वनों, राष्ट्रीय उद्यानों व अभ्यारण्यों में वन्य प्राणियों की गणना
- 20 से 27 जनवरी तक सम्पन्न होगा गणना कार्य
- इच्छुक अशासकीय संगठन एवं व्यक्ति गणना कार्य में बनें सहभागी
खंडवा (18 जनवरी, 2014) - वनसंरक्षक सामान्य वनमंडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 जनवरी से 27 जनवरी, 2014 के बीच पूरे मध्यप्रदेश के वनों, राष्ट्रीय उद्यानों व अभ्यारण्यों में वन्य प्राणियों की गणना होगी। वन्य प्राणी गणना में पाददर्शिता व समाज की सहभागिता के लिये अनुभवती एवं इच्छुक व्यक्तियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शासन द्वारा इस गणना कार्य में स्थानीय अशासकीय संगठनों को जुड़ने की व्यवस्था की गई है। इस वन्य प्राणी गणना के दौरान प्रदेश के अन्य वन मण्डलों की भाँति खंडवा वन वृत्त के खंडवा वन मण्डल में 20 जनवरी से 27 जनवरी, 2014 के बीच खाद्य, तेन्दुआ, अन्य मांसाहारी एवं शाकाहारी वन्य प्राणियों की गणना का कार्य सम्पन्न होगा। इस कार्य में भाग लेने के इच्छुक अशासकीय संगठन एवं व्यक्ति जो स्वयं के व्यय पर इस वन्य प्राणी गणना में भाग लेना चाहते हैं, वे वन मण्डलाधिकारी सामान्य खंडवा से सम्पर्क कर वन्य प्राणी गणना में अपना सहयोग दे सकते हैं
भोपाल में पहली बार झील महोत्सव, फोटो प्रतियोगिता होगी: कविताएँ भी आमंत्रित
खंडवा (18 जनवरी, 2014) - झीलों की नगरी भोपाल में पहली बार भोपाल झील महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा 14 से 16 फरवरी तक आयोजित इस तीन दिवसीय प्रसंग में वाटर स्पोर्टस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में शौकिया तथा व्यावसायिक छायाकार निरूशुल्क भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में चयनित छायाकारों को प्रथम पुरस्कार 1,00,000 रुपये, 50,000 रुपये के दो द्वितीय, 20,000 रुपये के दो तृतीय तथा 5000 रुपये के दो सांत्वना पुरस्कार दिये जायेंगे। चयनित छायाचित्रों की महोत्सव में प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। अपर मुख्य सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त श्री एम.एम. उपाध्याय ने बताया कि महोत्सव की तैयारियाँ जारी हैं। फोटोग्राफी प्रतियोगिता का विषय भोपाल की झील, उसका सौन्दर्य और आस-पास के जन-जीवन पर केन्द्रित है। फोटो की प्रविष्टियाँ 25 जनवरी 2014 तक मध्यप्रदेश माध्यम, 40 प्रशासनिक क्षेत्र, अरेरा हिल्स, भोपाल में भेजी जा सकती है। प्रतियोगिता के लिए आवेदन-पत्र और नियम, शर्तों की जानकारी मध्यप्रदेश माध्यम की वेबसाइट www.mpmadhyam.in और जनसम्पर्क की वेबसाइट www.mpinfo.org पर उपलब्ध है। झील महोत्सव में एक संग्रहणीय पुस्तक श्कविता में झीलश् का भी प्रकाशन किया जायेगा। इस पुस्तक में अग्रणी कवियों तथा अन्य रचनाकारों की कविताएँ शामिल की जायेंगी। यदि कोई झील पर केन्द्रित अपनी कविताएँ पुस्तक में शामिल करना चाहते हैं तो 25 जनवरी तक अपनी रचनाएँ भेज सकते हैं। कविताएँ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, भारत भवन, भोपाल के पते पर या फिर ई-मेल - bharatbhavantrust/gmail.com पर भेज सकते हैं। कविता प्रकाशन योग्य होगी तो उसे पुस्तक में शामिल किया जायेगा।
विद्यार्थियों से अधिक शुल्क लेने वालों के विरुद्ध करवायें एफ.आई.आर
