Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (07 अगस्त)

$
0
0
शाहनगर जनपद के हर गांव आज पहुंचेगे अधिकारी-लगाएंगे चैपाल
  • प्रशासन की अनूठी पहल-हर ग्राम पंचायत में आज लगेंगे शिविर

panna news
पन्ना 07 अगस्त 14/आमजनता को शासन की योजनाओं का अधिकतम लाभ देने तथा आमजनता की समस्याओं की निराकरण के लिए पन्ना जिले में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत शाहनगर जनपद पंचायत की सभी 84 ग्राम पंचायतों में 8 अगस्त को ग्राम सेवा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। प्रत्येक शिविर में जिला स्तर के अधिकारी पहंुचकर गांव के विकास कार्यो का जायजा लेंगे। अधिकारी ग्राम चैपाल आयोजित कर आमजनता से विकास योजनाओं के क्रियान्वयन तथा गांव की समस्याओं के संबंध में चर्चा करेंगे। गरीबी रेखा में नाम जोडने, खाद्यान्न वितरण, मध्यान्ह भोजन योजना, आंगनवाडी से पोषण आहार वितरण, पेंशन वितरण तथा गांव में विभिन्न निर्माण कार्यो की प्रगति का भी जायजा लिया जाएगा। अभियान के समापन पर शाहनगर में आयोजित बैठक में सागर संभाग के कमिश्नर आर.के. माथुर इसकी समीक्षा करेंगे। बैठक बीआरसी भवन शाहनगर में शाम 4 बजे आरंभ होगी। इस अभिनव प्रयोग की जानकारी देते हुए कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में दूर दूर क्षेत्रों से ग्रामीणजन आते हैं। छोटे छोटे कार्यो के लिए उन्हें जिले में आकर आवेदन देना पडता है। आमजनता की समस्याएं उनके गांव में ही हल हो जाए तथा उन्हें शासन की योजनाओं का अधिकतम लाभ मिले इसके लिए ग्राम सेवा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। यह प्रदेश में अपनी तरह की अनूठी पहल है। जिले का दूरस्थ विकासखण्ड होने के कारण सबसे पहले शाहनगर में इसका आयोजन किया जा रहा है। ग्राम सेवा शिविर के लिए जिला स्तर के 84 अधिकारी तैनात किए गए हैं। सभी अधिकारी गांव का भ्रमण करके निर्धारित प्रपत्र में गांव की पूरी जानकारी संकलित करेंगे। तैनात अधिकारी के द्वारा स्कूल, आंगनवाडी केन्द्र, पंचायत भवन, उचित मूल्य की दुकान तथा प्रमुख निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद वे आमजनता के साथ आयोजित चैपाल में आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे। आमजनता से गांव के विकास के संबंध में चर्चा करेंगे। शासन की योजनाओं की उपलब्धियों तथा कमियों के संबंध में अपने प्रतिवेदन में जानकारी देंगे। प्रमुख कार्यो तथा निरीक्षण के फोटोग्राफ भी अधिकारी संकलित करके प्रतिवेदन के साथ प्रस्तुत करेंगे। कलेक्टर ने बताया कि तैनात अधिकारी प्रातः 11 बजे अपने सहायकों के साथ ग्राम पंचायत में पहुंच जाएंगे। उनके द्वारा गांव का भ्रमण किया जाएगा। ग्राम पंचायत सचिव, आंगनवाडी कार्यकर्ता, शिक्षक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, पटवारी तथा अन्य ग्राम स्तरीय कर्मचारी उन्हें सहयोग प्रदान करेंगे। अभियान में तैनात सभी अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। एसडीएम तथा अन्य अधिकारियों को अभियान की मानीटरिंग के लिए ग्राम पंचायतों के कलस्टर में तैनात किया गया है। अभियान से प्राप्त जानकारी के संकलन के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पचंायत श्रीमती भावना बालिम्बे द्वारा जनपद पंचायत शाहनगर में व्यवस्था की गई है। यहां 15 कम्प्यूटर तैनात कर पूरी जानकारी संकलित की जाएगी। अभियान के दौरान प्राप्त आवेदन पत्रों का निर्धारित समय सीमा में निराकरण करके ग्रामवासियों को वांछित सेवाएं उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएंगे। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजनता के बीच प्रशासन की विश्वनीयता को बढाना तथा विकास योजनाओं के क्रियान्वयन को प्रभावी बनाना है। 

