रचनात्मक कार्याे को आगे बढ़ाएं - कलेक्टर
- जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक संपन्न
सीहोर 4 अगस्त,2014, नेहरू युवा केन्द्र की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में कलेक्टर कवीन्द्र कियावत ने निर्देश दिए कि जिले के युवाओं को सृजनात्मक एवं रचनात्मक कार्यो से जोड़कर विकास कार्यो में युवाओं की भूमिका को सुनिष्चित करें एवं युवाओं का कौषल बढ़ाकर उन्है तैयार करे ताकि जिले के युवा होने वाली प्रतिस्र्पधाओ मे कामयाब होकर जिले का गौरव बढ़ा सकें। बैठक में आष्टा विधायक श्री रंजीत सिंह गुणवान और इछावर विधायक श्री शैलेन्द्र पटेल भी उपस्थित थे।
उत्कृष्ट युवाओ को समानित करें
बैठक में कलेक्टर श्री कियावत ने नेहरू युवा केन्द्र की सलाहकार समिति में नेहरू युवा केन्द्र को निर्देषित किया की जिले में उत्कृष्ट सामाजिक कार्य करने वाले युवाओ को राष्ट्रीय पर्व पर जिला प्रषासन द्वारा सम्मानित करवाऐं ताकि अन्य युवा भी समाज के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित हो।
विभागो से समन्वय करें
कलेक्टर श्री कियावत द्वारा यह भी निर्देश दिए कि नेहरू युवा केन्द्र अपने नियमित कार्यक्रम में अन्य विभाग जिला पंचायत, स्वास्थ्य, षिक्षा, महिला बाल विकास के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि अन्य विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमों में स्थानीय स्तर पर निर्मित युवा मण्डल सदस्यों की सक्रिय भागीदारी सुनिष्चित हों ताकि स्थानीय स्तर पर गतिविधियों की सफलता सुनिष्चित की जा सकें।
युवा किसानो का ज्ञान बढ़ाऐं
बैठक में इस वर्ष समय पर एवं कम वर्षा होने पर कलेक्टर द्वारा चिंता व्यक्त करतें हुए जिले के किसानों को सोयाबीन की पंरम्परागत खेती के अतिरिक्त अन्य दलहन बीजों की एवं चावल की खेती करने की सलाह दी एवं नेहरू युवा केन्द्र को निर्देषित किया की जिले के युवा किसानो को कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के साथ समन्वय कर युवा किसानो का तकनीकी ज्ञान बढ़ाऐ और उन्है सोयाबीन के अतिरिक्त अन्य फसलो को बोने के लिये प्रेरित करे। बैठक में आष्टा विधायक रन्जीत सिंह गुणवान ने सुझाव दिया की नेहरू युवा केन्द्र के युवाओं द्वारा षासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करे ताकि गरीबो तक षासन की योजनाओ का लाभ मिल सकें। इछावर विधायक षेलेन्द्र पटेल द्वारा यह सुझाव दिया गया कि नेहरू युवा केन्द्र सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा दे ताकि जिले के दूरस्थ गांवों में स्थानीय संस्कृति को जिला स्तर पर बढ़ावा मिल सकें जिससे जिले की सांस्कृतिक पहचान बन सके। बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, डाॅ. आर.आर.भोसले, सी.एम.एच.ओ. डाॅ. आर.के. गुप्ता, जिला युवा समन्वयक श्री षषांक गुबरेले सहित अन्य सदस्य एवं अधिकारी उपस्थित थेे।