Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (17 जनवरी )

$
0
0
राहत राषि किसानों के बैंक खाते में आॅनलाईन जमा कराई जाए-मुख्य सचिव
  • परख कार्यक्रम में मुख्य सचिव ने दिए निर्देष

neemuch map
नीमच, 17 जनवरी 2014. मुख्य सचिव श्री अॅन्टोनी डिसा ने गुरूवार को परख कार्यक्रम में खाद्य सुरक्षा अधिनियम, कृषकों को फसल हानि की राहत राषि वितरण, खेत सड़क योजना, ग्रामीण परिवहन, जिला आपदा प्रबंधन योजना से संबंधित बिन्दुओं के संबंध में जिला कलेक्टरों से चर्चा कर राहत राषि बैंक खाते में आॅनलाईन जमा कराने के निर्देष दिये। साथ ही 30 जनवरी को आयोजित होने वाले शहीद दिवस की तैयारियों की समीक्षा कर आवष्यक दिषा निर्देष दिये। नीमच जिला मुख्यालय पर एनआईसी के वीडियो कान्फ्रेसिंग कक्ष में परख कार्यक्रम में कलेक्टर श्री विकास सिंह नरवाल, पुलिस अधीक्षक श्री रूडोल्फ अल्वार्रेस, जिला पंचायत सीईओ श्री डी.एस. रण्दा सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। परख कार्यक्रम में मुख्य सचिव ने बिन्दूवार समीक्षा करते हुए निर्देष दिये कि जिले में स्थित देव स्थानों एवं मन्दिरों, आयोजित होने वाले मेलों एवं उत्सवों  सहित जिला आपदा प्रबंधन की अद्यतन जानकारी 31 जनवरी 2014 तक आवष्यक रूप से भिजवाना सुनिष्चित करें। उन्होने प्रदेष में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई फसलों की राहत राषि का वितरण पीडि़त किसानों के बैंक खाते में आॅनलाईन जमा कराने निर्देष दिए। ऐसे किसान जिनके बैंक खाते नहीं है, उन्हें ट्रेजरी चेक  के माध्यम से भुगतान किया जाए। मुख्य सचिव श्री डिसा ने कहा कि 30 जनवरी को शहीद दिवस के अवसर पर प्रातः 11 बजे दो मिनिट का मौन रख शहीदों की स्मृति में श्रद्धांजली दी जाय। इसके लिए सभी तैयारियां एवं आवष्यक कार्यवाही पूर्ण कर ली जाये। उन्होंने निर्देष दिये कि ऐसी ग्राम पंचायतें, जिनमें पंचायत भवन नहीं है, उनमें तत्काल भवन निर्माण कार्य स्वीकृत किये जाय। मुख्य सचिव ने सुदूर ग्राम सड़क योजना एवं खेत ग्राम सड़क योजना अंतर्गत तकनीकी एवं प्रषासकीय स्वीकृति उपरांत 31 जनवरी 2014 तक कार्य प्रारंभ करने के निर्देष दिए। ग्रामीण परिवहन योजनांतर्गत जिला परिवहन अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर जिला, तहसील एवं विकासखण्ड स्तर के रोड मैप तैयार किये जाय। उन्होंने निर्देष दिये कि ऐसे स्थान जहां यात्री वाहन रात्रि में विश्राम करते है, उन स्थानों को चिन्हित कर जानकारी भिजवाएं। मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाईन पर कोई भी व्यक्ति अपनी षिकायत एवं सुझाव दे सकता है। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शासकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर रहे है। निरीक्षण के दौरान दोषी पाये जाने पर संबंधित अधिकारी सहित सुपरवीजन अधिकारी के विरूद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन 2014 अंतर्गत किसानों के पंजीयन कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की और आवष्यक दिषा निर्देष दिये।

भारत पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

नीमच, 17 जनवरी 2014. गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के दिन सायंकाल  प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी नीमच जिला मुख्यालय पर लोकतंत्र का लोक उत्सव भारत पर्व आयोजित होगा। म0प्र0 शासन  संस्कृति विभाग अंतर्गत स्वराज संस्थान संचालनालय और जिला प्रशासन के सहयोग से भारत पर्व का आयोजन किया जायेगा । कलेक्टर श्री विकास सिंह नरवाल ने बताया कि भारत पर्व अंतर्गत अपना मध्यप्रदेश एवं देश भक्ति पर केन्द्रित आयोजन के साथ ही लोक संगीत, नृत्य-नाटक आदि प्रस्तुतियां स्थानीय एवं बाहर से आए चयनित कलकारों के दल द्वारा दी जाएंगी। 

