अपनी शिक्षा को लेकर विवादों में घिरी रहने वाली केंद्रीय मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को कहा कि अमेरिका के येल विश्वविद्यालय से डिग्री हासिल करने वाले उनके बयान को 'फेरबदल'कर पेश किया गया है। अपनी ट्वीट में ईरानी ने कहा है, "दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक लीडरशिप कार्यक्रम में हिस्सेदारी और उसके प्रमाणपत्र पर मेरे बयान को फेरबदल कर पेश किया गया है।"
इंडिया टुडे के वूमेन समिट 2014 में शनिवार को ईरानी ने कहा था, "मुझे लोग अनपढ़ कहते हैं। मेरे पास येल विश्वविद्यालय की एक डिग्री है जिसे मैं ला सकती हूं और दिखा सकती हूं कि किस तरह येल ने मेरी नेतृत्व क्षमता की सराहना की है।"
येल विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने हालांकि बताया कि मंत्री को जो कागज मिला है वह महज 'प्रमाण पत्र'है न कि शैक्षिक कार्यक्रम की 'डिग्री'है। अधिकारी ने यह पुष्टि की कि ईरानी 19 से 27 जून 2013 को आयोजित 'इंडिया येल पार्लियामेंट्री लीडरशिप प्रोग्राम'के सातवें संस्करण में प्रतिभागी थीं। करीब 70 सांसदों को इस तरह का प्रमाण पत्र दिया गया था। येल फैकल्टी के साथ छह दिनों के लीडरशिप प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए कुल 11 भारतीय सांसदों को न्यू हैवन परिसर भेजा गया था।