छत्तीसगढ़ के वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और देश के वरिष्ठतम पूर्व लोकसभा सांसद रेशम लाल जांगड़े का सोमवार को राजधानी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जांगड़े सन 1952 में देश की पहली लोकसभा के सांसद रह चुके थे। स्थानीय मारवाड़ी श्मशान घाट में सोमवार अपरान्ह अत्यंत गमगीन और अश्रुपूरित माहौल में उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई। उनके ज्येष्ठ पुत्र जयदीप जांगड़े ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की ओर से प्रदेश सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री पुन्नूलाल मोहले, आवास एवं पर्यावरण मंत्री राजेश मूणत और कृषि तथा जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने दिवंगत जांगड़े की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी।
श्मशान घाट में आयोजित शोकसभा में दिवंगत नेता के सम्मान में दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जांगड़े की अंतिम यात्रा स्थानीय बैरन बाजार स्थित उनके निवास से प्रारंभ होकर मारवाड़ी श्मशान घाट पहुंची। इसके पहले उन्हें उनके निवास पर भी गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करने समाज के विभिन्न वर्गो के लोग, विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक संस्थाओं के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में मारवाड़ी श्मशान घाट पहुंचे।