दक्षिण कोरिया ने सोमवार को उत्तर कोरिया को दोनों कोरियाई देशों की वास्तविक सीमा पर स्थित पनमुंजोम गांव में आगामी 19 अगस्त को एक वार्ता सत्र का प्रस्ताव दिया है। सिओल के एकीकरण मंत्रालय ने जारी एक बयान में कहा, "दक्षिण कोरियाई प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख किम क्यो-ह्यून के नाम से अंतर-कोरियाई संचार चैनल के माध्यम से उत्तर कोरिया को द्वितीय अंतर-कोरियाई उच्च स्तरीय वार्ता का प्रस्ताव भेजा गया है।"
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया को अगले सप्ताह बैठक का प्रस्ताव दिया है और कहा है कि यदि आवश्यक हो, तो अपनी सुविधानुसार वह कोई अन्य तारीख दे सकता है। सिओल ने उत्तर कोरिया स्थित तोंगिलगाक के पनमुंजोम गांव के प्रशासनिक भवन में बैठक का प्रस्ताव दिया है। मंत्रालय ने कहा है कि उसने वार्ता के दौरान प्योगयांग को पारिवारिक पुनर्मिलन समेत आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा का प्रस्ताव दिया है।
पहली अंतर कोरियाई उच्चस्तरीय बैठक भी पनमुंजोम में ही बीती 12 फरवरी को हुई थी। उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच बीते सात वर्षो के दौरान फरवरी में पहली बैठक हुई थी, लेकिन यह उत्तर कोरिया की दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास को स्थगित करने की मांग के कारण बिना किसी ठोस समझौते के खत्म हो गई।