Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

शहीद स्मारक पर माल्यार्पण, सात शहीद छात्रों और खुदीराम बोस को ए॰आई॰एस॰एफ॰ ने दी श्रद्धांजलि

  • 12 और 13 अगस्त को 55 के शहीद छात्राओं और स्थापना दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम आयोजित

पटना-आज आॅल इंडिया स्टुडेंट्स फेडरेशन ;।प्ैथ्द्ध के बैनर तले छात्रों ने बिहार विधानसभा द्वार पर स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया। माल्यार्पण के पूर्व छात्रों का जुलूस आर॰ ब्लाॅक चैराहे से निकला। पुलिस की चैकसी में छात्रों का जुलूस शहीद स्मारक की ओर बढ़ा। सात शहीद छात्र अमर रहे, खुदीराम बोस अमर रहे, शहीदों केपरिजनों की उपेक्षा करना बंद करो, शहीदों के अरमानों को मंजिल तक पहुँचायेंगे, 11 अगस्त 1942 के शहीद छात्रों की शहादत जिन्दाबाद, शिक्षा के निजीकरण- बाजारीकरण के खिलाफ संघर्ष जिन्दाबाद आदि नारे लगाते हुए छात्र सात शहीद छात्रों की प्रतिमास्थल पर पहुँचे।
माल्यार्पण के पश्चात् छात्रों की सभा भी हुई। सभा को संबोधित करते हुए संगठन के राज्य सचिव सुशील कुमार ने कहा कि सात शहीद छात्र बिहार के अंदर छात्रों के आंदोलन के प्रतीक हैं। शिक्षा के निजीकरण व बाजारीकरण के खिलाफ तथा छात्र अधिकारों को लेकर चल रहे संघर्ष के प्रेरणास्रोत शहीद छात्र हमेशा बने रहेंगे। जिला सचिव आकश गौरव ने कहा कि खुदीराम बोस व सात शहीद छात्र हमेशा बने रहेंगे। शहीद छात्रों के परिजनों की उपेक्षा पर रोष जताते हुए तत्काल सरकार से पहल की माँग की। 
सभा की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अभिषेक आनंद ने कहा कि जिस वक्त शहीद छात्रों ने 1942 में यूनियन जैक हटा तिरंगा फहराने के क्रम में शहादत दी उस समय छात्रों का एकमात्र संगठन ए॰आई॰एस॰एफ॰ था। आजादी के आंदोलन की तरह पुनः आज आंदोलन तेज करने की जरूरत है। उन्होंने कहा 12 और 13 अगस्त 2014 को 1955 के शहीद छात्रों की याद में तथा ए॰आई॰एस॰एफ॰ की स्थापना दिवस कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 
12 अगस्त 2014 को आजादी के बाद प्रथम छात्र शहीद दीनानाथ पांडेय की शहादत एवं संगठन की स्थापना दिवस पर पटना लाॅ काॅलेज से बी॰एन॰ काॅलेज तक छात्रों का जुलूस निकलेगा तथा बी॰एन॰ काॅलेज स्थित शहीद दीनानाथ पांडेय के स्मारक पर माल्यार्पण किया जाएगा। वहीं 13 अगस्त को शहीद भगत सिंह चैक गाँधी मैदान से पटना काॅलेज तक छात्रों का विशाल जुलूस निकलेगा। पटना काॅलेज मंे ‘‘भारत में छात्र आंदोलन, मौजूदा चुनौतियाँ’’ और ‘‘ए॰आई॰एस॰एफ॰ की भूमिका’’ पर सेमिनार किया जाएगा। मौके पर अभिषेक दुबे, मुरारी ठाकुर, सत्यम कुमार, अर्चना कुमारी, अफरोज, साजन झा, अनुराग कुमार, जिन्नी कुमारी, राहुल कुमार, आयुष कुमार समेत दर्जनों छात्र उपस्थित थे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>