प्रदेश के प्रथम महिला पुलिस थाने का शुभारम्भ
- मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज न्यू शिमला में प्रदेश के प्रथम महिला पुलिस थाने का लोकार्पण किया।
शिमला, 11 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश पुलिस विभाग के लिए यह एक और उपलब्धि है। उन्होंने प्रदेश में प्रथम महिला पुलिस थाना खोलने के लिए पुलिस विभाग को बधाई दी। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से और महिला पुलिस थाने स्थापित किए जाएंगे। महिला पुलिस थाने स्थापित होने से महिलाओं को बिना किसी परेशानी के अपनी शिकायत महिला पुलिस कर्मियों को बताने में आसानी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार महिला और पुरूष की बराबरी में विश्वास रखती है और सभी क्षेत्रों में महिलाओं को समान अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की महिलाएं शिक्षित एवं जागरूक हैं तथा हर क्षेत्र में पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहीं हैं। उन्होंने कहा कि न्यू शिमला तेज़ी से विकसित होकर आधुनिक शहर बन गया है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे पार्कों तथा खाली पड़ी जगहों का रख-रखाव सुनिश्चित बनाएं तथा अपने आस-पास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखें। मुख्यमंत्री ने विश्वास दिलाया कि क्षेत्र में आवश्यक कार्यों के लिए समुचित धन उपलब्ध करवाया जाएगा और हाल ही में खोली गई पुलिस चौकी के लिए वाहन की व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश पुलिस के कर्मचारियों ने मुख्य मंत्री राहत कोष के लिए 1.60 लाख रुपये का चैक अंशदान के रूप में भेंट किया। इससे पूर्व, स्थानीय पार्षद श्री दीपक रोहाल ने मुख्यमंत्री एवं गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत एवं सम्मान किया। पुलिस महानिरीक्षक (अपराध) श्रीमती सतवंत अटवाल ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। उन्होंने शहरवासियों के लिए महिला पुलिस थाना आरंभ करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स, शहरी विकास एवं आवास मंत्री श्री सुधीर शर्मा, स्थानीय विधायक श्री अनिरूद्ध सिंह, नगर निगम शिमला के महापौर श्री संजय चौहान, उप महापौर श्री टीकेन्द्र पंवर, प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुश्री जैनब चंदेल, नगर निगम शिमला के पार्षदगण, मुख्य सचिव श्री पी. मित्रा, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री वी.सी. फारका, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सीआईडी) श्री एस. आर. मरड़ी, उपायुक्त शिमला श्री दिनेश मल्होत्रा, नगर निगम शिमला के आयुक्त श्री अमरजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री डी.डब्ल्यू. नेगी, अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।
पुलिस मैदान में होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह, - पंचायतों व स्कूलों को किया जाएगा पुरस्कृत
धर्मशाला, 11 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री, श्रीमती विद्या स्टोक्स धर्मशाला में 68वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले जि़ला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगी। वह इस अवसर पर ध्वजारोहण के पश्चात् परेड का निरीक्षण करेंगी तथा मार्च पास्ट की सलामी लेंगी। श्रीमती स्टोक्स इस अवसर पर जि़लावासियों के नाम अपना संदेश भी प्रस्तुत करेंगी। इससे पूर्व प्रात: 10.30 बजे सिंचाई मंत्री शहीद स्मारक में माल्यार्पण करेंगी। