शासकीय कार्यो में रूचि नही लेने वालो के खिलाफ निलंबन के प्रस्ताव भेंजे
- संस्थानों की आकस्मिक जांच के निर्देश
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आज टीएल बैठक के दौरान समस्त विभागों के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि कुछ विभागों के बाबू जनता के कार्यो में रूचित ना लेकर उन्हें परेशान कर रहे है ऐसी शिकायते प्राप्त हो रही है उन विभागों के अधिकारियों से कहा कि संबंधितों के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही का प्रस्ताव प्रस्तुत करें। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिन हितग्राहियों को योजनाआंे के तहत प्रथम किश्त जारी की जा चुकी है उन्हें नियमानुसार द्वितीय किश्त समयावधि में जारी की जाए। उन्होंने खाद्य एवं औषधि निरीक्षकों से कहा कि वर्षाकाल के दौरान दूषित सामग्री की बिक्री ना हो सकंे इसके लिए सघन जांच कार्यवाही की जाए। उन्होंने मासांत तक का निरीक्षण कार्यक्रम तय करने के निर्देश दिए। इसके लिए एसडीएम के नेतृृत्व में टीम बनाएं जाने के भी निर्देश उनके द्वारा दिए गए है। इसी प्रकार श्रम विभाग के अधिकारी को गुमाश्ता लायसेंस के तहत और खाद्य विभाग एवं नापतौल अधिकारी को पेट्रोल पंपो की संयुक्त जांच करने के निर्देश भी दिए है।
जानकारी दें
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि सूचना के अधिकार के तहत जो आवेदन प्राप्त होते है उनकी जानकारी तय अवधि में देना सुनिश्चित करें। अधिनियम और अधिक कारगर बनाएं जाने हेतु सरकार द्वारा सूचना आयुक्तों की नियुक्तियां की गई है।
खेल सामग्री का उपयोग
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले के शासकीय 108 स्कूलों को खेल विभाग के माध्यम से खेल सामग्रियां उपलब्ध कराई गई है जिसका सदुपयोग हो और बच्चों को उक्त खेल सामग्रियां उपलब्ध कराई जाएं ताकि वे खेलों के माध्यम से शारीरिक हष्टपुष्ट हो सकंे। उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान खेल सामग्रियों के वितरण के संबंध में शिकायतें प्राप्त होने पर संबंधित शिक्षकों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
मोबाइल नम्बर अंकित करें
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय की दीवार पर मुख्यमंत्री हेल्प लाइन टोल फ्री नम्बर 181 अंकित कराया जाएं साथ ही विद्यालय में पदस्थ शिक्षकों के मोबाइल नम्बर स्थानीय विद्यालय की दीवार पर लिखवाए जाएं ताकि अध्यापन कार्य, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम और दूध वितरण कार्यक्रम के अलावा उनकी शाला में शिक्षकों की उपस्थिति है कि नही इत्यादि की जानकारी आमजन टोल फ्री नम्बर पर अभिलम्ब दे सकें। टीएल बैठक के दौरान मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण से प्राप्त आवेदनों पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में विदिशा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री एके सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण यंत्री श्री संजय खाण्डे के अलावा समस्त विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री हेल्प लाइन की कार्य प्रणाली से अवगत हुए अधिकारीगण
मुख्यमंत्री हेल्प लाइन की अद्यतन कार्य प्रणाली से अवगत कराने के उद्धेश्य से सोमवार को जिलाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुए उक्त प्रशिक्षण में कलेक्टर श्री एमबी ओझा के अलावा समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे। जिला नोड्ल अधिकारी एवं जिला प्रबंधक लोक सेवा श्री अमित अग्रवाल ने पावर पे्रजेन्टेशन के माध्यम से बताया कि नागरिको की समस्याओं के त्वरित निराकरण और उन्हें किसी भी विभाग की योजनाआंे की विस्तृत जानकारी देने के लिए आमजन मोबाइल अथवा लेड लाइन फोन से 181 हेल्प लाइन पर सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विभाग के लिए अलग-अलग