Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (14 अगस्त)

$
0
0
जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 19,20 एवं 21 अगस्त को लगेगी
  • इंस्पायर अवार्ड के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न

झाबुआ ---लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार जिला स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन 19, 20 एवं 21 अगस्त 2014 को वृंदावन गार्डन जिला चिकित्सालय के सामने किया जाएगा। प्रदर्शनी में विज्ञान माॅडल प्रस्तुत करने के लिए विद्यार्थियों के बैंक खातों में शासन द्वारा प्रति छात्र 5 हजार रूपये जमा किये गये है। इसमें से 2500 रू. माॅडल बनाने पर व्यय किया जाएगा एवं 2500 आवागमन एवं अन्य आवश्यकताओ पर व्यय होगा। विज्ञान प्रदर्शनी के लिए वृंदावन गार्डन के हाॅल में ब्लाकवार कक्ष बनाये जायेगे। विद्यार्थियों एवं उनके साथ आने वाले शिक्षक शिक्षिकाओ के आवास एवं भोजन इत्यादि की व्यवस्था भी की जाएगी। जिला स्तर पर प्रदर्शनी आयोजित करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएॅ करने के लिए कार्य योजना बनाई गई। कार्ययोजना बनाने के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक आज 14 अगस्त को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में आयोजन स्थल, विद्यार्थियों के आवास भोजन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएॅ करने के लिए अलग-अलग समितियों को दायित्व सौपे गये। बैठक की अध्यक्षता मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. ने की। बैठक में समिति के सदस्य उपस्थित थे।

स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह डी आर पी लाइन में होगा
  • स्वतंत्रता दिवस पर प्रातः 9 बजे कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ध्वजारोहण करेगे

झाबुआ ----स्वतंत्र दिवस 15 अगस्त का समारोह षासकीय पुलिस लाईन ग्राउण्ड झाबुआ में आयोजित किया जायेगा। समारोह में कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर द्वारा प्रातः 9 बजे  ध्वजारोहण किया जाएगा एवं परेड की सलामी ली जाएगी। प्रात 9.07 बजे मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर द्वारा मुख्यमंत्री संदेष का वाचन किया जाएगा। 9.22 बजे परेड द्वारा हर्श फायर किया जाएगा। प्रातः 9.45 बजे पी.टी.प्रदर्षन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी जाएगी। उसके बाद पुरस्कार वितरण किया जाएगा। समारोह स्थल पर राश्ट्रीय भावना एवं झाबुआ की संस्कृति को प्रदर्षित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी जावेगी। स्वतंत्रता दिवस पर षासकीय कार्यालयों पर राश्ट्रीय ध्वज को गरिमा मय स्थिति में फहराया जाएगा। राष्ट्रगान का अपमान करने पर होगे प्रकरण दर्ज समारोह स्थल पर जब राष्ट्रगान होगा उस समय सभी को राष्ट्रगान के सम्मान में सावधान की स्थिति में खडे रहना है। राष्ट्रगान के समय मीडिया प्रतिनिधि एवं फोटोग्राफर्स को भी सावधान की स्थिति खडे रहना है। राष्ट्रगान का अपमान करने पर संबंधित के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किये जायेगे।

द्रुतगामी यात्री वाहन सेवा योजना का शुभांरभ

झाबुआ ---मध्यप्रदेश शासन भोपाल द्वारा प्रदेश में द्रुतगामी यात्री वाहन सेवा (नानस्टाप बस सर्विस) योजना का शुभारंभ पूरे प्रदेश में 15 अगस्त से किया जा रहा है। इस योजना के तहत झाबुआ जिले में झाबुआ से 1 यात्री बस झाबुआ से इन्दौर का शुभारंभ 15 अगस्त 2014 को प्रातः 8.00 बजे झाबुआ विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल की अध्यक्षता में वाहन को बस स्टेण्ड से हरी झंडी दिखाकर किया जायेगा। उक्त वाहन सेवा प्रत्येक दिन झाबुआ से सुबह 8.00 बजे इन्दौर के लिये रवाना होगी। इन्दौर से झाबुआ के लिये रात्रि 7.30 बजे चलाई जायेगी।

