बिहार के भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड में सोमवार को एक सरकारी स्कूल के चापानल से पानी पीने के बाद 25 बच्चे बीमार हो गए। बीमार बच्चों में से छह बच्चे अचेत पाए गए थे। पुलिस के अनुसार, राजकीय बुनियादी विद्यालय बभनगांवा में लगे चापानल का पानी पीने के बाद स्कूल के बच्चों ने पेट में दर्द, उल्टी तथा सिर चकराने की शिकायत की। देखते ही देखते छह बच्चे स्कूल में ही अचेत हो गए। 20 से ज्यादा बच्चे चापानल का पानी पीने के बाद बीमार हो गए। सभी बच्चों को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के मुताबिक सभी बच्चे अब खतरे से बाहर हैं और उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है। अभिभावकों ने बताया कि स्कूल के चापानल के पानी से रासायनिक पदार्थ की बदबू आ रही है।
पुलिस ने चापानल को सील कर दिया है और मामले की जांच कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी भी विद्यालय पहुंच गए हैं। उल्लेखनीय है कि भागलपुर जिले के परबता थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक स्कूल में मध्याह्न् भोजन खाने के बाद 50 बच्चे बीमार हो गए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार भोजन में छिपकली गिर गई थी और वही खाना बच्चों को परोसा गया था।
गत 11 जुलाई को सीवान जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सोनबरसा में मध्याह्न् भोजन खाने से 25 बच्चे बीमर हो गए थे। इसके पूर्व छह जुलाई को सीतामढ़ी जिले के सुरसंड प्रखंड में मध्याह्न् भोजन खाने से 54 बच्चे बीमार हुए थे। सबसे बड़ी घटना पिछले वर्ष 16 जुलाई को सारण जिले में घटी थी, जब विषाक्त मध्याह्न् भोजन खाने से 23 बच्चों की मौत हो गई थी।