ग्राम सेवा शिविर में लापरवाही नही होगी सहन-कलेक्टर

panna news
पन्ना 07 अगस्त 14/शाहनगर जनपद पंचायत की सभी 84 ग्राम पंचायतों में 8 अगस्त को ग्राम सेवा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसके लिए तैनात अधिकारियों को कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि आमजनता के हित संवर्धन के लिए एक ही दिन में 84 ग्राम पंचायतों में लगाए जा रहे शिविरों में अधिकारी जिम्मेदारी से कार्य करें। निर्धारित प्रपत्र में ग्राम पंचायत तथा उसमें शामिल गांव की पूरी जानकारी तैयार करें। गांव के विकास तथा समस्याओं के संबंध में ग्राम चैपाल में आमजनता से खुलकर चर्चा करें। आमजनता द्वारा बताई गई कमियों पर भी ध्यान दें। गांव में यदि कुछ उल्लेखनीय प्रगति हुई है तो उसे भी अपने प्रतिवेदन में शामिल करें। अभियान में आवंटित ग्राम पंचायत का भ्रमण अनिवार्य रूप से करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही सहन नही की जाएगी। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि अभियान के संबंध में विस्तृत निर्देश तथा प्रशिक्षण दिया जा चुका है। अभियान की निगरानी सागर संभाग के कमिश्नर श्री आर.के. माथुर करेंगे। यह अपने तरह का अनूठा प्रयास है। इसके सफल होने पर जिले के अन्य विकासखण्डों में इसे लागू किया जाएगा। आमजनता अपने कार्यो के लिए रोज हमारे पास आती है। आज हम आमजनता के द्वार पर जाकर उनके हित संवर्धन के कार्य करेंगे। सभी अधिकारी गांव का भ्रमण करते समय शालाओं की स्थिति, खाद्य सुरक्षा योजना के तहत खाद्यान्न वितरण, पेयजल व्यवस्था की जानकारी अवश्य लें। गांव मंे यदि किसी तरह की महामारी फैली है तो उसका भी उल्लेख प्रतिवेदन में करें। गांव की सडकों, ग्राम पंचायत भवन, शाला भवन, नलजल योजनाओं, हैण्डपम्पों की स्थिति, उप स्वास्थ्य केन्द्र, ग्राम आरोग्य केन्द्र, आंगनवाडी केन्द्र तथा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के गांव में भ्रमण की भी जानकारी अनिवार्य रूप दें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने अभियान के लिए तैयार कार्ययोजना की जानकारी दी। बैठक में एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

अधिकारियों की ड्यिूटी में आंशिक परिवर्तन

पन्ना 07 अगस्त 14/शाहनगर विकासखण्ड में 8 अगस्त को प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सेवा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें तैनात अधिकारियों की डिय्टी में आंशिक संशोधन किया गया है। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने बताया कि पूर्व में जारी ड्यिूटी आदेश में संशोधन करते हुए ग्राम पंचायत लमतरा में तहसीलदार शाहनगर आर.पी. तिवारी, मैनहा में एसडीओ वन यू.पी.एस. गहरवार, रूपझिर में तहसीलदार रैपुरा डी.डी. सुमन तथा ग्राम पंचायत मेंहगवा बारहो में परियोजना महिला एवं बाल विकास कमल कुमार को तैनात किया गया है। तैनात अधिकारी संशोधित आदेश के अनुसार आवंटित ग्राम पंचायत में ग्राम सेवा शिविर में भाग लें। 