कोड तय किए गए है इस दौरान सीएम हेल्प लाइन में दर्ज शिकायतो को संबंधित विभाग किस प्रकार से देखेंगे और उसमें निराकरण की जानकारी को अंकित कर सकते है इत्यादि की प्रायोगिक जानकारी दी गई। कलेक्टर श्री ओझा ने अधिकारियों से कहा कि सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत प्राप्त होने वाली शिकायतों पर अविलम्ब कार्यवाही करें। ऐेसी शिकायतें जिनका निराकरण जिला स्तर पर संभव नही है उन मामलों में स्पष्ट टीप अंकित करें। उन्होंने कहा कि हर रोज मुख्यमंत्री हेल्प लाइन बेवसाइट को प्रत्येक विभागों के जिलाधिकारी अवलोकन कर विभाग से संबंधित जानकारियां प्रविष्ट कराएंगे।
महिलाओं के लिए मेंहदी और सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
जिले में गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाली महिलाओं, युवतियों को आत्म निर्भर बनाएं जाने के उद्धेश्य से वे स्वरोजगार के क्षेत्र में आत्म निर्भर हो सकें इसी उद्धेश्य से भारतीय स्टेट बैंक की आरसेठी शाखा के माध्यम से मेंहदी और सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम अलग-अलग आयोजित गए है। प्रशिक्षण संस्थान के संचालक श्री एसएल जाटव ने बताया है कि सिंलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम 13 अगस्त से 2 सितम्बर तक तथा मेंहदी आर्ट प्रशिक्षण 19 अगस्त से 2 सितम्बर तक आयोजित किया गया है। उक्त दोनो प्रशिक्षण निःशुल्क संबंधितों को मुहैया कराए जायेगे। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा प्रायोजित एनआरएलएम योजना के अंतर्गत आयोजित होने वाले उक्त दोनो प्रशिक्षण में शामिल होने की इच्छुक युवतियों के लिए शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य नही है बस उनके पास बीपीएल कार्ड होना चाहिए और वे 18 से 45 वर्ष आयु के मध्य की हो इसके अलावा जिले का मूल निवासी हो। प्रशिक्षणार्थियों के लिए निःशुल्क आवास, भोजन और चाय, नाश्ते की भी व्यवस्था की गई है। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए प्रशिक्षण स्थल ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान गोयल काम्पलेक्स सागर रोड़ विदिशा से अथवा प्रशिक्षण संस्थान संचालक के मोबाइल नम्बर 9425775673 अथवा दूरभाष क्रमांक 07592-297021 पर सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है।
आर्थिक सहायता जारी
मुख्यमंत्री कृृृषक जीवन कल्याण योजना के एक प्रकरण में कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने एक लाख दो हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी कर दी है। कुरवाई तहसील के ग्राम मडैया निवासी अशोक पुत्र राम सिंह कटारिया की मृृत्यु कृृषि कार्य करते समय हो जाने के कारण मृृतक की पत्नी श्रीमती अनीता बाई को मुख्यमंत्री कृृषक जीवन कल्याण योजना के तहत एक लाख रूपए की एवं अन्त्येष्टि अनुदान दो हजार रूपए इस प्रकार कुल एक लाख दो हजार रूपए की आर्थिक सहायता तहसीलदार के पालन प्रतिवेदन पर जारी कर दी गई है।
जिले में अब तक 418.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज
विदिषा जिले में इस साल अब तक 418.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। वही गतवर्ष उक्त अवधि तक 1062.4 मिमी औसत वर्षा हुई थी। तहसीलो में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर अब तक दर्ज की गई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिषा में 516.8 मिमी, बासौदा में 415.2 मिमी, कुरवाई में 405.2 मिमी, सिरोंज में 293 मिमी, लटेरी में 399 मिमी, ग्यारसपुर में 451 मिमी, गुलाबगंज में 537 मिमी और नटेरन तहसील में 334 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है। सोमवार की प्रातः आठ बजे तक जिले की तीन तहसीलों में वर्षा दर्ज की गई है तदानुसार लटेरी में 13 मिमी, ग्यारसपुर और गुलाबगंज में क्रमशः दो-दो मिमी शेष अन्य तहसीलों में वर्षा नगण्य रही।