राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने रक्षा बंधन की बधाई दी
शिमला, 09 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह और मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने प्रदेशवासियों को रक्षा बंधन के पावन अवसर पर बधाई दी है। राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि यह त्यौहार न केवल भ्रातृभाव की भावना प्रगाढ़ करता है बल्कि समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण स्थापित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने इस पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि भाई-बहन के प्यार का प्रतीक यह त्यौहार लोगों को सद्भावना और प्रेम का संदेश देता है।
हिम लोक सम्पर्क फील्ड स्टाफ संघ
शिमला, 09 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । हिम लोक सम्पर्क फील्ड स्टाफ संघ के अध्यक्ष श्री मान सिंह कश्यप, महासचिव श्री अशोक सहगल, श्री रमेश ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष श्री सुरेश ठाकुर व संघ के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने श्री हरीश गुप्ता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उनका गत सायं शिमला में निधन हो गया। वह अपने पीछे पत्नी व दो पुत्र छोड़ गए हैं। हरीश गुप्ता सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से सहायक रेडियो अभियन्ता के पद से जनवरी, 2010 में सेवानिवृत्त हुए थे।गुप्ता हिम लोक सम्पर्क फील्ड स्टाफ संघ के कई वर्षों तक महासचिव रहे और संघ के फाउंडर सदस्यों में से एक थे। संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री के.के. चौहान ने श्री गुप्ता के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि श्री हरीश गुप्ता ईमानदार एवं समर्पित कर्मचारी थे, जिन्होंने पूर्ण निष्ठा के साथ अपना कार्य निभाया। संघ के सभी सदस्यों ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना तथा शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
मतदान केन्द्रों के प्रारूप का प्रकाशन
शिमला, 09 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । जिला निर्वाचन अधिकारी, श्री दिनेश मल्होत्रा ने आज यहां कहा कि जिला शिमला के 60-चौपाल, 61 ठियोग, 62 कसुम्पटी, 63-शिमला, 64 शिमला (ग्रामीण), 65-जुब्बल-कोटखाई, व 67-रोहडू सभी निर्वाचन क्षेत्रों जो कि 4-शिमला संसदीय निर्वाचन क्षेत्र तथा 66-रामपुर (अ.जा.) सभा निर्वाचन क्षेत्र जो 2-मण्डी निर्वाचन क्षेत्र में समविष्ट है, के मतदान केन्द्रों की सूची को प्रारूप में प्रकाशन तैयार कर लिया गया है । मतदान केन्दों की सूची की एक प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय, शिमला में कार्यालय समय के दौरान निरीक्षण के लिए 6 अगस्त, 2014 से 13 अगस्त, 2014 तक उपलब्ध रहेगी ।श्री दिनेश मल्होत्रा ने कहा कि मतदान केन्द्रों की प्रस्तावित सूची की स्थापना तथा समायोजन हेतू किसी प्रकार की आपती तथा सुझाव हों तो वह जिला निर्वाचन कार्यालय, शिमला में दिनांक 13 अगस्त, 2014 सांय 5 बजे तक या इससे पूर्व लिखित रूप में प्रस्तुत कर सकते है । उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों की प्रस्तावना के प्रारूप पर प्राप्त हुई आपतियों व सुझावों की मन्त्रणा के लिए 22 अगस्त, 2014 को 11 बजे संसद/विधान सभा सदस्यों व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में की जाएगी । यदि कोई व्यक्ति जिसने उपरोक्त विषय पर आपती या सुझाव दिए हों तो वह निश्चित कि गई बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित हो सकते हैं ।