- प्रवेश तथा फीस विनियामक समिति की बैठक में मंत्री श्री गुप्ता
खंडवा (18 जनवरी, 2014) - विद्यार्थियों से निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लेने वाले इंजीनियरिंग एवं बी.एड. कॉलेजों के विरुद्ध एफ.आई.आर. करवायें। तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने यह बात प्रवेश तथा फीस विनियामक समिति की बैठक में कही। श्री गुप्ता ने कहा कि साल में कम से कम एक बार प्रायवेट इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण जरूर करें। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि किसी विद्यार्थी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिये। यदि विद्यार्थी संस्था को छोड़ता है, तो उसकी कॉशन मनी और मूल दस्तावेज वापस किये जायें। अनियमितता पर संबद्धता समाप्त होगी:- तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि कॉलेजों की विश्वविद्यालय से संबद्धता की शर्त में यह शामिल करें कि संस्था में छात्रवृत्ति वितरण में अनियमितता पाये जाने पर संबद्धता स्वमेव समाप्त होगी। सभी इंजीनियरिंग एवं बी.एड. कॉलेज में पड़ने वाले अनुसूचित-जाति, अनुसूचित-जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति उनके बैंक खाते में डाली जाये। इसके लिये सभी विद्यार्थियों के बैंक खाते भी खुलवायें। हेल्प लाइन नम्बर:- श्री गुप्ता ने कहा कि विनियामक समिति और तकनीकी शिक्षा संचालनालय में विद्यार्थियों के लिये हेल्प लाइन नम्बर प्रारंभ किये जायें। इस नम्बर में विद्यार्थी फीस, छात्रवृत्ति सहित अन्य समस्याओं की शिकायत कर सकेगा। प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई भी की जाये। हेल्प लाइन नम्बर को सभी कॉलेज में डिस्प्ले भी करवाया जाये। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि बदनीयती से की गयी किसी भी गलती को माफ नहीं किया जाये। समिति हर तीन वर्ष में निजी व्यावसायिक शिक्षण संस्थाओं की फीस निर्धारित करती है। समिति को सिविल न्यायालय की समस्त शक्तियाँ प्राप्त हैं। 241 शिकायत निराकृत:- सत्र 2013-14 में प्रवेश एवं फीस विनियामक समिति को 270 शिकायत प्राप्त हुईं। इनमें 241 शिकायत का निराकरण हो चुका है। बैठक में समिति के चेयरमेन श्री टी.आर. थापक एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
तकनीकी संस्थाओं के प्राचार्यों को दी जायेगी विजन विकास की ट्रेनिंग
- तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री गुप्ता ने ली क्रिस्प के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी
खंडवा (18 जनवरी, 2014) - तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने शुक्रवार को क्रिस्प में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक और आई.टी.आई. के प्राचार्यों के विजन विकास के लिये क्रिस्प में तीन दिन का प्रशिक्षण दिलवायें। फरवरी माह में ही दो बेच में पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्यों को प्रशिक्षण दिलवाया जाये। श्री गुप्ता ने कहा कि प्रशिक्षण के लिये बेहतर माड्यूल बनायें। उन्होंने क्रिस्प में प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों से भी चर्चा की। श्री गुप्ता ने कहा कि इनके प्लेसमेंट की भी व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के बाद स्व-रोजगार स्थापित करने वाले प्रशिक्षकों को तकनीकी मार्गदर्शन भी दिलवायें। श्री गुप्ता ने मल्टीमीडिया, कार मेकाट्रॉनिक्स, आई.