वन मंत्री डाॅ0शेजवार का दौरा कार्यक्रम
प्रदेश के वन, जैव विविधता एवं जैव प्रौद्योगिकी मंत्री डाॅ गौरीशंकर शेजवार का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार गुरूवार की रात्रि आठ बजे भोपाल से विदिशा प्रस्थान कर नौ बजे विदिशा आएंगे और सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। वन मंत्री डाॅ शेजवार 15 अगस्त को जिला मुख्यालय पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम समारोह में प्रातः नौ बजे शामिल होकर ध्वजारोहरण करेंगे। उक्त कार्यक्रम के उपरांत ग्राम हांसुआ में आयोजित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में भाग लेंगे और दोपहर एक बजे विदिशा से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा इस प्रकार से है। प्रातः 8.59 बजे मुख्य अतिथि एवं वन जैव विविधता एवं जैव प्रौद्योगिकी मंत्री डाॅ गौरी शंकर शेजवार का आगमन, प्रातः 9 बजे के द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान, 9.05 बजे परेड़ का निरीक्षण, 9.10 बजे से मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन, 9.25 बजे से मध्यप्रदेश गान, प्रातः 9.30 बजे मार्चपास्ट इसके पश्चात् 9.40 बजे छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं व्यायाम प्रदर्शन के बाद प्रातः 10.10 बजे से मुख्य अतिथि के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना तहत तीन करोड़ से अधिक की राशि जारी
जिले में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2014-15 में अब तक एक हजार सात सौ दस कन्याओं का विवाह सम्पन्न कराया जा चुका है। उक्त कार्यो के लिए कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने तीन करोड़ 68 लाख रूपए की राशि जनपदों, निकायों को जारी कर दी गई है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शशिभूषण सिंह ने बताया है कि विदिशा जनपद पंचायत के 57 जोडो को 14 लाख 25 हजार, ग्यारसपुर के 212 जोड़ो के लिए 53 लाख रूपए, बासौदा के 208 जोडो के लिए 52 लाख, नटेरन के 160 जोड़ो के लिए 26 लाख 75 हजार रूपए, कुरवाई के 237 जोडो के लिए 59 लाख 25 हजार, सिरोंज के 352 जोडो के लिए 88 लाख, लटेरी के 238 जोड़ो के लिए 59 लाख 50 हजार, विदिशा नगरपालिका क्षेत्र के 101 जोडो के लिए 25 लाख 25 हजार रूपए की राशि आवंटित की गई है। इसके अलावा जिले में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत ओलावृष्टि से प्रभावित किसानो की कन्याओं का भी विवाह सम्पन्न कराया जा चुका है ऐसे 198 जोडो के लिए 49 लाख पचास हजार रूपए की सहायता राशि जारी की गई है।
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 19 को
कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 19 अगस्त को आयोजित की गई है यह बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष सायं साढे चार बजे से प्रारंभ होगी। जिला परिवहन अधिकारी एवं पदेन सचिव श्री राजेश गुप्ता ने बैठक एजेण्डा के संबंध में बताया कि विगत बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा, सर्वोच्च न्यायायल द्वारा स्कूली वाहनों के संबंध में दिए निर्देशों का पालन, विदिशा, सांची, रायसेन मार्ग पर संचालित टैक्सी वाहनों में ओव्हर लोडिंग पर नियंत्रण तथा इन मार्गो पर हल्के यात्री वाहन चलाए जाने के प्रस्ताव पर चर्चा, विदिशा नगर में सिटी बस के संचालन के संबंध में, टेªक्टर, ट्राली, डम्फर पर लाल-पीले रेडियम रिफलेक्टर लगाने, दो पहिया वाहनो पर अधिक सवारी ना बैठे, नदी नालोे एवं निर्माणाधीन सड़कों पर खतरे के संकेतक लगाने, अवैध रूप से गैस किट लगाकर चलने वाले वाहनों की जांच, वर्षाकाल में सड़क सुरक्षा के उपायों पर चर्चा, आवारा पशुओं पर नियंत्रण, बाजार एवं शहर के अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर मार्ग अवरूद्व ना हो पर चर्चा, बसों एवं बस स्टेण्ड पर किराया सूची चस्पा करने, यातायात नियंत्रण इत्यादि शामिल है।
काॅ-आपरेटिव बैंक में प्रशासक ध्वजारोहण करेंगे
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित विदिशा मुख्यालय भवन पर प्रातः 8 बजे बैंक प्रशासक एवं उपायुक्त सहकारिता श्री भूपेन्द्र सिंह ध्वजारोहण करेंगे।