पेट्रोल के दाम 15 अगस्त से 1.89 से 2.38 रुपये लीटर घट जाएंगे। यह एक माह में पेट्रोल कीमतों में दूसरी कटौती होगी। पिछले 11 माह में पेट्रोल कीमतों में यह सबसे बड़ी कटौती होगी। पेट्रोल कीमतों में 1 अगस्त को 90 पैसे प्रति लीटर (स्थानीय बिक्रीकर को शामिल कर 1.09 रुपये) की कटौती की गई थी। अब इसकी कीमतों में 1.81 रुपये लीटर की और कमी की जा रही है। स्थानीय बिक्रीकर या वैट को शामिल कर दिल्ली में पेट्रोल के दाम 2.18 रुपये लीटर घट जाएंगे। 15 अगस्त से दिल्ली में पेट्रोल 70.33 रपये लीटर मिलेगा। अभी यह 72.51 रुपये लीटर पर बेचा जा रहा है।
इंडियन ऑयल कारपोरेशन के अनुसार स्थानीय शुल्कों के आधार पर विभिन्न शहरों में पेट्रोल के दाम 1.89 से 2.38 रुपये लीटर तक घटेंगे। यह पेट्रोल कीमतों में 1 अक्तूबर के बाद सबसे बड़ी कटौती है। उस दिन दिल्ली में पेट्रोल के दाम 3.05 रुपये लीटर घटाए गए थे। वैट जोड़कर यह कटौती 3.66 रुपये लीटर रही।
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज ट्वीट किया कि पेट्रोल के दाम 14-15 अगस्त की मध्यरात्रि से घटेंगे। यह संभवत: पहला मौका है जब मंत्री ने पेट्रोल कीमतों में कटौती की घोषणा की है। जून, 2010 में पेट्रोल के दाम सरकारी नियंत्रण से मुक्त कर दिए गए थे। प्रधान ने ट्वीट किया, पेट्रोल के दाम 14-15 अगस्त की मध्यरात्रि से 1.89 से 2.38 रुपये लीटर घटेंगे। दिल्ली में पेट्रोल 2.18 रुपये लीटर सस्ता होगा। प्रधान ने पेट्रोल कीमतों में कटौती की घोषणा इसके लागू होने से 31 घंटे पहले कर दी है। अभी तक पेट्रोलियम कंपनियां कीमतों में कटौती की घोषणा करती रही हैं।
यदि कीमतों में कटौती की घोषणा पहले कर दी जाती है तो इससे पेट्रोल पंप मालिक पेट्रोलियम कंपनियों से पेट्रोल की आपूर्ति लेने से इनकार कर सकते हैं। इससे पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल की कमी हो सकती है। यदि पेट्रोल पंप आज या कल पेट्रोलियम कंपनियों से पेट्रोल खरीदते हैं और उन्हें 15 अगस्त से इसे कम दाम पर बेचना पड़ सकता है, तो ऐसे में उनको नुकसान होगा।
यदि पेट्रोल के दाम बढ़ते हैं तो उलट स्थिति बनेगी। पेट्रोल पंप स्टाक नहीं है का बोर्ड लगा देंगे और बाद में दाम बढ़ने के बाद पेट्रोल निकालेंगे। इंडियन ऑयल कारपोरेशन के चेयरमैन बी अशोक ने कल स्वतंत्रता दिवस के दिन से पेट्रोल कीमतों में कटौती का संकेत दिया था, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल सस्ता हुआ है। पेट्रोलियम कंपनियों ने इससे पहले 1 अगस्त को पेट्रोल कीमतों में 1.09 रुपये लीटर की कटौती की थी। अप्रैल मध्य के बाद यह पेट्रोल कीमतों में पहली कटौती की थी।