शहरी विकास मंत्री का संशोधित प्रवास कार्यक्रम
धर्मशाला, 14 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । शहरी विकास एवं आवास मंत्री धर्मशाला के संशोधित प्रवास के दौरान 16 अगस्त, 2014 को प्रात: 10 बजे इन्द्रुनाग के समीप कजलोट पंचायत के चोहला गांव में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों से मिलेंगे और अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण करने के उपरांत प्रात: 11 बजे लोक निर्माण विभाग के परिधि गृह, धर्मशाला के समीप वन विभाग द्वारा आयोजित वन महोत्सव समारोह की अध्यक्षता करेंगे तथा 12 बजे गांधी पैराडाईज द्वारा आयोजित बाईक-रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद शहरी विकास मंत्री दोपहर 2 बजे वृत कार्यालय हिमुडा धर्मशाला के भवन की आधारशिला रखने के उपरांत सायं 3 बजे न्यायिक परिसर चौंक का सुधारीकरण एवं सिविल अस्पताल से गोरखा भवन सडक़ पर कंकरीट कार्य का शुभारंभ करेंगे।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री 17 को नगरोटा में
धर्मशाला, 14 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री, जी.एस.बाली 17 अगस्त, 2014 को सायं 3 बजे नगरोटा में तहसील कल्याण कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।
धूमल ने जताई संवेदनाएं, लापता व्यक्तियों की तलाश को सर्च आप्रेशन की मांंग
हमीरपुर, 14 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने जाहू में बहे वैली ब्रिज के मौके का दौरा किया। उन्होंने इस हादसे में बहे व्यक्तियों के परिवार के प्रति संवेदनाऐं जताई है। उन्होंने कहा कि पानी में बहे पुल के कारणों की पुख्ता जांच होनी चाहिए। उनके साथ जसवां विधायक एवं प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, जिला महासचिव विजयपाल सोहारू एवं अन्य लोग भी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने तैयारियों का लिया जायजा
हमीरपुर, 14 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । उपायुक्त हमीरपुर रोहन चंद ठाकुर ने वीरवार को हमीरपुर के ब्वाजय स्कूल ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का जायजा लिया गया तथा विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिला स्तरीय स्वतंत्रता समारोह में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिल शर्मा ध्वजारोहण करेंगे इस मौके पर आकर्षक रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजय बौद्व, एसडीएम डा चांद प्रकाश शर्मा सहित नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी विजय कुमार भी उपस्थित थे।
राणा ने जाहू में क्षतिग्रस्त पुल का लिया जायजा, बारिश प्रभावितों को आवश्यक मदद देने के निर्देश
हमीरपुर, 14 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने वीरवार को बारिश प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया गया तथा जिला प्रशासन को आपदा प्रबंधन की दृष्टि से आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वीरवार को राजेंद्र राणा ने जाहू में भारी बाढ़ से क्षतिग्रस्त पुल का जायजा भी लिया गया तथा पानी में बहे लोगों की खोज के लिए आवश्यक कदम उठाने के दिशा निर्देश दिए गए। आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए प्रि डिसाटर प्लान तैयार किया जा रहा है तथा इस के लिए प्रारंभिक तौर जिला स्तर पर आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम स्थापित कर दिए गए हैं इसके साथ ही उपमंडल स्तर पर भी आपदा प्रबंधन प्लान तैयार करने के लिए कहा गया है ताकि आपदाओं से होने वाले नुक्सान को कम किया जा सके। राजेंद्र राणा ने कहा कि आपदा प्रबंधन को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों को भी जागरूक किया जाएगा तथा प्रत्येक पंचायत से लोगों को आपदा प्रबंधन बारे प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि आपदा से त्वरित निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि नदियों तथा खड्डों के किनारे आपदा की दृष्टि से संवेदनशील जगहों को भी चिह्न्ति किया जा रहा है तथा इस के लिए साइन बोर्ड भी लगाए जाएंगे ताकि लोगों को संवेदनशील क्षेत्रों के बारे में जानकारी हासिल हो सके। उधर भोरंज उपमंडल प्रशासन की ओर से एसडीएम बलवान चंद मंढोत्रा ने जाहू में घटनास्थल का भी दौरा किया गया तथा पानी में बहे लोगों की खोज के लिए बचाव दल को तैनात किया गया है। एसडीएम ने बताया कि पानी में बहे एक व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया है जिसकी पहचान बंगाणा निवासी आशोक कुमार के रूप में की गई जबकि अन्यों की तलाश जारी है।
पुनीत कार्याे में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें