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त सी. पालरासू ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों द्वारा देशभक्ति तथा राष्ट्र एवं प्रदेश की संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस तथा स्कॉऊट व गाईड द्वारा शानदार मार्च पास्ट की सलामी के अतिरिक्त शिक्षण संस्थाओं द्वारा मनभावन सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह के मुख्य आकर्षण होंगे। उन्होंने बताया कि इस समारोह में भारत निर्मल अभियान के अंतर्गत जिला के सभी विकास खंडों में सराहनीय कार्य करने वाली पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा तथा विद्यालय स्वच्छता पुरस्कार योजना के अंतर्गत स्कूलों को भी सम्मानित किया जाएगा और विभिन्न विभागों में कर्तव्य निर्वहन के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। उपायुक्त सी.पॉलरासु ने सभी स्वतंत्रता सेनानियों तथा स्थानीय लोंगों को इस स्वतंत्रता समारोह में शामिल होकर इसकी शोभा बढ़ाने का आग्रह करते हुए सभी विभागाध्यक्षों को दिशा-निर्देश दिए हैं कि वह अपनी अधीनस्थ कर्मचारियों को इस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित करें। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जि़ला रैडक्रॉस सोसाईटी लक्की ड्रॉ आयोजित करेगी। बैठक का संचालन एडीएम राकेश शर्मा ने किया गया जबकि इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी बलवीर ठाकुर, अधिशाशी अभियंता लोक निर्माण विजय चौधरी, कर्नल गणेश दत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
लोक सम्पर्क विभाग के कर्मियों ने जताया हरीश गुप्ता के निधन पर शोक
धर्मशाला, 11 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । सूचना एवं जन सम्पर्क के उप-निदेशक अजय पराशर तथा जिला लोक सम्पर्क अधिकारी मुहम्मद अमीन शेख चिश्ती सहित धर्मशाला के समस्त कर्मचारियों ने सेवानिवृत सहायक रेडियो अभियंता हरीश गुप्ता के आकस्मिक निधन पर शोक जताया है। इस अवसर पर समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दिवंगत की आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन रखा तथा उनके परिवारजनों को इस सदमें को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय हरीश गुप्ता ने लोक सम्पर्क विभाग की तकनीकी शाखा में 36 साल तक अपनी सेवायें दीं। इस दौरान वह शिमला, किन्नौर, ठियोग तथा शिमला निदेशालय में कार्यरत रहे। स्वर्गीय हरीश गुप्ता 20 वर्ष तक विभागीय तकनीकी संघ के महासचिव भी रहे। हिम लोक सम्पर्क फील्ड़ स्टॉफ एसोसियेशन ने भी हरीश गुप्ता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
12 अगस्त को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
धर्मशाला, 11 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल-एक, धर्मशाला ने बताया कि 12 अगस्त, 2014 को श्याम नगर की मेन लाईन के खंभों को बदलने के कारण श्याम नगर, राम नगर, एकजोट कॉलोनी, सरस्वती नगर, सब्जी मंडी, टीसीवी, ईगल मोटर वर्कशाप, गोरखा भवन और दाडऩू क्षेत्र के कुछेक भागों में दिनांक 12 अगस्त, 2014 को प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक अथवा कार्य की समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
देव सदन में दो दिवसीय संस्कृत सम्मेलन 15 अगस्त से प्रदेश भर के 200 से अधिक विद्वान लेंगे भाग
कुल्लू, 11 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर हिमाचल प्रदेश संस्कृत अकादमी 15-16 अगस्त को कुल्लू के देव सदन में राज्य स्तरीय संस्कृत सम्मेलन का आयोजन करेगी। 15 अगस्त को सायं पांच बजे सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में बंजार के विधायक कर्ण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। अकादमी के सचिव डा. मस्तराम शर्मा ने बताया कि पहले दिन संस्कृत नाटक और कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन के दूसरे दिन प्रसिद्ध विद्वान आचार्य रामानंद, डा. लेखराज और प्रोमिला ठाकुर शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। डा. मस्तराम शर्मा ने कहा कि संस्कृत विश्व की सबसे प्राचीन भाषा है और इसके संरक्षण व प्रसार के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि देव सदन में आयोजित होने वाले संस्कृत सम्मेलन में डा. हरिदत शर्मा, आचार्य केशव शर्मा, प्रो. वीरेंद्र मिश्र, डा. प्रेम लाल गौतम, डा. शंकर लाल, डा. रामानंद, डा. मदन मोहन, डा. सीता राम, डा. मनोहर लाल, डा. ओम प्रकाश, डा. लेख राम, आचार्य बंसीलाल, डा. नंद लाल, प्रेमलता, बाल मुकुंद शास्त्री और प्रोमिला ठाकुर सहित 200 से अधिक विद्वान भाग लेंगे।