टी. आदि कक्ष में जाकर वहाँ चल रहे प्रशिक्षण को भी देखा। क्रिस्प द्वारा अनुसूचित-जाति एवं अनुसूचित-जनजाति के युवक-युवतियों को गारमेंट मेकिंग, फर्नीचर डिजायनिंग, कार मेकाट्रानिक्स, मशीन टूल आपरेशन और कम्प्यूटर अकाउंटिंग का निरूशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। क्रिस्प के सी.ई.ओ. श्री मुकेश शर्मा ने जानकारी दी कि एस.जी.एस.वाई. स्पेशल प्रोजेक्ट में अभी तक 2614 युवा को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इनमें से 2074 युवा रोजगार भी प्राप्त कर चुके हैं। श्री शर्मा ने अन्य कार्यक्रमों की भी जानकारी दी। इस मौके पर संचालक तकनीकी शिक्षा श्री अरुण नाहर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
द्वितीय सेमेस्टर के लिये वर्चुअल कक्षाएँ 20 से 29 जनवरी तक
खंडवा (18 जनवरी, 2014) - उच्च शिक्षा विभाग द्वारा द्वितीय सेमेस्टर के लिये 20 से 29 जनवरी तक वर्चुअल कक्षाएँ लगायी जायेगी। यह कक्षाएँ कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय की ह¨ंगी। वर्चुअल कक्षाएँ सप्ताह के प्रथम तीन दिन स¨मवार, मंगलवार अ©र बुधवार क¨ लगेंगी। कक्षाअ¨ं का समय सुबह 10.30 से 1.50 बजे तक ह¨गा।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री ने केलेण्डर का किया विम¨चन
खंडवा (18 जनवरी, 2014) - खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री कुँवर विजय शाह ने आज भ¨पाल में एम.पी. वेयर-हाउसिंग कापर्¨रेशन के वर्ष 2014 के केलेण्डर का विम¨चन किया। मंत्री कुँवर विजय शाह ने इस म©के पर कहा कि वेयर-हाउसिंग कापर्¨रेशन राज्य सरकार के प्रमुख निगम¨ं में से एक है। यह निगम किसान¨ं के हित¨ं से सीधा जुड़ा हुआ है। उन्ह¨ंने कर्मचारिय¨ं से निगम के लक्ष्य¨ं क¨ प्राप्त करने के लिये समर्पण के साथ कार्य करने की बात कही। इस म©के पर निगम के प्रबंध संचालक श्री शेखर शुक्ला, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री अनिल वाजपेयी एवं पदाधिकारी म©जूद थे।
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के लिये जन जाग्रति रैली का हुआ आयोजन
- जन्म से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को आज पिलायेंगे पोलियो रोधी दवाई
खंडवा (18 जनवरी, 2014) - जिला प्रषासन के सहयोग से शनिवार को जनजाग्रति रैली का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत् जन्म से 05 वर्ष तक के सभी बच्चों को आज 19 जनवरी को प्रत्येक बुथ पर पोलियो रोधी दवाई पिलाई जायेगी। जिसके तहत् जनजाग्रति रैली को अपर कलेक्टर एस.एस.बघेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक गोपाल खाण्डेल द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
रैली का शुभारंभ जिला अस्पताल से किया गया। जो कि नगर निगम, बाम्बे बाजार, केवलराम पेट्रोल पंप चैराहा होते हुवे जिला अस्पताल में ही सम्पन्न हुई। जिले में जन्म से 05 वर्ष के 2 लाख 8 हजार 980 बच्चोें को पोलियो की दवाई पिलाने का लक्ष्य रखा गया। जिसके लिये जिले में 1405 टीकाकरण बुथ बनाये गये है। साथ ही 47 ट्रांजिट टीम व 20 मोबाईल टीम बनायी गयी है। अभियान में 3167 कर्मचारियों की डयूटी लगाई गयी हैं। जिसमें 175 सुपरवाईजर तैनात किये गये। रैली में सिविल सर्जन डाॅ.ओ.पी.जुगतावत, सीटी मजिस्ट्रेट महेन्द्र कवचे, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.एच.एन.नायक, डाॅ.सुभाष जैन, डाॅ.केौषल, डाॅ.शरद हरणे, डाॅ.षक्तिसिंह राठौर जिला मिडिया अधिकारी व्ही.एस.मण्डलोई, पियुष चैकडे, नर्सिग छात्रायें एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता सम्मिलित थे।