हमीरपुर, 14 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । रैडक्रॅास सोसायटी हमीरपुर इकर्इा की उपाध्यक्ष मानसी सहाय ठाकुर ने क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर का भ्रमण किया। उन्होंने अस्पताल में जा कर रोगियों का कुशलक्षेम पूछा और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने बच्चों के वार्ड में फल वितरित किये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी जरूरतमंद लोगों की सहायता कर रही है । उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि रेडक्रॉस सोसयटी में अपना अधिकाधिक योगदान देकर सोसायटी द्वारा किये जा रहे पुण्य कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। बाद में उन्होंने जिला अस्पताल में रैडक्रॉस लैव का निरीक्षण किया । इस मौके पर उनके साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पीआर कटवाल और एसएमओ रमेश चौहान भी साथ थे
पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति पौधारोपण करें
हमीरपुर, 14 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । वनों के महत्व तथा उनका संतुलन बनाये रखने के लिये आम आदमी की अह्म भूमिका होती है । वन क्षेत्रफल को बढ़ाने में प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य है तभी हम भावी पीढ़ी को शुद्ध पर्यावरण संरक्षण धरोहर के रूप में सौंप सकते हैं। यह बात उपाध्यक्ष आपदा प्रबन्धन बोर्ड हिमाचल प्रदेश राजेन्द्र राणा ने वन विभाग द्वारा विकास खण्ड सुजानपुर के चमियाणा में आयोजित वन महोत्सव व पौधारोपण कार्यक्रम में बेहड़ा का पौधा रोपित करने के उपरान्त जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पेड़ों के महत्व को समझ कर आम लोगों का जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की सोच जन साधारण में पैदा करनी होगी तभी पर्यावरण प्रदूषण से उत्पन्न होने वाली बिमारियों के साथ-साथ बाढ़, भूकंप आदि भंयकर आपदाएं से बचा जाएगा। उन्होंने कहा पर्यावरण संतुलन के लिये प्रत्येक व्यक्ति अपना मौलिक अधिकार समझ कर अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और दूसरों को भी पेड़ लगाने के लिये जागरूक करें। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को सुजानपुर के बंजर क्षेत्र में विकसित होने वाले प्रजाति के पौधे लगाने की आवश्यकता पर बल दिया । उन्होंने क्षेत्र विकास पर बोलते हुए कहा कि सुजानपुर के डोली में 15 लाख रूपये की लागत 1.10 लाख लीटर का ओवर हैड, पनोह में 10 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाला 40 हजार लीटर क्षमता का जल संग्रह टैंक स्वीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त धरोल में 25 हजार लीटर क्षमता का, ग्राम पंचायत रंगड़ की टप्परे में 30 हजार लीटर क्षमता का, ग्राम पंचायत सपहाल के पीपल में 15 हजार लीटर क्षमता तथा ग्राम पंचायत पटलांदर के लोहारा बस्ती के लिये 20 हजार लीटर क्षमता के टैंक निर्मित किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र विकास के लिये मिड हिमालयन विकास योजना के तहत लगभग 57 लाख रूपये की लागत से जल संरक्षण, सिंचाई तथा फुट ब्रिज का निर्माण किये जाएगा । उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत करोट के बलेयु, निहारी, देई का नौण, ग्राम पंचायत रोपा के जुलियन , ग्राम पंचायत सपाहल के डूहक , ग्राम पंचायत मति टीहरा के डडरू में वॉटर हारवेस्ंिटग सिस्टम तथा ग्राम पंचायत सपाहल के चौरी, ग्राम पंचायत चमियाण के गरोडू, ग्राम पंचायत करोट के निहारी -नल्हा में फुट ब्रिज का तथा ग्राम पंचायत सपहाल के गांव सपाहल में उठाऊ सिंचाई योजना का निर्माण किया जाएगा । उन्होंने बताया कि 2.90 लाख रूपये की लागत से उठाऊ सिंचाई योजना बलग, स्वाहल, डोडरू , ख्याह ब्रामणा का विद्युतकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नाबार्ड के तहत ग्राम पंचायत खनौली में 320.67 लाख रूपये की लागत से गांव सुचूही में बाढ नियंत्रण कार्य पर व्यय किये जाएंगे तथा 43 लाख रूपये की लागत से उठाऊ पेयजल योजना पटलांदर और चबूतरा बनाल के समीप चैक डैमों का निर्माण किया जाएगा और 48 लाख रूपये उठाऊ सिंचाई योजना खैरी पर व्यय किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि चमियाणा - बधीं का दूसरे चरण का तथा चमारड़ी-डाडऱ वया बलोह और री बलयाणा -घरथोली का नाबार्ड के तहत निर्माण किया जाएगा जबकि अनुसूचित जाति उप योजना के तहत लगभग 6 लाख रूपये की लागत से रंगड- दराटी सम्पर्क मार्ग का निर्माण किया जाएगा । जिला परिषद सदस्य लेख राज ठाकुर ने भी विचार व्यक्त किये और लोगों से अधिकाधिक पौध रोपण कर उनके संरक्षण के यिे सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया । डीएफओ ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वनों के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष लाभ के तहत गत वर्षों से नये पौधारोपण करके वन क्षेत्र को बढ़ाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत बैरी सरोतां देवी, उप प्रधान ग्राम पचंायत पटलांदर मंगल सिंह, बीडीओ सुजानपुर, एसडीओ पीडब्ल्युडी पीसी वर्मा के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
वन मंत्री आज ऊना में फहरायेंगे ध्वज, तैयारियां पूरी
