Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (04 अगस्त)

$
0
0
कल्लाजी के जन्म दिन पर निकला विशाल चल समारोह, कल्लाजी के दीव्य दर्शनों का लिया श्रद्धालुओं ने लाभ 

jhabua news
झाबुआ--- श्रावण शुक्ल अष्टमी  शेषावतार कल्लाजी महाराज का जन्मोत्सव धुमधाम एवं उत्साह के साथ मनाया गया । स्थानीय गोविंद नगर स्थित श्री कल्लाजी धाम शक्ति पीठ पर  श्रावण सोमवार एवं श्रावण शुक्ल अष्टमी के संयोग पर कल्लाजी के जन्मोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह दिखाई दिया ।कल्लाजी मंदिर कीआकर्षक झांकी हर किसी को अपनी और आकर्षित कर रही थी ।भगवान कल्लाजी एवं मा नागणेचाजी का आकर्षक श्रृंगार हर नयन को सुकुन दे रहा था तथा साक्षात उपस्थिति का अहसास करा रहा था । दो दिवसीय कार्यक्रम में  गादीपति सन्तोषसिंह गेहलोत एवं  कल्याण शक्ति पीठ मईयाधाम ऋषभदेव राजस्थान से पधारे गादीपति चेतन्य रावल की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन  मेें प्रातःकाल कल्लाजी महाराज का मंत्रोच्चार के साथ महाभिषेक सम्पन्न हुआ तथा दोपहर पौने बारह बजे गोविन्दनगर से बाजे गाजों के साथ रथ में बिराजित कल्लाजी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई । कल्लाजी ने नगर भ्रमण कर अपने दीव्य दर्शनों सेसभी को आशीष प्रदान किया । शोभायात्रा में आगे बेंड बाजे चल रहे थे । ध्वज लेकर एक युवक घोडे पर सवार हो शोभायात्रा की अगुवाई कर रहा था । इसके पीछे ढोल तर्राशों की संगीत से पूरा माहौल धर्म मय हो रहा था । गादीपति सन्तोष गेहलोत एवं राजस्थान से पधारे गादीपति चेतन्य रावल घोउे पर बिराजित थे । ठेठ रजवाडी परिधानों में कल्लाजी के फालोअर जुलुस म ेचल रहे थे । इसके बाद विशाल रथ में कल्लाजी की प्रतिमा बिराजित थी । इसके पीछे श्रद्धालु महिलाओं कासमुह नृत्य करते हुए शोभायात्रा में चल रहा था । वीर श्रेश्ठ कल्लाजी के जन्मोत्सव पर दोपहर में महा आरती का आयोजन किया गा जिसमें खचाखच भरे मंदिर में सभी ने आरती एवंप्रसादी का लाभ लिया । इन्दौर, देवास, सहित पूरे अइंचल से सैकडो की तादात मे कल्लाजी के भक्त गण एकत्रित हुए । इसके पश्चात गादीपति संतोष गेहलोत के माध्यम से कल्लाजी की सवारी आई और सभी भक्तों को आशीर्वाद दिये । कल्लाजी के जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा का नगर के हर मोहल्लेवासियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत कर नमन किया । कल्लाजी महाराज ने गादी के माध्यम से सभी की समस्याओं का निराकरण किया और आशीर्वाद दिये । कल्लाजी के जनमोत्सव के अवसर पर आयोजित भंडारा प्रसादी का सभी आगन्तुकों एवं नगर के श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी के रूप  में लाभ प्राप्त किया ।

दशामाता को हवन कर आयोजित हुए विशाल भंडारा, आज निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा

jhabua news
झाबुआ--- स्थानीय हाउंसिंगबोर्ड कालोनी मे हरियाली अमावस्या से चल रहा 11 दिवसीय दशामाता का पर्व के समापन के पूर्व श्रावण सोमवार का दशामाता हवन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया । पिछले 10 दिनों से निर्मला बहिन के माध्यम से हाउंसिंग बोर्ड कालोनी में  दशामाता की स्थापना के बाद से पराशक्ति एवं समस्याओं के निवारण के लिये बडी संख्या में श्रद्धालु एवं दुखी लोगों ने मत्था टेंक कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। काॅलोनी में समापन के एक दिन पूर्व आयोजित दशामाता यज्ञ पंडित कमलेश व्यास द्वारा विधि विधान से करवाया गया। शक्तिपीठ के राजेश बामनिया द्वारा दी गई जानकारी अनुसार सोमवार को रात्रि में 5 महाआरती का आयोजन होगा और उसके बाद दशामाता की सवारी आएगी। जिसमें लोगों के दुख दर्द दुर किए जाएगे। दशामाता पर्व यज्ञ आयोजन के पश्चात माताजी की महाआरती की गई तथा भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया। जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी प्राप्त की। आज मंगलवार को माताजी का विशाल चल समारोह का आयोजन किया जावेगा तथा नगर के प्रमुख मार्गो से शोभायात्रा निकाली जावेगी आयोजको ने नगर की धर्मप्रेमी जनता से इस आयोजन में शामिल होने की अपील की है।

