देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 201.56 अंकों की गिरावट के साथ 21,063.62 पर और निफ्टी 57.25 की गिरावट के साथ 6,261.65 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 28.53 अंकों की गिरावट के साथ 21,236.65 पर खुला और 201.56 अंकों या 0.95 फीसदी गिरावट साथ 21,063.62 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 21,270.11 के ऊपरी और 21,015.61 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.65 अंकों की गिरावट के साथ 6,306.25 पर खुला और 57.25 अंकों या 0.91 फीसदी गिरावट के साथ 6,261.65 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,327.10 के ऊपरी और 6,246.35 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 87.06 अंकों की गिरावट के साथ 6,487.03 पर और स्मॉलकैप 107.19 अंकों की गिरावट के साथ 6,476.76 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से तीन सेक्टरों तेल एवं गैस (0.25 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.07 फीसदी) और वाहन (0.03 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में सूचना प्रौद्योगिकी (2.55 फीसदी), रियल्टी (2.40 फीसदी), प्रौद्योगिकी (2.28 फीसदी), बैंकिंग (1.57 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.16 फीसदी) प्रमुख रहे।