विद्यार्थियों के लिए आज अवकाश घोषित
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिले में भारी वर्षा की प्राप्त चेतावनी को ध्यानगत रखते हुए जिले के सभी मिडिल स्तर तक की शासकीय, अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के लिए सात अगस्त का अवकाश घोषित करने के आदेश जारी कर दिए है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा ने जानकारी देते हुए बताया है कि अवकाश अवधि में शिक्षकगण विद्यालयों में उपस्थित रहकर शासकीय कार्यो का सम्पादन करेंगे।
उपकर साढे 12 करोड़ से अधिक की वसूली, 26 हजार 230 श्रमिक लाभांवित
मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा संचालित योजनाओं से 26 हजार 223 श्रमिकों को पांच करोड़ नौ लाख की सहायता जारी की गई है। जिला श्रम पदाधिकारी श्री डीएल सूर्यवंशी ने बताया कि जिले में निर्माण ऐजेन्सियों से उपकर के रूप में 12 करोड़ 54 लाख 15 हजार 745 रूपए की वसूली की गई है जो लक्ष्य से अधिक है। शासन के नवीन दिशा निर्देशानुसार अब श्रमिकों के पंजीयन व नवीनीकरण का कार्य आॅन लाइन प्रक्रिया से सम्पादित होने लगा है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जनपद पंचायतों को और शहरी क्षेत्रों हेतु नगरपालिकाओं को जिम्मेवारी सौंपी गई है। जिले में अब तक 39 हजार 21 श्रमिकों का पंजीयन मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल के तहत किया जा चुका है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के 27 हजार 711 और शहरी क्षेत्र के 11 हजार 279 मजदूर शामिल है। मण्डल के द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के अंतर्गत पांच हजार 323 को प्रसूति सहायता योजना से इसी प्रकार 33 को चिकित्सा सहायता, 370 को विवाह सहायता और मजदूरों के 19 हजार 462 बच्चों को शिक्षा हेतु प्रोत्साहन योजना से लाभांवित किया गया है। इसके अलावा पंजीकृत मजदूरों के 824 बच्चों को मेधावी नगद प्रोत्साहन योजना से सम्मानित किया गया है। पंजीकृत मजदूरों में से 218 की मृत्यु होने पर उन्हें अत्येष्टि सहायता एवं अनुगृह राशि का भुगतान किया गया है।
जिले में अब तक 526.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज
विदिषा जिले में इस साल अब तक 526.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। वही गतवर्ष उक्त अवधि तक 1075.5 मिमी औसत वर्षा हुई थी। ज्ञातव्य हो कि सामान्य वर्षा 1133.8 मिमी है। बुधवार की प्रातः आठ बजे तक विदिशा जिले में 94 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है इस दिन विदिशा में 54 मिमी, बासौदा मेें 87.4 मिमी, कुरवाई 128.2 मिमी, सिरोंज में 90 मिमी, लटेरी मंे 149 मिमी, ग्यारसपुर में 80 मिमी, गुलाबगंज में 91 मिमी और नटेरन में 72 मिमी वर्षा हुई है। तहसीलो में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर अब तक दर्ज की गई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिषा में 573.6 बासौदा में 520 मिमी, कुरवाई में 544.8 मिमी, सिरोंज में 398 मिमी, लटेरी में 574 मिमी, ग्यारसपुर में 552 मिमी, गुलाबगंज में 634 मिमी और नटेरन तहसील में 412 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है।