वनाधिकार दावों के निराकरण हेतु विशेष शिविर लगाये जायेंगे, कलेक्टर ने दिये निर्देश
टीकमगढ़, 7 अगस्त 2014। कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया कि जिले में वनाधिकार संबंधी सामुदायिक दावे बहुत कम प्राप्त हुये हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि संबधित अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर ग्राम की आवश्यकतानुसार सामुदायिक दावे तैयार करायें। डाॅ0 खाडे ने निर्देशित कि इसी प्रकार ग्रामीणों के आवश्यकतानुसार व्यक्तिगत दावे भी नियमानुसार तैयार करायें। इस संबंध में उन्होंने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देशित किया है कि समय-समय पर जारी किये गये निर्देशानुसार ग्राम स्तरीय वन अधिकार समिति एवं सर्वेक्षण दल के सत्यापन पश्चात दावों को ग्राम सभा में पारित कराया जाये। इस हेतु ग्राम सभा की तिथि का निर्धारण एवं गठित दल के पहुंचने की सूचना पूर्व मंे ही ग्राम वासियों को दी जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि इस हेतु दल गठन आदेश, अधिकारियों की नियुक्ति, प्रशिक्षण एवं ग्राम सभा की तिथि का कार्यक्रम तैयार कर 10 अगस्त तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायें। डाॅ0 खाडे ने निर्देशित किया कि यह कार्रवाई 4 से 30 अगस्त तक विशेष अभियान चलाकर तत्परता से की जानी है। उन्होंने निर्देशित किया कि वनाधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन में प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से लगे सभी अधिकारी कर्मचारियों यथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुविभागीय वन, आदिम जाति कल्याण विभाग के कर्मचारियों, तहसीलदार/नायब तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, वन विभाग के रेंजर डिप्टी रेंजर बीटगार्ड आदि का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम उपखंड स्तर पर आयोजित कर अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाये। इसकी जानकारी अविलम्ब जिला कार्यालय मंे भेजी जाये। डाॅ0 खाडे ने निर्देशित किया कि वन एवं वन सीमा से लगे 5 किमी के चिन्हित ग्रामों की सूची अनुसार राजस्व विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, वन विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के मैदानी अधिकारियों/कर्मचारियों का निर्धारित प्रारूप में ग्रामवार दल गठित किया जाये। यह दल निर्धारित तिथि को ग्राम मंे उपस्थित रहकर सभी पात्र वन निवासियों से वनाधिकार के दावे, ग्राम सभा/वन अधिकार समिति को प्रस्तुत कराने की कार्रवाई पूर्ण कराये। इस प्रकार ग्रामवार गठित दलों के आदेश की प्रतियां जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण को उपलब्ध करायें। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित ग्राम में दल के पहंुचने की तारीख में ही ग्राम सभा आयोजित की जाये ग्राम सभा पंचायतवार न होकर ग्रामवार आयोजित की जाये। ग्राम सभा बुलाने की तिथि एवं समय की ग्राम कोटवार एवं ग्राम पंचायत के माध्यम से कम से कम 3 दिन पूर्व मुनादी करायी जाये। डाॅ0 सुदाम खाडे ने निर्देशित किया कि संबंधित ग्रामों में सभी पात्र हितग्राहियों के दावा प्राप्त करने की कार्रवाई पूर्ण कर लेने के पश्चात गठित दल से निर्धारित प्रारूप में प्रमाण पत्र लिया जाये कि अब ग्राम में कोई पात्र हितग्राही दावा प्रस्तुत करने हेतु शेष नहीं है। उन्होंने निर्देशित किया कि ग्रामवार गठित दलों द्वारा की जा रही कार्रवाई की माॅनीटरिंग हेतु जिला/उपखंड स्तर के विभिन्न विभागों के अधिकारियांे को नोडल अधिकारी बनाया जाये यह अधिकारी अपना प्रतिवेदन जिला संयोजक, आदिम जाति कल्याण को प्रस्तुत करेंगंे।
स्वतंत्रता दिवस पर शुष्क दिवस घोषित
टीकमगढ़, 7 अगस्त 2014। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे द्वारा 15 अगस्त 2014 स्वतंत्रता दिवस को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दिन जिले की समस्त प्रकार की देशी/विदेशी एवं एफ.एल. 3 मदिरा दुकाने बंद रहेंगी। उन्होंने निर्देशित किया है कि शुष्क दिवस में मदिरा का अवैध रूप से निर्माण अधिपत्य एवं विक्रय न होने का समुचित ध्यान रखा जाये। संबंधित वृत्त प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि किसी प्रकार की मदिरा का क्रय विक्रय होने की स्थिति में वह व्यक्तिगत रूप से उत्तदायी होंगे।
अमानक पाये गये बीज का क्रय-विक्रय एवं परिवहन प्रतिबंधित, कृषि उप संचालक ने की कार्रवाई
टीकमगढ़, 7 अगस्त 2014। जिले में कई स्थानों पर सोयाबीन बीज के अंकुरण नहीं होने की सूचना मिलने पर कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने उप संचालक कृषि को इसकी जांच के निर्देश दिये थे। जांच के उपरांत कई संस्थाओं के बीज अमानक पाये गये। अमानक पाये गये बीज की लाट मात्रा का जिले में भंडारण, क्रय-विक्रय एवं परिवहन तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है। तदनुसार अनुज्ञापन अधिकारी एवं उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला टीकमगढ़ श्री बी.एन. सिंह द्वारा श्री रामराजा बीज उत्पादक एवं क्रय-विक्रय सहकारी समिति निवाड़ी के सोयबीन के तीन लाट एवं पलक बीज उत्पादक सहकारी समिति चैमो पृथ्वीपुर के दो लाट अमानक पाये गये इसलिये इनको प्रतिबंधित किया गया है।
राजसात वाहनों की नीलामी 13 अगस्त को निविदायें आमंत्रित
टीकमगढ़, 7 अगस्त 2014। जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी ने बताया है कि कलेक्टर टीकमगढ़ द्वारा राजसात किये गये वाहनों को नीलाम करने हेतु उनके समक्ष दर्शायी गई आॅफसेट प्राइज पर 13 अगस्त दोपहर 2 बजे तक सीलबंद निविदायें जिला आबकारी कार्यालय टीकमगढ़ में आमंत्रित की गई है। इच्छुक व्यक्ति वाहनों का निरीक्षण उनके समक्ष दर्शाये स्थान पर कर सकते हैं। नीलामी से संबंधित सभी शर्तों की जानकारी अवकाश के दिनों को छोड़कर कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी टीकमगढ़ से प्राप्त की जा सकती हैं।
आज की औसत वर्षा
टीकमगढ़, 7 अगस्त 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले की औसत वर्षा 24.4 मि.मी. दर्ज की गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 36 मि.मी., बल्देवगढ़ में 31 मि.मी., जतारा में 7 मि.मी., पलेरा में 5 मि.मी., निवाड़ी में 65 मि.मी., पृथ्वीपुर में 18 तथा ओरछा में 9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार एक जून 14 से आज तक जिले में कुल 355.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। विगत वर्ष आज दिनांक तक औसत 723.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी जिसमें वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 855 मि.मी., बल्देवगढ़ में 433 मि.मी., जतारा में 640 मि.मी., पलेरा में 879 मि.मी., निवाड़ी में 880 मि.मी., पृथ्वीपुर में 750 मि.मी. तथा ओरछा में 626 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।