ऊना, 14 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी शुक्रवार 15 अगस्त को ऊना में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। यह समारोह प्रात: 11 बजे स्थानीय राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ऊना के मैदान में पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा । समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा मार्च पास्ट व परेड समारोह में विशेष आकर्षण का केन्द्र होंगी। इसमें जिला पुलिस, भारतीय रिजर्व बटालियन बनगढ़, होम गार्ड्स, एनसीसी तथा स्काऊट्स एवं गाईड के कैडेट्स भाग लेंगे। समारोह में सीनियर सकैंडरी स्कूल बाल, सीनियर सकैंडरी स्कूल गल्र्ज, डीएवी सैंटेनरी पब्लिक स्कूल, डीएवी सीनियर सकैंडरी स्कूल, प्रेम आश्रम, नवोदय विद्यालय, राकॅफोर्ड डे बोर्डिंग सीनियर सकैंडरी स्कूल और श्रीश्री रविशंकर पब्लिक स्कूल के बच्चे देशभक्ति व प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
मत्स्य फार्म देवली के आधुनिकीकरण का शुभारंभ आज
ऊना, 14 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी 15 अगस्त को दोपहर बाद साढ़े तीन बजे मत्स्य फार्म देवली के आधुनिकीकरण के कार्य का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर गगरेट के विधायक व आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव राकेश कालिया भी विशेष रूप से उपस्थित होंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां दी।
सांस्कृतिक संध्याएं और प्रतियोगिताएं होंगी रैडक्रॉस मेले का आकर्षण
- मैराथन, शतरंज, रस्साकशी और अन्य प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
कुल्लू 14 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । जिला मुख्यालय कुल्लू के ढालपुर मैदान में 22 से 24 अगस्त 2014 तक जिला स्तरीय रैडक्रॉस मेले का आयोजन किया जाएगा। जिला रैडक्रॉस सोसाइटी द्वारा विभिन्न विभागों के सहयोग से यह आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष राकेश कंवर ने मेले के प्रबंधों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उपायुक्त ने बताया कि जिला में रैडक्रॉस सोसाइटी को एक जन आंदोलन का रूप प्रदान करने तथा आम जनता को रैडक्रॉस गतिविधियों के प्रति जागरूक करवाने हेतु ‘कुल्लू मैराथन’ का आयोजन भी किया जाएगा। इस मैराथन में 19 वर्ष से कम बच्चों के अलावा महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी विशेष स्पर्धा करवाए जाएगी। विजेता महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों को जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की ओर से विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि रैडक्रॉस मेले को एक व्यापक स्वरूप प्रदान किया जाएगा। इसमें प्रतिदिन जिला मुख्यालय व इसके आस-पास के शिक्षण संस्थानों के करीब 1000 विद्यार्थी भाग लेंगे। मेले में नेहरू युवा केंद्र द्वारा रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से मैडिकल चैकअप कैंप लगाया जाएगा। खेल गतिविधियां भी मेले का विशेष आकर्षण रहेंगी। महिला और पुरूषों के लिए 19 वर्ष से कम तथा 20 वर्ष से अधिक के दो अलग-अलग आयु वर्गों में रस्साकशी प्रतियोगिता करवाई जाएगी। शतरंज प्रतियोगिता में भी महिला-पुरूष के तीन अलग-अलग आयु वर्ग रखे गए हैं। इनमें 15 वर्ष तक, 25 वर्ष तक और वरिष्ठ आयु वर्ग रखा गया है। शतरंज के पहले दो वर्गों में 100-100 रूपये एंट्री फीस होगी, जबकि वरिष्ठ वर्ग में 150 रूपये निर्धारित की गई है। रस्साकशी टीम में 11 सदस्य होंगे तथा टीम की एंट्री फीस 500 रूपये होगी। 22 और 23 अगस्त को कला केंद्र में सांस्कृतिक संध्याएं भी होंगी। दर्शक 20 रूपये का टिकट लेकर इन सांस्कृतिक संध्याओं का आनंद ले सकते हैं। 24 अगस्त को देव सदन में शाम-ए-गजल आयोजित की जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि मेले से अर्जित होने वाली धनराशि को रैडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से जरूरतमंद, बेसहारा और आपदा पीडि़त लोगों के इलाज पर खर्च किया जाएगा। उपायुक्त ने सभी कुल्लूवासियों से तीन दिवसीय रैडक्रॉस मेले में आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर सोसाइटी को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने में अपना योगदान देने की अपील की है।
कौल सिंह करेंगे संस्कृत सम्मेलन का समापन
कुल्लू 14 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर देव सदन में दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय संस्कृत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ 15 अगस्त सायं को होगा। सम्मेलन में प्रदेश भर के 200 से अधिक संस्कृत विद्वान भाग ले रहे हैं। पूर्व जिला भाषा अधिकारी डा. सीता राम ठाकुर ने बताया कि इस सम्मेलन का समापन 16 अगस्त को स्वास्थ्य, राजस्व एवं विधि मंत्री ठाकुर कौल सिंह करेंगे। सम्मेलन के दौरान कई प्रसिद्ध विद्वान शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।