बागवानी विकास योजना के तहत 1000 करोड़ की राशि प्राप्त- स्टोक्स
शिमला, 09 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । केंद्र से बागवानी विकास के लिए प्राप्त एक हजार करोड रूपये की राशि प्राप्त हो चुकी है, जल्द ही विश्व बैंक का दल प्रदेश में आकर सर्वेक्षण करेगा ताकि इस योजना को लागू करने के लिए विश्व बैंक के दल द्वारा प्रदेश में आकर निरीक्षण किया जायेगा ।यह जानकारी आज सिंचाई, जनस्वास्थ्य, बागवानी एवं सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स ने कोटगढ वन मंडल के तहत नागकेली में 65वें मंडल स्तरीय वन महोत्सव में पौधारोपण कार्यक्रम के उपरांत जनसभा में दी। श्रीमती स्टोक्स ने बताया कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार कटिबद्ध है जिसके लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनायें लागू की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोटगढ वनमंडल में इस वर्ष 75 हैक्ट. भूमि पर पौधारोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके तहत 80270 पौधे रौपे जाएंगें जिसपर 27 लाख रूपये की राशि खर्च होगी। उन्होंने बताया कि इस लक्ष्य को इसी मानसून सत्र में पूरा कर लिया जायेगा। वन सम्पदा के संरक्षण के लिए वनीकरण अभियान को और प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करने के लिए जर्मन तकनीकी संस्थान द्वारा 25 करोड़ की राशि उपलब्ध करवाने पर सहमति प्रदान की गई है। उन्होंने बागवानों से अपील की कि वो सरकार द्वारा निर्धारित 22.50 किलो भार की सेबों की पैकिंग मंडियों में लाएं ताकि अंर्तराष्ट्रीय स्तर के मानकों के स्तर को प्राप्त किया जा सके। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश मार्किटिंग कमेटी के उपाध्यक्ष प्रकाश ठाकुर ने कहा कि वनों के संरक्षण को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस सरकार के पूर्व कार्यकाल के दौरान लकड़ी की पेटी को बंद करके गत्ते की पेटियों का चलन आरम्भ की गई थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बागवानों के हितो के लिए अनेक योजनाएं आरम्भ की गई है। ग्राम पंचायम मैलन के प्रधान प्रकाश शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और पंचायत की समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर कोटगढ पंचायत की प्रधान नमिता भैक, जरोल पंचायत प्रधान रत्न मुख्यान, मधावनी के रोशनलाल, शिमला ग्रामीण कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम कैंथला, मंडलाध्यक्ष कैप्टन नत्थू राम, कोटगढ युवा कांग्रेस मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल, पर्यटन निदेशक रूपेश कंवल, मुख्य अरण्यपाल श्री सी. बी.पांडेय, वन मंडलाधिकारी प्रदीप, उपमंडलाधिकारी दलीप नेगी व अन्य विभागो के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।
जिला प्रशासन ने मोके पर पहुंच कर की मदद