वीरभद्र सिंह के इस्तीफे की मांग पूर्णतया जायज
हमीरपुर, 11 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । भारतीय जनता पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के इस्तीफे की मांग पूर्णतया जायज है, क्योंकि वर्तमान सरकार जनता के विश्वास को पूर्णतया खो चुकी है। प्रदेश सरकार अपना एक भी चुनावी वायदा पूरा नहीं कर पाई है। मुख्यमंत्री लगातार अपने राजनितिक विरोधियों को धमकाने में लगे हुए हैं। भाजपा तो सदन में सकारात्मक चर्चा करना चाहती है, लेकिन न तो सरकार इस बारे अनुकूल माहौल बनाना चाहती है और न ही सरकार विपक्षी विधायकों के प्रश्रों का कोई संतोष जनक उत्तर दे पा रही है। भाजपा जिला मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय शर्मा ने सोमवार को यहां जारी एक प्रैस ब्यान में यह बात कही। उन्होंने कांग्रेस नेता राजेंद्र राणा के उस ब्यान को हास्यासपद करार दिया है, जिसमें उन्होंने भाजपा को जनता से माफी मांगने के लिए कहा है। अजय शर्मा ने कहा कि माफी तो राजेंद्र राणा को सुजानपुर की जनता से मांगनी चाहिए,जिसे वह चुनावों में हार के बाद पूरी तरह से भूल चुके हैं। उन्होने कहा कि राणा बताएं कि उनका समाजसेवा का वो जज़्बा अब कहां चला गया है जब चुनावों के नजदीक आते ही वह महिला मंडलों, युवक मंडलों को दरियां और भ_ियां बांट कर बरगलाते थे और इस सेवा को अपने जीवन का ध्येय मानते थे, लेकिन अब उनका ये अभियान क्यों बंद है। भाजपा पर टिप्पणी करने का कोई नैतिक अधिकार राजेंद्र राणा को नहीं है। अजय शर्मा ने आरोप लगाया है कि चुनाव में हार के बाद से ही राणा चंडीगढ़ में डेरा डाले हुए हैं और वहां से बेतुकी बयानबाजी कर यहां अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने का प्रयास करते हैं। वे आम जनता से पूरी तरह कट चुके हैं और शायद उन्हें वीरभद्र सिंह पर आने वाली राजनीतिक आपदाओं के लिए ही आपदा प्रबंधन का अध्यक्ष बनाया गया है। क्योंकि अभी तक भारी बरसात के कारण किसानों एवं गरीबों के मकानों, फसलों और जमीनों की हुई भारी तबाही के लिए वह कुछ भी करने में असफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि राणा वास्तव में समाजसेवक होते तो इस कठिन घड़ी में गरीबों और किसानों को सरकार से उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास करते, लेकिन वह तो राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार सत्ता के नशे में चूर होकर लोकतांत्रिक तरीके से विपक्ष द्वारा उठाई जा रही आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। लेकिन जनता अब सरकार की रजबाड़ा शाही से मुक्ति चाहती है। जिसका उदाहरण जनता ने लोकसभा चुनावों के दौरान चारों सीटें भाजपा की झोली में डाल कर दे दिया है।
13 अगस्त को विद्युत अदालत विद्युत उपमण्डल लम्बलू में
हमीरपुर, 11 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । विद्युत उपमण्डल लम्बलू के तहत उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिये वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता , विद्युत मण्डल हमीरपुर की अध्यक्षता में 13 अगस्त को प्रात: 11 बजे से 1 बजे तक विद्युत उपमण्डल लम्बलू में विद्युत अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी सहायक अभियंता, विद्युत उपमण्डल लम्बलू ई. सुभाष चन्द सोनी ने दी। उन्होनं उपमण्डल के तहत आने वाले उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे अपनी विद्युत संबन्धी समस्याओं के समाधान के लिये अदालत में अपनी समस्या रख कर लाभ अर्जित करें।
