हर व्यक्ति आपदा से बचाव के लिए हो जागरूक, उचित तैयारी से ही होगा आपदा में कारगर बचाव-कलेक्टर
पन्ना 18 जनवरी 14/जिला होमगार्ड परेड मैदान मंें दो दिवसीय आपदा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ करते हुए कलेक्टर एम.सी. गुप्ता ने कहा कि आपदा प्रबंधन चुनौतीपूर्ण कार्य है। उचित तैयारी करने से ही आपदा के समय कारगर बचाव होगा। प्राकृतिक तथा मानव जनित आपदाओं से निपटने की जिम्मेदारी केवल प्रशासन की नही है। आम नागरिक भी इसमें पूरा सहयोग करें। संकट के समय एकजुटता, सहयोग और सही समय पर उठाए गए सही कदम से बचाव होता है। कार्यशाला में एनसीसी केडेट तथा छात्र-छात्राओं को आपदाओं से बचाव की जानकारी दी जा रही है। सभी विद्यार्थी इसका पूरा लाभ उठाएं। हर व्यक्ति को जीवन में कभी न कभी आपदाओं का सामना करना पडता है इससे बचाव की जानकारी एवं प्रशिक्षण प्राप्त होने पर हम आपदाओं से सही बचाव कर सकते हैं। कलेक्टर ने कहा कि हालही में उत्तराखण्ड में केदारनाथ में भयानक प्राकृतिक आपदा हुई। इसके पहले दक्षिण भारत में सुनामी गुजरात में भूकंप तथा भोपाल में एक कारखाने से गैस के रिसाव की बडी दुर्घटना हो चुकी हैं। दुर्घटना के समय राहत और बचाव के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास करता है। यदि आमजन प्रशिक्षित हो तो प्रशासन के प्रतिनिधियों के पहुंचने तक आपदा से बचाव के कार्य कर सकते हैं। किसी भी दुर्घटना के समय पीडित को जितनी जल्दी सहायता मिलती है उतनी ही तेजी से उसका उपचार होता है। सहायता में देरी होने पर कई बार दुर्घटना पीडित को जान गवानी पडती है। कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि आपदा प्रबंधन अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है। इसकी उपयोगिता का अहसास हमे दुर्घटना के समय होता है। प्राकृतिक आपदा तथा अन्य दुर्घटनाओं का सही बचाव आवश्यक है। आपदा प्रबंधन की जानकारी होने पर ही उचित बचाव होगा। विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य छत्रसाल महाविद्यालय टी.आर. नायक ने कहा कि डूबते के प्राण बचाना सबसे बडा उपकार है। आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण देश हीत में दिया जा रहा है। उन्होंने पर्यावरण असंतुलन के कारण होने वाली प्राकृतिक आपदा तथा उससे बचाव की जानकारी दी। जिला कमाण्डेंट होमगार्ड एस.के. विश्वकर्मा ने कार्यशाला के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें भूकंप, बाढ, अग्नि दुर्घटना से बचाव मेला प्रबंधन की जानकारी दी जाएगी। प्रत्येक दिवस 50 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। शुभारंभ के अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक श्री देवीदत्त चतुर्वेदी ने प्रेरक सत्य मेव जयते गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में एसडीएम अशोक ओहरी, एसडीओपी ए.के. पाण्डेय, पत्रकारगण तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।
जनगणना संबंधी कार्यशाला 28 जनवरी को
पन्ना 18 जनवरी 14/जनगणना 2011 के आंकडों के विश्लेषण संबंधी कार्यशाला 28 जनवरी को दोपहर 2 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई है। कार्यशाला में जनगणना के आंकडों के उपयोग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने सभी कार्यालय प्रमुखों तथा स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को कार्यशाला में निर्धारित समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
किचिन शेड निर्माण के लिए 30.49 लाख जारी
पन्ना 18 जनवरी 14/जिले की 33 प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में किचिन शेड निर्माण के लिए 30 लाख 49 हजार 200 रूपये की राशि जारी की गई है। राशि जारी करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने बताया कि प्रत्येक किचिन शेड निर्माण के लिए एक लाख 54 हजार रूपये मंजूर किए गए हैं। इनकी प्रथम किश्त के रूप में प्रत्येक किचिन शेड के लिए 92 हजार 400 रूपये की राशि जारी की गई है। उन्होंने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को किचिन शेड का निर्माण तत्काल प्रारंभ कराने तथा प्राप्त राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र 31 जनवरी तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इनका निर्माण शासन द्वारा निर्धारित डिजाईन के अनुसार करें। निर्माण कार्य में गुणवत्ता तथा समय सीमा का ध्यान रखें। समय सीमा में निर्माण कार्य पूरा कराना सुनिश्चित करें।
मछली पालन का दिया जा रहा अवसर, मछली पालन पट्टे के लिए आवेदन 30 जनवरी तक
पन्ना 18 जनवरी 14/मछली पालन विभाग द्वारा जनपद पंचायत पन्ना के तहत तीन ग्राम पंचायतों के सिंचाई तालाबों पर मछली पालन के लिए अवसर दिया जा रहा है। इन तालाबों को पात्र मछली पालकों को 10 वर्ष के पट्टे पर दिया जा रहा है। इसके लिए मछुआ सहकारी समिति, मछली पालन स्व-सहायता समूह अथवा परम्परागत मछली पालक 30 जनवरी तक सहायक संचालक मछली पालन कार्यालय में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद आनन्द शुक्ला ने बताया कि ग्राम पंचायत उमरी में भवानीपुर तालाब 31.06 हेक्टेयर, पंचायत भिलसांय में भिलसांय तालाब 12.31 हेक्टेयर तथा रमखिरिया पंचायत में रमखिरिया तालाब 13.10 हेक्टेयर में मछली पालन के पट्टे दिए जा रहे हैं। इसके आवेदन पत्र के साथ निवास एवं जाति प्रमाण पत्र, गरीबी रेखा प्रमाण पत्र, बैंकों से नो-ड्यूज प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है। पंजीकृत मछुआ सहकारी समितियों को आवेदन पत्र के साथ अपना बायलाज, आडिट रिपोर्ट, समूह का प्रस्ताव प्रस्तुत करना आवश्यक है।