शहर में कार्यरत मरई माता प्राथमिक उपभोक्ता भंडार निलंबित
- 4 दिसम्बर को सहायक कलेक्टर पंकज जैन के नेतृत्व में खाद्य विभाग के अधिकारियों ने किया था आकस्मिक निरीक्षण
- जांच में गेहूँ एवं नीला केरोसीन भौतिक सत्यापन पर पाया गया था कम
- साथ ही खाद्य विभाग द्वारा 9 खाद्य प्रतिष्ठानों में किया गया औचक निरीक्षण
- दर्ज किये गये प्रकरण
खंडवा (18 जनवरी 2014) - जिला आपूर्ति अधिकारी ने खंडवा शहर में संचालित मरई माता प्राथमिक उपभोक्ता भंडार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि विभाग के अधिकारियों द्वारा 4 दिसम्बर 2013 को सहायक कलेक्टर पंकज जैन के नेतृत्व में खाद्य विभाग के अमले ने जवाहरगंज वार्ड क्रमांक 40 खण्डवा में संचालित मरई माता प्राथमिक उपभोक्ता भंडार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। जिसमें जांच के दौरान 12.16 क्विंटल गेहूं और 185 लीटर नीला केरोसीन भौतिक सत्यापन पर कम पाया गया। जिस पर संचालनकर्ता के विरूध्द प्रकरण पंजीबध्द किया गया था। खंडवा प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भंडार में इसे किया गया अटैच:- मरई माता उपभोक्ता भंडार को निलंबित किये जाने पर उपभोक्ता परेशान ना हो इसलिये जिला आपूर्ति विभाग द्वारा निलंबित दुकान को नजदीकी वार्ड क्रमांक 41 परदेशीपुरा में संचालित खण्डवा प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भंडार में अटैच कर दिया गया हैं। अब वार्ड नंबर 40 के उपभोक्ता अपने हकदारी का सामान वार्ड क्रमांक 41 में संचालित खण्डवा उपभोक्ता सहकारी भंडार से प्राप्त कर सकते हैं। अभियान चलाकर किया नौ प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण:- साथ ही जिले मंे खाद्य विभाग व्दारा रसोई गैस एवं नीले केरोसीन का दुरूपयोग रोकने हेतु औचक निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा हैं। इस अभियान के अतर्गत संयुक्त दल व्दारा मनोज नमकीन भंडार, खण्डवा, अहाता देशी शराब दुकान छैगांवमाखन, दादू ढाबा हरियाली पेट्रोल पंप के पास रहमानपुरा, जैन ढाबा छैगांवमाखन, महावीर ढाबा छैगांवमाखन, पंजाबी तड़का ढाबा इंदौर रोड़ खंडवा, यादव दूध भण्डार स्टेशन रोड़ खंडवा, स्वीट होम स्टेशन रोड़ खंडवा, बाबा का ढाबा इंदौर रोड़ खंडवा की जाँच की गई।
जिसकी अधिक जानकारी देते हुए जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री वाईकर ने बताया कि जाँच के दौरान मनोज नमकीन भंडार जसवाड़ी रोड़ स्थित कारखाने में 40 लीटर नीला केरोसीन का उपयोग व्यवसायिक रूप से करते पाये जाने पर 40 लीटर नीला केरोसीन जप्त किया गया। संबंधित के विरूध्द आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इसी प्रकार देशी शराब अहाता छैगांवमाखन से 01 रसोई गैस सिलेण्डर का व्यवसायिक उपयोग करते पाये जाने पर गैस सिलेण्डर, गैस भंट्टी और रेग्युलेटर जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।