भारत छोड़ो आन्दोलन की भावना का सम्मान करें कांग्रेसी कार्यकर्ता
देहरादून,9 अगस्त,(निस)। हर उस कार्यकर्ता को जो कांग्रेस विचारधारा के प्रति सम्मान रखता है, उससे जुड़ा है और समाज और राष्ट्र निर्माण की अपेक्षा रखता है, उसे 1942 के भारत छोड़ो आन्दोलन की भावना का सम्मान और उसे अक्षुण रखने का संकल्प लेना होगा। यह बात शनिवार को अगस्त क्रांन्ति की 72वीं वर्षगांठ के अवसर पर उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी सभागार, राजीव भवन में ‘‘शहादत स्मरण एवं नमन’’ कार्यक्रम एवं गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कही। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से यह भी अपील की कि जो संदेश उत्तराखण्ड कांग्रेस ने तीन विधानसभा उपचुनाव और त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव जीत कर देश की जनता केा दिया है, कांग्रेस पार्टी में जो आत्म विश्वास और एक नई चेतना की दिशा जागृत की है उसे बनाये रखने के लिए परिश्रम और निष्ठा के साथ जुटे रहना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि हर उस कार्यकर्ता को जो कांग्रेस विचारधारा के प्रति सम्मान रखता है, उससे जोड़ा है तथा उससे समाज और राष्ट्र निर्माण की अपेक्षा रखता है, उसे 1942 के भारत छोड़ो आन्दोलन की भावना का सम्मान और उसे अक्षुण रखने का संकल्प भी लेना होगा। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से यह भी अपील की कि जो संदेश उत्तराखण्ड कांग्रेस ने तीन विधानसभा उपचुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जीत कर देश की जनता केा दिया है, कांग्रेस पार्टी में जो आत्म विश्वास और एक नई चेतना की दिशा जागृत की है उसे बनाये रखने के लिए परिश्रम और निष्ठा के साथ जुटे रहना है। आन्दोलनकारी उत्तराधिकारी संगठन के सदस्य राकेश डोभाल ने उस समय के आन्दोलन की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर और आर्येन्द्र शर्मा ने विस्तार से 1942 के इस आन्दोलन की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के सदस्य राकेश डोभाल एवं मुकलेश कुकरेती का शाॅल ओढाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस के मुख्य समन्वयक जोत ंिसह बिष्ट ने अंग्रेजो भारत छोड़ो आन्दोलन की ऊर्जा और भावना से प्रेरित होकर उत्तराखण्ड में भी भाजपा उत्तराखण्ड छोड़ो का नारा देते हुए 2017 की जीत का आह्रवान किया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष दीन मोहम्मद, पूर्व जिलाध्यक्ष चैधरी महेन्द्र सिंह, देहरादून जिला पंचायत अध्यक्ष चमन सिंह, राजेन्द्र शाह, प्रयाग भट्ट, अजय ंिसह, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, अमरजीत सिंह, मथुरादत्त जोशी, अये्र्रन्द्र शर्मा, सुलेमान अहमद, विवेक खण्डूरी, दीपक बडोला, रामविलास रावत, कुंवर सिंह यादव, आशीष उनियाल, कर्नल विजय घिल्डियाल, टीका राम पाण्डे, सुनीता प्रकाश, शुधा शुक्ला, कमलेश रमन, शिल्पी अरोड़ा, अनिल रावत, धर्मंिसह पंवार, जगदीश धीमान, रामकुमार वालिया, नवीन जोशी, विपुल नौटियाल, अनिल गुप्ता, कै0 बलवीर सिह रावत, ममता गुरूंग, नजमा खान, रोशनी गोदियाल, आशा टम्टा, सुशील डिमरी, दीप जोशी आदि अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।
पात्र को राशन कार्ड नहीं और अपात्र के बने कार्ड पर मंत्री नाराज
देहरादून,9 अगस्त,(निस)। जनपद देहरादून के प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य द्वारा कलक्ट्रेट सभागार में खाद्य सुरक्षा योजना की समीक्षा की गई, जिसमें उन्होने पाया कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पात्र व्यक्तियों के कार्ड नही बन पाये है तथा जो अपात्र व्यक्ति है उनके कार्ड बनाये गये है जिस पर उन्होने नारजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को निर्देश दिये है कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में जिन अपात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड बनाये गये है उन्हे चिन्हीकरण कर उन राशन कार्डो को अविलम्ब निरस्त किया जाय ताकि पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित न रहे तथा उसको योजना का लाभ मुहैया हो सके। उन्होने निर्देश दिये कि खास कर शहर के मलिन बस्तियों में निवास कर रहे पात्र व्यक्तियों का चिन्हीकरण किया जाय तथा उनके हर हाल में राशन कार्ड बनाये जाय। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि अगले माह के प्रथम सप्ताह में बैठक आहूत कर इसमें क्षेत्रीय विधायकों,पार्षदों एवं जन प्रतिनिधियों को भी आंमत्रित किया जाय ताकि इस योजना में आ रही समस्या के सम्बन्ध में भी उनके सुझाव लिये जाय। उन्होने कहा कि सरकार की मंशा है कि इस योजना के तहत कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहे तथा इस कार्य में लगें अधिकारी एवं कर्मचारी पात्र व्यक्तियों का चयन कर उन्हे योजना से लाभान्वित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन झरना कमठान, सयुक्त मजिस्ट्रेट रंजना वर्मा, जिला विकास अधिकारी सुशील डोभाल, जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने जनता की शिकायतों व समस्याओं को फोन से सुना
