संभागायुक्त 20 जनवरी को टीकमगढ़ प्रवास पर
टीकमगढ़, 17 जनवरी 2014। सागर संभाग के आयुक्त श्री आर.के. माथुर 20 जनवरी को टीकमगढ़ प्रवास पर रहेंगे। श्री माथुर दोपहर 12 बजे से मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ आगामी लोक सभा निर्वाचन 2014 की तैयारियों एवं निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण के संबंध में समीक्षा करेंगे। वे अपराह्न 2 बजे से शासन की विभिन्न प्राथमिकताओं की योजनाओं की अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे। इसके पश्चात वे छतरपुर प्रस्थान करेंगे।
श्री के.के. श्रीवास्तव जिला मूलयांकन समिति के सदस्य नामांकित
टीकमगढ़, 17 जनवरी 2014। विधायक टीकमगढ़ श्री के.के. श्रीवास्तव को टीकमगढ़ जिले में गाईड लाईन वर्ष 2014-15 हेतु जिला मूल्यांकन समिति का सदस्य नामांकित किया गया है। जिले के प्रभारी मंत्री और परिवहन, सूचना प्रौद्योगिकी विज्ञान एवं प्रौद्योगिक, लोक सेवा प्रबंधन, जनशिकायत निवारण विभाग के मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा यह नामांकन किया गया है।
पल्स पोलियो टीकाकरण 19 जनवरी को
टीकमगढ़, 17 जनवरी 2014। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 ए.के. गुप्ता ने बताया है कि 19 जनवरी 2014 को पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का प्रथम चक्र आयोजित किया जा रहा है । अभियान के सफल संचालन हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स बैठकों का आयोजन 2 एवं 16 जनवरी 2014 को किया गया। जिसमें समस्त विभाग प्रमुख उपस्थित हुए। कलेक्टर द्वारा समस्त विभाग प्रमुखों को पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । जिले में पल्स पोलियों टीकाकरण अभियान 19 जनवरी 2014 हेतु कुल 228511 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है । अभियान की सफलता हेतु जिले में कुल 1647 बूथ बनाए गए है । इसमें ’ए’ टाईप 40 ’बी’ टाईप 1516 एवं ’सी’ टाईप 91 तथा जिले में कुल 3610 कार्यकर्ता एवं 192 सुपरवाईजरों को नियुक्त किया गया है। समस्त शासकीय अशासकीय निकायों, स्वयंसेवी संगठनों, पंच, सरपंचों, जनप्रतिनिधियों एवं युवा वर्ग से अपील की गई है। जो बच्चे पल्स पोलियो दिवस के दिन दवा पीने से वंचित रह जायें उनके अभिभावकों को प्रेरित कर उन्हें पोलियो की दवा पिलाने मंे मदद करें । उनका यह सहयोग भारत भूमि से हमेशा-हमेशा के लिए पोलियो वायरस को समाप्त कर देगा। साथ ही कलेक्टर टीकमगढ़ द्वारा जिले के समस्त लोगों से आग्रह किया है कि वे अपने जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को 19 जनवरी 2014 को पोलियो बूथ पर ले जाकर पोलियो की दवा अवश्य पिलायें । हमारा देश पिलायो मुक्त देशों की श्रेणी में आने को अग्रसर है अतः सभी अपेक्षित सहयोग प्रदान करें ।
गेहूँ उपार्जन हेतु पंजीयन जारी, अंतिम तिथि 3 फरवरी
टीकमगढ़, 17 जनवरी 2014। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया है कि जिले में रबी उपार्जन वर्ष 2014-15 में समर्थन मूल्य पर गेहूँ के उपार्जन हेतु 3 जनवरी से पंजीयन प्रारंभ है। उन्होंने बताया कि पंजीयन का कार्य 3 फरवरी 2014 तक किया जायेगा । उन्होंने बताया कि विगत वर्ष जिन कृषकों के द्वारा पंजीयन कराये गये थे उन किसानों के केवल गेहँू के बोये गये रकबे में संशोधन किया जायेगा तथा जिन किसानों ने विगत वर्ष पंजीयन नहीं कराया था और उन किसानों द्वारा गेहूँ की फसल बोई है एवं वे समर्थन मूल्य पर गेहूँ विक्रय करना चाहते हैं तो ऐसे किसानों द्वारा नवीन पंजीयन कराया जायेगा ।
उपार्जन हेतु 92 केंद्र स्थापित
समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के लिए जिले में कार्यरत 85 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों एवं 6 विपणन सहकारी समितियों को मिलाकर कुल 92 उपार्जन केंद्र स्थापित किये गये है । विपणन सहकारी समिति निवाड़ी के दो उपार्जन केंद्र बनाये गये है । सहकारी समितियों के कार्य क्षेत्र एवं भौगोलिक स्थिति के अनुसार प्रत्येक उपार्जन केंद्र का ग्रामवार निश्चित सर्विस एरिया निर्धारित किया गया है, जिसकी जानकारी उपार्जन केंद्र एवं क्षेत्रीय जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा में उपलब्ध है । नवीन कृषकों का पंजीयन जिस सर्विस एरिया में किसान की भूमि है, उसी खरीदी केंद्र में किया जायेगा । पंजीयन का कार्य कार्यालयीन समय प्रातः 