Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (07 अगस्त)

$
0
0
कारण बताओ नोटिस जारी

सीधी 07 अगस्त 2014   कलेक्टर द्वारा शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। जारी आदेशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामपुर नैकिन श्री ज्ञानेन्द्र मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग चुरहट श्री विश्वासचन्द्र श्रीवास्तव तथा प्रभारी सहायक यंत्री मनरेगा जनपद पचायत रामपुर नैकिन श्री आर.सी.सिंह को शासकीय कार्यों में लापरवाही एवं पदीय दायित्व का समुचित निर्वहन न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। साथ ही सचेत किया गया है कि भविष्य में मनरेगा योजना अन्तर्गत क्षेत्र में संचालित निर्माण कार्यों की सतत निगरानी एवं नियंत्रण तथा मूल्यांकन सत्यापन का कार्य वखूबी निभाना सुनिश्चित करें। 

विश्व स्तनपान सप्ताह अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता सम्पन्न

sidhi news
सीधी 07 अगस्त 2014   महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार गत एक अगस्त से 7 अगस्त विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन जिले में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में 6 अगस्त को एस.आई.टी.कालेज सीधी में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्तनपान के महत्व संबंधी लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से क्विज प्रतियोगिता आयोजन किया गया। प्रत्येक चक्र के बाद दर्शक छात्राओं से भी प्रश्न पूछे गए और सही उत्तर देने पर उन्हें पुरस्कृत किया गया। क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों को प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार से पुरूस्कृत किया गया। साथ ही अन्य टीमों के सदस्यों को भी प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने कहा कि उन्होंने क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से जो जानकारी प्राप्त की है उसे अपने आस-पास रहने वाले परिवारों तक पहुंचाएं। कार्यक्रम के सफल संचालन में एस.आई.टी.कालेज के प्राचार्य डा0 एल.एन.शर्मा सहित समस्त स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा। इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी श्रीमती रतन सिंह, पर्यवेक्षक श्रीमती सत्यभामा सिंह, श्रीमती मंजुला तिग्गा तथा श्रीमती दयमंती सिंह उपस्थित थीं।  

बाढ़ संबंधी समीक्षा बैठक आज

सीधी 07 अगस्त 2014   कलेक्टर स्वाति मीणा की अध्यक्षता में 8 अगस्त को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा संबंधी बैठक आयोजित की गई है। बैठक में सर्वसंबंधित अधिकारियों को नियत तिथि तथा समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। 

छात्रवृत्ति भुगतान संबंधी निर्देश जारी

सीधी 07 अगस्त 2014   जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.तिवारी द्वारा जिले के समस्त संकुल प्राचार्यों एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि  वे शासन द्वारा संचालित समेकित छात्रवृत्ति योजना,सामान्य निर्धन वर्ग छात्रवृत्ति/ शिष्यवृत्ति योजना तथा इकलौती बेटी को शिक्षा विकास छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्रवृत्ति का भुगतान 14 अगस्त तक अनिवार्य रूप से किया जाना सुनिश्चित करें। भुगतान नहीं होने की स्थिति में संबंधित डी.डी.ओ. व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे।

मलेरिया नियंत्रण कार्य में शिथिलता बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी

सीधी 07 अगस्त 2014   मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 के.के.शुक्ला ने मलेरिया नियंत्रण कार्य में शिथिलता बरतने एवं रक्तपट्टी संग्रह नहीं करने पर उप स्वास्थ्य केन्द्र पोड़ी के एम.पी.डब्ल्यू. पुरूष राजेश कुमार पनिका का कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। सूचना पत्र का जबाव सात दिवस के भीतर चाहा गया है। समय-सीमा में वांछित अभिलेख एवं जबाव प्रस्तुत नहीं किए जाने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। 

