संगीत का महाकुंभ वाॅईस आॅफ मालवा मेवाड 2014-15 का आॅडिषन 26 जनवरी को मंदसौर में
नीमच 18 जनवरी (केबीसी न्यूज)। जिला संगीत कलाकार संघ नीमच द्वारा होने वाले कार्यक्रम वाॅईस आॅफ मालवा मेवाड का आॅडिषन 26 जनवरी रविवार को प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक नूतन विद्यालय सभागार में रखा गया है। अतः सभी संगीत प्रेमियों से आव्हान किया गया है कि दो फोटो व पंजीयन षुल्क के साथ उपस्थित हो आॅडिषन में भाग ले। आॅडिषन दो राउण्ड में होगा, बिना म्यूजिकल व म्यूजिक के । संघ पूर्व में सफल कार्यक्रम वाॅईस आॅफ मालवा कर चुका है। कार्यक्रम का उद्देष्य नई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना, हरेक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र भी दिये जाएंगे। कुछ समय बाद सेमी फाईनल व फाईनल नीमच में होंगे। यह जानकारी संघ अध्यक्ष षांतिलाल गोयल व सचिव डाॅ. लोकेष जोषी व प्रवक्ता अर्जुनसिंह जायसवाल द्वारा दी गई।