बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गुरुवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दल (युनाइटेड) के सर्वमान्य नेता हैं। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि अगर विधानसभा चुनाव में बहुमत मिलता है तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे। पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अगर नीतीश बिहार की राजनीति करना चाहते हैं तो वे मुख्यमंत्री के और अगर केन्द्र की राजनीति करना चाहते हैं तो गठबंधन में प्रधानमंत्री के सबसे योग्य उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा कि यह पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इच्छा के अनुरूप ही होगा।
उन्होंने स्पष्ट कहा, "अगर वे (नीतीश) कल मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं तो वे खुद उनके नाम का प्रस्ताव देंगे। यह उनकी महानता है कि त्यागपत्र देने के बाद मुझे मुख्यमंत्री पद संभालने के योग्य माना।"
उल्लेखनीय है कि बुधवार को झारखंड के धनबाद में भी एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे मांझी ने कहा था कि विधानसभा के आगामी चुनाव में बहुमत मिला तो नीतीश कुमार ही राज्य के मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने कहा था कि नीतीश का कद प्रधानमंत्री बनने के लायक है। अगर देश की राजनीति में जाते हैं तो वे चाहेंगे कि नीतीश प्रधानमंत्री बनें।