फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा पट्टी पर इजरायली हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,951 हो गई है। समाचार एजेंसी मीना के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-कादरा ने कहा कि मृतकों में 469 बच्चे, 243 महिलाएं और 88 बुजुर्ग शामिल हैं। प्रवक्ता ने कहा कि हमले में 10,193 से अधिक फिलिस्तीनी घायल हुए हैं।
सोमवार से 72 घंटे का नया संघर्ष-विराम लागू हुआ है। इजरायल ने आठ जुलाई को ऑपरेशन प्रोटेक्टिव एज शुरू किया था। उसने यह अभियान इस्लामी आंदोलन हमास द्वारा दागे गए रॉकेटों के प्रतिक्रियास्वरूप शुरू किया था।