लोक निर्माण मंत्री श्री सरताज सिंह ने ओले से प्रभावित फसलों का अवलोकन किया
होशंगाबाद/18,जनवरी,2014/ लोक निर्माण मंत्री श्री सरताज सिंह ने आज केसला जनपद पंचायत के ग्राम तीखड़, तालपुरा एवं जमानी का भ्रमण कर यहाँ ओलो से प्रभावित फसलों का अवलोकन किया। उन्होंने राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र का सर्वे कर नुकसानी का आंकलन करने के निर्देश दिए। मंत्री श्री सरताज सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि ओले के कारण प्रभावित मकानों का सबसे पहले सर्वे होगा तथा आर्थिक सहायता प्रदान करने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहां कि कृषि उपकरणों की नुकसानी का भी आंकलन किया जाएगा। मंत्री श्री सिंह ने बताया की गतवर्ष सोयाबीन की फसलों को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए केन्द्र सरकार को 1600 करोड़ रूपए का प्रस्ताव राज्य शासन द्वारा भेजा गया है। केन्द्र सरकार से अभी राशि प्राप्त नहीं हुई हैं। प्रदेश सरकार ने अपनी ओर से लगभग 600 करोड़ रूपए का मुआवजा किसानों को बांटने का फैसला लिया है। मंत्री श्री सिंह ने ग्राम तालपुरा में ओले से प्रभावित खुशीलाल जोठे की चार एकड़ क्षेत्र में लगी संतरे की फसल तथा नीरज गौर, केशवदास, विष्णुप्रसाद की गेहू की फसलों को देखा। इस मौके पर श्री प्रेमशंकर वर्मा, श्री टीटू सलूजा, श्री सत्येन्द्रपाल सिंह जग्गी, श्री ओ.पी.यादव, श्री ललित चौधरी एवं लोक निर्माण विभाग कार्यपालन यंत्री श्री श्रीवास्तव भी मौजूद थे।
लोक निर्माण मंत्री श्री सरताज सिंह ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की
होशंगाबाद/18,जनवरी,2014/ लोक निर्माण मंत्री श्री सरताज सिंह ने आज सर्किट हाउस में लीड बैंक अधिकारी सहित अन्य बैंको के अधिकारियों की बैठक लेकर मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा की। इसके पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कलेक्टर श्री राहुल जैन को नाप तौल विभाग के कार्यो की समीक्षा करने के निर्देश भी दिए। मंत्री श्री सिंह ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री आवास योजना के प्रकरण 31 जनवरी तक निराकृत करें। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में गरीबों को किसी तरह की तकलीफ नही होना चाहिए। वे एक फरवरी को पुन: योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इस मौके पर लीड बैंक अधिकारी ने मंत्री श्री सिंह को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, अनुसूचित जाति आर्थिक विकास योजना, टंटया भील अनुसूचित जनजाति स्वरोजगार योजना, शिक्षा ऋण योजना, मछुआरों के लिए तालाब निर्माण योजना, पशु विक्रेताओं के लिए स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री साईकिल रिक्शा चालक कल्याण योजना, स्वर्ण जयंति शहरी रोजगार योजना, माटी कला योजना, केश शिल्पी योजना, बुनकर क्रेडिट कार्ड योजना, रानी दुर्गावती योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
176537 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी
होशंगाबाद/18,जनवरी,2014/ राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के तहत होशंगाबाद जिले में 19 जनवरी को प्रथम चरण में जन्म से 5 वर्ष तक के 176537 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। पोलियो वेक्सीन पिलाने के लिए तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। जिले में पोलियो वेक्सीन पिलाने के लिए 1163 बूथ बनाए गये हैं। इसके अलावा चिन्हित हाईरिस्क क्षेत्रों में भी पोलियो दवा पिलाने के लिए 37 मोबाईल टीम बनाई गई हैं। बसस्टेंड, रेल्वे स्टेशन आदि पर पोलिया की दवा पिलाने के लिए 47 ट्रांजिट टीम बनाई गई है। पोलिया वेक्सीन पिलाने के लिए 207 सुपरवाईजर एवं 2836 कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की गई है। कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला टीकाकरण अधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि वे जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलवाएं। 19 जनवरी को पोलियो बूथ पर दवाई पिलाने के बाद शेष रहे बच्चों को 20 एवं 21 जनवरी को घर-घर जाकर दवाई पिलाई जाएगी।