जिला भाजपा एवं नगर मंडल ने किया कावड एवं कलश यात्रा का आत्मीय स्वागत

झाबुआ--- विश्व हिन्दू परिषद द्वारा नगर मे श्रावण सोमवार के पावन अवसर पर धर्म एवं संस्कृति की भावना से ओत प्रोत विशाल कावड एवं कलश यात्रा का आयोजन किया गया ।  विश्व हिन्दू परिषद के उपाध्यक्ष हुकुमचंद सावला एवं आदिवासी संत खुमसिंह जी महाराज के नेतृत्व में पवित्र तीर्थ देवझिरी से निकली विशाल कावड एवं कलश यात्रा मे हजारों की संख्या में गा्रमीण मातायें,बहिनों एवं भाईयों ने भाग लिया । भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष शेलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, छितूभाई मेडा, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी, गा्रमीण मंडल अध्यक्ष मेजिया कटारा, बहादूर हटिला, राकेश भूरिया, हरू भूरिया नरेन्द्र पंवार, मांगीलाल भूरिया रामचंद्र भाबोर सहित बडी संख्या मे भाजपाईयों ने राजगढ नाके पर विहप की  कावड एवं कलश यात्रा का पुष्पवर्षा करके स्वागत किया । वही स्थानीय बस स्टेंड पर भाजपा नगर मंडल द्वारा विहिप की इस विशाल कलश यात्रा को मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, उपाध्यक्ष महेन्द्र तिवारी, बाबुलाल अग्रवाल,कल्याणसिंह डामोर, कीर्ति भावसार, नाथुसिंह, रमेश जैन, अजय पोरवाल, भंवरसिंह राठौर, अमीत , दिलीप कुश्वाह, लक्ष्मणसिंह नायक, अमीत पंवार आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने  मालाओं एवं पुष्पवर्षा करके  कावड एवं कलश यात्रा का मालाओं एवं पुश्पवर्षा करके स्वागत किया । कावड यात्रा में हजारों की संख्या में महिलायें सिर पर कलश रख कर भजन गाते हुए अनुशासित तरिके स ेचल रही थी वही युवा एवं पुरूष भोले शंभू भोलेनाथ के गगनभेदी नारों के साथ्स पूरे वातावरण को शिवमय  बना दिया । विहिप के उपाध्यक्ष हुकुमसिंह सांवला आदिवासी अंचल की इस अनुठी कावड यात्रा में शामील हुए ।

नकदी सहीत हजारो का माल लेगए चोर 

jhabua news
पिटोल---- सोमवार की सुबह तकरीबन 04ः30 बजे, जबकि पिटोल कस्बे मे पुलिस गष्त कर रही थी की गाॅव के बीचों बीच एक मकान के पिछे की ओर से घुस कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया चोरो ने घर मे सो रही अकेली महिला को डराकर धमकाते हूवे, कि यदि वह षोर मचायेगी तो वे उसे धारीयां एवं गोली से मार देंगें। चोर अकेली महिला को धमकाते हूवें उससें मंगलसुत्र एवं अन्य सोने के आभूषण छिन ले गयें एवं घर में रखी अलमारी को तोड कर उसमे से नगदी राषी भी ले उडें। पिटोल गाॅव के बीचों बीच मे मुकेष नायक के यहाॅ पर उक्त चोरी की घटना हुई चोर पिछे कोट पर चढ़ कर छत पर लगे वेंटीलेषन को उखाड कर अन्दर घुस गये। घर पर अकेली मुकेष की पत्नी मणी सो रही थी जिसको चोरो ने मुह पर तकीया रख कर डराया तथा षोर करने पर जान से मारने की धमकी दी जिससे मणी घबरा गयी चोरों ने मणी का मंगलसू़त्र उतरवा लिया जिसके बाद चोरों ने सब्बल से गोदरेज तोड कर उसमे रखा नगदी 75 हजार एवं सोेने चांदी के जेवर लेकर पिछे के रास्ते भाग गयें। चोरों की संख्या 6 के आस पास थी चोर अपने साथ सोने की अंगुठी, मंगलसुत्र, सोने की चार चुडीया, सोने का टड्डा, चांदी की चार अुंगुठीया कान की बाली, चांदी के पायजब, बच्चों की गुल्लक की चिल्लर, सहीत कुल 4 लाख के आसपास के माल पर हाथ साफ कर दिया। पुलीस चोकी पर रिपोर्ट दर्ज की तथा पुलिस द्वारा चोरों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

