उपयंत्री निलम्बित
सीधी 06 अगस्त 2014 कलेक्टर द्वारा उपखण्ड अधिकारी कुसमी के जाॅच प्रतिवेदन के आधार पर शासकीय कार्यो में लापरवाही बरतने एवं मुख्यालय से अनुपस्थित रहने पर लोक स्वास्थ्य यंात्रिकी विभाग कुसमी के प्रभारी उपयंत्री मन्नीलाल शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। जारी निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यालय सीधी नियत किया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रभारी उपयंत्री द्वारा नलजल योजना क्षेत्र कुसमी के क्रियान्वयन में विलंब होने, सतत रूप से कार्य स्थल का पर्यवेक्षण/निरीक्षण नहीं करने, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना एवं मुख्यालय से अनुपस्थित रहने के आरोप में म0प्र0 सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 (1) के तहत तत्काल प्रभाव से शासकीय सेवा से निलंबन की कार्यवाही की गई है।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी एवं स्वरोजगार योजना प्रारंभ
सीधी 06 अगस्त 2014 मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीधी के माध्यम से पूर्व में संचालित युवा स्वारोजगार योजना, दीनदयाल रोजगार योजना एवं रानी दुर्गावती स्वरोजगार योजना को बन्द (समेकित) कर दो नवीन स्वरोजगार योजनाएं एक अगस्त 2014 से प्रारंभ की गई हैं। जिसमें मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना तथा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना प्रमुख हैं। महाप्रबन्धक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में उद्योग एवं सेवा उद्यम हेतु 10 लाख से एक करोड़ तक का ऋण प्राप्त किया जा सकता है। इस योजना में परियोजना की पूॅजीगत लागत पर मार्जिन मनी सहायता 15 प्रतिशत (अधिकतम रूपए 12 लाख) देय होगी। ब्याज अनुदान परियोजना की पूंजीगत लागत पर अधिकतम 7 वर्ष तक देय होगी। इसी प्रकार मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में उद्योग/सेवा/व्यवसाय क्षेत्र के उद्यम हेतु रूपए 20 हजार से 10 लाख तक का ऋण प्राप्त किया जा सकता है। इस योजना में परियोजना लागत पर सामान्य वर्ग हेतु 15 प्रतिशत (अधिकतम 1 लाख रूपए) तथा बी.पी.एल./अ.ज.जा./अ.जा./अन्य पिछड़ वर्ग (क्रिमीलेयर को छोड़कर) महिला/ अल्पसंख्यक /निःशक्त जन हेतु 30 प्रतिशत (अधिकतम 2 लाख रूपए) मार्जिनमनी सहायता देय होगी। योजना में ब्याज अनुदान परियोजना लागत पर 05 प्रतिशत की दर से (अधिकतम 25 हजार रूपए प्रतिवर्ष) अधिकतम 7 वर्ष तक देय होगा। अधिक जानकारी हेतु महाप्रबंधक जिला ब्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीधी से संपर्क कर सकते हैं।
प्राचार्यों की समीक्षा बैठक 9 अगस्त को
सीधी 06 अगस्त 2014 जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले के समस्त शा0हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूलों के प्राचार्यों की मासिक समीक्षा बैठक 9 अगस्त 2014 को शा0उत्कृष्ट उ0मा0वि0क्र-1 सीधी में पूर्वान्ह 12 बजे से आयोजित की गई है।
जिले में अब तक 424.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