आवेदन 10 तक करें जमा-नही तो रूकेगी वेतनवृद्धि

पन्ना 07 अगस्त 14/कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने सभी संकुल प्राचार्यो को अनुसूचित जाति, जनजति, अन्य पिछडा वर्ग तथा घुमक्कड जाति के विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र के संबंध में कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इसके लिए 10 अगस्त तक आवेदन पत्र संबंधित लोक सेवा केन्द्रों में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। समय सीमा पालन न करने पर दो वार्षिक वेतनवृद्धि अवरूद्ध करने की कार्यवाही की जाएगी।  

भारत्तोलन में अमन को मिला दूसरा स्थान

panna news
पन्ना 07 अगस्त 14/भोपाल में आयोजित भारत्तोलन प्रतियोगिता में पन्ना जिले के मोहम्मद अमन को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने 74 किलो ग्राम भारवर्ग की प्रतियोगिता में भाग लिया। उनका चयन राज्य स्तरीय चेम्पियनशिप के लिए किया गया है। इस संबंध में एडीएम चन्द्रशेखर ने बताया कि अमन मोहम्मद उत्कृष्ट विद्यालय पवई में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने भोपाल में आयोजित प्रतियोगिता में 160 किलो ग्राम भार उठाया। बेंचप्रेस में 140 किलो ग्राम तथा डेल्टलिफ्ट में 175 किलो ग्राम वजन उठाकर प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। अब वे इन्दौर में 15 अगस्त से 17 अगस्त तक आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे। 

पन्ना जनपद के 8 तालाबों में होगा मछली पालन

पन्ना 07 अगस्त 14/मछुआ सहकारी समितियों, स्व सहायता समूहों तथा परम्परागत मछली पालकों से पन्ना जनपद पंचायत के तहत स्थित 8 तालाबों के पट्टे के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन पत्र 21 अगस्त तक जनपद पंचायत पन्ना के कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं। इस संबंध में जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आनन्द शुक्ला ने बताया कि मुटवा तालाब क्षेत्रफल 36.72 हेक्टेयर, रमपुरा तालाब 29.20 हेक्टेयर, भिलसांय तालाब 12.31 हेक्टेयर, रमखिरिया तालाब 13.10 हेक्टेयर, हाटूपुर तालाब 16.60 हेक्टेयर, जमुनहाई तालाब 14.67 हेक्टेयर, बृजपुर तालाब 10.62 हेक्टेयर तथा जनकपुर तालाब 15.20 हेक्टेयर को मछली पालन एवं सिंघाडा खेती के लिए पट्टे पर दिया जा रहा हैै। परम्परागत मछुआ सहकारी समितियों, मछुआ, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछडा वर्ग के हितग्राहियों को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी। शासन की मत्स्य पालन नीति 2008 के प्रावधानों के अनुसार पट्टा प्रदान किया जाएगा। आवेदन पत्र के साथ आवश्यक अभिलेख प्रस्तुत करना अनिवार्य है। इस संबंध में अन्य जानकारियां जनपद पंचायत कार्यालय से प्राप्त की जा सकती हैं। 

पदोन्नति के लिए काउन्सिलिंग 12 अगस्त को

पन्ना 07 अगस्त 14/ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थ सहायक अध्यापकों तथा अध्यापकों की पदोन्नति के लिए कार्यवाही की जा रही है। इसके लिए काउन्सिलिंग 12 अगस्त को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित की गई है। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने बताया कि शिक्षकों की विषयवार वरिष्ठता सूची जारी कर दी गई है। इसे वेबसाईड ूूूण्मकनबंजपवदचवतजंसण्उचण्हवअण्पद पर अपलोड किया गया है। पात्र शिक्षक इसे डाउनलोड करके अपने समस्त मूल अभिलेखों के साथ बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। सभी संकुल प्राचार्य सूची डाउनलोड करके अपने अधीन शिक्षकों को काउन्सिलिंग के संबंध में तत्काल सूचित करें। काउन्सिलिंग में शामिल होते समय शिक्षक अपनी प्रथम नियुक्ति तथा संविलियन आदेश की प्रति भी अनिवार्य रूप से अपने साथ लाएं। 