एक जैसी तीन वारदात - पिटोल मे अभी तक कुछ ही महीनों मे जो चोरीया हुई है। चोरों द्वारा एक ही प्रकार से छत के पतरें, वेन्टीलेषन,या दरवाजा , तोड कर उपर के रास्ते घर मे घुसे। पिटोल मे हुई अभी तक कि तीनों चोरीयों मे कोई सुराग या किसी भी प्रकार की सफलता पुलिस को प्राप्त नही हुई हैं। इन बढती वारदातों के कारण पिटोल की जनता मे रोष व्याप्त है।

नोट असली ले गयें एवं नकली वही छोड गयें ... उल्लेखनिय है की मुकेष नायक का स्टेषनरी एवं अन्य परचुरन व बच्चों के खेलनेे की सामग्री का कारोबार हे। जिसमे ं वह बच्चों के खेलने के साथ ही जनरल नालेज के लियें नकली नोट भी रखता है। घटना स्थल पर जहा पर की चोरों ने घर को खंगाला उसमे वे नकली नोट वे वही पर छोड गयें जबकी अलमारी मे रखें असली नेाटो पर उन्होंने हाथ साफ किया। गोरतलब है कि उक्त चोरी की वारदात जिस मकान मे हुई हे। उस मकान से सटा हुआ एक मकान सोने चांदी के एक बडें व्यवसायी का भी मकान हे। सम्भवतः चोरों ने उसे दिन भर रेकी कर निषाने पर लेने का प्रयास किया होगा कारण की चोरी के पूर्व दिवस पर उक्त मकान मालिक ताला लगाकर कही अन्यत्र गया हुआ था जो चोरी की रात को वापस लोट आया।  उक्त हुई चोरी की घटना की प्राथमिकी पुलिस चोकी पिटोल में दर्ज कर ली गयी है। घटना के बाद पुलिस चोकी प्रभारी ओपी मोहता ने सुचना पर घटना स्थल का मोका मुआयना कर प्रभावीतो से चर्चा की एवं चोरी गये माल की जानकारी मिली।

जैन तीर्थ मे किया गया नमस्कार महामंत्र का महा पूजन

झाबुआ--- श्री ऋषभदेव बावन जीनालय जैन मंदिरजी में प्रातः 7 बजे स्पात्र पूजन लाभार्थी सरदारमल पाहटा द्वारा पढाई गई । नमस्कार महामंत्र वासक्षेप पूजन का रवि संतोष राठौर द्वारा लाभ लिया गया । प्रातः 8 बजे 60 आराधकों ने सामूहिक विस्तृत वंदना अर्थात देव वंदन किया गया ।ै सामूहिक वंदना के प्श्चात नमस्कार महामंत्र की महापूजन 60 आराधकों द्वारा संगबीत के साथ सम्पन्न की गई । महापूजन का लाभ सभी आराधकों द्वारा लिया गया । इस महापूजन के द्वारा  नमस्कार महामंत्र के 9 पदों का संगीत के साथ पूजन किया गया । 108 मणकों की माला के सार, गुणरूप, अरिहंत के 12 गुण, सिद्ध भगवान के 8 गुण, आचार्य के 36 गुण, उपाध्याय के 25 गुण एवं साधु के 27 गुण की वंदना की गई । शेष 4 पदों में सम्यकदशर्रन, सम्यक ज्ञान, सम्यक चारित्र, सम्यक तप की आराधना कर इनकी प्राप्ति संसार के सभी जीवों को हो यह कामना की गई । महापूजन की विधि ओ एल जैन द्वारा सम्पन्न करवाई गई । स्तवनों की प्रस्तुति निखिल भंडारी द्वारा प्रस्तुत की गई । रमेश  पंचार ने हारमोनियम लतीफ भाई ने ढोलक पर पदों को लयबद्ध किया । इस अवसर पर धर्मचंद मेहता हुकमीचंद छाजेड, सोहनलाल कोठारी, संजय मेहता, दुलीचंद बागरेचा, मनोहरलाल बाबेल, आरएन जैन, वागमल कोठारी, अनिल संघवी, योगेश बापू आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम के पश्चात सामूहिक नमस्कार महामंत्र की आरती की गई ।