सीधी 06 अगस्त 2014 जिले में इस वर्ष अब तक 424.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले वर्ष इस अवधि तक 523.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष जिले में तहसीलवार रामपुर नैकिन में 159.8 मि.मी., चुरहट में 214.8 मि.मी., गोपद बनास में 717.6 मि.मी., सिहावल में 522.9, मि.मी., मझौली में 456.2 मि.मी. एवं कुसमी में 473 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घण्टों के दौरान जिलेे में 22.4 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई। तहसील रामपुर नैकिन में 2 मि.मी., चुरहट में 12 मि.मी., गोपद बनास मंे 19 मि.मी., सिहावल में 2.2 मि.मी., मझौली में 38 मि.मी., कुसमी में 61 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।
प्रतिबंन्धात्मक आदेश जारी
सीधी 06 अगस्त 2014 उपखण्ड मजिस्ट्रेट गोपद बनास श्री शैलेन्द्र सिंह द्वारा प्रारंभिक आदेश जारी कर गोपालदास बांध के पानी को प्रदूषण से रोकने हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश अनुसार गोपालदास बांध में वाहन धुलाई करने, धोबी कपड़ा की धुलाई करने, पूजापाठ की सामग्री का विसर्जन किए जाने, आसपास के लोगों द्वारा दशगात्र में मुण्डन कराये जाने उपरान्त सामग्री बांध में डाले जाने को प्रतिबंधित किया गया है। ज्ञातव्य है कि उपखण्ड मजिस्ट्रेट गोपद बनास श्री शैलेन्द्र सिंह द्वारा प्रारंभिक आदेश जारी कर हल्का पटवारी पड़रा एवं करौंदिया द्वारा एक संयुक्त रूप से प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था कि ग्राम करौंदिया दक्षिण टोला एवं पड़रा में स्थित गोपालदास बांध है जो शहर से लगा हुआ है, जिसमें शहर एवं आस-पास के गांव के लोग गाड़ी वाहन ले आकर धुलाई करते हैं एवं धोबी कपड़ा की धुलाई करते हैं। पूजापाठ की सामग्री का विसर्जन किया जाता है। साथ ही आस-पास के लोगो द्वारा दशगात्र में मुण्डन कराया जाता है। जिससे उक्त बांध का पानी दूषित होता है। उक्त कार्य से आम लोगो को परेशानी भी होती है जिस कारण जन मानस में उक्त भयावह स्थिति के कारण आक्रोश पैदा होना प्रकट होने से उक्त बाधित बाधा लोक न्यूसेन्स की श्रेणी में आता है। इस संबंध में संज्ञान लेते हुए आम आदमियों के द्वारा लोक न्यूसेन्स उत्पन्न होने की स्थिति को देखते हुए दं.प्र.सं. की धारा 133 के तहत प्रारंभिक आदेश पारित कर गोपालदास बांध में किसी भी प्रकार से किसी के भी द्वारा गाड़ी, वाहन धोने, धोबी के द्वारा दशगात्र बांध में या बांध के समीप करने में प्रतिबंधित किया गया है। उक्त आदेश की चस्पानगी बांध के समीप चारों ओर तथा नगरपालिका परिषद सीधी एवं सार्वजनिक स्थान, बस स्टैण्ड सीधी में कराई गई है। इसके बावजूद भी यदि किसी के द्वारा बांध के आस-पास उक्त कृत्य करता पाया गया तो उसके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।
जर्जर भवन को गिराए जाने संबंधी प्रारंभिक आदेश जारी
सीधी 06 अगस्त 2014 उपखण्ड मजिस्ट्रेट गोपद बनास श्री शैलेन्द्र सिंह द्वारा प्रारंभिक आदेश जारी कर ग्राम कोतरकला में निर्मित दो मंजिला मित्र निवास लाज जो कि जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है उसे गिराए जाने संबंधी नोटिस भवन के भूमि स्वामी राम सिंह, श्याम सिंह पिता अनूप सिंह कर्चुली निवासी कोतरकला मित्र निवास लाज सीधी को दिया गया है। ज्ञातव्य है कि उपखण्ड मजिस्ट्रेट गोपद बनास श्री शैलेन्द्र सिंह द्वारा संज्ञान लेते हुए प्रारंभिक आदेश जारी कर हल्का पटवारी सीधी गिर्द द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन एवं स्वयं के निरीक्षण उपरान्त पाया गया कि उक्त भवन जीर्ण-शीर्ण होने के कारण कभी भी धराशायी हो सकता है। लोक न्यूसेन्स उत्पन्न होने की स्थिति को देखते हुए दं.