कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को कहा कि यदि लोगों की बुनियादी जरूरतें पूरी नहीं हुईं तो भारतीय समाज का तानाबाना बिखर जाएगा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की यहां हुई बैठक को संबोधित करते हुए सोनिया ने कहा, "यदि हमारे समाज के बृहत्तर हिस्से की बुनियादी जरूरतें ठोस तरीके से पूरी नहीं हुईं, यदि हमारे लोगों की अभिलाषाओं की पर्याप्त उपायों से पूर्ति नहीं हुई तो हमारे समाज का तानाबाना बिखर जाएगा।" उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में बात की।
सोनिया ने कहा कि प्रभावशाली आर्थिक विकास के बावजूद बड़े पैमाने पर विषमता आज भी मौजूद है। उन्होंने कहा, "प्रभावी आर्थिक विकास, जिसका श्रेय लेना हम न्याय संगत ठहरा सकते हैं, के बावजूद सच्चाई यह है कि विषमता का दंश आज भी बड़े पैमाने पर मौजूद है। विकास जरूरी है और यह टिकाऊ होना चाहिए लेकिन अकेले त्वरित विकास विषमता के प्रसार की समस्या का निदान नहीं हो सकता।"उन्होंने कहा, "इस पर काबू पाना केवल सामाजिक न्याय का मुद्दा नहीं है, बल्कि अस्तित्व की जरूरत के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है।"