धर्मशाला 09 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । धर्मशाला में उस समय दहशत में का माहोल पैदा हो गया जब धर्मशाला के चोहला व पटोला गावो के 13 परिवार बेघर हो गये अचानक अफरातफरी का माहोल गाव में पैदा हो गया यह घटना शनिवार सुबह करीब 3 बजे हुई जेसे ही लहासा घरो की और बहने लगा तभी अचानक गाव वासी अपने घरो से बाहर निकल आए पहाडियों से गीर रहा मलवा इतना था की उनके मकानों के अंदर भी मलवा पहुंच गया जेसे तेसे लोगो ने रात में एकत्रित होकर सभी को बहर निकला अन्यथा कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था स्थानीय लोगो की माने तो लगातार हो रही बारिश के कारण गाव के साथ बह रहे नाले में पानी का बहाव अधिक होने के कारण पहाड़ी से मलवा बहने लगा मलवा इतना अधिक था की वे घरो के अंदर तक आ गया सभी गाव वासियों ने मिल कर सुबह मलवा निकाल कर अपना कीमती सामान सुरक्षित किया जेसे ही जिला प्रशासन को इसकी सुचना मिली प्रशासन मोके पर पहुंचा व लोगो को राहत राशी प्रदान की व साथ ही टेंट इत्यादि की सहायता भी मुहिया करवाई इस दोरान हिमुडा के निदेशक सुरेश पापी , विजेंद्र कर्ण , राकेश राणा व अन्य सभी कांग्रेस कार्यकता भी मोजूद रहे व लोगो को सरकार की और से सहायता प्रदान करवाने का आश्वासन दिया हिमुडा के निदेशक सुरेश पप्पी का कहना है की जेसे ही स्थानीय विधायक व मंत्री को इस घटना की सुचना मिली उन्होंने प्रशासन को तत्काल मोके पर पहुंचने के निर्देश दिए और प्रशासन ने मोके पर पहुंच कर पीडि़त परिवारों को राहत प्रदान की उन्होंने कहा की सुधीर शर्मा खुद आ रहे थे लेकिन विधान सभा के चलते वे नही आ पाए लेकिन वे जल्द ही पीडि़त परिवारों से मिलने पहुंचे गे एस डी एम बलबीर ठाकुर का कहना है की जेसे ही उन्हें इस दुखद घटना के बारे में पता चला वे मोके पर पहुंचे व प्रभावित लोगो को मोके पर ही पांच हजार की राशी व टेंट इत्यादि आवश्यक चीजो का प्रावधान करवाया गया लोगो के घरो का जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई भी कागजी कार्यवाही के बाद कर दी जाए गी धर्मशाला के स्थानीय विधायक व शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा का कहना है की जेसे ही उन्हें इस घटना की सुचना मिली प्रशासन को मोके पर पहुंचने के निर्देश दे दिए गये व मोके पर मदद की गई मै खुद 16 को पहुंच कर मोके का दोरा करेंगे
समीक्षा बैठक का आयोजन
धर्मशाला 09 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । कृषि विज्ञान केन्द्र में चल रही विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा बैठक का आयोजन चौधरी सरवन कुमार कृषि विवि पालमपुर के कुलपति डॉ0 केके कटोच की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने कहा कि किसानों के सामाजिक -आर्थिक उत्थान के लिए आधुनिक कृषि तकनीकों का तेजी से किसानों तक पहुंचााना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कृषि से जुड़ी सूचनाओं के सम्पे्रषण की व्यवस्था को भी शीघ्र ही चुस्त-दुरस्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्रों को ठीक तरह से फीडबैक लेकर अपने कार्यक्रमों में तेजी लानी होगी। उन्होंने बताया कि प्रगतिशील किसानों को सूचीबद्ध किया जा रहा है। उन्होंने किसानों किसानों के उत्थान के लिए सभी कदम उठाने का आश्वासन दिया। उपाध्यक्ष हिप्र राज्य वन निगम व विवि प्रबंधन बोर्ड के सदस्य केवल सिंह पठानिया ने कहा कि कृषि विकास के लिए विभिन्न योजनाओं की पूरी जानकारी सभी किसानों तक पहुंचनी चाहिए। इनके सफल क्रियान्वयन में भी समुचित प्रयास किये जाने चाहिए। उन्होंने सलाह दी कि अधिकांश प्रशिक्षण, प्रदर्शन व अन्य कार्यक्रम किसानों के बीच जाकर उनकी भाषा में आयोजित करने चाहिए। प्रगतिशील किसानों की सूची नियमित रूप से अपडेट हो व सभी विभागें के समन्वय से सघ्भी किसानों का विकास हो। उन्होंने विश्वास प्रकट किया कि केन्द्र इस तरफ ध्यान देगा। प्रसार निदेशक डॉ0 अतुल ने बताया कि किसानों के पास इस युग में दृश्य -श्रवण साधन उपलब्ध हैं इसलिए विवि प्रयास करेगा कि आधुनिक