ग्ुारू सप्तमी महोत्सव उल्लासपूर्वक मनाया गया 

झाबुआ--- गुरूसप्तमी रविवार को आचार्य भंगवत गुरूदेव श्रीमदविजय राजेन्द्रसूरिजी मसा को पूरे संघ ने भावपूर्वक वंदना की, गुरू महाराज का पंचामृत , दुध, दही,घी,मिश्री और चंदन से अभिषेक किया गया एवं गुरू महाराज की केशर बा्रस युक्त सुबंध्यिात पदार्थो से केसर पूजन की गई । नमस्कार महामंत्र के आराधकों ने गुरूदेव की आराधना की । एकासने का लाभ सुभाष उत्कर्ष कोठारी परिवार द्वारा किया गया । आयंबिल की आराधना भी इस अवसर पर की गई । गुरूदेव की धुमधाम से अष्टप्रकारी पूजन पढाई गई । पूजन एवं आयंबिल के लाभार्थी धर्मचंद मेहता परिवार रहे ।

रविवार को मोहनखेडा गया संघ- लिया धर्म लाभ 

झाबुआ --- मोहनखेडा तीर्थ पर बह रही ज्ञान गंगा एवं पूज्य आचार्य रवीन्द्रविजय जी मसा एवं ऋषभचंद्र जी मसा के सानिध्य मे चातुर्मास का लाभ प्राप्त करने के लिये रविवार को 60 श्रावक श्राविकाओं का संघ मोहनखेडा तीर्थ पहूंचा और ज्ञान गंगा के प्रवाह का धर्म लाभ प्राप्त किया । चातुर्मास मे प्रति रविवार को झाबुआ श्री संघ की ओर से 60 लोगों का संघ नियमित रूप  से मोहनखेडा जारहा है । मोहनखेडा में संघ के श्रावक श्राविकाओं ने विधिवत पूजा आराधना की एवं आदिनाथ भगवान एवं पूज्य गुरू भंगवत के दर्शन लाभ प्राप्त कर धर्मलाभ प्राप्त किया ।

गुरुवार को होगा गुरु प्रतिमा का केशर जलाभिषेक :  मुनि ऋषभचन्द्रविजय
  • श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर तपस्याओं का लगा अम्बार

