मुंबई पुलिस ने दही हांडी के मौके पर मटकी फोड़ने वाले मंडलों को सख्त चेतावनी दी है. मुंबई के पुलिस कमिश्नर ने दही हांडी मंडल में नाबालिगों को शामिल नहीं करने का आदेश दिया है. पुलिस कमिश्नर ने मुंबई के सभी पुलिस स्टेशन को आदेश दिया है कि अगर किसी मंडल में दही हांडी फोड़ने वाली टीम में कोई नाबालिग शामिल है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
पुलिस ने ये आदेश मटकी फोड़ने की प्रैक्टिस के दौरान 14 साल के लड़के की मौत के बाद दिया है. दो दिन पहले मटकी फोड़ने की प्रैक्टिस के दौरान 14 साल के बच्चे की मौत हो गई थी. साथ ही दही हांडी के त्योहार के दौरान बढ़ रहे हादसों को रोकने के लिये बॉम्बे हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका भी शनिवार को दायर की गई है.
स्वाति पाटिल नाम की सामाजिक कार्यकर्ता ने हाईकोर्ट से गुहार लगाई है कि दहीहांडी के दौरान केवल 5 लेवल तक ही ह्यूमन पिरामिड बनाने की इजाजत दी जाए. पीआईएल में कहा गया है कि सबसे बड़ी और मंहगी दही हांडी को लेकर शुरू हुई स्पर्धा की वजह से 9 और उससे ज्यादा पिरामिड बनाने की होड़ में गोविंदा जान खतरे में डालते हैं.