आज के मण्डी भाव
हमीरपुर, 11 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । सचिव एपीएमसी अनिल चौहान ने बताया कि आज फल सब्जियों के प्रति क्विंटल भाव इस प्रकार रहे:- आलू न्यूनतम 2100 रूपये अधिकतम 2500 रूपये, प्याज न्यूनतम 2400 अधिकतम 2600 रूपये, फूल गोभी न्यूनतम 3000 रूपये अधिकतम 3300 रूपये, बंद गोभी न्यूनतम 1000 रूपये अधिकतम 1200 रूपये , शिमला मिर्च न्यूनतम 2400 रूपये अधिकतम 3000 रूपये, करेला न्यूनतम 1200 रूपये अधिकतमक 1600 रूपये, घीया न्यूनतम 1600 रूपये अधिकतम 2000 रूपये, बैंगन न्यूनतम 1400 रूपये अधिकतम 1600 रूपये, टमाटर न्यूनतम 2500 रूपये अधिकतम 3300 रूपये , भिण्डी न्यूनतम 1800 रूपये अधिकतम 2000 रूपये, लहुसन न्यूनतम 5000 रूपये अधिकतम 5500 रूपये, फ्रासबीन न्यूनतम 300 रूपये अधिकतम 3500 रूपये, खीरा न्यूनतम 1400 रूपये अधिकतम 1500 रूपये, मटर न्यूनतम न्यूनतम 6000 रूपये अधिकतम 6300 रूपये, अरवी न्यूनतम 3000 रूपये, सेब न्यूनतम 5000 रूपये अधिकतम 6000 रूपये, अनार न्यूनतम 10000 रूपये अधिकतम 11000 रूपये, मौसमी न्यूनतम 3500 रूपये अधिकतम 4000 रूपये , आम न्यूनतम 1400 रूपये अधिकतम 2000 रूपये, पपीता न्यूनतम 2000 रूपये अधिकतम 2500 रूपये, नाख न्यूनतम 4500 रूपये अधिकतम 5000 रूपये रहा। उन्होंने बताया कि केला न्यूनतम 320 रूपये और अधिकतम 340 रूपये प्रति क्रेट रहा ।
वर्षा से 42.91 लाख रूपये का नुकसान
हमीरपुर, 11 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । जिला में गत 24 घण्टों में हुई वर्षा से 42.91 लाख रूपये की क्षति हुई। यह जानकारी सहायक आयुक्त आशीष शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि जिला वर्षा से 3 घरों को आंशिक नुकसान पहुचने से 1.50 लाख और एक गऊशाला को 25 हजार रूपये की क्षति पहुची। इसके अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग की सडक़ों को 29.51 लाख रूपये और सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की 13 स्कीमें प्रभावित होने से 11.95 लाख रूपये की क्षति हुई।
4-9-14 मामले प्रेषित करने से पहले अधिसूचना पढ़े : सांख्यान
हमीरपुर, 11 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । उप निदेशक उच्चर शिक्षा सोमदत्त सांख्यान ने जिला के समस्त राजकीय महाविद्यालय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालांए,उच्च पाठशालाएं, खण्ड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला पुस्तकालय कार्यालय हमीरपुर , कमाङ्क्षडग अधिकारी, एनसीसी कार्यालय हमीरपुर और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर स्थित गौना-करौर को सूचित किया है कि एसीपीएस 4-9-14 से संबन्धित मामले उप-शिक्षा निदेशालय को प्रेषित करने से पूर्व वित्त विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार की अधिूसचना जो 7 जुलाई को कार्यालय की बेबसाईट पर डाल दी गई है का अवलोकन कर लें और उसी आधार पर 4-9-14 से संबन्धित मामले प्रेषित किये जाएं।
हमीरपुर शहर की सडक़ों के किनारे और गलियों में नो पार्किंग
हमीरपुर, 11 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । मोटर बाहन अधिनियम 1988 की धारा 115, 116 के तहत पूर्व में जारी अधिसूचनाओं एवं आदेशों का अतिक्रमण करते हुए जिला दण्डाधिकारी, रोहन चंद ठाकुर ने हमीरपुर बाजार के विभिन्न स्थानों में जन साधारण की सुविधा व सुरक्षा विशेष कर स्कूल जाने वाले बच्चों , व पैदल चलने वाले लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए अधिसूचना जारी कर हमीरपुर शहर के मुख्यत: सडक़ों : जिला न्यायालय से गांधी चौक- मुख्य बाजार-जिला अस्पताल तक , जिलाधीश मुख्य गेट से देव पाल चौक व गांधी चौक तक, देवपाल चौक से होटल हीरा हाईट चौक, परिधि गृह, जिलाधीश आवास, शिव मन्दिर चौक अणु-अणु कॉलेज तक, देवपाल चौक से नादौन चौक व हमीर होटर से बस स्टैंड भोटा चौक हथली पुल तक, हमीरपुर शहर की सभी गलियों को ( नो पार्किंग) वाहन वर्जित क्षेत्र घोषित किया है। यह आदेश तत्काल रूप से प्रभावित होंगे । उन्होंने बताया कि यह आदेश रोगी वाहन, कानून व्यवस्था से संबन्धित वाहन, अग्रिश्मन, गैस वाहन, दूध वैन, कूड़ा कर्कट वाहन पर लागू नहीं होंगे।