संचार साधनों व तकनीक का भी कृषि हस्तातंरण व किसानों तक पहुंचने मं इस्तेमाल किया जाऐ। उन्होंने विभिन्न प्रसार गतिविधियों की जानकारी भी दी। कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्यक्रम समन्वयक डॉ0 संजीब उपाध्याय ने प्रमुख उपलब्धियों के बारे में बताया। इसी केन्द्र के प्रसार विशेषज्ञ डॉ0 दीपिका , नीतू शर्मा, दीप कुमार व गिरीश महाजन ने भी विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस अवसर पर विवि के संयुक्त निदेशक(सूचना एवं जन सम्पर्क)हृदयपाल सिंह व अन्य वैज्ञानिकों सहित प्रगतिशील किसान देवदत्त शर्मा, सुशील कुमार सचिव जिला कांगे्रस कमेटी उपस्थित थे।
निरीक्षण कुटीर जनता को समर्पित
धर्मशाला 09 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । परिवहन, खाद्य आपूर्ति एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री जीएस बाली नगरोटा विस के चंगर क्षेत्र में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए 15 करोड़ रुपये की नई योजना नाबार्ड को स्वीकृति के लिए भेजी गई है। इस योजना से इलाके में चलाई जा रही अन्य योजनाओं को जोडक़र उनकी क्षमता में बढौतरी की जाएगी। इससे चंगर क्षेत्र की 12 पंचायतों के 14-15 हजार आबादी को फायदा पहुंचेगा।
बाली आज नगरोटा विस के चंगर क्षेत्र के झपटेड़ में 32 लाख रुपये की लागत से निर्मित आईपीएच की निरीक्षण कुटीर का उदघाटन करने के उपरान्त जनसभा को संबोधित रहे थे। उन्होंने कहा कि चंगर क्षेत्र में 14 करोड़ रुपये की लागत से बन रही 8 नई पेयजल योजनाओं का कार्य प्रगति पर है और यह योजनाएं दो वर्ष के भीतर तैयार कर जनता को समर्पित कर दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि सरकार के डेढ वर्ष के थोड़े से कार्यकाल में ही 4 करोड़ रुपये की तीन योजनाएं जनता को समर्पित की जा चुकी हैं और इस दौरान पानी की कमी वाले क्षेत्रों में 60 नए हैण्डपम्प भी स्थापित किए गए हैं। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि निरीक्षण कुटीर की सुविधा उपलब्ध होने से लोगों को फायदा पहुंचेगा। अब अधिकारी उनके घर-द्वार पर पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे और वह खुद भी दो महीने में एक बार यहां पहुंचकर उनकी समस्याओं का निराकण करेंगे। इस निरीक्षण कुटीर में एक वीआईपी रूम सहित तीन सैट बनाए गए हैं। बाली ने कुटीर में दो एसी और एक कमरा तथा चारदीवारी लगाने के लिए 15 लाख रुपये स्वीकृत किये।। उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग को झपटेड़ गांव मेें गैस वितरण के लिए गाड़ी को भेजने निर्देश दिए तथा एचआरटीसी को गांव में सुबह और शाम को सोमबार से बस चलाने के भी आदेश दिये। बाली ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा नई परिवहन नीति बनाई जा रही है जिसके अन्र्तगत गांव में चलने वाली बसों पर टैक्स नहीं लेने का प्रावधान किया जाएगा। इसमें रूट वितरण में युवाओं और स्वयं सहायता समूहों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग को गांव में कैंप लगाकर सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्र्तगत दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा इलैक्ट्रानिक राशन कार्ड बनाए जायेंगे जिसके अन्र्तगत कार्डधारक किसी भी डिपो से खाद्य सामग्री प्राप्त कर सकेगा। उन्होंने बताया कि लोगों की सार्वजनिक वितरण प्रणाली से संबंधित शिकायतों का कम से कम समय में निपटारा करने के लिए टेलीफोन निर्देशिका बनाई गई है। जिसमें प्रदेश की सभी उचित मूल्य की