jhabua news
झाबूआ--राजगढ़ मोहनखेडा प.पू. शासन प्रभावक ज्योतिष सम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा. ने प्रवचन के दौरान समस्त आराधकों को चातुर्मास आराधना की जानकारी देते हुऐ बताया णमोकार महामंत्र आराधना में 121 पुरुष णमोकार आराधना में जुड़े है । गुरुतप आराधना में 309 आराधक एकासना और उपवास के साथ आराधना कर रहे है । वर्षावास में तीर्थ परिसर में 20 आराधक सिद्धितप की आराधना कर रहे है । श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के चहुॅंमुखी विकास में हमारे कई गुरुभक्तों का योगदान रहा है । यहां पर धर्मशाला, भोजनशाला, चिकित्सालय, गौशाला और शिक्षा के क्षैत्र में गुरुभक्तों ने मुक्त हस्त से योगदान दिया है हमारे यहां 108 वीं गुरुसप्तमी के अवसर पर 200 कमरों की नयी धर्मशाला प्रारम्भ हो जायेगी जिससे यात्रीयों को असुविधा का सामना नहीं करना पडेगा । नवीन योजनानुसार गुरुसप्तमी पर्व पर योगदान स्वरुप जो गुरुभक्त अपना नाम अंकित करवा रहे है उन्हें आवास की व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी । प्रवचन में उक्त बात सुनकर गुरुभक्तों ने अपने नाम सूची में शामिल करने की स्वीकृती प्रदान की । मुनिश्री ने आगे जानकारी देते हुऐ बताया की आगामी 10 अगस्त 2014 श्रावण सुदी पूर्णिमा के अवसर पर प.पू. शासनप्रभावक अर्हत ध्यानयोगी वर्तमान गच्छाधिपति सप्तम पटधर आचार्य देवेश श्री रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. के मुखारबिंद से तृतीय महामांगलिक होगी । महामांगलिक की व्यस्तता के कारण संडेस्पेशल के स्थान पर दादा गुरुदेव की पावन पुण्य भूमि पर गुरुवार के दिन केशर माॅं के लाल (दादा गुरुदेव) का केशर के जल से संगीतमय कार्यक्रम में 108 जलाभिषेक किये जायेगें । यह अभिषेक 27 - 27 के चार चरण में होगें । प्रथम 27 केशर जलाभिषेक का लाभ भीनमाल निवासी शा. बाबुलाल जी मिश्रीमल जी वर्धन परिवार द्वारा लिया गया हैं । द्वितीय चरण के 27 अभिषेक का लाभ पेटलावद निवासी श्रीमती प्रभादेवी अनोखीलालजी मोदी परिवार द्वारा लिया गया है । शेष दो चरण के लाभ आगामी प्रवचन में प्रदान किये जायेगें । आज प्रभु श्री पाश्र्वनाथ भगवान के निर्वाण दिवस के अवसर पर जसवन्त बेन कुवरजी शाह परिवार मुलुंड द्वारा आरती का लाभ लिया गया । आज तलेटी यात्रा के संघपति बननेे का लाभ प.पू. साध्वी श्री संघवणश्री जी म.सा. के संसारिक भाई भूति निवासी संघवी शा. राजरतनजी वेदमुथा द्वारा लिया गया एवं गहुंली का लाभ गोवा निवासी श्री प्रवीणकुमार जी रतनलाल जी लोढ़ा परिवार द्वारा लिया गया । श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर आज प्रवचन के दौरान कुक्षी के 25 उपवास के तपस्वी श्री शैलेषकुमार डुंगरवाल ने आचार्यश्री एवं प.पू. ज्योतिष सम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा. से महामृत्युंजय मासक्षमण की तपस्या का आशीर्वाद प्राप्त किया । तीर्थ पर राजेन्द्रविहार इ बिल्डिंग का नया नाम करण राज मुक्ति विहार के नाम से किया गया नाम करण में धाणसा निवासी दिलीपकुमार जी चुन्नीलाल जी दाणी परिवार का योगदान रहा उक्त परिवार ने आज की संघ प्रभावना का लाभ भी लिया । उक्त समस्त लाभार्थी परिवारों का चातुर्मास समिति के अध्यक्ष श्री बाबुलाल जी वर्धन, ट्रस्ट के महामंत्री श्री फतेहलालजी कोठारी, मेनेजिंग ट्रस्टी श्री सुजानमल जी सेठ, बहुमान के लाभार्थी महेन्द्रकुमार जी बाबुलाल जी भण्डारी परिवार द्वारा तिलक, माला, साल, साफा, श्रीफल द्वारा बहुमान किया गया । प.पू. मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा. ने णमोकार महामंत्र आराधना के तृतीय दिवस के अवसर पर णमो आरियाणं पद में विराजित आचार्य भगवंत की महिमा आराधकों को बताई और दादा गुरुदेव ने अपने जीवन में चिरोला के भक्तगणों के उद्धार एवं जालोर दुर्ग के चैत्य को खुलवाने में तपस्या के बल पर अग्रेजों से प्रभु प्रतिमा की आशातना को रोकने के प्रयास के संस्मरण आराधकों को प्रवचन के दौरान बताऐं । श्री मोहनखेडा तीर्थ पर दादा गुरूदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म. सा. की पाट परम्परा के शासनप्रभावक सप्तम पटधर वर्तमान प.पू. गच्छााधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., ज्योतिषम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा. शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म. सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतप निश्रा में धर्म बिन्दु एवं चन्द्रराजा चरित्र वांचन चल रहा है । श्री मोहनखेडा तीर्थ पर यशस्वी चातुर्मास के दौरान 45 दिन की सिद्वितप आराधना में 20 आराधक आराधना कर रहे है साथ ही तीर्थ पर सांकली अट्ठम तपाराधना निरन्तर गतिमान है । तीर्थ में श्री राजेन्द्रसूरि गुरुतप आराधना में 309 आराधक आराधना कर रहे है । णमोकार महामंत्र की आराधना में आराधना कर रहे आराधकों के साथ 200 से अधिक आराधक शामिल हुऐ । तीर्थ पर मासक्षमण महामृत्युंजय तपाराधना भी जारी है।