10ः30 से शाम 5ः30 बजे तक ही किया जायेगा तथा पंजीयन के लिए कोई राशि नहीं ली जायेगी । पंजीयन हेतु कृषकों को अपने निर्धारित खरीदी केंद्र पर निर्धारित प्रारूप में जानकारी के साथ भू-अधिकारी ऋण पुस्तिका एवं बैंक खाते की पासबुक सहित उपस्थित होना होगा । उपार्जन केंद्र के आॅपरेटर द्वारा किसान को रसीद एवं पंजीयन प्रमाण-पत्र की छायाप्रति उपलब्ध कराई जायेगी तथा भू-अधिकारी ऋण पुस्तिका में उर्पाजन केंद्र के प्रभारी द्वारा निर्धारित सील लगाई जायेगी तथा पंजीयन क्रमांक अंकित कर हस्ताक्षर किये जायेंगे। कृषकों से अपील की गई है कि जिनके द्वारा गत वर्ष पंजीयन नहीं कराया गया था, वे शासन द्वारा निर्धारित अवधि में अपने उपार्जन केंद्र पर पंजीयन करायें तथा गत वर्ष पंजीकृत कृषक इस वर्ष गेहूँ के बोऐ गये रकबे के अनुसार संशोधन करायें।
गणतंत्र दिवस को शुल्क दिवस घोषित
टीकमगढ़, 17 जनवरी 2014। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया कि इस गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी 2014 के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिये टीकमगढ़ जिले में समस्त देशी/विदेशी मदिरा की बिक्री बंद रखने के लिए शुष्क दिवस घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान टीकमगढ़ जिले की समस्त देशी मदिरा दुकानें एवं विदेशी मदिरा दुकान, होटल बार लायसेंस, समस्त प्रकार की मदिरा दुकानों से क्रय-विक्रय एवं उपभोग प्रतिबंधित किया गया है।
प्रतिभा पर्व का आयोजन अब 21 जनवरी को
टीकमगढ़, 17 जनवरी 2014। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनय द्विवेदी ने बताया कि जिले में प्रतिभा पर्व 2013-14 को आयोजन अब 21 जनवरी 2014 को किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में जिले की समस्त प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं में प्रतिभा पर्व 10 जनवरी 2014 को मूल्यांकन कार्य किया जाना था । उन्होंने बताया कि राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार कई शहरों में शीतलहर होने के कारण इसे बढ़ाकर 21 जनवरी 2014 किया गया है । अब प्रतिभा पर्व का मूल्यांकन 10 जनवरी के स्थान पर 21 जनवरी 2014 को कियाा जाना है, शेष निर्देश यथावत रहेंगे ।
विकासखंड स्तरीय अंत्योदय मेला
टीकमगढ़, 17 जनवरी । उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण श्री आर.के.खरे ने बताया कि जिले में विकासखंड स्तर पर अंत्योदय मेले आयोजित किये जा रहे है। उन्हांेने बताया कि बल्देवगढ़ में 30 जनवरी को, निवाड़ी में 12 फरवरी को, जतारा में 20 फरवरी को, पृथ्वीपुर में 28 फरवरी को तथा टीकमगढ़ में 6 मार्च को अंत्योदय मेले आयोजित किये जायेंगे।
विगत सात दिनों में जिले का तापमान
टीकमगढ़, 17 जनवरी 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी प्रकार 10 जनवरी 2014 को जिले का अधिकतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गत वर्ष इसी दिन अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी प्रकार 11 जनवरी 2014 को जिले का अधिकतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 18.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गत वर्ष इसी दिन अधिकतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी प्रकार 12 जनवरी 2014 को जिले का अधिकतम तापमान 19.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गत वर्ष इसी दिन अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 14.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी प्रकार 13 जनवरी 2014 को जिले का अधिकतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गत वर्ष इसी दिन अधिकतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 14.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी प्रकार 14 जनवरी 2014 को जिले का अधिकतम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गत वर्ष इसी दिन अधिकतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी प्रकार 15 जनवरी 2014 को जिले का अधिकतम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गत वर्ष इसी दिन अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी प्रकार 16 जनवरी 2014 को जिले का अधिकतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष इसी दिन अधिकतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।