Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (11 अगस्त)

$
0
0
स्वतंत्रता दिवस पर होगा विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन 

पन्ना 11 अगस्त 14/जिलेभर में स्वतंत्रता दिवस से सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। इन ग्राम सभाओं में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना, समग्र स्वच्छता अभियान, लोक सेवा प्रदाय गारंटी योजना से संबंधित प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने नोडल अधिकारियों, ग्राम पंचायत सचिवांे को ग्राम सभाओं के आयोजन के निर्देश देते हुए कहा है कि सभी ग्रामों में अनिवार्य रूप से ग्राम सभाओं का आयोजन कराएं। इसमें ग्राम के विकास से जुडे प्रस्तावों पर चर्चा करने के साथ-साथ पेयजल व्यवस्था, मध्यान्ह भोजन योजना, कुपोषण पर नियंत्रण, गांव की साफ-सफाई तथा निर्माण कार्यो की प्रगति के संबंध में प्रस्ताव शामिल करें। ग्राम सभाओं में गांव में सिंचाई की व्यवस्था, मर्यादा अभियान की प्रगति, इंदिरा आवास तथा होम स्टेड योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा करें। ग्राम सभाओं में स्पर्श अभियान, भरण पोषण अधिनियम, नशामुक्ति कार्यक्रम की भी जानकारी दें। ग्राम सभा में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन के प्रकरण पारित कराएं। इनमें वनाधिकार अधिनियम के तहत पात्र परिवारों के प्रस्ताव पारित कर खण्ड स्तरीय समिति को प्रेषित करने की व्यवस्था करें। ग्राम सभाओं के आयोजन के बाद उसका प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। सभी एसडीएम तथा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्राम सभाओं के आयोजन की सतत निगरानी करें। 

जनसुनवाई के आवेदनों पर तत्परता से करें कार्यवाही-श्री बालिम्बे
panna news
पन्ना 11 अगस्त 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने समय अवधि पत्रों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों पर सभी अधिकारी तत्परता से कार्यवाही करें। इसमें 1133 आवेदन पत्र विभिन्न कार्यालयों में कार्यवाही के लिए लंबित हैं। इसके साथ-साथ जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ, जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्र तथा मुख्यमंत्री हेल्पलाईन से प्राप्त आवेदन पर भी त्वरित कार्यवाही करें। पात्र विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए जिलेभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी संकुल प्राचार्यो के माध्यम से विद्यार्थियों के आवेदन पत्र संकलित कराके लोक सेवा केन्द्रों को उपलब्ध कराएं। अभी केवल 1234 आवेदन पत्र ही प्राप्त हुए हैं। अपर कलेक्टर ने कहा कि जिले में गत दो दिनों में अच्छी वर्षा हो रही है। बाढ संभावित क्षेत्रों में सभी एसडीएम सतत निगरानी रखें। बाढ की स्थिति उत्पन्न होने पर राहत और बचाव कार्य तत्काल प्रारंभ कराएं। अधिक वर्षा की स्थिति में जलमग्न होने वाले पुलों तथा पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा के उचित प्रबंध करें। बाढ से प्रभावित होने पर उपचार की भी व्यवस्था करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सभी ग्राम आरोग्य केन्द्रों में पर्याप्त दवाएं भण्डारित कराएं। वर्षाजनित रोगांे से बचाव के उचित प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी के संबंध में विस्तृत निर्देश दिए जा चुके हैं। उसके अनुरूप समस्त कार्यवाहियां समय सीमा में सुनिश्चित करें। जिला स्तरीय विशेष मध्यान्ह भोजन पारधी विद्यालय में आयोजित किया जा रहा है। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण पारधी विद्यालय तथा छात्रावास में आवश्यक व्यवस्थाएं करें। बैठक में हरियाली महोत्सव, फसलों की स्थिति, पेयजल व्यवस्था तथा लोक सेवा प्रदाय गारंटी योजना की चर्चा की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, वन मण्डलाधिकारी एस.के. गुप्ता, वन मण्डलाधिकारी आर.सी. विश्वकर्मा तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।                                                

कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी के दिए निर्देश

panna news
पन्ना 11 अगस्त 14/जिलेभर में आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाए जाने की तैयारियां की जा रही है। जिला स्तरीय समारोह पुलिस परेड मैदान में आयोजित किया जाएगा।  जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी जनपदों तथा ग्राम पंचायतों में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाएगा। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने अधिकारियों को समारोह के आयोजन के लिए पूरी जिम्मेदारी से तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्हांेने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय गौरव का दिवस है। इसे उल्लास के साथ मनाएं। सभी शासकीय तथा अशासकीय कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं में ध्वजसंहिता का पूरी तरह से पालन करते हुए ध्वजारोहण कराएं। कलेक्टर ने कहा है कि मुख्य समारोह पुलिस परेड मैदान को लोक निर्माण विभाग समय रहते तैयार करें। मैदान में परेड तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए उचित प्रबंध करें। समारोह में जनप्रतिनिधियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, अधिकारियों, पत्रकारों, गणमान्य नागरिकों तथा आमजनता को बैठने की उचित व्यवस्था करें। समारोह स्थल में मुख्य नगरपालिका अधिकारी साफ-सफाई तथा पेयजल की व्यवस्था करें। पूरे समारोह में आवश्यक प्रबंध करने के लिए एसडीएम पन्ना ओ.पी. सोनी को प्रभारी बनाया गया है। श्री सोनी समारोह के पूर्व सभी तैयारियां करना सुनिश्चित करें। समारोह की अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को प्रातः 9 बजे पुलिस परेड मैदान में की जाएगी। इसमें पूरी साज-सज्जा के साथ परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कराएं। पुरस्कारों के लिए एडीएम पन्ना को अपने प्रस्ताव तत्काल प्रस्तुत करें।कलेक्टर ने कहा है कि जिला मुख्यालय के साथ-साथ जनपदों एवं ग्राम पंचायतों में भी समारोहपूर्वक ध्वजारोहण किया जाएगा। जनपद पंचायतों तथा नगर परिषदों में अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायतों में सरपंच ध्वजारोहण करेंगे। स्वतंत्रता दिवस पर सभी कार्यालयों में प्रातः 7 से 8 बजे के बीच ध्वजारोहण किया जाएगा। इस दिन सभी शालाओं में समारोहपूर्वक ध्वजारोहण करने के साथ विशेष मध्यान्ह भोजन का आयोजन कराएं। इसके लिए जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में आवश्यक प्रबंध कराएं। 

फसलों की करें सतत निगरानी - उप संचालक कृषि 

पन्ना 11 अगस्त 14/जिले में कुछ विलम्ब से वर्षा हो रही है। इसे ध्यान में रखते हुए उप संचालक कृषि आर.एस. सोलंकी ने किसानों को फसलों की सतत निगरानी की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि किसान भाई धान की रोपाई तेजी से करें। जिले के कई क्षेत्रों में कम वर्षा के कारण धान की रौपाई नही हो सकी है। अब अच्छी वर्षा के कारण खेतों में पर्याप्त पानी आ गया है। जिन किसानों ने पहले से तैयारी कर रखी है वे श्री विधि से धान की रौपाई करें। रौपाई के 21 दिन बाद धान में यूरिया का छिडकाव करंे। धान की रोपाई के लिए भी कम समय बचा है। सभी किसान 15 अगस्त तक अनिवार्य रूप से रोपाई कर दें। उप संचालक ने कहा है कि दलहनी तथा तिलहनी फसलों की स्थिति अच्छी है। इनमें किसी तरह की कीट व्याधि का प्रकोप होने पर तत्काल उसका नियंत्रण करें। इनमें पानी का जमाव न होने देें। उन्होंने कहा है कि शासन ने किसानों को खाद के अग्रिम उठाव की सुविधा दी है। सहकारी समितियों के माध्यम से 15 सितंबर तक खाद का अग्रिम उठाव करने पर किसान को ब्याज नही देना पडेगा। किसान अपनी फसल की मांग के अनुसार तत्काल खाद का उठाव कर लें। जिससे आगामी फसल के लिए खाद का अग्रिम भण्डारण किया जा सके। 

विशेष मध्यान्ह भोज होगा पारधी छात्रावास में

पन्ना 11 अगस्त 14/स्वतंत्रता दिवस के अवसर सभी प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाआंे में विशेष माध्यान्ह भोज का आयोजन किया जायेगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम पारधी छात्रावास नारंगीबाग पन्ना में आयोजित किया जा रहा है। अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने जिला शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक शिक्षा मिशन तथा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को विशेष मध्यान्ह भोजन के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिये है। 

