पत्रकार को बनाया रंगदार, प्राथमिकी दर्ज
नरकटियागंज(पच) स्थानीय शहर में रहने वाले एक संवाददाता मंजय लाल सत्यम पर गौनाहा पुलिस ने रंगदारी का एक मामला दर्ज किया है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि जडि़या मुरली निवासी दयाशंकर बाजपेयी ने काण्ड संख्या 83/14 दर्ज कराया है। इस बावत मंजय लाल सत्यम ने बताया है कि उस रही है। पर जानलेवा हमला हुआ उस मामले में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी पर जाँचोपरान्त काण्ड संख्या 72/14 दर्ज किया गया। उसके पूर्व पत्रकार से दुव्र्यवहार से संबंधीत काण्ड संख्या 145/14 शिकारपुर थाना में दर्ज कराया गया। किन्तु पुलिस लापरवाह है, मामले को उठा लेने की बात को लेकर मंजय पर दवाब पड़ रहा है। मंजय ने कहा कि उसपर दवाब देकर दोनों केस उठालेने की साजिश के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। जबकि उसकी बेटी को स्कूल से अपहरण कर लेने की धमकी दी जा रही है।
युपीए की बैठक सम्पन्न
नरकटियागंज(पच) सोमवार को स्थानीय शहर के होटल ‘‘बोधि-टी’’ में कांग्रेस के प्रखण्ड अध्यक्ष ए. गफ्फार की अध्यक्षता में एक संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष शेख भोला एवं जदयू के नगर अध्यक्ष मुरली मनोहर गुप्ता भी शामिल हुए। उक्त बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 06 अगस्त .2014 बुधवार को शिवगंज स्थित कोल्ड स्टोर में तीनों पार्टी के कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक 11 बजे दिन में बुलाई जाएगी। जिसमें युपीए के घटक दलों के सभी कार्यकत्र्ता शामिल होंगे। जिससे आसन्न उपचुनाव में युपीए प्रत्याशी फखरूद्दीन खाँ की जीत सुनिश्चित हो सके। सूत्रों के मुताबिक बैठक में यह भी कहा गया कि फखरूद्दीन की तमाम पुरानी गलतीयों कों नजर अंदाज कर हमें पार्टी के शीर्ष नेताओं के निर्णय के साथ चलकर मजबूती के साथ जीत हासिल करना है। बोधि टी में सम्पन्न संयुक्त बैठक में राजद के भूतपूर्व विधायक सतीश पासवान, मुन्ना त्यागी, युपीए प्रत्याशी कांग्रेस नेता फखरूद्दीन खाँ, नारायण राम, सत्यनारायण राम, जद यु के अफरोज आलम मुख्य रूप से शामिल हुए।