षिक्षा अभियान अंतर्गत 30 तक आवेदन करें

नीमच, 17 जनवरी 2014. राष्ट्रीय माध्यमिक षिक्षा अभियान अंतर्गत संचालित माॅडल स्कूल जावद, नीमच एवं मनासा में प्रतिनियुक्ति के आधार पर षिक्षक, उच्च एवं निम्न श्रेणी लिपिक तथा ग्रेप-डी पदो ंके लिए समान वेतन एवं शर्तो पर 30 जनवरी 2014 को सायं 5.00 बजे तक जिला षिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन आमंत्रित किये गये है। इच्छूक व्यक्ति इस संबंध में विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र का प्रारूप लोक षिक्षण संचालनालय एजेकेषन पोर्टल www.educationportal.mp.nic.in एवं    www.sednmp.nic.in तथा समस्त शासकीय हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल व जिला षिक्षा कार्यालय में देख सकते है। जिला षिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक आरएमएसए नीमच ने बताया कि अभियान अंतर्गत उक्त माॅडल स्कूलों में प्रतिनियुक्ति के आधार पर शैक्षणिक पदों पर हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान, भूगोल, अर्थषास्त्र, राजनीति शास्त्र, इतिहास विषय के पीजीटी एवं हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान, विषय के टीजीटी एवं व्यायाम षिक्षक, क्राफ्ट षिक्षक, कार्यानुभव षिक्षक, पुस्तकालयाध्यक्ष, संगीत षिक्षक, व गैर शैक्षणिक पदो ंके लिए उच्च एवं निम्न श्रेणी लिपिक, ग्रेप-डी के पदों हेतु समान वेतन एवं शतों पर पद पूर्ति की जाना है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन स्वयं अथवा पंजीकृत डाक से निर्धारित तिथि तक जिला षिक्षा अधिकारी कार्यालय नीमच में जमा करा सकते है।

पैतालीस अजा छात्राओं को निःषुल्क साईकिल मिलेगी

नीमच, 17 जनवरी 2014. निःषुल्क साईकिल प्रदाय योजना के तहत जिले की 45 अनुसूचित जाति की छात्राओं को लाभान्वित किया जाना है। जिला संयोजक पिछड़ा वर्ग कल्याण नीमच ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2011-12 में अनुसूचित जाति कि ऐसी छात्राएं जो कक्षा नौवीं में प्रवेषित रहते हुए निःषुल्क साईकिल वितरण योजना से वंचित रह गई है तथा वे वर्तमान षिक्षा सत्र 2013-14 में कक्षा ग्यारहवीं में अघ्ययनरत है, उन छात्राओं को साईकिल हेतु 2400 रूपये बैंक के माध्यम से भुगतान किया जायेगा। पात्र छात्राएं अपनी पसंद से साईकिल क्रय कर बिल संबंधित शाला के प्राचार्य को प्रदान करेंगी। प्राचार्य बिल प्रमाणीकरण कर फोटोग्राफ्स सहित आदिम जाति कल्याण विभाग को प्रस्तुत करेंगे। 

जनगणना 2011 के आकडे़ काफी उपयोगी है-श्री गुप्ता
  • विभागों को सेन्सेक्स इन्फो साफ्टवेयर की जानकारी दी

नीमच, 17 जनवरी 2014.जनगणना 2011 के आकड़े सभी विभागों एवं आमजनों के लिए काफी उपयोगी है। सम्पूर्ण भारत वर्ष, सभी प्रदेषो, जिलों और तहसील स्तर के जनगणना आकड़े ‘‘ सेन्सेक्स इन्फो ‘‘ साफ्टवेयर के जरिए एक क्लिक कर प्राप्त किए जा सकते है। यह जानकारी म.प्र. जनगणना कार्यालय भोपाल के उपसंचालक श्री आर.के. गुप्ता एवं श्री मनोज नत्थानी  द्वारा कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में शुक्रवार को जनगणना 2011 के आकड़ों की सी.डी. प्रदर्षित करते हुए दी। इस मौके पर जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री एस.कुमार एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। इस कार्यषाला में श्री गुप्ता ने बताया कि 2011 के जनगणना आकड़ों के अनुसार कई देषो से म.प्र. की जनसंख्या अधिक है। म.प्र. में 73 प्रतिषत ग्रामीण आबादी हैं। जनसंख्या घनत्व देष का 382 वर्ग कि.मी. है तो म.प्र. का घनत्व 236 प्रति वर्ग किलोमीटर है। देष का लिंगानुपात 943 है तो म.प्र. का 931 है। म.प्र. की अ.जा. की जनसंख्या 1.13 करोड अर्थात 16 प्रतिषत हैं। जबकि अनुसूचित जनजाति की आबादी 1.53 करोड यानी 21.11 प्रतिषत है। श्री गुप्ता ने नीमच जिले के जनसंख्या आकड़े भी पावर प्रजेन्टेषन के माध्यम से बताया। श्री मनोज नत्थानी ने ‘‘ सेन्सेक्स इन्फो ‘‘ साफ्टवेयर को काफी उपयोगी बताते हुए इसको डाउनलोड करने व आकड़ों के विभिन्न फार्मेटो में उपयोग के बारे में विस्तार से बताया। 