सभी शासकीय भवनों में होगी रोशनी

पन्ना 11 अगस्त 14/जिले की सभी महत्वपूर्ण इमारतों तथा शासकीय भवनों में 15 अगस्त स्वतत्रंता दिवस की रात में रोशनी की जाएगी। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने सभी कार्यालय प्रमुखों को कार्यालय भवनों में रोशनी कराने के निर्देश दिए हैं। 

विशेष ग्राम सभाओं में दर्ज कराएं वनाधिकार दावे-अपर कलेक्टर

panna news
पन्ना 11 अगस्त 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों को वनाधिकार अधिनियम के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने कहा कि जिलेभर में 15 अगस्त से सभी ग्रामों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। इनमें वनाधिकार अधिनियम के पात्र हितग्राहियों तथा सामुदायिक दावों के प्रकरण दर्ज कराएं। ग्राम सभा की अनुशंसा के बाद इन्हें खण्ड तथा जिला स्तरीय समिति में प्रस्तुत करें। छूटे हुए प्रकरणों को ग्राम सभा में प्रस्तुत करने के लिए प्रत्येक ग्राम में दल तैनात किया गया है। इसमें पटवारी, वीट गार्ड तथा ग्राम पंचायत सचिव को शामिल किया गया है। पात्र प्रकरणों में प्रस्ताव पारित कर एक सितंबर तक समस्त कार्यवाहियां पूरी करें। बैठक में अपर कलेक्टर ने कहा कि वनाधिकार अधिनियम का लाभ प्रत्येक पात्र परिवार को देना सुनिश्चित करें। इसके लिए ग्रामवार कार्यवाही आवश्यक है। वन क्षेत्र से 5 किलो मीटर की परीधि के ग्रामों की सूची तैयार कर ली गई है। इन ग्रामों में वनाधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें। बैठक में वन मण्डलाधिकारी आर.सी. विश्वकर्मा ने बताया कि इस अधिनियम से जिले में 3 हजार से अधिक पात्र परिवार लाभान्वित हुए हैं। सामुदायिक कार्यो से संबंधित कई दावे मान्य किए गए हैं। विशेष ग्राम सभाओं में वन क्षेत्र की 5 किलो मीटर की परिधि के सभी दावे दर्ज करके उनमें आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। ग्राम सभाओं के लिए तैनात नोडल अधिकारी भी वन अधिकार के दावे ग्राम सभा में पारित होना सुनिश्चित करें। बैठक में वन मण्डलाधिकारी एस.के. गुप्ता ने कहा है कि वन अधिकार अधिनियम के संबंध में मुख्य सचिव महोदय ने विस्तृत निर्देश दिए हैं। इसके परिपालन में जिलेभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें हर पात्र परिवार को वनाधिकार का लाभ दिया जाएगा। इसके बाद प्रत्येक ग्राम स्तरीय समिति से हर पात्र हितग्राही को वनाधिकार का लाभ देने संबंधी प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया जाएगा। ग्राम सभाओं में कई अपात्र व्यक्ति भी बार-बार अपना आवेदन प्रस्तुत करते हैं। पूर्व के अपात्र दावों से मिलान करके अपात्र दावे निरस्त करें। बैठक में जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण साबित खान ने वनाधिकार अधिनियम के तहत विशेष ग्राम सभाओं में की जाने वाली कार्यवाहियों की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में सभी एसडीएम, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

जिले में अब तक 514.3 मि.मी. वर्षा दर्ज

पन्ना 11 अगस्त 14/जिले मेें एक जून से अब तक 514.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस संबंध में अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि तहसील पन्ना में 608.3 मि.मी., गुनौर में 470.9 मि.मी. पवई में 568 मि.मी. शाहनगर में 598.9 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 378.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि मेें जिले में 882.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिसमें तहसील पन्ना में 969.4 मि.मी., गुनौर में 1011 मि.मी., पवई में 722 मि.मी., शाहनगर में 722.6 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 985.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 11 अगस्त को 20 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। सर्वाधिक वर्षा तहसील पन्ना 80.1 मि.मी. दर्ज की गई।

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

पन्ना 11 अगस्त 14/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने शाहनगर तहसील के ग्राम शहपुरखुर्द निवासी प्रकाश बाई गौड के उपचार के लिए 50 हजार रूपये की सहायता राशि मंजूर की है। यह राशि स्वैच्छानुदान मद से स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि संचालक जामदार हास्पिटल जबलपुर को पीडित के उपचार के लिए जारी कर दी गई है। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने तहसीलदार शाहनगर को स्वीकृत राशि के संबंध में पीडित को तत्काल सूचना देने के निर्देश दिए हैं। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>