दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) ने मंगलवार को कहा कि सोमवार को मेट्रो की रेलगाड़ियों से 27 लाख से अधिक लोगों ने यात्रा की थी। यह किसी भी एक दिन मेट्रो के यात्रियों का सर्वोच्च कीर्तिमान है। इससे पहले मेट्रो ने सर्वाधिक यात्री का कीर्तिमान 21 जुलाई को बनाया था।
डीएमआरसी ने एक बयान जारी कर कहा कि सोमवार चार अगस्त को 27,05,807 लोगों ने दिल्ली मेट्रो की रेलगाड़ियों से यात्रा की। इससे पहले 21 जुलाई को 26,84,132 लोगों ने मेट्रो से सवारी की थी।
सोमवार को सबसे अधिक 10,23,245 लोगों ने ब्लू लाइन पर यात्रा की। यह लाइन द्वारका सेक्टर 21 को नोएडा और वैशाली से जोड़ती है। डीएमआरसी ने कहा कि रेलगाड़ी की गति बढ़ाने, दो गाड़ियों के बीच की अवधि कम करने और गाड़ियों में डिब्बों की संख्या बढ़ाने के कारण यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है।