जिला योजना समिति की बैठक 5 अगस्त 2014 को प्रभारी मंत्री  अंतरसिंह आर्य लेगे बैठक

झाबुआ ----प्रभारी मंत्री झाबुआ अन्तरसिंह आर्य श्रम, पिछडावर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विमुक्त धुमक्कड एवं अर्द्धधुमक्कड कल्याण विभाग मध्यप्रदेश एवं प्रभारी मंत्री जिला झाबुआ 4 एवं 5 अगस्त को जिले के भ्रमण पर रहेगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री आर्य 4 अगस्त को सायं 4 बजे अलीराजपुर से प्रस्थान कर सायं 5.30 बजे झाबुआ पहुॅचेंगे एवं सर्किट हाउस पर आमजन से भेंट करेगे। रात्रि 10 बजे से रात्रि विश्राम करेगे। अगले दिन 5 अगस्त को प्रातः 11 बजे जिला योजना समिति की बैठक कलेक्ट्रोरट सभा कक्ष झाबुआ में लेगे। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग,ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा किये जा रहे कार्यो एवं कृषि विभागकी समीक्षा की जायेगी। बैठक में उपस्थित रहने के लिए सभी जिला अधिकारियों को कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया है।

विद्यार्थियों के जाति प्रमाण-पत्र बनाने के लिए परिवार के सदस्य का स्थाई जाति प्रमाण-पत्र लगा है तो अन्य दस्तावेज आवश्यक नहीं
  • समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश

झाबुआ----कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज 4 अगस्त को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में विभागवार समयावधि पत्र जनसुनवाई, जनशिकायत जनवाणी की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिये। एसडीएम झाबुआ एवं सी एमओ नगरपालिका यह सुनिश्चित करे कि सब्जी बेचने वाले व्यवसायी निर्धारित स्थान पर ही बैठे। एसडीएम एवं नगरपालिका सीएमओं, सब्जी फल बेचने वालो के लिए स्थान निर्धारित कर उन्हें व्यवस्थित स्थान पर बैठाये। एसडीएम यह सुनिश्चित करे  कि तहसीलों में प्रकरण लंबित नहीं रखें जाये प्रकरणो को दर्ज कर समयसीमा में निराकरण करवाये। सभी कार्यालय प्रमुख यह सुनिश्चित करे कि तीन वर्ष से अधिक एक ही शाखा में कार्यरत लिपिक की शाखाएॅ बदले। डायवर्सन के प्रकरण में एसडीएम अपने क्षेत्राधिकार के प्रकरणों का निराकरण स्वयं अपने कार्यालय में ही करे। नगर से संबंधित प्रकरण हो तो ग्राम एवं नगर निवेश विभाग से रिपोर्ट प्राप्त कर निराकरण करे। जाति प्रमाण पत्रों की प्राप्ति को सभी एसडीएम प्रतिदिन मानीटर करे। लोकसेवा केन्द्रो को जाति प्रमाण-पत्र के साथ लगने वाले दस्तावेजों के संबंध में स्पष्ट किया जाये कि यदि बच्चे के परिवार के किसी भी सदस्य का स्थाई जाति प्रमाण पत्र संलग्न है, तो अन्य कोई भी दस्तावेज नहीं लगवाये। जैसे पटवारी का पंचनामा, ग्राम पंचायत/पार्षद की रिपोर्ट इत्यादि दस्तावेज नहीं लगाये। जिसके पास परिवार के किसी भी सदस्य का जाति प्रमाण नहीं है, तभी उसकी जाति को प्रमाणित करने वाला एवं उसके म.प्र. में निवास करने की अवधि का प्रमाण पत्र लगवाये। सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में छोला छाप डाॅक्टरो पर सतत कार्यवाही करे। सी.एम हेल्पलाइन के प्रकरण प्रतिदिन देखे और निराकरण एक सप्ताह के अंदर करे। सभी जिला अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि शासकीय सेवको को पात्रतानुसार शासकीय आवास गृह उपलब्घ करवाए जाए एवं शासकीय सेवको के जिनके स्वयं के मकान है उनसे आवास गृह खाली करवाए जाए साथ ही ऐसे अधिकारी/कर्मचारी जिनके स्वयं के मकान हो सूची दी जाए। संघ के सभी पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों को शासन से प्राप्त निर्देशो की प्रतियां समय-समय पर उपलब्घ कराई जावे। सभी कर्मचारियों को प्रतिमाह वेतनपर्ची देना सुनिश्चित करे। जिले के कर्मचारियों के सेवा अभिलेखों का कोष एवं लेखा पेंशन कार्यालय इंदौर से समय पर अनुमोदन करवाया जाए। समस्त तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की प्रत्येक वर्ष अप्रैल माह में पदक्रम सूची जारी की जावे एवं प्रत्येक कर्मचारी को एक प्रति उपलब्घ कराई जावे। सेवा पुस्तिका में वेतन निर्धारण कराया जावे। सेवा पुस्तिका दो प्रतियों में संधारित की जावे एक प्रति कर्मचारी को उपलब्घ कराई जावे सेवा-पुस्तिका में सभी प्रविष्ठियां की जाकर अधिकारी के समक्ष अवलोकन एवं हस्ताक्षरार्थ रखी जाये। गुमशुदा कटोत्रे के संबंध में वर्ष में दो बार कर्मचारी को मिलान एवं सुधार हेतु महालेखाकार ग्वालियर भेजा जावे। ऐसे शासकीय सेवक जो आगामी 6 माह में सेवानिवृत्त होने वाले है, उनके पेंशन प्रकरण समय पर तैयार किए जाकर जिला कोषालय में प्रस्तुत किए जावे। समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के खाते में वर्दी का पैसा जमा किया जावे। संबंधित कर्मचारी द्वारा कपडा खरीदा है और वर्दी सिलवाई है इसकी पुष्टि अधिकारी द्वारा की जावेगी।  बैठक में एडीएम धर्मेन्द्र कुमार सिंह सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ द्वारा श्रेष्ठ युवा मण्डल पुरूस्कार हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

