पाकिस्तान सीमा पार करने वाले भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान को बुधवार को सियालकोट के नजदीक गिरफ्तार किया गया है। 'डॉन'के मुताबिक, सियालकोट के बाजवट सेक्टर के जरिए पाकिस्तानी सीमा में प्रवेश करने पर उसे पाकिस्तानी रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया।
उसे बाद में किसी अज्ञात स्थान पर पूछताछ के लिए ले जाया गया। यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब दोनों देश एक-दूसरे पर सीमा पार गोलीबारी का आरोप लगा रहे हैं।