प्र.सं. की धारा 133 के तहत प्रारंभिक आदेश पारित कर उक्त भवन को डिस्मेंटल कराए जाने संबंधी आदेश जारी किया गया। आदेश में उल्लेखित किया गया कि अनावेदक द्वारा 6 सितम्बर 2014 को आदेश का पालन कर पालन प्रतिवेदन उपखण्ड मजिस्ट्रेट न्यायलय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो किसी भी प्रकार की जन-धन हानि का उत्तरदायी उसे ही माना जाएगा।
उपयंत्री (संविदा) की सेवा समाप्त
सीधी 06 अगस्त 2014 कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने तथा मनरेगा योजना के कार्यों में जे.सी.बी. मशीन के द्वारा निर्माण कार्य कराए जाने एवं योजनान्तर्गत फर्जी मस्टर रोल तैयार किए जाने में मिलीभगत होने पर मृगेंन्द्र सिंह उपयंत्री (संविदा) बी.आर.जी.एफ. जनपद पंचायत रामपुर नैकिन की सेवा समाप्त की गई है।
सचिव निलम्बित
सीधी 06 अगस्त 2014 कलेक्टर द्वारा शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने एवं अनुशासनहीनता करने पर राकेश सिंह सचिव ग्राम पंचायत खड्डीकला जनपद पंचायत रामपुर नैकिन को म0प्र0 पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) भाग-दो निलंबन के नियम-4 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
जल स्तर बढ़ने से सफाई अभियान में आई मुषकिले
गोपालदास बाॅध में चल रहें। 111 दिन से बाॅध सफाई के महाअभियान में बाॅध में जल का स्तर बढ़ने से बाॅध बचाव दल को सफाई करने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इसलियें बाॅध बचाव दल ने यह निर्ण लिया की इस सफाई अभियान को यही पर रोक दिया जाय जब तक की जल का स्तर कम नही हो जाता। तब तक केवल बाॅध बचाव दल के माध्यम से जनता के बीच जाकर जागरूकता का कार्यक्रम किया जायेगा। जिसमें जनसम्पर्क,नुक्कड़ नाटक,हस्ताक्षर अभियान, सेमिनार, व सीधा संवाद जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा इस बाॅध सफाई को यही पर रोकने का मतलब यह नही होगा की यह अभियान यही पर खत्म कर दीया जायेगा । जब तक बाॅध बचाव दल द्वारा गोपालदास बाॅध सौन्दर्यीकरण करने पर षासन-प्रषासन मजबूर नही होगा और इस अभियान पर अमल करके कार्यवाही नही करेगा। तब तक यह अभियान कई अन्य चरणों के माध्यम से चलाया जायेगा।
जल स्तर बढ़ने से सफाई अभियान में आई मुषकिले
गोपालदास बाॅध में चल रहें। 111 दिन से बाॅध सफाई के महाअभियान में बाॅध में जल का स्तर बढ़ने से बाॅध बचाव दल को सफाई करने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इसलियें बाॅध बचाव दल ने यह निर्ण लिया की इस सफाई अभियान को यही पर रोक दिया जाय जब तक की जल का स्तर कम नही हो जाता। तब तक केवल बाॅध बचाव दल के माध्यम से जनता के बीच जाकर जागरूकता का कार्यक्रम किया जायेगा। जिसमें जनसम्पर्क,नुक्कड़ नाटक,हस्ताक्षर अभियान, सेमिनार, व सीधा संवाद जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा इस बाॅध सफाई को यही पर रोकने का मतलब यह नही होगा की यह अभियान यही पर खत्म कर दीया जायेगा । जब तक बाॅध बचाव दल द्वारा गोपालदास बाॅध सौन्दर्यीकरण करने पर षासन-प्रषासन मजबूर नही होगा और इस अभियान पर अमल करके कार्यवाही नही करेगा। तब तक यह अभियान कई अन्य चरणों के माध्यम से चलाया जायेगा।