झाबुआ ----युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अन्तर्गत संचालित नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ द्वारा वर्ष 2013-14 के लिये जिले में एक जिला स्तरीय श्रेष्ठ युवा मण्डल पुरूस्कार हेतु चयन कर पुरूस्कृत किया जावेगा। जिला युवा समन्वयक के.एस.सोनगरा के अनुसार जिले में नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ से सम्बधित व सौयायटी अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत युवा मण्डल महिला मण्डलों द्वारा समाज सेवा, ग्राम विकास व क्षैत्र के विकास मे योगदान, युवा जागरूकता, साक्षरता, स्वास्थ्य, पर्यावरण, महिला उत्थान, स्वरोजगार, सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधियों, सार्वजनिक सम्पत्तियों का निर्माण, सरकार की योजनाओं सहयोग आदि सामाजिक महत्व की गतिविधियों में अपने द्वारा किये गये योगदान पर श्रेष्ठ गतिविधियों के आधार पर वर्ष 2013-14 के लिये अप्रैल 13 से मार्च 14 तक की एक वर्ष की गतिविधियों को आधार मानते हुये नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ द्वारा जिले में एक श्रेष्ठ युवा मण्डल का चयन किया जावेगा। उक्त गतिविधियों किसी व्यक्ति विशेष धर्म विशेष या जाति विशेष के लिये नहीं होना चाहिये। जिसके अन्तर्गत चयनित युवा मण्डल को रूपये 25000/- पच्चीस हजार का नगद पुरूस्कार व प्रमाण-पत्र प्रदान किया जावेगा। इसके अलावा चयनित युवा मण्डल का आवेदन पत्र राज्य स्तरीय युवा मण्डल पुरूस्कार चयन हेतु भेजा जावेगा जहां चयन होने पर पुरूस्कार राशि 100000/- एक लाख होगी व राज्य स्तरीय पुरूस्कार हेतु चयन होने पर उसी युवा मण्डल का आवेदन पत्र राष्ट्रीय स्तर के पुरूस्कार हेतु भेजा जावेगा जहां चयनित होने पर पुस्कार राशि 500000/- पंाच लाख रूपये रहेगी। जिला युवा समन्वयक के अनुसार विस्तृत जानकारी व निःशुल्क आवेदन पत्र प्राप्ति हेतु कार्यालय में नेहरू युवा केन्द्र, 17 राधाकृष्ण मार्ग झाबुआ(म0प्र0) फोन नं. 07392-244298 पर सम्पर्क करे। निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2014 है।

संस्था प्रमुख इंस्पायर अवार्ड योजना अंतर्गत वर्ष 2014-15 हेतु विद्यालय का रजिस्ट्रेशन 8 अगस्त तक करे

