प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि वे लोगों को बताएं कि वे कुछ विपक्षी पार्टियों के बड़े-बड़े दावों के बहकावे में न आएं। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के अधिवेशन में यहां प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा कि वे संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के कार्यो की तुलना उन वर्षो में हुए कार्यो से करें, जब विपक्षी पार्टियों का शासन था।
भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के कार्यकाल की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, "मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे विपक्षियों के दावों की समीक्षा करें और उनके कार्यो (जब वे सत्ता में थे) की तुलना हमारी सरकार के कार्यो से करें। वे समझ जाएंगे कि किनका काम बेहतर है।"
दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस को सत्ता से हटाने वाली आम आदमी पार्टी (आप) की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि आम लोग विपक्षी पार्टियों के बड़े-बड़े दावों के बहकावे में न आएं, क्योंकि वे वादे बड़े-बड़े करते हैं, जिन्हें पूरा करना आसान नहीं है।
उन्होंने कहा कि पिछले सालभर से आर्थिक विकास दर कम रही है, लेकिन यह सकल घरेलू उत्पादन (जीडीपी) की पांच फीसदी दर्ज की गई है और संप्रग शासन के नौ साल में यह जीडीपी की 7.9 फीसदी रही है, जो नौ साल के लिए एक रिकार्ड है।