डीसी ने जिला में घटते लिंगानुपात को चिंताजनक करार दिया, एक दिवसीय कार्यशाला में कन्या भ्रूण हत्या रोकने पर हुआ मंथन
ऊना, 11 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । डीसी अभिषेक जैन ने कहा है कि कन्या भू्रण हत्या और लिंगानुपात में चिंताजनक असंतुलन सभ्य समाज के लिए न केवल एक अभिशाप है बल्कि यह एक मानवाधिकार के हनन का गंभीर मुद्दा भी है। आज क्षेत्रीय अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (पीसपीएनडीटी एक्ट) अधिनियम के तहत आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए डीसी ने इस बात पर गहरी चिंता जताई कि विकास में नई बुलंदियां छू रहे ऊना जिला के माथे पर कन्या भ्रूण हत्या का धब्बा लग रहा है। इस कार्यशाला में जिला की 235 में से 24 ऐसी पंचायतों के प्रतिनिधियों, पंचायत सचिवों, पंचायत सहायकों व आंगनवाड़ी वर्करों को बुलाया गया था, जहां लिंगानुपात 500 से भी कम होकर अत्यंत चिंताजनक स्थिति में पहुंच गया है। कार्यशाला का उद्देश्य इन पंचायतों के प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा करके यह पता लगाना था कि इन पंचायतों में लिंगानुपात को लेकर इतनी खराब स्थिति क्यों है। डीसी ने कहा कि देवभूमि कहलवाने वाले इस जिला में कन्या भू्रण हत्या की प्रवृत्ति का बढऩा गंभीरता से लिया जाना जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि समाज के ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस बारे जागरूक करने के लिए ब्लॉक स्तर पर भी ऐसी कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी और महीने में एक बार अंतर्विभागीय बैठकें करके यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कन्या भू्रण हत्या रोकने के लिए अधिकृत अधिकारी जिम्मेदारी, सक्षमता व ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं और पंचायत प्रतिनिधियों व आंगनवाड़ी वर्करों की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करके इस कलंक को मिटाने में कारगर भूमिक निभाई जा सकती है। उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अगर अपने क्षेत्र में कन्या भू्रण हत्या का कोई मामला देखते हैं, तो खामाश न बैठें और वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में यह मामला लाएं। उन्होंने कहा कि अगर हम एक भी भू्रण हत्या रोक सकें तो यह बहुत पुनीत कार्य होगी। उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि जिला में कैमिस्ट की दुकानों पर गर्भपात के लिए प्रयुक्त होने वाली एमटीपी किट्स बिना डॉक्टरों की पर्ची के बिक रही हैं। उन्होंने कार्यशाला में ड्रग इंस्पैक्टर को तलब करके ऐसे कैमिस्टों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे निजी क्लिनिकों पर नजर रखें और अगर किसी निजी क्लीनिक में लिंग परीक्षण का मामला सामने आता है तो कानूनी कार्रवाई से गुरेज न किया जाए। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या की प्रवृत्ति पर लगाम लगाने के लिए गर्भवती महिला व उसके परिजनों की काउंसलिंग की जानी भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या के मुद्दे को ग्राम सभाओं के एजेंडे में चर्चा के लिए शामिल किया जाएगा। डीसी ने सभी खंड स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फील्ड के दौरे करके यह चैक करें कि भू्रण हत्या की घटनाएं तो नहीं हो रही। डीसी ने कहा कि इस समय जिला में लिंगानुपात एक हजार पुरूषों के पीछे 978 महिलाएं हैं लेकिन 0 से 6 वर्ष के आयु वर्ग में शिशु लिंगानुपात दर प्रति हजार लडक़ों के पीछे 870 लड़कियां हैं। उन्होंने कहा कि इस असंतुलन को रोकने के लिए समाज के सभी वर्गों को आगे आना होगा।