15 अगस्त 2014 से चरणबद्ध तिथियों को ग्रामसभा होगी

झाबुआ --- कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने बताया कि सचिव म.प्र.पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल से जारी निर्देषो के तहत आगामी 15 अगस्त 2014 से चरणबद्ध तिथियों को ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। ग्राम सभा में षासन के निर्देषानुसार स्थायी एजेंडा के रूप में विगत बैठक में लिये गये निर्णयों का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। आय व्यय का अनुमोदन किया जाएगा। सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा। पूर्ववर्ती वित्तीय वर्श की ग्राम पंचायत की वार्शिक प्रषासनिक रिपोर्ट का अनुमोदन किया जाएगा। ग्राम पंचायत की वार्शिक कार्य योजना की प्रस्तुति एवं अनुमोदन। ग्राम पंचायत के वार्शिक बजट के प्रावधानों की जानकारी प्रस्तुत की जाएगी। अतिरिक्त विशय के रूप में स्वतंत्रता दिवस पर झंडावंदन तथा महापुरूशों के जीवन पर प्रकाष डाला जायेगा। वृक्षारोपण की समीक्षा, मध्यान्ह भोजन पर चर्चा, स्वास्थ्य सुविधाओं जैसे ए.एन.एम.का गांव में भ्रमण एवं टीकाकरण की चर्चा की जाएगी। समग्र स्वच्छता अभियान अंतर्गत अद्यतन प्रगति से ग्रामसभा को अवगत कराया जाएगा। मर्यादा अभियान अंतर्गत ग्राम के समस्त षौचालय विहिन परिवारों को षौचालय निर्माण हेतु प्रेरित किया जाएगा तथा ग्राम को खुले में षौच से मुक्त कराने का संकल्प पारित किया जाएगा। एवं ग्रामीणो को गाॅव को स्वच्छ बनाये रखने की षपथ दिलाई जाएगी। खुलें में षौच से मुक्त ग्राम की घोशणा की जाएगी। आंगनवाडी में दर्ज बच्चो को प्रतिदिन आंगनवाडी केन्द्र पर लाने की व्यवस्था का अनुश्रवण किया जावेगा। ग्राम को कुपोशण से मुक्त कराने का संकल्प पारित किया जावेगा। षासकीय एवं षासन से अनुदान प्राप्त प्राथमिक एवं माध्यमिक षालाओं में अध्ययनरत बच्चों की संख्या एवं उन्हें दिये जा रहे मध्यान्ह भोजन के संबंध में ग्राम सभा को अवगत कराया जाएगा। ग्राम सभा में वनाधिकार पट्टो, पंच परमेष्वर योजना की सडको, मुख्यमंत्री आवास मिषन योजना की जानकारी भी दी जाएगी। स्वच्छ पेयजल की सुलभता एवं निरंतरता की समीक्षा की जाएगी। सामाजिक सुरक्षा पेंषन, इंदिरा गांधी राश्ट्रीय वद्धावस्था पेंषन तथा अन्य पेंषन प्रकरणों के हितग्राही संबंधी कार्य किये जाऐगे। समस्त ग्रामीण आवास योजनाओं से संबंधित कार्य किए जाऐगे। अद्यतन बी.पी.एल. सूची एवं आवासहीनों की सूची पढकर जानकारी दी जाएगी। षासन की सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्राम के सूचना पटल पर प्रदर्षित करना। महिलाओं के सषक्ति करण के लिए ग्राम पंचायत द्वारा किये गये प्रयासों की समीक्षा की जाएगी। निर्मल भारत अभियान पर चर्चा की जाएगी। आंगनवाडी एवं स्कूलों में स्वच्छ पेयजल एवं षौचालय की उपलब्धता की समीक्षा की जाएगी। आगामी ग्राम सभा में षासन से दिये गये निर्देषों के अनुरूप ग्राम सभा का आयोजन किये जाने हेतु ग्राम सभावार षासकीय अधिकारी/कर्मचारियों की नियुक्ति की जाकर सूची जिला पंचायत कार्यालय को प्रेशित करने, ग्राम सभा आयोजन का व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं ग्रामसभा आयोजन पष्चात पालन प्रतिवेदन जिला पंचायत कार्यालय को प्रेशित करने के लिए सभी जनपदो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देषित किया गया है।

भाजपा कार्यालय में आज होगा ध्वजारोहण

झाबुआ--- भारतीय गणतंत्र के स्वतंत्रता की 68 वीं वर्ष गांठ पर आज 15 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी के सुखदेव विहार कालोनी स्थित जिला कार्यालय पर जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे द्वारा प्रातः 7-20 बजे ध्वजारोहण किया जावेगा । उक्त जानकारी देते हुए नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार ने बताया कि इस अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल, संगठन मंत्री मोहनगिरी, जिला एवं नगर मंडल के भाजपा पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित रहेगें । जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने बताया कि प्रातः 7-20 बजे जिला भाजपा के सुखदेव विहारकालोनी स्थित कार्यालय पर सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को निर्धारित समय के पूर्व अनिवार्य रूप  से उपस्थित रहने का आग्रह किया गया गया है ।

