Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (11 अगस्त)

$
0
0
ग्रामसभाओं में बी-1 का वाचन करें-कलेक्टर 

vidisha news
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को जिले की सभी ग्र्राम पंचायतों में ग्रामसभाओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बी-1 का वाचन करने के निर्देश कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आज टीएल बैठक के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर सभी तहसीलों, जनपदों और ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाए। इन कार्यक्रमों में संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित होना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि अखबारो में प्रकाशित खबरों को अधिकारी अपने संज्ञान मंे लाते हुए उस पर कार्यवाही करें। उन्होंने विभागीय, अनुविभाग एवं जनपद स्तर पर माॅनिटरिंग सिस्टम उन्नत करने की अपेक्षा संबंधितों से व्यक्त की। उन्होंने इसी प्रकार प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई कार्यक्रमों में अनुविभाग के सभी पटवारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के संबंध में दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने छात्रवृत्ति वितरण हेतु अब तक की की गई मेपिंग की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र प्राप्ति में विलम्ब ना हो इसके लिए आवेदकों से ओबीसी क्रिमलेयर का ध्यान रखते हुए तहसीलदारों से आय प्रमाण पत्र प्राप्ति के उपरांत जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाए। 

समितियां गठित करने के निर्देश
कलेक्टर श्री ओझा ने अनुविभाग स्तर पर वनाधिकार के दावे आपत्तियां प्राप्ति के लिए समितियां गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को आयोजित होने वाली विशेष ग्राम सभा में प्राप्त दावे आपत्तियां का वाचन अनिवार्य रूप से किया जाए। 

सीमावर्ती गांव मंे प्रशासन
जिले के सीमावर्ती गांव मंे योजनाओं की माॅनिटरिंग और स्थानीय रहवासियों की मूलभूत समस्याओं से अवगत होने के उद्धेश्य से अब प्रत्येक बुधवार को अधिकारीगण प्रशासनिक दौरा कर जानकारियां प्राप्त करेंगे और उसका पालन प्रतिवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे। कलेक्टर श्री ओझा ने इसके लिए अधिकारियों के नेतृत्व में टीम गठित कर उन्हें जबावदेहीं सौपीं है। 

किराया सूची चस्पा
कलेक्टर श्री ओझा ने जिला परिवहन अधिकारी श्री राजेश गुप्ता को निर्देश दिए कि जिले के प्रत्येक बस स्टेण्ड पर किराया सूची चस्पा कराई जाए। इसी प्रकार की जानकारी बसों के अन्दर भी लगाने के निर्देश दिए। 

औचक निरीक्षण
कलेक्टर श्री ओझा ने परख में दिए गए निर्देशों का हवाला देते हुए जिलाधिकारियो को क्षेत्रों का भ्रमण कर औचक निरीक्षण करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी माह में अधिक से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित कार्यालयों, योजनाओं और हितग्राहियों से सम्पर्क कर समुचित जानकारियां हासिल करें। किए गए औचक निरीक्षण का पालन प्रतिवेदन आगामी परख कार्यक्रम के पूर्व जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 

सूचना दें
कलेक्टर श्री ओझा ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से कहा कि बांधो के गेट खोलने से पहले स्थानीय अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को सूचित करें। इसी प्रकार की जानकारी जिला कार्यालय को भी उपलब्ध कराई जाए। टीएल बैठक के दौरान मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण से प्राप्त आवेदनों पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर डाॅ केडी त्रिपाठी, जिला पंचायत सीईओ श्री शशिभूषण सिंह समस्त एसडीएम, तहसीलदार, जनपदों के सीईओ के अलावा विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। 

जिले में अब तक 594.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज

विदिषा जिले में इस साल अब तक 594.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। वही गतवर्ष उक्त अवधि तक 1196.3 मिमी औसत वर्षा हुई थी। ज्ञातव्य हो कि सामान्य वर्षा 1133.8 मिमी है। सोमवार की प्रातः आठ बजे तक विदिशा जिले में 29.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है इस दिन विदिशा में 23 मिमी, बासौदा मेें 38 मिमी, कुरवाई 8.4 मिमी, सिरोंज में 6 मिमी,  लटेरी मंे 30 मिमी, ग्यारसपुर में 38 मिमी, गुलाबगंज में 6 मिमी और नटेरन में 83 मिमी वर्षा हुई है। तहसीलो में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर अब तक दर्ज की गई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिषा में 618.8 बासौदा में 577.4 मिमी, कुरवाई में 683.2 मिमी, सिरोंज में 454 मिमी, लटेरी में 660 मिमी, ग्यारसपुर में 600 मिमी, गुलाबगंज में 652 मिमी और नटेरन तहसील में 509 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है।

पता परिवर्तन की सूचना एसएमएस से दें

जिले में निवासरत भूतपूर्व सैनिक अथवा उनके आश्रितजनों द्वारा अपने निवास स्थल में परिवर्तन किया जाता है तो इसकी सूचना अविलम्ब मोबाइल नम्बर 9617334686 पर एसएमएस के द्वारा सूचित करने का आग्रह जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के द्वारा किया गया है। इसके अलावा भोपाल कार्यालय का दूरभाष क्रमांक 0755-2556198 पर भी जानकारी दी जा सकती है। एसएमएस के माध्यम से भूतपूर्व सैनिक अपनी शिकायत, समस्या से भी अवगत करा सकते है। 

सम्मेलन नौ को
भूतपूर्व सैनिकों अथवा उनके आश्रितजनों की समस्याओं से अवगत होने के उद्धेश्य से सम्मेलन नौ सितम्बर को आयोजित किया गया है। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 0755-2556198 से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है।

सतपाड़ा में आज बिखरेगी सद्भावना की छटा

विदिशा जिले के ग्राम सतपाड़ासराय मंे श्रीराम महायज्ञ एवं सामूहिक कन्या विवाह सद्भावना समिति के तत्वाधान में अनूठा आयोजन मंगलवार को आयोजित किया गया है जिसमें कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। समिति के प्रमुख श्री मुकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि पं मुन्नालाल शास्त्री के नेतृत्व में पूर्व में सफल सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन समिति के द्वारा निःशुल्क किया जाता रहा है। इस वर्ष भी वैवाहिक सम्मेलन में हिन्दू मुस्लिम सद्भावना की मिसाल कायम की गई हैं। एक ही मण्डप में मुस्लिम और हिन्दू कन्याओं की शादी की गई है जिन्हें समिति द्वारा उपहार भेंट किए गए थे। रक्षाबंधन पावन पर्व पर विवाहिताएं अपने मायके आई है जिन्हें ग्राम के समाजसेवक श्री कय्युम खान द्वारा सभी विवाहिता बहनों को उपहार स्वरूप साड़ी, चांदी की बिछुडी मंगलवार की शाम चार बजे से सतपाड़ा के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल में आयोजित सद्भावना आयोजन के दौरान भेंट की जाएगी।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>