प्रस्तुतियां देंगे। उन्होंने समारोह के दौरान परेड़ को आकर्षक बनाने की लिए सम्बन्धित विभागों को समय से पहले पूरी तैयारी करने को कहा जिसका अभ्यास 20 जनवरी से शुरू किया जायेगा। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री राकेश    शर्मा, उपमंडलाधिकारी देहरा श्री विनय कुमार के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>