बेहतर सुझाव के लिए चार प्रतिभागी पुरस्कृत
कार्यशाला में प्रतिभागियों ने कन्या भू्रण हत्या की प्रवृत्ति रोकने के लिए न केवल अपने सुझाव दिए बल्कि कुछ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने तो जिला के कुछ निजी क्लीनिकों पर लिंग परीक्षण के आरोप भी लगाए। डीसी अभिषेक जैन ने बेहतर सुझाव देने के लिए सलोह में तैनात स्वास्थ्य कार्यकर्ता गणेशी देवी, कुठेड़ा खैरला की आंगनवाड़ी वर्कर सुशीला देवी, रामनगर के पंचायत सचिव विजय कुमार और सैंसोवाल की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नीलम को पुरस्कृत भी किया। इससे पूर्व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. टी.सी. महंत ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में कन्या भ्रूण हत्या और गिरते लिंगानुपात को रोकने के लिए भारतीय संसद द्वारा पारित एक संघीय कानून है। इस अधिनियम से प्रसव पूर्व लिंग निर्धारण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्री-नेटल डायग्नोस्टिक टेक्निक ‘पीएनडीटी’ एक्ट 1996, के तहत जन्म से पूर्व शिशु के लिंग की जांच पर पाबंदी है। ऐसे में अल्ट्रासाउंड या अल्ट्रासोनोग्राफी कराने वाले जोड़े या करने वाले डाक्टर, लैब कर्मी को तीन से पांच साल सजा और 10 से 50 हजार जुर्माने की सजा का प्रावधान है। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. जे.आर. कौशल, डॉ. निखिल, जिला कार्यक्रम अधिकारी ईरा तंवर और रोगी कल्याण समिति के सदस्य राजेश शर्मा सहित सभी बीएमओ व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
अमित शाह व वित्त मंत्री अरूण जेतली के ब्यानों की निन्दा
ऊना, 11 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश इंटक के मु य प्रवक्ता कामरेड जगतराम शर्मा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व वित्त मंत्री अरूण जेतली के उन ब्यानों की निन्दा की है जिससे वह भारत की जनता को गुमराह करने की साजिश करते हैं। जैसे कि अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा को भाजपा की विचारधारा में बदलना होगा व अरूण जेतली ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में भी बोझ थी और अब विपक्ष में ाी बोझ है। उन्होंने कहा कि यह ब्यान कोमा में जाकर दिए गए लगते हैं। शाह के कथन पर टिप्पणी करते हुए जगत राम ने कहा कि कांगे्रस 130 वर्ष पहले आजादी के लिए किए गए संघर्षों से पैदा हुई है। जिसमें राष्ट्रपिता माहत्मा गांधी का भारत की आजादी में किए गए नेतृत्व को रहती दुनिया तक कोई नहीं भुला सकता। और उनके साथ बहुत से क्रांतिकारियों ने अपने बलिदान दिए व वर्षों तक जेलें काटी। आजादी के संघर्ष के दौरान भाजपा गर्भ में भी नहीं थी। जब भारत आजाद हुआ तो सुई भी बाहर के देशों से बनकर आती थी। अब जो देश में विकास की लहर चल रही है। इसकी बुनियादी सोच की नींव नेहरू, शास्त्री, इंदिरा व राजीव गांधी ने ही रखी थी। जिसमें अनेकों सरकारी कारखाने, सडक़ें, परिवहन, रेल, हर्वाइ जहाज, शिक्षा, स्वस्थ प्रत्येक क्षेत्र में भारी तरक्की हुई। और कई क्षेत्रों में देश आत्मनिर्भर भी हो चुका है। इसमें भी भाजपा का योगदान शुन्य है। कामरेड जगतराम ने अरूण जेतली के उस ब्यान पर भी हैरानी जताई कि कांग्रेस सत्ता विपक्ष में भी बोझ है। उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि भाजपा ने पार्लियामेंट को एक दिन भी आराम से चलने नहीं दिया। कोई भी गरीब हित का कानून बनाने के लिए सहयोग नहीं दिया। सरकार के करोड़ों रूपए बिना बहस के खर्च किए गए। हिमाचल में भी भाजपा का यही रवैया चल रहा है। हकीकत यह है कि भाजपा झूठ बोलकर मंहगाई को कम करना, भ्रष्टाचार को खत्म करना, बेरोजगारी को खत्म करना, काला धन वापिस लाना आदि नारे देकर भारत के लोगों को गुमराह करके सत्ता में आई और बार बार झूठ बोलकर लोगों पर बोझ बनकर बैठ गई है।