शिक्षकों की रूकी वेतनवृद्धि

पन्ना 07 अगस्त 14/स्कूल चले हम अभियान के तहत किए गए निरीक्षण के दौरान राकेश कुमार सेन सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला सिंहपुर तथा ओमप्रकाश याज्ञिक सहायक शिक्षक हीरापुर अनुपस्थित पाए गए। इन्हें कारण बताओ नोटिस देकर जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र द्विवेदी ने एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव अवरूद्ध करने की कार्यवाही की। 

अधिकारी नियमित रूप से करें क्षेत्र का भ्रमण और निरीक्षण-मुख्य सचिव

pana news
पन्ना 07 अगस्त 14/मुख्य सचिव श्री अन्ट¨नी डिसा ने आज वीडिय¨ कान्फ्रेंसिंग परख में कलेक्टर्स, कमिश्नर्स से प्रदेश में बारिश की स्थिति, छात्रवृत्ति वितरण, खरीफ फसल¨ं की ब¨वनी अ¨र अन्य सामयिक विषय¨ं पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस द©रान जानकारी दी गई कि प्रदेश में अति-वर्षा अ©र बाढ़ के कारण 1174 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं अ©र 35 ल¨ग¨ं की असामयिक मृत्यु हुई है। मुख्य सचिव ने वर्षा की संभागवार जानकारी प्राप्त की अ¨र ग्राम¨ं में बाढ़ से घिर जाने की स्थिति  में आवश्यक बचाव अ©र राहत कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेंने कहा कि कमिश्नर तथा कलेक्टर सहित सभी अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण एवं कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें। शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की मौके पर जाकर जानकारी लें। मुख्य सचिव ने कहा कि बाढ की स्थिति पर लगातार निगरानी रखें। आपदा प्रबंधन दल को तैयार रखें। तेज वर्षा में जलमग्न होने वाली पुल-पुलिया में सुरक्षा कर्मचारी तैनात करें। खतरनाक पिकनिक स्पाट तथा जल स्त्रोतों के पास चेतावनी के बोर्ड लगाएं। अच्छी वर्षा के साथ पूरे प्रदेश में बोनी में तेजी आई है। कई जिलों में 90 प्रतिशत से अधिक बोनी हो चुकी है। कलेक्टर तथा कृषि विभाग के अधिकारी वर्षा, फसलों की स्थिति एवं खाद, बीज की आपूर्ति पर लगातार निगरानी रखें। अमानक खाद बीज बेंचने वालों पर कडी कार्यवाही करें। परख में जानकारी दी गई कि पुराने आपराधिक प्रकरण¨ं की वापसी के लिए 42 जिले में कार्यवाही की गई। प्रमुख सचिव गृह ने बताया कि 5309 वापसी य¨ग्य प्रकरण चिन्हित  किए गए हैं। इनमें से करीब 1520 प्रकरण वापस ह¨ चुके हैं। मुख्य सचिव श्री डिसा ने इस कार्य की सतत समीक्षा करने करने के निर्देश दिए।  मुख्य सचिव ने कहा कि समेकित छात्रवृत्ति की गत वर्ष की पूरी राशि का 31 अगस्त तक अनिवार्य रूप से वितरण कराएं। मंडला, डिंडोरी सहित जबलपुर संभाग ने छात्रवृत्ति वितरण में सराहनीय कार्य किया है। सभी पात्र विद्यार्थियों की शत प्रतिशत मेंपिंग 31 अगस्त तक अनिवार्य रूप से कराएं। वर्तमान वित्तीय वर्ष की छात्रवृत्ति का वितरण नवंबर माह में किया जाएगा। लंबित छात्रवृत्ति स्वीकृत कर तत्काल वितरण कराएं। उन्होंने नये उद्योगों की स्थापना के लिए उद्योगपतियों से किए गए अनुबंध के अनुसार उन्हें भूमि तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी पात्र विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं इसकी कार्यवाही समय सीमा में पूरी करें। कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र से कलेक्टर आर.के. मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे तथा संबंधित अधिकारियों ने इसमें भाग लिया। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>