मैरिज गार्डनों मंे नाॅन बायोडिग्रेडेबल सामग्री के उपयोग को रोके-श्री नरवाल

नीमच, 17 जनवरी 2014. कलेक्टर श्री विकास सिंह नरवाल ने जिले में कार्यरत सभी मैरिज गार्डन/षादी हाॅलों में नाॅन बायोडिग्रेेडेबल सामग्री जैसे प्लास्टिक, लेमिनेटेड प्लास्टिक, थर्मोकाॅल आदि से निर्मित वस्तुओं के उपयोग की रोकथाम कर, कागज एवं प्राकृतिक सामग्री को प्रोत्साहित करने के निर्देष सभी नगरीय निकायों को दिये है। परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण नीमच श्री एस. कुमार ने बताया कि मैरिज गार्डन एंव शादी हाॅल स्थल को अधिक मात्रा में प्लास्टि अपषिष्ट उत्पन्न करने वाले स्थलों के रूप में चिन्हित हुए है। अनेक प्रयासो के बावजूद भी नाॅन बायोडिग्रेडेबल सामग्री का प्रचलन बढ़ता जा रहा हैं। बायोडिग्रेडेबल सामग्री के कचरे के निष्पादन में व्यवहारिक कठिनाई के साथ ही प्रदूषण की स्थिति भी निर्मित हो रही है। विदित हो कि माननीय राष्ट्रीय हरित अधिकरण, सेन्ट्रल जोनल बेन्च भोपाल द्वारा पारित आदेष में कहा गया है कि प्रदेष के सभी मैरिज गार्डन को जारी किये जाने वाले अनुज्ञा पत्र में दी जाने वाली शर्तो को नगर तथा ग्राम निवेष विभाग, नगर निगम एवं मध्यप्रदेष प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समन्वय से निर्धारित कर बायोडिग्रेडेबल सामग्री के उपयोग की रोकथाम किये जाय। 

मतदाता दिवस पर होगें जागरूकता कार्यक्रम 
  • जिला व मतदान केंद्रों पर आयोजित होंगे कार्यक्रम