दुकानों की जानकारी कोडिंग सहित व उचित मूल्य दुकान पहचान संख्या भी दी गई है। उन्होंने बताया कि नगरोटा विस के चंगर क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए उन्होंने प्रदेश का दूसरा इंजनियरिंग कॉलेज चंगर क्षेत्र में खोला है और इसका विस्तार भी चंगर क्षेत्र में ही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 150 करोड़ रुपये से बनने वाले इस कॉलेज के लिए 25 करोड़ रुपये का प्रावधान कर दिया गया है। इस अवसर पर बाली ने लोगों की समस्याओं को भी सुना। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष नगरोटा विस मान सिंह, मनोज मैहता महासचिव, एसई आईपीएच बख्शी, अधिशाषी अभियन्ता आईपीएच दीपक गर्ग, लोक निर्माण विजय चौधरी, प्रताप चौधरी पंचायत प्रधान देशराज, विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।
हमीरपुर जिला में फसल विविधीकरण पर खर्च होंगे 16 करोड़ : लखनपाल
- 38 गांवों के किसानों को मिलेगी सिंचाई की बेहतर सुविधा
- बड़ू में किसान मेले का किया शुभारंभ, प्रदर्शनी का भी अवलोकन
हमीरपुर, 09 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । हमीरपुर जिला में नकदी फसलों के उत्पादन एवं जैविक खेती को बढ़ावा देने के दृष्टिगत जायका प्रोजेक्ट के तहत 16 करोड़ 43 लाख की राशि व्यय की जाएगी इस के लिए 38 उपपरियोजनाएं तैयार की गई हैं जिसमें पंजाली, दियोट, चलाड़ा, नेरी, समलोग, सेर, धंगोटा लोखरियां, किरवीं, चलैली, अमनेड़, बाहल ठाकरू, ख्याह ब्राह्मणा, मांजरा, ब्राह्मणी मंज, मझोट, डगोह, धुनेतर, अंबोटा, कुठेड़ा, गलोड़ खास, गुरीयां, नाहलवीं, बुद्वाना, जियाना, द्रोंदला, मटोली महारल, चकराला, कसीयाना, मांजरू, अमरोह, भोला, जजरी, चमियाणा, ठारा चमियाणा गांवों में किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि कृषि पैदावार में बढ़ोतरी हो सके। इससे पहले मुख्य संसदीय सचिव ने किसान मेले में प्रगतिशील किसानों एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया। लखनपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की आर्थिकी में कृषि का महत्वपूर्ण योगदान है। प्रदेश के सत्तर प्रतिशत लोग सीधे तौर पर कृषि पर निर्भर हैं। राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि व इससे जुड़े क्षेत्रों का लगभग बीस प्रतिशत योगदान है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार कृषि को बढ़ावा देने के दृष्टिगत मुख्यमंत्री आदर्श कृषि गांव योजना भी आरंभ की गई है इसके तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की एक-एक पंचायत के लिए कृषि विकास योजना तैयार की जा रही है, चयनित पंचायत में कृषि संबंधी अधोसंरचना पर दस लाख रूपये की राशि व्यय की जाएगी। सीपीएस ने कहा कि हिमाचल को सेब के राज्य के रूप में पूरे विश्व में अलग पहचान मिली है तथा अब सब्जी उत्पादन में भी किसान प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने कृषि को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं आरंभ की गई हैं तथा किसानों को इन योजनाओं का भरपूर लाभ उठाना चाहिए। इससे पहले कृषि वैज्ञानिक डा चौहान तथा डा पीसी पटियाल ने भी सब्जी उत्पादन तथा सब्जियों में रोगों की रोकथाम बारे किसानों को विस्तार से जानकारी दी गई। जिला परियोजना प्रबंधक डा पीसी शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए जायका प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। ब्लाक परियोजना प्रबंधक कुलदीप कुमार ने किसान मेले में भाग लेने के लिए सभी