वाणी पर संयम रखे अहंकार से दूर रहे : मुनि रजतचन्द्रविजय

jhabua news
झाबूआ--राजगढ़ मोहनखेडा प.पू. अर्हत ध्यानयोगी गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्री रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा., ज्योतिषम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा. की निश्रा में मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा. ने प्रवचन में कहा जीवन में वाणी पर सयम बहुत जरुरी हैं । ज्यादा बोलना जीवन के लिये हानिकारक हैं । अहंकार से युक्त जीवन व्यक्ति का अस्तित्व समाप्त कर देता हैं । जीवन में हमेशा सर्तकता बरते और जीवन में कर्ज और रोग को कभी बढ़ने नहीं दे । रोग का निदान तुरन्त करें । आत्मा का रोग जीवन की प्रगति में बाधक हैं । अहंकार में व्यक्ति विवेक खो देता हैं । धर्म में विवेक समाहित है । जिस पैसे को कमाने के लिये हम शरीर की बली चढा देते हैं । फिर जब शरीर बिगड जाता हैं । उसे सुधारने के लिये पैसे की बली चढा देते हैं । अपने भावों की दिशा को बदलकर जीवन को धर्म मार्ग की और प्रशस्त करें । जीवन में विवेक रखें और आज्ञान्ता को प्रवेश न करने दे । विवेक में धर्म हैं, प्रेरणा में धर्म हैं, उपयोग में धर्म है, उपयोग से ही कर्म निर्जरा होती है हम धर्म इस प्रकार करें की हमारी आत्मा के कर्मो की निर्जरा हो जाये । प्रवचन के दौरान मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजय जी म.सा. ने कहा कि पर्युषण पर्व में साधना - आराधना के लिये आराधक अपनी मन की भावनाओं को उत्तम कर ले और आराधना हेतु स्वयं को तैयार कर ले । मुनिश्री ने बताया की तीर्थ पर अल्प समय में विविध धार्मिक आयोजन आयोजित होगें । जिसमें पूनिया श्रावक की सामायिक, चलो महाविदेह धाम आदि कार्यक्रम होगें । प.पू. ज्योतिष सम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा. ने जानकारी देते हुऐ बताया कि तीर्थ पर 45 उपवास, 41 उपवास, महा मृत्युजंय मासक्षमण की तपस्या चल रही है । श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर चल रहे यशस्वी चातुर्मास में आगामी चतुर्थ महामांगलिक प.पू. अर्हतध्यान योगी वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. के मुखारबिंद से 17 अगस्त रविवार को श्रवण करायी जायेगी । तीर्थ पर चल रहे सिद्धितप, महामृत्युजंय, मासक्षमण तप, गुरुतप के निमित महिला चैविसी का राज ऋषभ मित्र मण्डल के तत्वाधान में आयोजन नियमित किया जा रहा हैं । चातुर्मास समिति के द्वारा महिला चैविसी का लाभ लिया गया । महिला चैविसी में आराधक महिलाओं व राजगढ़ की महिलाओं ने हिस्सा लिया । श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर दादा गुरूदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म. सा. की पाट परम्परा के शासनप्रभावक सप्तम पटधर वर्तमान प.पू. गच्छााधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., ज्योतिषम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा. शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म. सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतप निश्रा में धर्म बिन्दु एवं चन्द्रराजा चरित्र वांचन चल रहा है । श्री मोहनखेडा तीर्थ पर यशस्वी चातुर्मास के दौरान 45 दिन की सिद्वितप आराधना में 20 आराधक आराधना कर रहे है । 1 आराधक भद्रतप की तपस्या में लीन है साथ ही तीर्थ पर सांकली अट्ठम तपाराधना निरन्तर गतिमान है । तीर्थ में श्री राजेन्द्रसूरि गुरुतप आराधना में 309 आराधक आराधना कर रहे है ।

सराहनीय सेवाओं के लिये पुलिस पदक से सम्मानित:ः

झाबूआ--प्रभारी-पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ ने बताया कि  एस0पी0सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कल दिनांक 15/08/2014 को सराहनीय सेवाओं के लियेे पुलिस पदक से सम्मानित किया जावेगा। श्री सिंह को उक्त पुरूस्कार सराहनीय सेवाओं के लिये दिया जा रहा है। उक्त पुरूस्कार माननीय मुख्यमंत्री महोदय, मध्यप्रदेश शासन भोपाल द्वारा मोतीलाल नेहरू पुलिस स्टेडियम भोपाल में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में दिया जावेेगा। उक्त सम्मान पर जिला झाबुआ में पदस्थ समस्त अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा श्री सिंह को बधाई दी गई है।

बलात्कार का अपराध पंजीबद्ध 

झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि वह अपने घर पर थी, आरोपी भागु सिंगाड भील, निवासी सनोड आया व घर में घुसकर चुल्हे के पास उसके साथ बलात्कार किया व चिल्लाने नही दिया। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्र0 288/14, धारा 376(2) जी भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>