Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

पूर्वाचल एक्सप्रेस में डकैती, कई घायल

$
0
0
हावड़ा से गोरखपुर जा रही पूर्वाचल एक्सप्रेस के दो एसी डिब्बों में अपराधियों ने जसीडीह-झाझा रेलखंड के तुलसी टांड़ के समीप रात करीब नौ बजे जमकर लूटपाट की। इस दौरान अपराधियों ने गाड़ी के चालक व गार्ड को जख्मी कर दिया। मारपीट में आरपीएफ के दरोगा, एसपी देवघर के परिजनों समेत दर्जन भर लोग घायल हुए हैं। दरोगा की हालत गंभीर है।

घटना में लूट के शिकार हुए यात्रियों ने बताया कि गाड़ी जैसे ही जसीडीह [झारखंड] से चली कुछ मिनट बाद ही बदमाशों ने लूटपाट करना शुरू कर दिया जिसने जरा सा विरोध किया उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। आरपीएफ के दरोगा बीबी यादव ने जब लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें चाकू मार दिया। अत्यधिक रक्तस्त्राव से उनकी दशा गंभीर हो गई है। करीब 45 मिनट तक लाखों रुपये की नकदी व सामान की लूटपाट करने के बाद बदमाश ट्रेन से उतरकर अंधेरे में गायब हो गए।

घटना से गुस्साए यात्रियों का कहना था कि जब तक सुरक्षा व्यवस्था नहीं की जाती है तब तक गाड़ी को आगे नहीं बढ़ने देंगे। काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही। जसीडीह व झाझा से पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा गया है। यात्रियों को समझा-बुझाकर रात करीब सवा ग्यारह बजे ट्रेन को जंगल से निकालकर नजदीक के स्टेशन पर पहुंचाया गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>