संकट ग्रस्त महिलाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण का अवसर
पन्ना 18 जनवरी 14/संकट ग्रस्त महिलाओं के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना लागू की गई है। इसके तहत निराश्रित, बलात्कार से पीडित, एसिड हमले तथा दहेज प्रताडना की शिकार, परित्यक्ता एवं तलाकशुदा महिलाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। जेल से रिहा महिलाएं तथा आश्रय गृह एवं अनुरंक्षण गृह में रहने वाली बालिकाओं तथा महिलाओं को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इस संबंध में जिला सशक्तिकरण अधिकारी नयन सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण का लाभ उठाने के लिए पात्र महिलाएं 31 जनवरी तक जिला सशक्तिकरण कार्यालय में आवेदन पत्र दे सकती हैं। महिलाओं को फार्मेसी, नर्सिंग, ब्युटीशियन, कम्प्यूटर, फिजियो थैरेपी, आईटीआई पाठ्य क्रम का प्रशिक्षण दिया जाएगा। योजना का लाभ उठाने के लिए महिला का लक्षित समूह में होना आवश्यक है। इसके साथ -साथ उसके परिवार का मुखिया आयकर दाता नही होना चाहिए। सामान्य वर्ग की पात्र महिलाओं को अधिकतम 43 वर्ष तथा विधवा परित्यक्ता, तलाकशुदा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछडा वर्ग की महिलाओं को अधिकतम 48 वर्ष की आयु तक प्रशिक्षण का अवसर दिया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होना आवश्यक है। कम पढी लिखी अथवा निरक्षर महिलाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
पल्स पोलियो अभियान आज से
पन्ना 18 जनवरी 14/जिले के सभी शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 5 साल तक बच्चों को पालियो की दवा पिलाने के लिए पल्स पोलियों अभियान 19 जनवरी से आरंभ किया जा रहा है। अभियान के प्रथम दिन पोलिया बूथ पर बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। दवा पीने से वंचित रह गए बच्चों को 20 एवं 21 जनवरी को पोलियो की दवा घर-घर जाकर पिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने अभियान के संबंध में बताया कि इसके लिए आवश्यक प्रबंध कर दिए गए हैं। प्रत्येक पोलियो बूथ में दवा पिलाने के लिए कार्यकर्ता तैनात कर दिए गए हैं। अभियान की निगरानी के लिए जिला तथा खण्ड स्तर से दल तैनात किए गए हैं। प्रत्येक पोलियो बूथ पर दवा पहुंचाने के लिए आवश्यक वाहन एवं रनर तैनात कर दिए गए हैं। जिलेभर में लगभग एक लाख 80 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। उन्होंने सभी अभिभावकों से 5 साल तक के बच्चों को अनिवार्य रूप से पोलियो की दवा पिलाने की अपील की है।
मेरा खेत मेरा माटी की एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
किसानों के लिए वरदान बनेगी मेरा खेत मेरी माटी योजना
पन्ना 18 जनवरी 14/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा खेती को लाभ व्यवसाय बनाने का संकल्प लिया गया है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए 100 दिवसीय कार्ययोजना में मेरा खेत मेरा माटी योजना लागू की गई है। योजना की जानकारी देने के लिए उप संचालक कृषि कार्यालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में उप संचालक कृषि आर.एस. सोलंकी ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि सभी वर्गो के लघु एवं सीमांत किसान यदि मनरेगा के जाब कार्डधारी है तो वे इस योजना का लाभ ले सकेंगे। इस योजना से किसानों के खेत में मेड बंधान, समतलीकरण, नाला बंधान के कार्य होंगे। उन्हें जैविक खेती से जोडने के लिए इस योजना बायो गैस, वर्मीपीट तथा नाडेफ का भी लाभ दिया जाएगा। यह योजना पन्ना जिले के किसानों के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस योजना तहत पात्र किसानों का तत्काल चयन कर लें। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली विशेष ग्राम सभाओं में इसके हितग्राहियों की सूची का अनुमोदन कराएं। सूची के साथ मांग प्रस्तुत करें। कार्यशाला में कार्यक्रम समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र डाॅ. बी.एस. किरार ने रबी फसल की वर्तमान स्थिति तथा ओला पाला से बचाव की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान वर्षा अधिकतर फसलों के लिए लाभ दायक है। अभी तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। दलहनी फसलों को पाले के प्रकोप से बचाने के लिए गंधक अल्म एक मि.ली. प्रति लीटर का घोल बनाकर छिडकाव करें। चने में इल्ली का प्रकोप होने पर तत्काल कीट नियंत्रण उपाय करें। कार्यशाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी तथा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित रहे।