Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (07 अगस्त)

$
0
0
फसलों को खरपतवार से बचाने के उपायो से अवगत हुए कृषक 

vidisha map
धान और सोयाबीन की फसलों को खरपतवार से बचाने के उपायो, यांत्रिकी एवं रासायनिक विधियों की जानकारी कृषकों को पंजाब नेशनल बैंक कृृषक प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा दी जा रही है। ग्राम धामनोद में आयोजित ततसंबंधी कृषक संगोष्ठी में प्रशिक्षण संस्थान के तकनीकी विशेषज्ञ श्री एसएस तोमर ने किसानों से कहा कि बतलाई गई विधियों को उपयोग कर सुगमता से खरपतवार से निजात पा सकते है। इस दौरान अनुदानवार मुहैया कराई जाने वाली रासायनिक दवाईयों की भी जानकारी दी गई। कृषकों को सुगमता से जानकारी हो सकें इसके लिए एलसीडी प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। जिसमें मुख्यतः परम्परागत विधि और यांत्रिकी एवं रासायनिक विधियों में क्या अंतर है और होने वाले मुनाफों से अवगत कराया जा रहा है।  

सचिवों की स्थानांतरण नीति जारी

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती अरूणा शर्मा के द्वारा ग्राम पंचायतों के सचिवों के लिए शासन द्वारा तय की गई स्थानांतरण नीति के आदेश जारी कर दिए है। जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने बताया है कि ग्राम पंचायत के सचिवों का स्थानांतरण शासन की गाइड लाइन के अनुसार जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति के अनुमोदन उपरांत किए जायेगें। 

नवीन स्थानांतरण नीति
जिले में कार्यरत ग्राम पंचायत सचिवों के शत प्रतिशत स्थानांतरण प्रशासनिक आधार पर 20 अगस्त 2014 तक की अवधि में किए जाएंगे। किन्तु पैतृक ग्राम पंचायत में किसी सचिव को पदस्थ नही किया जाएगा। ग्राम पंचायत सचिव का स्थानांतरण कार्यरत जनपद पंचायत के भीतर ही निकटस्थ ग्राम पंचायत में किया जाएगा। यदि पति-पत्नी दोनो ग्राम पंचायत सचिव है तो दोनो को आस-पास नजदीकी ग्राम पंचायतों में पदस्थ किया जाए। निःशक्त, विधवा, परित्यक्ता और गंभीर बीमारी जैसे कैंसर, हृदय रोग, किडनी आदि से पीडित व्यक्ति को गृह निवास की सीमा से जुड़ी ग्राम पंचायत में स्थानांतरित किया जाए। जिले के भीतर एक जनपद पंचायत से अन्य जनपद पंचायत में दोनो जनपद पंचायत की सहमति से ग्राम पंचायत सचिव का स्थानांतरण किया जा सकेगा। यदि किसी सचिव का रिश्तेदार ग्राम पंचायत का सरपंच या पंच हो जाता है तो सचिव का स्थानांतरण अन्य ग्राम पंचायत में अनिवार्य रूप से कर दिया जाए। ग्राम पंचायत सचिव के स्थानांतरण, निरस्तीकरण, संशोधन आदेश प्रशासकीय हित में विभागीय मंत्री के अनुमोदन उपरांत आयुक्त, पंचायत राज मप्र द्वारा कभी भी किए जा सकेंगे। स्थानांतरण आदेश उपरांत संबंधित सचिव, ग्राम पंचायत के सहायक सचिव अर्थात ग्राम रोजगार सहायक को प्रभर सौंपकर तीन दिवस में अनिवार्य रूप से भारमुक्त होंगे तथा नवीन पदस्थापना वाली ग्राम पंचायत मेें अपनी उपस्थिति लिखित में देंगे और एक प्रति संबंधित जनपद पंचायत को सरपंच के माध्यम से भेजेंगे। जिले में कार्यरत ऐसे ग्राम पंचायत सचिव जिनका विगत तीन वर्ष में स्थानांतरण किया जा चुका है उन्हें छोड़कर शेष समस्त ग्राम पंचायत सचिवों के स्थानांतरण किए जायें। यह भी सुनिश्चित करें कि कोई सचिव अपने मूल निवास की ग्राम पंचायत में पदस्थ नही रहें।
आर्थिक सहायता जारी

मुख्यमंत्री कृृृषक जीवन कल्याण योजना के एक प्रकरण में कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने एक लाख दो हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी कर दी है। नटेरन तहसील के ग्राम आमखेड़ा सूखा निवासी सुनील कोरी की मृृत्यु कृृषि कार्य करते समय हो जाने के कारण मृृतक के पिता श्री अर्जुन सिंह कोरी को मुख्यमंत्री कृृषक जीवन कल्याण योजना के तहत एक लाख रूपए की एवं अन्त्येष्टि अनुदान दो हजार रूपए इस प्रकार कुल एक लाख दो हजार रूपए की आर्थिक सहायता तहसीलदार के पालन प्रतिवेदन पर जारी कर दी गई है।

मुख्य समारोह मंें उपस्थित होने के निर्देश

जिला मुख्यालय पर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित होगा। उक्त समारोह में सभी अधिकारी-कर्मचारियों को उपस्थित होने के निर्देश कलेक्टर श्री एमबी ओझा द्वारा जारी किए गए है। मुख्य अतिथि द्वारा पुलिस परेड ग्राउण्ड पर प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इससे पहले सभी अधिकारी-कर्मचारी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कराएंगे।  

जिले में अब तक 560.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज

विदिषा जिले में इस साल अब तक 560.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। वही गतवर्ष उक्त अवधि तक 1094.2 मिमी औसत वर्षा हुई थी। ज्ञातव्य हो कि सामान्य वर्षा 1133.8 मिमी है। गुरूवार की प्रातः आठ बजे तक विदिशा जिले में 34.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है इस दिन विदिशा में 21 मिमी, बासौदा मेें 19.4 मिमी, कुरवाई 119.4 मिमी, सिरोंज में 44 मिमी,  लटेरी मंे 39 मिमी, ग्यारसपुर में 8 मिमी, गुलाबगंज में 12 मिमी और नटेरन में 14 मिमी वर्षा हुई है। तहसीलो में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर अब तक दर्ज की गई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिषा में 594.6 बासौदा में 539.4 मिमी, कुरवाई में 664.2 मिमी, सिरोंज में 442 मिमी, लटेरी में 613 मिमी, ग्यारसपुर में 560 मिमी, गुलाबगंज में 646 मिमी और नटेरन तहसील में 426 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>