अतिथियों एवं किसानों का आभार भी व्यक्त किया गया। इस अवसर पर केसीसीबी के उपाध्यक्ष कुलदीप पठानिया, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक शर्मा, जिलाध्यक्ष नरेश ठाकुर, सेवादल के प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेश लखनपाल, सेवादल के संयोजक डा ख्याली राम गर्ग, महासचिव राजेश चौधरी, मनोनीत पार्षद राजेश तथा एडवोकेट अश्वनी शर्मा, उपाध्यक्ष सुमन भारती, महासचिव अजय शर्मा, ब्लाक महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रीता खन्ना, शहरी इकाई के अध्यक्ष मनोज कुमार, राजपूत कल्याण बोर्ड के सदस्य संजीव ठाकुर, सचिव विवेक राही, सेवादल के सचिव राजीव चोपड़ा, पवन छिंदी, कौश्लया देवी,हिमफेड के डायरेक्टर आरसी डोगरा, कमलेश कुमारी, सचिव सुनील शर्मा, सत्तीश बन्याल, मनोहर कानूनगो सहित विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
सीपीएस ने किसानों को किया सम्मानित
हमीरपुर, 09 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । किसान मेले में सब्जी की बेहतर वैरायटी के उत्पादन के लिए मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने किसानों को सम्मानित भी किया गया। पंज्याली के ध्यान सिंह को भिंडी उत्पादन, दियोट की सुषमा देवी को करेला, दियोट की कांता देवी को घिया के उत्पादन के लिए क्रमश: पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान मिलने पर पुरस्$कृत किया गया जबकि राजोल की विमला देवी को आम, लाहलड़ी के परमिंदर को लहसून तथा राजोल की सत्या देवी को घिया उत्पादन में सांत्वना पुरस्कार दिए गए। इसी तरह से आस्था स्वयं सहायता समूह पंजाली, जाग्रति स्वयं सहायता समूह दियोट, अमनेड स्वयं सहायता समूह, शीतला स्वयं सहायता समूह दियोट-दो, भोले शंकर स्वयं सहायता समूह लाहलड़ी, तथा गौरी कृषि महिला समूह बलोह को भी पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त प्रगतिशील किसानों जय चंद, परविंद्र सिंह तथा जागीर सिंह को भी कृषि उत्पादन में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
41 करोड़ की बीत एरिया सिंचाई योजना दो साल में होगी तैयार
- ऊना-रामपुर-हरोली-पालकवाह-पोलियां-जैजों सडक़ ‘मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड’ घोषित: अग्रिहोत्री
ऊना, 09 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा है कि 41 करोड़ लागत की बीत क्षेत्र सिंचाई योजना लघु सिंचाई में जिला ऊना की अब तक की सबसे बड़ी योजना है जो दो साल में पूरी करके जनता को समर्पित कर दी जायेगी। आज हरोली में जनसमूह को संबोधित करते हुए मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि इस योजना क ा पूरा पैसा आ गया है और इसके टैंडर भी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मध्यम सिंचाई योजना में विभौर साहिब जिला की सबसे बड़ी योजना है जबकि माईनर इरीगेशन में बीत एरिया सिंचाई योजना को जिला की सबसे बड़ी योजना कहलवाने का गौरव मिला है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 13 करोड़ 50 लाख रूपए की राशि होदियां व नालियां बनाने पर खर्च होगी जबकि करीब 28 करोड़ रूपए पानी लिफ्ट करने पर व्यय होंगे। उन्होंने कहा 18 बड़े नलकूप इस योजना के तहत बनेंगे जबकि सिंगा व अमराली में दो विशाल वाटर टैंक भी निर्मित किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि बीत क्षेत्र को सिंचाई सुविधा प्रदान करना 12 साल से उनका सपना था और वह निरंतर इसके लिए प्रयासरत थे। पूर्व यूपीए सरकार ने बीत की जनता को यह अनमोल तोहफा प्रदान किया।
मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड का तोहफा मिला
उद्योग मंत्री ने यह जानकारी भी दी कि ऊना से रामपुर- हरोली- पालकवाह-पोलियां-जैजों सडक़ को सरकार ने मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड़ घोषित किया है । इससे सडक़ नेटवर्क और सुदृढ़ होगा। उन्होंने यह भी बताया हरोली में 5 करोड़ की लागत से बनने जा रहे मार्डन रूरल हैल्थ इंस्टीटयूट के लिए पूरा पैसा आ गया है। इसके तहत एक करोड़ रूपए की राशि बिल्डिंग के निर्माण पर खर्च होगी जबकि शेष राशि से उपकरण स्थापित किए जायेंगे। सिविल हस्पताल हरोली का भी पूरा पैसा आ गया है और यहां 6 डाक्टर बैठेंगे। हरोली में मिनी सचिवालय के टैंडर भी कर दिए गए हैं। हरोली में 15 लाख की लागत से सुविधागृह का निर्माण भी किया जायेगा जिसमें सुलभ शौचालय सुविधा उपलब्ध होगी।
घालूवाल में बनेगा खूबसूरत चौक
उद्योग मंत्री ने बताया कि झलेड़ा में निर्मित चौक की तर्ज पर घालूवाल में भी भव्य चौक काद निर्माण किया जायेगा। 25 करोड़ से स्तरोन्नत होने जा रही झलेड़ा - बनखड़ी सडक़ के पहले चरण में झलेड़ा से पंडोगा तक सडक़ निर्माण के लिए 15 करोड़ के टैंडर कर दिए गए हैं। अजौली- लालूवाल सडक़ 15 करोड़ 15 लाख से संवर रही है जिस पर अभी एक और परत बिछाई जायेगी। पूबोवाल में 70 लाख की लागत से खूबसूरत पार्क बनाने के लिए टैंडर कर दिए गए हैं। पहले चरण में पार्क के चारों ओर अनारकली रेलिंग लगेगी। दुलैहड़ में जलाशय के निर्माण के लिए 50 लाख रूपए मंजूर किए गए हैं। इसमें खूबसूरत ट्रैक का निर्माण भी किया जायेगा। ललड़ी में उद्योग विभाग भव्य पार्क बनायेगा। कांगड़ में 65 लाख की लागत से वाले पर्यटन सूचना एवं सुविधा केन्द्र निर्मित होने जा रहा है। कांगड़ को पर्यटक सैरगाह के रूप में विकसित करने के लिए चुना गया है। पंडोगा में 112 करोड़ की लागत से बनने वाले औद्योगिक क्षेत्र की सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हरोली हलके में 17 गलियों के निर्माण के लिए लेक निर्माण विभाग को 1 करोड़ रूपए जारी कर दिए गए हैं।
44 लोगों को बांटे 17 लाख के चैक
उद्योग मंत्री ने इस अवसर पर हरोली विधानसभा क्षेत्र के 44 गरीब व जरूरतमंद लोगों को 17 लाख की राशि के चैक भी प्रदान किये। कई ऐसे लोग भी थे जो बैसाखियों के सहारे कार्यक्रम में पहुंचे थे। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि जरूरतमंद की मदद करना उनका एजेंड़ा है जिसे वह लगातार पूरा कर रहे हैं। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर गरीब की मदद की जा रही है । उन्होंने कहा कि वह मुयमंत्री वीरभद्र सिंह के इस बात के लिए आभारी हैं कि जब भी वह उनसे किसी जरूरतमंद की मदद बारे बताते हैं तो मुयमंत्री उसी वक्त मदद प्रदान करते हैं। इस अवसर पर उपायुक्त ऊना अभिषेक जैन, एसपी अनुपम शर्मा, एसडीएम धनवीर ठाकुर, डीएसपी सुरेन्द्र शर्मा, एक्सियन लोक निर्माण जीएस राणा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण बोर्ड के सदस्य धर्मसिंह, निदेशक सामान्य उद्योग निगम पवन ठाकुर, , कामगार कल्याण बोर्ड की सदस्या एवं प्रधान ग्राम पंचायत बाथू सुरेखा राणा, केसीसी बैंक के निदेशक जोगराज जोगा, सैनिक बोर्ड के सदस्य कैप्टन शक्ति सिंह, हरोली ब्लाक महिला कांग्रेस की अध्यक्षा मधु धीमान, तिलक राज पुरी, दुलैहड़ के प्रधान सुभाष, सिंगा के पूर्व प्रधान चडढ़ा, राकेश कौशल तथा इलाके के कई पंचायत प्रधान व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।