आतंकवादी हमले के खतरे को देखते हुए शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सुरक्षा के लिए 5000 पुलिसकर्मियों के अतिरिक्त 2000 अर्धसैनिक बल तैनात रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी के सत्ता में आने के बाद पहले स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरंगा फहराएंगे और लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे।
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, ‘‘स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए प्रधानमंत्री एवं अन्य नेताओं की जान का खतरा बढ़ गया है। सुरक्षा बढ़ा दी गई है।’’ मोदी की सुरक्षा में विशेष सुरक्षा दस्ता (एसपीजी) के करीब 1000 कमांडो अहर्निश तैनात रहेंगे जबकि दिल्ली पुलिस के जवान बाहरी सुरक्षा का ध्यान रखेंगे।
लाल किले पर 200 से ज्यादा क्लोज सर्किट टीवी कैमरे लगाए गए हैं जबकि कार्यक्रम स्थल की ओर आने वाले मार्गो पर करीब 500 कैमरे स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा अर्धसैनिक बल विशेष निगाह रखेंगे और माननीयों के रास्ते में पड़ने वाले हर चौक-चौरहे पर की निगरानी करते रहेंगे। अधिकारी ने कहा, ‘‘समारोह स्थल के आसपास की कुछ सड़कें सुबह 5 बजे से 9 बजे तक आम आवाजाही के लिए बंद रहेंगी।’’
करीब 15 सुरक्षा चौकी पर सशस्त्र सुरक्षाकर्मी किले की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे जबकि गगनचुंबी इमारतों से पुलिसकर्मी दूरबीन के सहारे नजर रखेंगे।