झाबुआ ---कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने सभी शैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्य/प्रधानाध्यापक मा.वि.शासकीय/अशासकीय/अनुदान प्राप्त/गैर अनुदान प्राप्त/केन्द्रीय विद्यालय/नवोदय विद्यालय/सैनिक स्कूल एवं केन्द्र सरकार के अन्य विद्यालयों(सी.बी.एस.) ई./आई.सी.सी.को निर्देशित किया है कि वर्ष 2014-15 से भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा क्रियान्वित इंस्पायर अवार्ड योजना के लिए छात्र-छात्राओं के प्रस्तावों की प्रविष्टि ई-मैनेजमेंट अंतर्गत की जाना है। सभी शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुख 8 अगस्त 2014 तक अपने विद्यालय का रजिस्ट्रेशन कर पात्र विद्यार्थियों के नाम की इंट्री करे समयावधि में रजिस्ट्रेशन पूर्ण न होने पर संबंधित संस्था प्रमुख के विरूद्ध अनुशासत्मक कार्यवाही की जायेगी।

राखी भेजने के लिए डाकघरो में विशेष जलरोधी लिफाफे उपलब्ध

झाबुआ----डाक विभाग द्वारा विगत वर्ष राखी भेजने के लिये विशेष जल-अवरोधी तथा न कटने वाले लिफाफों की चुनिदा डाकघरो से बिक्री की व्यवस्था की थी जिसे बहुत सराहना प्राप्त हुई साथ ही जनता ने इस व्यवस्था को सभी डाकघरो में उपलब्घ कराने हेतु भी पुरजोर मांग की। जनता की इस मांग को ध्यान में रखते हुए डाक विभाग द्वारा इस वर्ष सभी प्रमुख डाकघरों एवं उप डाकघरों से राखी लिफाफों की बिक्री की व्यवस्था की गई है यह लिफाफे पीले एवं पिंक रंगों में उपलब्घ है तथा इन लिफाफों की कीमत 7.50 रूपये प्रति लिफाफा रखी गई है। लिफाफे के वजन के अनुसार डाक शुल्क अलग से देय होगा। इसके साथ ही पुर्वानुसार डाक विभाग द्वारा राखी डाक की छंटाई एवं त्वरित वितरण छंटाई सुनिश्चित की जावेगी। विभाग द्वारा जनता से अपील की गई है कि इस विशेष व्यवस्था का पूरा पूरा लाभ उठाये।

जिले में अब तक कुल 315.6 मि.मी. औसत वर्शा दर्ज

झाबुआ ---सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ पाटीदार ने बताया कि जिले में वर्शा काल प्रारंभ होने से आज दिनांक तक कुल 315.6 मि.मी. औसत वर्शा हो चुकी है। जबकि गत वर्श इस अवधि तक 796.3 मि.मी. औसत वर्शा हुई थी। जिले में विगत 24 घण्टों के दौरान औसत 5.8 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई। विगत 24 घण्टो में झाबुआ तहसील में 4.0 मि.मी., पेटलावद तहसील में 5.0 मि.मी., थांदला में 5.0 मि.मी., रानापुर में 7.0 मि.मी, मेघनगर में 8.0 मि.मी एवं रामा विकासखण्ड में 15.0 मिमी वर्शा दर्ज की गई है।

रिश्वत के आरोप में चैकी प्रभारी निलबित 

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि थाना रानापुर के अपराध क्रमांक 240/2014, धारा 294,323,506,34,325 भादवि, जो कि दिनांक 5/7/2014 को पंजीबद्ध किया गया था, इस अपराध में चालान न्यायालय में पेश करने हेतु सहायक उप निरीक्षक डेविड केवट, चैकी प्रभारी कंजावानी थाना रानापुर को लोकायुक्त पुलिस इंदौर द्वारा 5,000/- रू0 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। सउनि डेविड केवट के विरूद्ध लोकायुक्त पुलिस इंदौर द्वारा अपराध क्रमांक 66/2014, धारा 07, 13(1) डी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया। उक्त गंभीर कदाचरण पर सहायक उप निरीक्षक डेविड केवट, चैकी प्रभारी कंजावानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर पुलिस लाईन झाबुआ संबद्ध किया गया है। प्रकरण में अपराध से भिन्न आरोपों पर प्राथमिक जांच किये जाने हेतु श्री एन0एस0रावत, उप पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध सेल झाबुआ को निर्देशित किया गया है। 

जहरीली दवाई पिने से मौत

झाबूआ---मृतक कमल पिता राधु कटारा, उम्र 20 वर्ष, निवासी करंजपाडा ने जहरीली दवाई पी ली थी, जिसकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। प्र्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्रमांक 41/14, धारा 174 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>