प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यहां पशुपतिनाथ मंदिर में प्रार्थना की और मंदिर परिसर में धर्मशाला बनाने के लिए 25 करोड़ रुपये का अनुदान दिया और 2500 किलोग्राम चंदन की लकड़ी अर्पित की। केसरिया रंग का कुर्ता-पायजामा पहने मोदी पशुपतिनाथ मंदिर में प्रार्थन करने पहुंचे। इसके बाद वह राष्ट्रपति राम बरन यादव से मिलने निकले।
मोदी दो-दिवसीय यात्रा के तहत नेपाल पहुंचे। मंदिर की वेबसाइट के अनुसार, विश्व में हिंदुओं के देवता शिव के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में गिने जाने वाले पशुपतिनाथ मंदिर का निर्माण 400वीं सदी में हुआ था। विश्वभर के हजारों श्रद्धालु हर साल इसके दर्शन के लिए आते हैं। मंदिर के मुख्य द्वार पर ब्राह्मणों ने वेद-मंत्रों का उच्चारण करते हुए मोदी का स्वागत किया। पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंधन कमेटी ने मोदी को भगवान पशुपतिनाथ की एक तस्वीर भेंट की।
पशुपतिनाथ एरिया डेवलमेंट कमेटी के सचिव गोविंद टंडन ने कहा कि मोदी ने मंदिर के लिए 25 करोड़ रुपये के अनुदान की घोषणा की, जिस धनराशि से 400 बिस्तरों वाला धर्मशाला मंदिर परिसर में बनाया जाएगा। मोदी ने 2500 किलोग्राम चंदन की लकड़ी भी अर्पित की।
टंडन ने बताया कि मुख्य पुरोहित गणेश भट्ट ने पूजा की, पशुपतिनाथ के चार लिंगों से तैयार किया गया विशेष चंदन का लेप मोदी के माथे पर लगाया। यह कुछ विशेष अतिथियों को ही लगाया जाता है।