इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि इजरायल तब तक काहिरा में होने वाले गाजा संघर्ष विराम से अनुपस्थित रहेगा जबतक गाजा से उस पर रॉकेट से हमले होते रहेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मंत्रिमंडल की साप्ताहिक बैठक में नेतन्याहू ने कहा, "हमले के बीच इजरायल समझौता नहीं करेगा।"
उन्होंने कहा, "किसी भी हालत में हम गाजा पर हमले की समाप्ति की घोषणा नहीं करेंगे। अपना लक्ष्य पूरा होने तक अभियान जारी रहेगा। लक्ष्य लंबे समय तक शांति बहाली है। मैंने शुरू में ही और पूरे अभियान के दौरान कहा था कि इसमें समय लगेगा और इसके लिए क्षमता जरूरी है।"
72 घंटे तक संघर्ष विराम लागू रहने के बाद शुक्रवार को हमास की ओर से रॉकेट दागे जाने और इजरायली बमबारी फिर से शुरू होने के बाद काहिरा में समझौते का प्रयास पटरी से उतर गया। फिलिस्तीन के प्रतिनिधिमंडल ने धमकी दी है कि या तो इजरायल समझौते पर बिनाशर्त लौटे अन्यथा हम काहिरा छोड़ देंगे।