पोली हाउस/ग्रीन हाउस निर्माण हेतु लक्ष्य प्राप्त

सीधी 07 अगस्त 2014   जिला उद्यानिकी मिशन के सचिव द्वारा बताया गया कि राज्य उद्यानिकी मिशन योजनान्तर्गत वर्ष 2014-15 में सीधी जिले हेतु हितग्राही मूलक योजनाओं में कृषकों को लाभान्वित करने तथा जिले में सब्जियां, मसाला, पुष्प, बिना मौसम (संरक्षित उद्यानिकी) के उत्पादन करने एवं पैदावार में वृद्धि हेतु पोली हाउस/ग्रीन हाउस निर्माण हेतु 5000 वर्ग मीटर का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रति हितग्राही अधिकतम 4000 वर्गमीटर तक का लाभ प्राप्त कर सकता है। कम से कम 1000 वर्गमीटर तक ग्रीन हाउस निर्माण की लागत राशि 9 लाख 35 हजार आती है। जिसमें कार्य पूर्ण होने के पश्चात 4 लाख 67 हजार 500 रूपए का अनुदान कलेक्टर/अध्यक्ष जिला उद्यानिकी मिशन समिति सीधी द्वारा कृषकों के खाते में प्रदाय किया जाएगा। योजना का लाभ लेने हेतु एम.पी.आॅनलाइन से पंजीयन कराना आवश्यक है। पंजीयन कराने हेतु आवश्यक दस्तावेज भूमि के अभिलेख, बैंक की पासबुक, परिचय पत्र, फोटो एवं मोबाइल नम्बर आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए विकासखण्ड के उद्यान अधीक्षक या वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी एवं सहायक संचालक उद्यान से कार्यालय समय में सम्पर्क कर सकते हैं।  

मनरेगा में कार्यरत मेट को प्रतिदिवस अब मिलेगें दो सौ तीस रूपये

सीधी 07 अगस्त 2014   महात्मा गाॅधी नरेगा योजना अंतर्गत कार्यरत मेट को अर्द्धकुशल श्रमिक के रूप में 230 रूपये प्रतिदिवस दिया जावेगा। प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनिल खरे सबंधितों को निर्देशित किया है कि महात्मा गाॅधी नरेगा अधिनियम 2005 के दिशा निर्देश 2013 चतुर्थ ंसंस्करण में योजनांन्तर्गत सम्पादित कराये जाने वाले कार्यो में कार्य स्थल पर्यवेक्षक के रूप में मेट को लगाये जाने का प्रावधान है। पूर्व में मनरेगा कार्यो में मेट व्यवस्था हेतु प्रतिदिवस 195 रूपये दिए जाने के निर्देश थे। जों श्रमायुक्त द्वारा जारी आदेश अनुसार न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 के अंतर्गत दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों के लिए 01 अगस्त 2014 से प्रभावशील दरों में अर्द्ध कुशल श्रमिकों के लिए 230 प्रतिदिवस दर निर्धारित की गई है। श्री खरे ने निर्देशित किया है कि श्रमिक समूह के प्रत्येक जाॅबकार्डधारी परिवार को सौ दिवस एवं वनअधिकार अधिनियम के तहत हक प्रमाण पत्र धारक जाॅबकार्डधारी परिवार को एक सौ पचास दिवस का रोजगार माॅग अनुसार उपलब्ध कराये जाने के लिए श्रमिक समूह के मुखिया मेट को कार्यस्थल पर पर्यवेक्षक के रूप में लगाया जावे। निर्धारित दर से विभाग के निर्देशों के अनुसार समानुपात में भुगतान कराया जावे।

बच्चों के साथ अधिकारी भी करेगे मध्यान्ह भोजन- श्री खरे
  • 15 अगस्त को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत शालाओं में होगा विशेष भोज

सीधी 07 अगस्त 2014   स्वतंत्रता दिवस के विशेष अवसर पर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत 15 अगस्त को जिले की प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं, मदरसा, बालश्रम विद्यालयों में विशेष भोज का आयोजन किया जाएगा। विशेष भोज के तहत सब्जी-पूरी-खीर अथवा सब्जी-पूरी-हलुआ के साथ लड्डू का वितरण किया जावेगा। प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनिल खरे ने मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष भोज कराये जाने के निर्देश दिए है।  कार्यक्रम की निगरानी करने के लिए अधिकारियों की डियूटी लगाई गई है। संबंधिति अधिकारी आवंटित शाला में बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के आयोजन में शामिल होकर विशेष भोज में हिस्सा लेगे। पालन प्रतिवेदन फोटोग्राफ सहित सात दिवस के भीतर जिला पंचायत एमडीएम सेल को देगे। उन्होने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक सर्वशिक्षा अभियान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पचंायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी,विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तथा विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों को  कहा कि स्वतंत्रता दिवस के विशेष अवसर पर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में अनिवार्यतः विशेष भोज का आयोजन किया जाये। प्रत्येक शाला के निरीक्षण रोस्टर अनुसार निर्धारित अन्त्योदय कार्डधारी व मातायें भी विशेष भोज में शामिल हो। सुनिश्चित किया जाए कि सभी शालाओं में विशेष भोज का आयोजन हो। कार्यक्रम का एम.डी.एम. सेल द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया जाएगा।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>