नीमच, 17 जनवरी 2014, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2014 को जिलास्तर पर एंव प्रत्येक मतदान केन्द्र पर समारोह आयोजित किया जाएगा। सभी बी.एल.ओ का एक प्रशिक्षण आयोजित कर राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह मनाने के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यदि एक भवन में एक से अधिक मतदान केन्द्र सम्मिलित हो, तो एक ही समारोह आयोजित किया जाएगा।स्कूल कालेजों के नोटिस बोर्ड पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस संबंधी सूचना लगवाई जाएगी। जागो मतदाता फिल्म का प्रदर्शन एंव स्थानीय टी.वी.केबल पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह मनाया जाने संबंधी न्यूज पट्टी चलवाई जाएगी। ग्रामीण क्षैत्रों में कोटवार के माध्यम से एंव शहरी क्षैत्रों में नगर निकाय के माध्यम से राष्ट्रीय मतदाता दिवस का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार सुनिश्ति किया जाएगा। समारोह में किसी भी दशा में राजनैतिक व्यक्ति को मुख्य अतिथि नही बनाया जाएगा। कलेक्टर श्री विकास सिंह नरवाल ने निर्देश दिए है कि समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में उपस्थित हुए सभी नागरिकों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलायेगें। इसके लिए शपथ का प्रारूप पर्याप्त संख्,या में बी.एल.ओ को उपलबध करवाया जाएगा। सभी पात्र एंव पंजीकृत मतदाताओं को बैज दिए जाना है।अतःपर्याप्त संख्या में बैज बी.एल.ओ को उपलब्ध करवाए जायेगे। जिस मतदान केन्द्र पर सबसे ज्यादा नवीन मतदाता पंजीकृत हुए हो वहा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एंव सहायक निर्वाचक  रजिस्ट्रीकरण राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह की अध्यक्षता करेगें। प्रत्येक बी.एल.ओ से आयोग द्वारा निर्धारित फार्मेट ए ओर बी में मतदान केन्द्रवार रिपोर्ट तैयार करवाई जाएगी। प्रत्येक समारोह का एक फोटोग्र्ाफस लिया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता  का पेम्पलेट, बैनर, नुक्कड नाटक का आयोजन करवाकर एंव मुनादि कर व्यापाक प्रचार-प्रसार कर किया जाएगा। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा 22 जनवरी 2014 तक फोटो परिचय पत्र मतदाताओं को वितरण हेतु उपलध करवा दिए जायेगे। सभी बी.एल.ओ को निर्देश दिए है कि वह प्रत्येक फोटो परिचय पत्र का गम्भीरता से परीक्षण करें एंव यदि उसमें कोई त्रुटि हो तो ऐसे फोटो परिचय पत्र एक सप्ताह में अनिवार्य रूप से दुरूस्त कराए तथा 10 फरवरी 2014 तक अनिवार्य रूप से मतदाताओं को उपलबध कराएं। प्रत्येक बी.एल.ओ यह सुनिश्चित करें कि उसके द्वारा प्राप्त किए गए सभी मतदाताओं के ईपीक कार्ड प्राप्त हुए हैं या नही, यदि किसी मतदाता का फोटो परिचय पत्र प्राप्त नही हुए हो, तो इस आशय की सूचना तत्काल निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्टीकरण अधिकारी के कार्यालय में प्राप्त करें तथा ऐसी सूचना पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करना सुश्चिित करें। कोई भी मतदाता ईपिक से वंचित नही रहे। कलेक्टर ने कहा कि समरी रिवीजन 2014 के अंतिम प्रकाशन होने के बाद भी कई नवीन पात्र निर्वाचक नामावली में पंजीकरण के लिए आवेदन करेगे। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन ऐसे निर्वाचक नामावली के फार्म निरंतर अद्यतन की प्रक्रिया के तहत लेने  की व्यवस्था की जाए। बी.एल.ओ, बी.एल.ओ सुरवाईजर मतदान केन्द्र की निर्वाचक नामावली की जाॅच कर विश्लेषण करे। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2014 के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर आयोजित समारोह का कार्यवाही विवरण समारोह के फोटाग्राफ्स 1 या 2 एंव फार्मेट ए बी मे प्राप्त मतदान केन्द्रवार रिपोर्ट 2 फरवरी 2014 तक अनिवार्य रूप से जिला निर्वाचन कार्यालय को भिजवाये ताकि समयावधि में उक्त सभी जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल को भेजी जा सके। एक जनवरी 2014 की अर्हता अनुसार 18 साल पूरे करने वाले पात्र हितग्राहियों का नाम यदि अंन्यत्र नही जोडा गया है,तो मतदाता सूची में दर्ज करने की कार्यवाही लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 22-23 के अनुसार निंरतर अद्यतन की प्रक्रिया के तहत की जाए एंव ऐसे पात्र मतदाता के नाम जोडे जाए। इसी तरह 21 जनवरी 2014 को अंतिम प्रकाशन के बाद भी कई नए पात्र आमजन निर्वाचक नामावली में पंजीकरण के लिए आवेदन करेगें। अतः निरंतर अद्यतन की प्रक्रिया के तहत राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2014 के दिन फार्म लेने की व्यवस्था समारोह के दौरान की  जाए। इसके लिए 20 बी.एल.ओ पर एक सुपरवाईजर नियुक्त किया जाकर फार्मो की जानकारी समयसीमा में प्राप्त कर जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएं। फोटो निर्वाचन नामावली में शत-प्रतिशत फोटोग्र्ा्फस एंव शत-प्रतिशत पहचान पत्र वितरित करने वाले तथा सबसे अधिक नाम जोडने वाले बी.एल.ओ को प्रशस्ति पत्र प्रदाय करने हेतु ऐसे बी.एल.ओ की सूची तत्काल से जिला निर्वाचन कार्यालय को भिजवना सुनिश्चित करें।  

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>