देहरादून, 9 अगस्त, (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज फोन पर जनता की शिकायतों व समस्याओं को सुना। अनेक समस्याओं का निस्तारण तत्काल कर दिया गया। राज्य के पिथौरागढ़, टिहरी, नैनीताल व अन्य दूरस्थ क्षेत्रों से लोगों ने फोन कर सीएम को अपनी समस्याओं की जानकारी दी। किसी को इंदिरा आवास ना मिलने की शिकायत थी तो किसी को खेल में आगे बढ़ने के लिए सहायता की दरकार थी। इसके अलावा कुछ लोगों ने फोन पर आम जनता से सीधे संवाद की प्रक्रिया शुरू करने पर बधाई दी और मुख्यमंत्री के कुशलक्षेम की कामना की। कईयों की शिकायतें अपने क्षेत्र में सड़क, बिजली, पेयजल की समस्याओं को लेकर थी, कोई चिकित्सा के लिए आर्थिक सहायता चाहता था तो किसी ने हड़ताल के कारण जनता को होने वाली परेशानियों के बारे में सीएम को जानकारी दी। बाद में सीएम ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए कहा कि फोन पर जनता से सीधा संवाद होने से दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सीएम तक अपनी बात पहुंचाने के लिए देहरादून आने से छुटकारा मिलेगा। अब दूरदारज के दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों में रह रही जनता भी हर शनिवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक उनसे 0135-2750033 नम्बर पर फोन कर सीधे बात कर सकती है। लोगों की शिकायतों व समस्याओं को ना केवल उनके द्वारा सुना जाता है बल्कि इसे सीएम कार्यालय में बाकायदा दर्ज भी किया जाता है और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देशों के साथ अग्रसारित किया जाता है। सीएम ने कहा कि फोन पर जनता से बात करने पर उन्हें भी राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यों के संबंध में महत्वपूर्ण फीडबैक मिलता है। वहीं मुख्यमंत्री ने शनिवार को बीजापुर में पत्रकारों द्वारा अनौपचारिक वार्ता के दौरान काॅलेजों में प्रवेश के संबंध में नैनीताल उच्च न्यायालय के निर्णय के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि राज्य सरकार प्रयासरत है कि छात्रों के हित में आवश्यक प्रबंध किए जा सके। हालांकि समस्या को पूरी तरह से दूर करने में समय लगेगा परंतु सरकार तात्कालिक तौर पर भी कुछ उपायों पर विचार कर रही है। इनमें कालेजों में संध्याकालीन कक्षाएं शुरू करवाना, जहां सम्भव हो वहां छात्र संख्या को बढ़ाना सहित कई अन्य बातों पर विचार किया जा रहा है। कोशिश कर रहे हैं कि अन्य उच्च शिक्षण संस्थाओं की सुविधाओं का उपयोग कर सकें। दीर्घकालीन नीति के तहत निजी क्षेत्र के सहयोग से उच्च शिक्षा में सुधार पर बल दिया जाएगा। सीएम ने छात्रों से सरकार के प्रयासों में सहयोग करने की भी अपील की।
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दी रक्षा बन्धन के पर्व पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं
- बहनो को राज्य परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा करने की सुविधा
देहरादून, 9 अगस्त,(निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रक्षा बन्धन के पर्व पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने भाई-बहन के रिश्ते के इस पावन पर्व को आपसी प्रेम एवं भाईचारे की भावना से मनाने की अपील की है। मुख्यमंत्री रावत ने रक्षा बंधन पर्व पर जारी अपने संदेश मंे कहा कि उत्तराखण्ड में सभी पर्वों को मिल-जुलकर मनाने की आदर्श परम्परा रही है। रक्षा बन्धन का त्यौहार हमंे भारतीय इतिहास के सुनहरे पन्नों की याद दिलाता है, जिसमंें रानी कर्णवती ने मुगल शासक हुमांयू को राखी भेजकर एक महान परम्परा का निर्वहन किया था, हमंे उस परम्परा को आज भी अपनाने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि रक्षा बन्धन का पर्व महिलाओं को सम्मान देने की भी प्रेरणा देता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षा बंधन के दिन महिलाओं को उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा करने की सुविधा राज्य सरकार ने प्रदान की है, ताकि वे अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए सुगमता से जा सके।